शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

राजस्थानी भाषासमिति ने किया रिणवा का बहुमान राजस्थानी भाषा को मान्यता जल्द। रिणवा



राजस्थानी
 भाषासमिति ने किया रिणवा का बहुमान राजस्थानी भाषा को मान्यता जल्द। रिणवा 
    

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता के आंदोलन से जुड़े वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा की समिति के प्रयास जल्द रंग लाने वाले हैं ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मोदी सरकार जल्द मान्यता देगी ,रिणवा स्थानीय सर्किट हाउस में राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर की और से आयोजित अभिनन्दन के दौरान कहे ,उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की राजस्थान की लोक संस्कृति और परम्पराओ के प्रसार प्रचार में जुटे रहे ,उन्होंने कहा की सरकार प्रयासरत हे की राजस्थानी को मान्यता मिले ताकि राजस्थान का गौरव और वैभव बरकरार रहे ,संघरशा समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने रिणवा को सफा पहना कर बहुमान किया ,वाही समिति के अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिलीप सिंह गोगादेव ,जय श्री खत्री ,नरपत सिंह लंगेरा ,शाहिद हुसैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें