बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

अजमेर,अनुसूचित जाति वर्ग करेगा उन्नति - खोलिया



अजमेर,अनुसूचित जाति वर्ग करेगा उन्नति - खोलिया

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष आए अजमेर


अजमेर, 17 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे प्रदेश में दलित वर्ग के उत्थान के प्रति संकल्पबद्ध हैं। राज्य अनुसूचित जाति आयोग प्रदेश में दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगा। पूरे प्रदेश में दलितों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया ने आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार दलितों के उत्थान के प्रति संकल्पबद्ध है। राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आमजन को इन योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा।

उन्होंने सर्किट हाउस में मिलने आए लोगों की परिवेदनाएं लेकर जिला प्रशासन को निराकरण के निर्देश दिए। आयोग के समक्ष विभिन्न लोगों ने आर.टी.ई. में प्रवेश नहीं देने, फीस वसूली, नियमन नहीं होने, अनुदान नहीं मिलने एवं पानी की कमी आदि की परिवेदनाएं प्रस्तुत की। अजमेर आगमन पर श्री खोलिया का स्वागत किया गया।




जैसलमेर में मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक



जैसलमेर में मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक

मरु समारोह कार्यक्रमों का अंतिम रुप दिया, परसेप्ट कंपनी को सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से करान के जिला कलक्टर ने दिये निर्देष
नये रंगो में आयोजित होगा मरु महोत्वस


जैसलमेर, 17 फरवरी/जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2016 का अयोजन 20 फरवरी से 22 फरवरी तक तीन दिवस तक धूम धाम से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मरु महोत्सव के पहले व दूसरे दिन के आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम एवं डेडानसर मैदान में होंगे वहीं तीसरे दिवस का कार्यक्रम सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होगा। इन तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृति कार्यक्रमों की धूम रहेगी एवं नये रंग में इस बार का मरु महोत्सव होगा।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सांय मरु महोत्सव के आयोजन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजन कंपनी परसेप्ट के प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें मरु महोत्सव के तीनो दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने परसेप्ट प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिलाधिकारियों का सहयोग लेकर सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थ्ति ढंग से करवाकर इस मेले को यादगार बनाए। उन्होंने विषेष रुप से बैठक व्यवस्था सुचारु रुप से कराने के निर्देष दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही परसेप्ट कंपनी के प्रतिनिधि, एयरफोर्स, आर्मी एव ंबीएसएफ के अधिकारीगण व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने पुलिस प्रषासन को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी तैनात करने को कहा। उन्होंने शोभा यात्रा के रुट के दौरान बिजली के तार नीचे हो तो उसके लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को तारों को उंचा कराने या शोभा यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद कराने के निर्देष दिये। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे पूरी स्वर्ण नगरी को मरु महोत्सव से पहले से ही एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनावें एवं इसके साथ ही पूनम सिंह स्टेडियम एवं डेडानसर मैदान में मांग के अनुरुप सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से कराने के निर्देष दिये।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि इस तीन दिवसीय मरु महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे डेडानसर मैदान मे दूसरे दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रातः 8ः30 बजे प्रारंभ करावे।

पहले दिवस ये रहेंगे कार्यक्रम

सहायक निदेषक विकास पण्डया एवं परसेप्ट के प्रतिनिधि समरीतसिंह ने बताया कि मरु महोत्सव के पहले दिवस 20 फरवरी को प्रातः 8 बजे गडीसर लेख से शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बहुरंगी एवं सांस्कृतिक समागम की यह शोभा यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चैक, सोनार दुर्ग, मुख्य बाजार से होती हुई प्रात 10ः30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मरु महोत्सव का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया जाएगा। पहले दिवस बालिकाआंे द्वारा घुमर नृत्य आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली मरु श्री प्रतियोगिता आयोजित होगी। उसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी, उसके बाद प्रतिष्ठा वाली प्रतियोगिता मिस मूमल का आयोजन होगा। इसके बाद मूमल महेन्द्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता का अयोजन होगा। ये सभी कार्यक्रम दोपहर 1ः30 बजे तक हो जाएंगे। सांय को 5 बजे से पूनम स्टेडियम मे पहली बार समाहित किया गया कार्यक्रम जैसलमेर गोट टेंलेंट का आयोजन होगा जिसमें जैसलमेर के कलाकार अपनी उत्कृष्ट कार्यक्रम पेष करेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या में कालबेलिया नृृत्य, लावणी नृत्य, गटका डांस, गैर नृत्य, नासिक ढोल कार्यक्रम, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार गाजी खां एवं पार्टी द्वारा अग्नि नृत्य पेष किया जाएगा।

दूसरे दिवस ये हांेगे कार्यक्रम

मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 21 फरवरी को डेडानसर मैदान में कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें जिसमें उंठ श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी वहीं पणिहारी मटका रेस, कबडडी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचिक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे। मरु महोत्सव के इस दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल का केमल टेटू शो एवं विष्व का आठवा अजूबा मांउटेन बैंड की प्रस्तुति होगी। इसमें रेगीस्तान के जहाज पर विभिन्न करतब दिखाये जाएंगे। दूसरे दिवस भी सास्कृतिक समागम की सांय को धूम रहेगी। शहीद पूनम स्टेडियम में अपरान्ह 5 बजे से जैलसमेर गोट टेंलेट के कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति पेष की जाएगी उसके बाद डयून्स आॅफ राजस्थान, अंतर्राष्ट्रीय एका बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही डयूनिस आॅफ राजस्थान एवं एका बैंड द्वारा फ्यूजन प्रस्तुति दी जायेगी।



तीसरे दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होंगे आकर्षक कार्यक्रम

मरु महोत्सव का तीसरा दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो के नाम होगा। तीसरे दिवस 22 फरवरी को माघ पूर्णिमा की चांद तले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिवस सम में 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पतंग बाजी का आयोजन होगा। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे केमल दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी वहीं सांस्कृतिक संध्या में कलरीप्यातू परर्फोमेंस होगा। वहीं लावणी नृत्य, जैसलमेर गोट टेंलेट की प्रस्तुति, जयपुर बीटस परर्फोमेंस, अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार कूटले खां एवं भंवरी देवी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंेगे। इस मरु महोत्सव का समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा।

---000---

जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी गुरुवार को जैसलमेर यात्रा पर

प्रभारी मंत्री मेघावी विद्यार्थियों को लेपटाॅप का वितरण करेंगे


जैसलमेर, 17 फरवरी/जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी एक दिवसीय यात्रा पर 18 फरवरी, गुरुवार को जैसलमेर पधार रहें है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे श्रीमती किषनी देवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में शैक्षणिक सत्र 2013-14 एवं 2014-15 में पात्र मेघावी विधार्थियों को लेपटाॅप का वितरण करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री जैसलमेर से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने बताया कि जिला स्तरीय लेपटाॅप वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी होंगे। समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी करेंगंे एवं विषिष्ट अतिथि के रुप में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद श्रीमती कविता खत्री व समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास उपस्थित रहेंगे।

---000---

वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रिणवा जैसलमेर आएंगे
जैसलमेर, 17 फरवरी/वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजकुमार रिणवा एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण व खान राज्य मंत्री श्री रिणवा 18 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 8 बजे रामदेवरा से रवाना होकर प्रातः 11 बजे जैसलमेर पहुचेंगे। खान मंत्री प्रातः 11 बजे विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगें उसके बाद वे तनोट जायेंगे एवं रात्रि विश्राम जैसलमेर करेंगे। वे 19 फरवरी को प्रातः 8 बजे बाडमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

नाबार्ड द्वारा जैसलमेर जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र हेतु वर्ष 2016-17 के लिए रु 2799 करोड़ ऋण का संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का अनुमोदन एवं विमोचन:-

जैसलमेर, 17 फरवरी/जिलाधीष कार्यालय जैसलमेर के सभागार में आयोजित बैंकर्स का जिला स्तरीय समन्वय समिति की सभा में जैसलमेर जिले के जिलाधीष विष्वमोहन षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, सुधाकर गोयल-सहायक महाप्रबन्धक-भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर, . आर.के.भंवरायत-मुख्य प्रबन्धक, अग्रणी बैंक एसबीबीजे जैसलमेर, माणक चन्द रेगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर, सभी बैंकर्स व अन्य सरकारी विभागों द्वारा नाबार्ड द्वारा जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के विकास हेतु वर्ष 2016-17 की संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का अनुमोदन कर पी.एल.पी. पुस्तिका का विमोचन किया गया।

जिले में कृ्षि गतिविधियों के अंतर्गत फसली ऋण हेतु रु 1600 करोड़ का अनुमान किया गया है, जो कि कुल ऋण का 57.16 प्रतिषत है तथा कृ्षि से संबंद्व गतिविधियों के लिए रु 900 करोड़ का आंकलन किया गया है।

इस प्रकार कृ्षि एवं संबंध कार्यकलापों के तहत कुल रु 2500 करोड़ का आंकलन किया गया है जो कि कुल ऋण का प्रांकलन रु 2799 करोड का 89.32 प्रतिषत है।

जिले में पूंजीगत आस्तियां बढ़ाने के लिए जल संसाधान हेतु रु 23 करोड़, भूमि विकास हेतु रु 25 करोड़, तथा कृ्षि यऩ्त्रीकरण हेतु रु 104 करोड़ प्रस्तावित किए गए है। वृक्षारोपण व बागवानी हेतु रु 318 करोड़ प्रस्तावित किए गए। पषुपालन जिले का महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसके लिए कुल रु 283 करोड़ का संभाव्यता का निर्धारण किया गया है। किसानों के अपने उत्पादन को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के प्रयोजनों हेतु स्टोरेज एवं मार्केट यार्ड के लिए कुल रु 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जिले में एग्रो फूड एवं प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए रु 31 करोड की ऋण राषि की संभावना व्यक्त की गई है।

लघु, छोटे व मध्यम वर्ग के उद्यमियों के क्षेत्र में विकास की अनन्त संभावनाए है क्योंकि यह क्षेत्र व्यक्तिगत उद्यमिता पर आधारित है। अतः इस क्षेत्र के लिए रु 103 करोड़ की ऋण राषि की संभावनाओं का आकलन किया गया है। भारत सरकार द्वारा षिक्षा ऋण एवं आवासीय ऋण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। अतः इन क्षेत्रों में यथा संभंव बढ़ोतरी की गई है।

माणक चन्द रेगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर ने बैंकर्स को सलाह दी कि कृ्षि के निवेष ऋण में वृद्वि करने की अति आवष्यकता है ताकि कृ्षि में स्थायी वृद्वि प्राप्त की जा सके।

सुधाकर गोयल-सहायक महाप्रबन्धक-भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर ने कहा है कि आरबीआई द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए जारी किए गए नए दिषा निर्देषों के तहत छोटे व मझोले किसानों एवं लघु व छोटे उद्योगों को अधिक ऋण उपलब्ध करने पर विषेष ध्यान देना होगा।

वर्ष 2016-17 के जिले की वार्षिक साख योजना बनाते समय, संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) के आंकलन को आधार बनाकर एवं सभी के संमन्वित प्रयासो के कारण से जिले में सभी क्षेत्रों में समग्र विकास कर संभाव्यता को प्राप्त किया जा सकता हैं।

---000---

जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला 19 फरवरी को



जैसलमेर, 17 फरवरी/राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के तत्वाधान में एक जनवरी 2004 के पष्चात कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम योजना एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला 19 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कार्यालय उपनिदेषक राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग जैसलमेर में रखी गई है। सहायक निदेषक राज्य बीमा विषनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यषाला में जयपुर एवं संभाग स्तर से वरिष्ठ अतिरिक्त निदेषक भी उपस्थित रहेंगंे।

सहायक निदेषक राजपुरोहित ने जिले के सभ आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यषाला में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर 1 जनवरी 2004 के पष्चात कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करे।

---000---

बाड़मेरअधिकारी नहीं पहुंचे, लोगों ने उखाड़ा टेंट

बाड़मेरअधिकारी नहीं पहुंचे, लोगों ने उखाड़ा टेंट
बाड़मेर के वार्ड 18 में आयोजित भामाशाह शिविर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षद के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर गोल कर दिया।

गांधी नगर व शास्त्री नगर मोहल्लों में रहने वाले वार्ड 18 के वाशिंदों के लिए मंगलवार को भामाशाह शिविर का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसकी पूर्व सूचना मोहल्लेवासियों को दी गई थी। इस पर मोहल्लेवासी सुबह करीब 9 बजे शिविर स्थल पर पहुंच गए। दस बजे तक यहां काफी संख्या में लोग आ गए।

पार्षद दिलीपसिंह गोगादेव की भी उपस्थिति निरंतर रही। शिविर में नगर परिषद की ओर से दो कार्मिक पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया। पार्षद ने आरोप लगाया कि शिविर में आए वार्डवासियों का कोई काम नहीं हो रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए रुपए मांगे गए, जबकि यह काम नि:शुल्क सम्पादित होना था। एेसे में वार्डवासी नाराज हुए।

इस बीच यहां आया ई-मित्र संचालक आमजन की अनदेखी कर शिविर से चला गया। इससे वार्डवासियों की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने शिविर को ढकोसला बताते हुए पार्षद के नेतृत्व में शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर समेट दिया। इस तरह शिविर समाप्त हो गया।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

महिला मृत्यु की सूचना पर मोबाइल होगा रिचार्ज

महिला मृत्यु की सूचना पर मोबाइल होगा रिचार्ज


बीकानेर महिला की मौत की इत्तला स्वास्थ्य विभाग को देने पर अब सूचनार्थी के मोबाइल पर 200 रुपए का रिचार्च किया जाएगा। यह योजना 15 फरवरी से शुरू हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ चिकित्सा मंत्री ने जयपुर में किया है।
जिले में 15 से 49 साल की किसी भी महिला की मृत्यु घर या अन्य कहीं होने पर उसकी सूचना 24 घंटे के भीतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी।
सूचना स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर या फिर ई-मित्र पर देनी होगी। सूचना देने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर विभाग की ओर से तीन दिन के भीतर एएनएम, एलएचवी या आशा से सूचना का सत्यापन कराने के बाद प्रोत्साहन स्वरूप 200 रुपए का रिचार्ज कराया जाएगा।
सूचना देने वाले को मृतक का नाम, पता, आयु व संभावित कारण के साथ-साथ अपने बारे में जानकारी देनी होगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से मातृ मृत्यु दर की समीक्षा कर इसके कारणों का पता लगाकर कम करने के प्रयास किए जाएंगे।

चेन्नई।पृथिका यशिनी बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर



चेन्नई।पृथिका यशिनी बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर


कई कानूनी लड़ाईयों के बाद आखिरकार 24 वर्षीय ट्रांसजेंडर पृथिका यशिनी को तमिलनाडु सरकार की ओर से पुलिस उप निरीक्षक पद नियुक्ति का आदेश मिल गया। पृथिका देश की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस अधिकारी होंगी। पृथिका को चेन्नई पुलिस आयुक्त स्मिथ सरन की ओर से नियुक्ति का आदेश मिल गया है।

पृथिका जल्द ही पुलिस प्रशिक्षण लेना शुरु करेंगी। पृथिका ने इस संबंध में कहा, 'देश में पुलिस अधिकारी बनने वाली मैं पहली किन्नर हूं। मैं इस नौकरी से बहुत खुश हूं और अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।' उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद पुलिस अधिकारी बनने का मेरा सपना साकार हो गया।

पृथिका ने कहा कि वो पुलिस सेवा के दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए काम करेंगी। पृथिका भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस )परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय ने पृथिका की नियुक्ति के लिए रास्ता साफ करते हुए कहा था कि वह तमिलनाडु पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के योग्य हैं।

बाड़मेर केयर्न इंडिया और राजवेस्ट के सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना आज

बाड़मेर केयर्न इंडिया और राजवेस्ट के 
सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना आज  


बाड़मेर तेल खोज के कार्य में जुटी केयर्न इंडिया और बिजली उत्पादन की राजवेस्ट इकाई भादरेश के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के आगे कल धरना देगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न और राजवेस्ट सी एस आर मद में बाड़मेर की जनता के विकास पर अरबो रुपये खर्च करने का दावा करती आई हैं ,मगर आम जनता और प्रभावित क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कोई सहायता नही मिली ,इन कम्पनियो के बजट आवंटन की प्रक्रिया ,अब तक इस मद में खर्च किये गए बजट की राशि ,राशि के उपयोग सी एस आर के बजट का क्रियान्वन योजना आगामी दो सालो की और लाभान्वित क्षेत्र को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ने बताया की इन कम्पनियो से आम तोर पर सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सूचनाऍ उपलब्ध नही कराई जाती ,आर टी आई कार्यकर्ताओ को नियमो और सुरक्षा का झूठा हवाला देकर टरका दिया जाता हैं ,उन्होंने बताया की बाड़मेर की जनता को यह जानने का हक हैं की उनके नाम पर खहरच किये जाने वाला पैसा कहा खर्च हुआ किसने किया कितना किया ,दोनों कंपनिया जब तक बजट सार्वजनिक नही करेंगे आंदोलन जारी रखेंगे ,धरने के साथ आंदोलन का बिगुल बज जाएगा ,

बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन



बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन


आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल



बाड़मेर बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति से रूबरू करवाते रहे थार महोत्सव के आयोजन गत सालो से बंद होने के बाद ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिले की लोक संस्कृति से जुड़े इस महोत्सव को राड धरा मोत्सव के नाम से फिर शुरू करने की कवायद आरम्भ की हैं ,ग्रुप यह आयोजन राजस्थान दिवस के उपलक्ष में करेगा ,दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन विश्व स्तरीय किया जायेगा ,इस आयोजन को लेकर ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से भेंट कर चर्चा की ,जिला कलेक्टर ने ग्रुप के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए इस महोत्सव को बेहतरीन आयोजन के लिए सुझाव दिए ,ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,शाहिद हुसैन,ठाकराराम मेघवाल सहित प्रतिनिधिमंडल में कई सदस्य शामिल थे ,







संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष में थार महोत्सव की तर्ज पर दो दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन करना चाहता हैं ,उक्त मेले का मुख्य उद्देश्य बाड़मेर जिले को पर्यटन से जोड़ना हैं ,बाड़मेर के पर्यटक स्थलों के प्रचार प्रसार के साथ थार की लोक संस्कृति ,लोक परंपरा लोक जीवन और लोक गीत संगीत से पर्यटकों को रूबरू करना हैं ,इस मेले के आयोजन में जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता रहेगी ,जिला प्रशासन इसमें सहयोग करे ताकि बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति को बहाल करने का कार्य बेहतर ढंग से हो सके ,




इस मेले में पारम्परिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी साथ ही लोक गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित होगा ,शोभायात्रा के साथ शुरुआत के साथ थार के पारम्परिक खेल प्रतिउओगिताओ का भी आयोजन होगा ,




बाड़मेर जिले के एक मात्र थार महत्व का आयोजन बंद कर देने के बाद बाड़मेर जिले को ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता हैं ,जिससे जिले को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से उकेरा जा सके ,

इस मस्जिद में पुरुषों का प्रवेश है वर्जित, यहां महिलाएं ही करती है नमाज अदा

इस मस्जिद में पुरुषों का प्रवेश है वर्जित, यहां महिलाएं ही करती है नमाज अदा

केवल भारत में ही ऐसे मामले नही है जहां किसी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है या किसी मस्जिद में पुरुषों के जाने की मनाही है । हाल ही में डेनमार्क में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जो इसके बिलकुल उलट है।

डेनमार्क में भी एक ऐसी मस्जिद का निर्माण करवाया गया है जो केवल महिलाओं के लिए है यानी ऐसी मस्जिद जिसमे सिर्फ ओर सिर्फ महिलाएं की नमाज अदा कर सकती है । जी हां इस मस्जिद में पुरुषों का इस मस्जिद में प्रवेश वर्जित है।

जानकारी के अनुसार ऐसे तो लगभग हर मस्जिद में हर काम पुरुष ही करते हैं, लेकिन डेनमार्क में बनी यह मस्जिद ऐसी है जिसका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। इस मस्जिद में हर काम महिलाएं ही करती हैं।

यहां तक की इस मस्जिद में होने वाली नमाज में भी पुरुष हिस्सा नहीं ले सकते हैं। आमतौर पर मस्जिदों में इमाम पुरुष ही होते है लेकिन डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में बनी इस मस्जिद में यह सभी काम महिलाएं करेंगी।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक इस मस्जिद की शुरूआत शेरीन खानकन नाम की महिला ने की है। शेरीन के पिता सीरियाई मुस्लिम हैं और मां इसाई हैं। शेरीन ने इस मस्जिद को मरियम नाम दिया है।

डूंगरपुर.सागवाड़ा.जीजा 6 सालों कर रहा था साली का शारीरिक शोषण

डूंगरपुर.सागवाड़ा.जीजा 6 सालों कर रहा था साली का शारीरिक शोषण

शादी का झांसा देकर पांच साल तक शोषण करने, अपहरण व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक युवती अपने जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस निरीक्षक गोविन्दसिंह राजपुरोहित के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का विवाह कालूराम डामोर से 15 वर्ष पूर्व हुआ था। कालूराम अक्टूबर 2010 में उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिस पर पिता ने चीतरी थाने में मामला दर्ज कराया था।
बड़ी बहन व उसके बच्चों का भविष्य देखते हुए सामाजिक स्तर पर निपटारा किया। उसके बाद भी कालूराम उससे शादी करने का झांसा देकर शोषण करता रहा। राजसमंद में जीएनएम का कोर्स करने के दौरान भी आरोपित वहां पहुंच ज्यादती करता था। गत 9 फरवरी को कालूराम, उसके पिता मनसुखलाल व अशोक पीडि़ता के भाई से मारपीट कर उसका फिर अपहरण कर ले गए, लेकिन पुलिस कार्रवाई के डर से छोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर।आनंदपाल पर बोलते-बोलते मैं खुद आनंदपाल बन गया हूं: कटारिया



जयपुर।आनंदपाल पर बोलते-बोलते मैं खुद आनंदपाल बन गया हूं: कटारिया


कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की फरारी मामला राजस्थान पुलिस के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है। पुलिस महकमें की इस बड़ी नाकामयाबी की ज़िम्मेदारी को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया कटघरे में हैं।



जेल से पेशी के दौरान फरार हुए आनंदपाल को पांच महीने से भी ज़्यादा हो गया है, लेकिन पुलिस का तंत्र अब तक उसे ढूंढ निकालने में फेल साबित हुआ है। इस बारे में बार-बार मीडिया के सवालों का सामना गृह मंत्री को करना पड़ रहा है। आनंदपाल के सवाल पर गृह मंत्री ने एक बार फिर झल्लाते हुए प्रतिक्रिया दी है।



मीडिया के सवाल पर दिए ताज़ा प्रतिक्रिया में गृह मंत्री ने कहा, ''आनंदपाल के बारे में बोलते-बोलते मैं खुद आनंदपाल बन गया हूं। ''







सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि आनंदपाल एक अपराधी है और वो जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी का जेल में रहना आसान होता है लेकिन उसका फरार रहकर बाहर उतना ही मुश्किलों भरा रहता है।



कटारिया ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं भी इस दौर से गुज़र चूका हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आनंदपाल फरारी मामले में गठित कमेटी की रिपोर्ट विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मिल जायेगी।

अजमेर,जल स्वावलम्बन अभियान में मिला लगभग एक करोड़ का अपार सहयोग



अजमेर,जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न

जल स्वावलम्बन अभियान में मिला लगभग एक करोड़ का अपार सहयोग

अजमेर, 16 फरवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को सरवाड़ तथा केकड़ी में जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमंे मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को अपार जन समर्थन मिला। स्थानीय विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम ने विधानसभा क्षेत्रा को खुले में शौच से मुक्त के साथ-साथ प्रत्येक गांव को कीचड़मुक्त करने का संकल्प लिया। उन्होंने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए जन समुदाय को प्रेरित करके लगभग एक करोड़ रूपयों की नगद राशि के लिए भामाशाहों से स्वीकृति प्राप्त की।

डाॅ. आरूषी मलिक ने जनसुनवाई के दौरान सामने आए मुद्दो ंपर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया। सामेलिया से गोवर्धनपुरा एवं सोहनपुरा गांव के लिए जाने वाली पेयजल पाईपलाईन से सम्पूर्ण अवैध कनेक्शन हटाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि राजकीय सम्पत्ति एवं सार्वजनिक जल का दुरूपयोग करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को संबंधित तत्वों के विरूद्ध प्रकरण बनाकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जल योजना कादेड़ा की पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के लिए मेहरूकलां जल योजना पर कार्यरत सहायक श्री गजेन्द्र सिंह वर्मा को व्यवस्थार्थ लगाने के आदेश मौके पर जारी किए गए। इसी प्रकार अजगरी के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा गया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी तीन कार्य दिवसों में प्रत्येक विद्यालय से कोई पालन हार योजना का पात्रा विद्यार्थी योजना के लाभ से वंचित नहीं है का प्रमाण पत्रा लिया जाए। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह योजना तथा मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की पंचायतवार, ग्रामवार एवं विभागवार समीक्षा की।

इस अवसर पर सरवाड़ प्रधान श्री किशनलाल बैरवा, केकड़ी प्रधान श्रीमती पूजा सैनी, सरवाड़ नगर पालिका अध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान, उपखण्ड अधिकारी श्री जगदीश नारायण बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी गोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री लक्ष्मण हरचन्दानी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सहित क्षेत्रा के सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक एवं नागरिक उपस्थित थे।

दिहाड़ी मजदूर रतनलाल प्रजापत ने दिए 5 हजार रूपए
मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम की प्रेरणा से मंगलवार 16 फरवरी को सरवाड़ और केकड़ी कस्बों से लगभग एक करोड़ रूपयो ंकी राशि का जन सहयोग भामाशाहों द्वारा प्रदान किया गया। इस जन सहयोग में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण सहयोग 5 हजार रूपए का माना। जिसे सोमेलिया ग्राम के निवासी रतनलाल प्रजापत ने दिए। रतनलाल पेशे से दिहाड़ी मजदूर है और नियमित रूप से मजदूरी के लिए अपने गांव से थैले में टिफिन लेकर मजदूरी के लिए निकटवर्ती सरवाड़ कस्बे में आ जाते है। अनियमित रूप से मिलने वाली 300 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी से रूपए कमाकर अपने पिता रामजी कुम्हार, माता पारसी देवी, पत्नि तथा छः माह की पुत्राी भगवती के छोटे से परिवार का गुजर बसर करते है। जनसुनवाई के समय सरवाड़ के नगर पालिका सभागार में इक्ठ्ठा जन समुह को देखकर रतनलाल के पांव वहां रूक गए कौतुहलवश उसने सभागार में प्रवेश किया और अन्य लोगों के साथ वह भी खड़ा हो गया राजकीय योजनओं की समीक्षा के उपरान्त जब मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का विषय आया तो स्थानीय विधायक शत्राुघ्न गौतम ने सभी से अपनी योग्यतानुसार आगे आकर सहयोग करने की अपील की। उनकी अपील का असर हुआ और लगभग 18 लाख रूपए मौके पर इक्ठ्ठा हो गए। रतनलाल ने अपनी मजदूरी से इक्ठ्ठा 5 हजार रूपए तुरन्त निकाले और फरियादियों की लाईन में लग गया। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण से लाईन आगे बढ़ी और रतनलाल की बारी आई तो हाथ में रूपए देने की मुद्रा में देखकर जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान एक बारगी अचंभित हो गए। लेकिन जब बात समझ मे आई की विधायक की अपील से प्रेरित होकर मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए एक दिहाड़ी जदूर भी अपना योगदान देने के लिए तत्पर है।

रतनलाल जिसके लिए 5 हजार रूपए बहुत बडी बात है ने जब लाखों का सहयोग करने वाले भामाशाहों की तरफ देखा और अपने हाथ में पकड़े हुए 5 हजार रूपयों पर एक दृष्टि डाली तो उसे संकोच हुआ। वह बोलकर के कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। रतनलाल से सहयोग राशि जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विधायक ने खड़े होकर ग्रहण की। रतनलाल अपनी संवेदनाओं भरी सकुचाती हुई खुशी को छुपा नहीं पा रहा था। जहां लाखों का सहयोग देने के लिए धनिक पंक्तिबद्ध खड़े है वहीं एक दिहाड़ी मजदूर के सहस्त्रों की राशि लेने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि खड़े होकर श्रद्धा और सम्मान के साथ ग्रहण कर रहे है। इस गुदड़ी के लाल ने इस अवसर का फोटो लेने से भी मना कर दिया और ऊपर की तरफ ईशारा करते हुए कहा कि मुझे ‘यहां’ नहीं ‘वहां’ हिसाब बताना है। धन्य है ऐसे भामाशाह। अपने पिता पर भगवती आज अवश्य नाज करेगी।




राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 17 को आएंगे
अजमेर, 16 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष श्री विवेक खोलिया 17 फरवरी बुधवार को प्रातः जयपुर से रवाना होकर 10 बजे अजमेर पहुंचेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे यहां सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा दोपहर पश्चात् रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 25 को
अजमेर, 16 फरवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 25 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे तथा समस्त विकास अधिकारियों के साथ दोपहर एक बजे विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर समीक्षा की जाएगी।

राजस्व वसूली के लिए प्रत्येक उपखंड स्तर पर गठित टीम द्वारा सघन अभियान अजमेर, 16 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अजमेर के नगर खंड प्रथम में अधीनस्थ उपखण्डों की बकाया राजस्व वसूली के लिए प्रत्येक उपखंड स्तर पर गठित टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। आम जल उपभोक्ता अपने पानी के बिलों में बकाया चल रही राशि को तुरन्त प्रभाव से कार्यालय में आकर जमा करावा सकते है। जलदाय विभाग के कार्मिकों द्वारा घर-घर जाकर वसूली का सघन अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें आम उपभोक्ता से बकाया राशि जमा कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा की जाती है अतः उनको भी रसीद प्राप्त कर राशि जमा करवायी जा सकती है। बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विभाग को मजबूरन जल संबंध विच्छेद एवं 12 प्रतिशत ब्याज सहित बकाया वसूली पीडीआर एक्ट के तहत वसूल करने के लिए कार्यवाही की जाएगी।

गंदे पानी की नालियों से हो कर गुजरने वाली सर्विस लाईनों के माध्यम से उपभोक्ताओं के घरों में गंदा पानी आता है। इसको समय-समय पर विभाग द्वारा दुरूस्त करवाया जाता है। सर्विस कनेक्शन में टूट-फूट की जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ता की होती है एवं इन्ही लीकेज के मार्फत सर्विस लाईन के द्वारा गंदे पानी की जलापूर्ति हो जाती है, जिससे जल-जनित बिमारियां पैदा हो जाती है। उपभोक्ताओं को चाहिए कि नाली में से गुजरी रही सर्विस लाईन एवं लीकेज सर्विस लाईन को अपने स्तर पर नाली से एक-डेढ फुट उपर करवा लेवे एवं लीकेज सर्विस लाईन को तुरन्त सही करवा लेवे। जलदाय विभाग के कार्मिकों की टीम द्वारा सघन अभियान जो कि चल रहा है उसके अन्तर्गत सर्विस लाईन के द्वारा गंदा जल सप्लाई में जाने देने वाले उपभोक्ताओं का जल संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा।

उपखण्डवार जलदाय विभाग की टीम द्वारा सघन अभियान चल रहा है जिसके अन्तर्गत अवैध जल संबंध का विशेष निरीक्षण किया जा रहा है।ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अवैध रूप से जल संबंध ले रखा है, उसे तुरन्त प्रभाव से विभागीय कार्यालय में आकर शास्ति सहित नियमित करवा लेवें। अवैध कनेक्शन पाये जाने पाने पर विभागीय नियमानुसार पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही के साथ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।

फोटो कैप्शन

वन तथा पर्यावरण राज्यमंत्री रिणवा 19 को बाडमेर आएगें



वन तथा पर्यावरण राज्यमंत्री रिणवा 19 को बाडमेर आएगें
बाड़मेर, 16 फरवरी। वन, पर्यावरण एवं खान विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) राजकुमार रिणवा जिले की दो दिवसीय यात्रा पर 19 फरवरी को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन तथा पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रिणवा शुक्रवार 19 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा प्रातः 11.00 बजे विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगें। वे बाडमेर से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बागरा जालोर जाएगें तथा शताब्दी महामहोत्सव श्री जैन श्वेताम्बर संघ बांगरा में सम्मिलित होंगे।

रिणवा शनिवार 20 फरवरी को बागरा से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बालोतरा आएगें तथा सीईटीपी लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद बालोतरा से दोपहर 2.00 बजे रतनगढ के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 को
बाडमेर, 16 फरवरी। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता तथा कृषि विज्ञान केन्द्र गुडामालानी की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, केवीके की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 2015-16 का मूल्यांकन, केवीके की वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्ययोजना पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

जालोर महोत्सव आनेवाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा-देवासी





जालोर महोत्सव आनेवाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा-देवासी

जालोर 16 फरवरी - राज्य के गोपालन एवं देवस्थान विभाग के राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी ने कहा कि जालोर जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को साकार करने के उद्देेश्य से आयोजित किया जा रहा जालोर महोत्सव बेमिसाल है तथा आनेवाले समय में यह मिल का पत्थर साबित होगा।

गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जालोर महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि जालोर जिले की कला का तराशने तथा उन्हें उचित मंच देने की दृष्टि से आयोजित किया जा रहा जालोर महोत्सव दिनों दिन ऊॅचाईयाॅं प्राप्त कर रहा है तथा आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्रा में यह अग्रणी होग। उन्होनें जालोर महोत्सव के तहत की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में इतनी बडी संख्या में आमजन की सहभागिता है इससे यह परिलक्षित होता है कि जालोर महोत्सव अब जन महोत्सव बन गया है तथा इसके लिए शुभकामनाएॅं व्यक्त करता हॅू।

इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने जीरो से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नन्हें प्रतियोगी बालक व बालिकाओं को माला पहनाते हुए उनकी माताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेवें।

इस अवसर पर जालोर महोत्सव समिति के मोहन पाराशर, मानवेन्द्र सिंह राजपुरोहित परमानन्द भट्, ईश्वरलाल शर्मा, नारायण लाल भट्ट एवं ने राज्य मंत्राी का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर कोषाधिकारी दशरथ सोंलकी, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, निशा एम कुट्टी, सुरेश सोंलकी, अम्बालाल माली, मनीष सिन्धी सहित बडी संख्या में समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

राज्य मंत्राी ने विभिन्न काउन्टरों का लिया जायजा

जालोर 16 फरवरी - गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी ने जालोर महोत्सव के तहत जालोर स्टेडियम में लगाये गये विभिन्न पांडालों एवं काउन्टरों का जायजा लिया तथा आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की सामग्री को देखकर अभिभूत हो गए।

राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ने जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के साथ मंगलवार को जालोर महोत्सव के तहत जिला स्टेडियम में सर्वप्रथम आर्ट गैलरी का अवलोकन किया जहां पर सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रप्रकाश सोनी द्वारा कपडों एवं पत्थरों पर अंकित की गई हस्तकला को देखकर अभिभूत हो गये वही आर्ट गैलरी में ही शौकिया फोटोग्राफर सुदर्शन व्यास एवं कलाकार सिकन्दर खान द्वारा तैयार किए गये फोटों व चित्रों को बारीकी से देखा जबकि आर्ट गैलेरी में मोहित सुन्देशा एवं चित्रांश माथुर द्वारा विभिन्न संकलित मुद्राओं, डाक टिकटों एवं चित्रों की सराहना की। राज्य मंत्राी ने तत्पश्चात पथमेडा गौशाला के उत्पादों के काउन्टर, साई हैण्डीक्राफ्ट, लेटा के खेसले, सांचैर के लालपुरा के ऊनी पट्टू व अन्य सामग्री, भारतीय डाक विभाग की सुकन्या योजना, अक्षय ट्रेडिंग द्वारा सौर ऊर्जा, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, आरोग्य राजस्थान, विद्या भारती, राष्ट्रीय शहरी आजीविका निगम, न्याय विभाग, उद्यान विभाग तथा ग्रेनाईट उत्पादों से सम्बन्धित काउन्टरों को देखा उसके पश्चात ख्याति प्राप्त जादूगर शंकर सम्राट के शौ के अन्दर जाकर जादूगर शंकर सम्राट से भी मिलते हुए उन्हें शुभकामनाएॅ दी ।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर महोत्सव समिति के मानवेन्द्र राजपुरोहित, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, निशा एम कुट्टी, एवं मनीष सिन्धी सहित बडी संख्या में समिति के पदाधिकारी साथ थें।

----000---

राज्य मंत्राी ने हेलीकाॅप्टर से किया जालोर शहर का भ्रमण

जालोर 16 फरवरी - राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी एवं जालोर विधायक श्रीमती मेघवाल ने मंगलवार को जालोर महोत्सव के तहत हेलीकोप्टर द्वारा जालोर शहर का भ्रमण किया ।

गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी एवं जालोर विधायक मंगलवार को राजकीय महाविधालय में लगाये गये हेलीपेड पर पहुचें जहां पर उन्होनें हेलीकाॅप्टर से जालोर शहर का अवलोकन किया तथा जालोर शहर के भ्रमण को बेमिसाल बताया।

---000---

महोत्सव में ज्ञान गंगा पुस्तक विक्रय केन्द्र पर पाठकों की भीड
जालोर 16 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत इस बार ज्ञान गंगा विक्रय केन्द्र की स्टाॅल लगाई गई है जहां पर अध्यात्म एवं धार्मिक पुस्तकों के पाठकों की भीड लगी हुई है।

राज्य के पर्यटन, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति द्वार जालोर महोत्सव के तहत इस बार जालोर स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वारा के पास ज्ञान गंगा पुस्तक विक्रय केन्द्र का काउन्टर लगाया गया है जहां पर गीता प्रेस गोरखपुर, गायत्राी परिवार एवं वेद विज्ञान केन्द्र भीनमाल द्वारा न्यूनतम दरो पर पर पुस्तकों का विक्रय किया जा रहा है जिस पर अध्यात्म एवं धार्मिक क्षेत्रा में रूचि रखने वाले पाठकों भीड लगी रहती है।

----000---

विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम बुधवार को समापन समारोह में शिरकत करेगें

जालोर 16 फरवरी - राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित बुधवार को जालोर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेगें।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित बुधवार 17 फरवरी को संायकाल स्थानीय स्टेडियम में जालोर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेगें।

----000---

उम्मेदाबाद में जालोर महोत्सव के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन

जालोर 16 फरवरी -नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय द्वारा जालोर महोत्सव के तहत उम्मेदाबाद में ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन सायला उपखण्ड अधिकारी संजय वासु के मुख्य आतिथ्य, महावीर इन्टरनेशनल उम्मेदाबाद के मिश्रीमल जैन व जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सायला उपखण्ड अधिकारी संजय वासु ने कहा कि नशा व्यक्ति को नाश के रास्ते ले जाता हैं इसलिए जीवन में आगे बढने के लिए जीवन में अनुशासन एवं नशे से हमेशा दूर रहने की जरूरत हैं। उन्होनंे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवाओं के न केवल जागरूक रहने अपितु अन्य गरीब ग्रामीणों को भी जानकारी प्रदान करने की अपील की। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से ग्रामीण खेलों का आयोजन करने का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के लिए सुअवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना है तथा ग्रामीण युवाओं के बीच खेल संस्कृति व खेल भावना को प्रोत्साहित कर युवाओं के बीच स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करना हैं।

कार्यक्रम में क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं की आम जन तक पहुंच सुलभ करवाने के उद्देश्य से स्कूली बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं, फोटो प्रदर्शनी एवं चित्रा प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जा रही हैं तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा, धन्नाराम, गोकुलराम, घेवरचन्द सहित विद्यालय के छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे।

---000---

बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी




जालोर 16 फरवरी - जालोर शहर में 17 फरवरी बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी तृतीय चरण से जुडे फिडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 17 फरवरी बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33 केवी की नई लाईन खींचने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी तृतीय चरण जीएसएस से जुडे फिडर रणछोड नगर, मामा खेजडा, मोहनजी की प्याऊ व श्री राम फीड की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।

---000---







मरु महोत्सव पर 100 गृह रक्षा सदस्यों को तीन दिवस के लिए डिप्लायमेन्ट किया जाएगा



जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न

बैंक सरकारी योजनाओं के लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करे - जिला कलक्टर षर्मा



जैसलमेर, 16 फरवरी/जिला स्तरीय समन्वय एवं साख समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक कलक्टर सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें लीड बैंक अधिकारी आर. के. भंवरायत एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक सुधाकर गोयल, माणकचंद रेगर तथा अन्य बैंकर्स व विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देष दिये कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाआंे में समय पर ऋण स्वीकृति करके ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने विषेष योग्यजन स्वरोजगार योजना कें अंतर्गत सभी विषेष योग्यजनों को शीध्र ही ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सजृन योजना में भी समय पर ऋण वितरण करने पर जोर दिया। उन्होंने विषेष रुप से आरसेटी, एमपाॅवर योजना द्वारा स्वरोजगार के लिए जो ऋण आवेदन पत्र बैंको में भेजे गये हैं उसकी सूचना बैंक वार लीड बैंक अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये एवं कितने प्रकरण ऋण वितरण से बकाया है उसकी भी सूचना देंवे।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि विभिन्न बैंको द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में कितने रुपे कार्ड वितरण किये गये है एवं कितने पिन नम्बर वितरित किये है तथा कितने पिन नम्बर खराब हो गये है उसकी सूचना भी लेने के साथ ही जिनके पिन नम्बर खराब हो गये है उसके लिए संबंधित बीसी को निर्देष देवे कि वे उस व्यक्ति के पिन नम्बर के लिए पुनः आवेदन पत्र भरवाकर आवंटित करावे।

जिला कलक्टर ने बैठक के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना ग्रामीण एवं शहरी पोप योजना, एसटीपोप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, पीएनईजीपी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना की भी प्रगति की समीक्षा की एवं इसमें शत् प्रतिषत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देष दिये। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन में आरसेटी द्वारा पूर्व में कराए गए प्रषिक्षण का शीध्र ही भुगतान कराने की व्यवस्था करावे। उन्होंने बैंकर्स को अधिक से अधिक ऋण वितरण की कार्यवाही कराने, जिनका ऋण जमा अनुपात बहुत कम है उन बैंको को निंयत्रक को भी पत्र लिखने के निर्देष दिये।

सहायक महा प्रबंधक सुदाकर गोयल ने बैंक अधिकारियो को निर्देष दिये कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजना में गंभीरता के साथ समय पर ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत ने वार्षिक साख योजना 2015-16 की प्रगति के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंको द्वारा प्राप्त किये गये लक्ष्य के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

---000---

 आयुक्त विषेष योग्यजन श्री पुरोहित विषेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को बैठक लेंगे

जैसलमेर, 16 फरवरी/माननीय आयुक्त विषेष योग्यजन धन्नाराम पुरोहित 19 फरवरी, शुक्रवार को जैसलमेर प्रवास के दौरान दोपहर 12ः15 बजे विषेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण बाबत स्थानीय सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की एक बैठक लेंगे। सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस बैठक में संबंधित अधिकारीगण निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

मरु महोत्सव पर 100 गृह रक्षा सदस्यों को तीन दिवस के लिए डिप्लायमेन्ट किया जाएगा

जैसलमेर, 16 फरवरी/राज्य सरकार एवं गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर के निर्देषानुसार आगामी 20 से 22 फरवरी तीन दिवस तक आयोजनिय जग विख्यात मरु महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर 100 गृह रक्षा सदस्यो की लक्ष्यों का आंवटित करने के फलस्वरुप डयूटी हेतु डिप्लायमेन्ट किया जाएगा।

समादेष्टा गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर ने बताया कि इस केन्द्र के एसी कंपनी एवं डी कंपनी जैसलमेर के सभी गृह रक्षा सदस्यों को सुचित किया जाता है कि सभी गृह रक्षा सदस्य अपनी उपस्थिति 19 फरवरी 2016 को कार्यालय समय में आवष्यक रुप से देवे एवं आगामी मरु मेला डयूटी में नही आने वाले सदस्यों का रोटेषन काट दिया जायेगा रोटेषन प्रणाली से आने वाले डयूटी नहीं दी जावेगी जिसके लिये आप खुद जवाब दार होगे। मरु मेला डयूटी में नही आने वाले सदस्यो के खिलाफ होम गार्डस एक्ट के तहत सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

नई दिल्ली।'रेपिस्ट' देवर का प्राइवेट पार्ट लेकर थाने पहुंची पीड़ित भाभी



नई दिल्ली।'रेपिस्ट' देवर का प्राइवेट पार्ट लेकर थाने पहुंची पीड़ित भाभी  


मध्य प्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पुलिस स्टेशन में कटा हुआ प्राइवेट पार्ट लेकर पहुंच गई। दरअसल 32 साल की महिला ने रेप से बचने के लिए आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट लिया और उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। यह मंजर देखकर पुलिस भी सन्न रह गई।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक महिला ने अपने देवर की हवस से बचने के लिए मजबूर होकर यह कदम उठाया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास बचने का और कोई विकल्प नहीं था, इसलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा।

धारदार हथियार से काटा प्राइवेट पार्ट

महिला ने बताया कि देवर लगातार कई दिनों से उसका रेप कर रहा था। महिला के पति के नासिक में रहने के कारण वह यहां अपने देवर के साथ रहती थी। एक रात जब देवर ने फिर से उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की तो महिला ने हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

आरोपी ने किया सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में उसके देवर ने सुसाइड कर लिया और उसका शरीर घर के पास लगे एक पेड़ पर लटकते हुए पाया गया। पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक है। पुलिस ने पीड़िता को आरोपी की हत्या के शक में गिरफ्तार कर लिया है।