मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

जालोर महोत्सव आनेवाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा-देवासी





जालोर महोत्सव आनेवाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा-देवासी

जालोर 16 फरवरी - राज्य के गोपालन एवं देवस्थान विभाग के राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी ने कहा कि जालोर जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को साकार करने के उद्देेश्य से आयोजित किया जा रहा जालोर महोत्सव बेमिसाल है तथा आनेवाले समय में यह मिल का पत्थर साबित होगा।

गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जालोर महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि जालोर जिले की कला का तराशने तथा उन्हें उचित मंच देने की दृष्टि से आयोजित किया जा रहा जालोर महोत्सव दिनों दिन ऊॅचाईयाॅं प्राप्त कर रहा है तथा आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्रा में यह अग्रणी होग। उन्होनें जालोर महोत्सव के तहत की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में इतनी बडी संख्या में आमजन की सहभागिता है इससे यह परिलक्षित होता है कि जालोर महोत्सव अब जन महोत्सव बन गया है तथा इसके लिए शुभकामनाएॅं व्यक्त करता हॅू।

इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने जीरो से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नन्हें प्रतियोगी बालक व बालिकाओं को माला पहनाते हुए उनकी माताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेवें।

इस अवसर पर जालोर महोत्सव समिति के मोहन पाराशर, मानवेन्द्र सिंह राजपुरोहित परमानन्द भट्, ईश्वरलाल शर्मा, नारायण लाल भट्ट एवं ने राज्य मंत्राी का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर कोषाधिकारी दशरथ सोंलकी, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, निशा एम कुट्टी, सुरेश सोंलकी, अम्बालाल माली, मनीष सिन्धी सहित बडी संख्या में समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

राज्य मंत्राी ने विभिन्न काउन्टरों का लिया जायजा

जालोर 16 फरवरी - गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी ने जालोर महोत्सव के तहत जालोर स्टेडियम में लगाये गये विभिन्न पांडालों एवं काउन्टरों का जायजा लिया तथा आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की सामग्री को देखकर अभिभूत हो गए।

राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ने जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के साथ मंगलवार को जालोर महोत्सव के तहत जिला स्टेडियम में सर्वप्रथम आर्ट गैलरी का अवलोकन किया जहां पर सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रप्रकाश सोनी द्वारा कपडों एवं पत्थरों पर अंकित की गई हस्तकला को देखकर अभिभूत हो गये वही आर्ट गैलरी में ही शौकिया फोटोग्राफर सुदर्शन व्यास एवं कलाकार सिकन्दर खान द्वारा तैयार किए गये फोटों व चित्रों को बारीकी से देखा जबकि आर्ट गैलेरी में मोहित सुन्देशा एवं चित्रांश माथुर द्वारा विभिन्न संकलित मुद्राओं, डाक टिकटों एवं चित्रों की सराहना की। राज्य मंत्राी ने तत्पश्चात पथमेडा गौशाला के उत्पादों के काउन्टर, साई हैण्डीक्राफ्ट, लेटा के खेसले, सांचैर के लालपुरा के ऊनी पट्टू व अन्य सामग्री, भारतीय डाक विभाग की सुकन्या योजना, अक्षय ट्रेडिंग द्वारा सौर ऊर्जा, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, आरोग्य राजस्थान, विद्या भारती, राष्ट्रीय शहरी आजीविका निगम, न्याय विभाग, उद्यान विभाग तथा ग्रेनाईट उत्पादों से सम्बन्धित काउन्टरों को देखा उसके पश्चात ख्याति प्राप्त जादूगर शंकर सम्राट के शौ के अन्दर जाकर जादूगर शंकर सम्राट से भी मिलते हुए उन्हें शुभकामनाएॅ दी ।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर महोत्सव समिति के मानवेन्द्र राजपुरोहित, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, निशा एम कुट्टी, एवं मनीष सिन्धी सहित बडी संख्या में समिति के पदाधिकारी साथ थें।

----000---

राज्य मंत्राी ने हेलीकाॅप्टर से किया जालोर शहर का भ्रमण

जालोर 16 फरवरी - राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी एवं जालोर विधायक श्रीमती मेघवाल ने मंगलवार को जालोर महोत्सव के तहत हेलीकोप्टर द्वारा जालोर शहर का भ्रमण किया ।

गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी एवं जालोर विधायक मंगलवार को राजकीय महाविधालय में लगाये गये हेलीपेड पर पहुचें जहां पर उन्होनें हेलीकाॅप्टर से जालोर शहर का अवलोकन किया तथा जालोर शहर के भ्रमण को बेमिसाल बताया।

---000---

महोत्सव में ज्ञान गंगा पुस्तक विक्रय केन्द्र पर पाठकों की भीड
जालोर 16 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत इस बार ज्ञान गंगा विक्रय केन्द्र की स्टाॅल लगाई गई है जहां पर अध्यात्म एवं धार्मिक पुस्तकों के पाठकों की भीड लगी हुई है।

राज्य के पर्यटन, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति द्वार जालोर महोत्सव के तहत इस बार जालोर स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वारा के पास ज्ञान गंगा पुस्तक विक्रय केन्द्र का काउन्टर लगाया गया है जहां पर गीता प्रेस गोरखपुर, गायत्राी परिवार एवं वेद विज्ञान केन्द्र भीनमाल द्वारा न्यूनतम दरो पर पर पुस्तकों का विक्रय किया जा रहा है जिस पर अध्यात्म एवं धार्मिक क्षेत्रा में रूचि रखने वाले पाठकों भीड लगी रहती है।

----000---

विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम बुधवार को समापन समारोह में शिरकत करेगें

जालोर 16 फरवरी - राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित बुधवार को जालोर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेगें।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित बुधवार 17 फरवरी को संायकाल स्थानीय स्टेडियम में जालोर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेगें।

----000---

उम्मेदाबाद में जालोर महोत्सव के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन

जालोर 16 फरवरी -नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय द्वारा जालोर महोत्सव के तहत उम्मेदाबाद में ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन सायला उपखण्ड अधिकारी संजय वासु के मुख्य आतिथ्य, महावीर इन्टरनेशनल उम्मेदाबाद के मिश्रीमल जैन व जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सायला उपखण्ड अधिकारी संजय वासु ने कहा कि नशा व्यक्ति को नाश के रास्ते ले जाता हैं इसलिए जीवन में आगे बढने के लिए जीवन में अनुशासन एवं नशे से हमेशा दूर रहने की जरूरत हैं। उन्होनंे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवाओं के न केवल जागरूक रहने अपितु अन्य गरीब ग्रामीणों को भी जानकारी प्रदान करने की अपील की। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से ग्रामीण खेलों का आयोजन करने का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के लिए सुअवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना है तथा ग्रामीण युवाओं के बीच खेल संस्कृति व खेल भावना को प्रोत्साहित कर युवाओं के बीच स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करना हैं।

कार्यक्रम में क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं की आम जन तक पहुंच सुलभ करवाने के उद्देश्य से स्कूली बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं, फोटो प्रदर्शनी एवं चित्रा प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जा रही हैं तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा, धन्नाराम, गोकुलराम, घेवरचन्द सहित विद्यालय के छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे।

---000---

बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी




जालोर 16 फरवरी - जालोर शहर में 17 फरवरी बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी तृतीय चरण से जुडे फिडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 17 फरवरी बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33 केवी की नई लाईन खींचने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी तृतीय चरण जीएसएस से जुडे फिडर रणछोड नगर, मामा खेजडा, मोहनजी की प्याऊ व श्री राम फीड की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।

---000---







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें