इस मस्जिद में पुरुषों का प्रवेश है वर्जित, यहां महिलाएं ही करती है नमाज अदा
केवल भारत में ही ऐसे मामले नही है जहां किसी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है या किसी मस्जिद में पुरुषों के जाने की मनाही है । हाल ही में डेनमार्क में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जो इसके बिलकुल उलट है।
डेनमार्क में भी एक ऐसी मस्जिद का निर्माण करवाया गया है जो केवल महिलाओं के लिए है यानी ऐसी मस्जिद जिसमे सिर्फ ओर सिर्फ महिलाएं की नमाज अदा कर सकती है । जी हां इस मस्जिद में पुरुषों का इस मस्जिद में प्रवेश वर्जित है।
जानकारी के अनुसार ऐसे तो लगभग हर मस्जिद में हर काम पुरुष ही करते हैं, लेकिन डेनमार्क में बनी यह मस्जिद ऐसी है जिसका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। इस मस्जिद में हर काम महिलाएं ही करती हैं।
यहां तक की इस मस्जिद में होने वाली नमाज में भी पुरुष हिस्सा नहीं ले सकते हैं। आमतौर पर मस्जिदों में इमाम पुरुष ही होते है लेकिन डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में बनी इस मस्जिद में यह सभी काम महिलाएं करेंगी।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक इस मस्जिद की शुरूआत शेरीन खानकन नाम की महिला ने की है। शेरीन के पिता सीरियाई मुस्लिम हैं और मां इसाई हैं। शेरीन ने इस मस्जिद को मरियम नाम दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें