मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

मरु महोत्सव पर 100 गृह रक्षा सदस्यों को तीन दिवस के लिए डिप्लायमेन्ट किया जाएगा



जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न

बैंक सरकारी योजनाओं के लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करे - जिला कलक्टर षर्मा



जैसलमेर, 16 फरवरी/जिला स्तरीय समन्वय एवं साख समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक कलक्टर सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें लीड बैंक अधिकारी आर. के. भंवरायत एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक सुधाकर गोयल, माणकचंद रेगर तथा अन्य बैंकर्स व विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देष दिये कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाआंे में समय पर ऋण स्वीकृति करके ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने विषेष योग्यजन स्वरोजगार योजना कें अंतर्गत सभी विषेष योग्यजनों को शीध्र ही ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सजृन योजना में भी समय पर ऋण वितरण करने पर जोर दिया। उन्होंने विषेष रुप से आरसेटी, एमपाॅवर योजना द्वारा स्वरोजगार के लिए जो ऋण आवेदन पत्र बैंको में भेजे गये हैं उसकी सूचना बैंक वार लीड बैंक अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये एवं कितने प्रकरण ऋण वितरण से बकाया है उसकी भी सूचना देंवे।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि विभिन्न बैंको द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में कितने रुपे कार्ड वितरण किये गये है एवं कितने पिन नम्बर वितरित किये है तथा कितने पिन नम्बर खराब हो गये है उसकी सूचना भी लेने के साथ ही जिनके पिन नम्बर खराब हो गये है उसके लिए संबंधित बीसी को निर्देष देवे कि वे उस व्यक्ति के पिन नम्बर के लिए पुनः आवेदन पत्र भरवाकर आवंटित करावे।

जिला कलक्टर ने बैठक के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना ग्रामीण एवं शहरी पोप योजना, एसटीपोप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, पीएनईजीपी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना की भी प्रगति की समीक्षा की एवं इसमें शत् प्रतिषत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देष दिये। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन में आरसेटी द्वारा पूर्व में कराए गए प्रषिक्षण का शीध्र ही भुगतान कराने की व्यवस्था करावे। उन्होंने बैंकर्स को अधिक से अधिक ऋण वितरण की कार्यवाही कराने, जिनका ऋण जमा अनुपात बहुत कम है उन बैंको को निंयत्रक को भी पत्र लिखने के निर्देष दिये।

सहायक महा प्रबंधक सुदाकर गोयल ने बैंक अधिकारियो को निर्देष दिये कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजना में गंभीरता के साथ समय पर ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत ने वार्षिक साख योजना 2015-16 की प्रगति के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंको द्वारा प्राप्त किये गये लक्ष्य के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

---000---

 आयुक्त विषेष योग्यजन श्री पुरोहित विषेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को बैठक लेंगे

जैसलमेर, 16 फरवरी/माननीय आयुक्त विषेष योग्यजन धन्नाराम पुरोहित 19 फरवरी, शुक्रवार को जैसलमेर प्रवास के दौरान दोपहर 12ः15 बजे विषेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण बाबत स्थानीय सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की एक बैठक लेंगे। सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस बैठक में संबंधित अधिकारीगण निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

मरु महोत्सव पर 100 गृह रक्षा सदस्यों को तीन दिवस के लिए डिप्लायमेन्ट किया जाएगा

जैसलमेर, 16 फरवरी/राज्य सरकार एवं गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर के निर्देषानुसार आगामी 20 से 22 फरवरी तीन दिवस तक आयोजनिय जग विख्यात मरु महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर 100 गृह रक्षा सदस्यो की लक्ष्यों का आंवटित करने के फलस्वरुप डयूटी हेतु डिप्लायमेन्ट किया जाएगा।

समादेष्टा गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर ने बताया कि इस केन्द्र के एसी कंपनी एवं डी कंपनी जैसलमेर के सभी गृह रक्षा सदस्यों को सुचित किया जाता है कि सभी गृह रक्षा सदस्य अपनी उपस्थिति 19 फरवरी 2016 को कार्यालय समय में आवष्यक रुप से देवे एवं आगामी मरु मेला डयूटी में नही आने वाले सदस्यों का रोटेषन काट दिया जायेगा रोटेषन प्रणाली से आने वाले डयूटी नहीं दी जावेगी जिसके लिये आप खुद जवाब दार होगे। मरु मेला डयूटी में नही आने वाले सदस्यो के खिलाफ होम गार्डस एक्ट के तहत सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें