महिला मृत्यु की सूचना पर मोबाइल होगा रिचार्ज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ चिकित्सा मंत्री ने जयपुर में किया है।
जिले में 15 से 49 साल की किसी भी महिला की मृत्यु घर या अन्य कहीं होने पर उसकी सूचना 24 घंटे के भीतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी।
सूचना स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर या फिर ई-मित्र पर देनी होगी। सूचना देने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर विभाग की ओर से तीन दिन के भीतर एएनएम, एलएचवी या आशा से सूचना का सत्यापन कराने के बाद प्रोत्साहन स्वरूप 200 रुपए का रिचार्ज कराया जाएगा।
सूचना देने वाले को मृतक का नाम, पता, आयु व संभावित कारण के साथ-साथ अपने बारे में जानकारी देनी होगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से मातृ मृत्यु दर की समीक्षा कर इसके कारणों का पता लगाकर कम करने के प्रयास किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें