बाड़मेरअधिकारी नहीं पहुंचे, लोगों ने उखाड़ा टेंट
बाड़मेर के वार्ड 18 में आयोजित भामाशाह शिविर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षद के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर गोल कर दिया।
गांधी नगर व शास्त्री नगर मोहल्लों में रहने वाले वार्ड 18 के वाशिंदों के लिए मंगलवार को भामाशाह शिविर का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसकी पूर्व सूचना मोहल्लेवासियों को दी गई थी। इस पर मोहल्लेवासी सुबह करीब 9 बजे शिविर स्थल पर पहुंच गए। दस बजे तक यहां काफी संख्या में लोग आ गए।
पार्षद दिलीपसिंह गोगादेव की भी उपस्थिति निरंतर रही। शिविर में नगर परिषद की ओर से दो कार्मिक पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया। पार्षद ने आरोप लगाया कि शिविर में आए वार्डवासियों का कोई काम नहीं हो रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए रुपए मांगे गए, जबकि यह काम नि:शुल्क सम्पादित होना था। एेसे में वार्डवासी नाराज हुए।
इस बीच यहां आया ई-मित्र संचालक आमजन की अनदेखी कर शिविर से चला गया। इससे वार्डवासियों की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने शिविर को ढकोसला बताते हुए पार्षद के नेतृत्व में शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर समेट दिया। इस तरह शिविर समाप्त हो गया।
बाड़मेर के वार्ड 18 में आयोजित भामाशाह शिविर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षद के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर गोल कर दिया।
गांधी नगर व शास्त्री नगर मोहल्लों में रहने वाले वार्ड 18 के वाशिंदों के लिए मंगलवार को भामाशाह शिविर का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसकी पूर्व सूचना मोहल्लेवासियों को दी गई थी। इस पर मोहल्लेवासी सुबह करीब 9 बजे शिविर स्थल पर पहुंच गए। दस बजे तक यहां काफी संख्या में लोग आ गए।
पार्षद दिलीपसिंह गोगादेव की भी उपस्थिति निरंतर रही। शिविर में नगर परिषद की ओर से दो कार्मिक पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया। पार्षद ने आरोप लगाया कि शिविर में आए वार्डवासियों का कोई काम नहीं हो रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए रुपए मांगे गए, जबकि यह काम नि:शुल्क सम्पादित होना था। एेसे में वार्डवासी नाराज हुए।
इस बीच यहां आया ई-मित्र संचालक आमजन की अनदेखी कर शिविर से चला गया। इससे वार्डवासियों की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने शिविर को ढकोसला बताते हुए पार्षद के नेतृत्व में शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर समेट दिया। इस तरह शिविर समाप्त हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें