गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

जयपुर।ACB TRAP: एडीएम का घूसखोर रीडर 10 हज़ार रिश्वत के साथ गिरफ्तार



जयपुर।ACB TRAP: एडीएम का घूसखोर रीडर 10 हज़ार रिश्वत के साथ गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम प्रथम कार्यालय में तैनात रीडर प्रेमचंद जैन को 10 हज़ार रूपए की घूस की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रीडर यह राशि परिवादी से ज़मीन से जुड़े एक मुकदमे में स्टे नहीं देने और मामले में अगली तारीख देने की एवज में ले रहा था।



एसीबी ट्रेप की यह कार्यवाई ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा की अगुवाई में हुई। परिवादी जमवारामगढ़ के बाडाडेरा गांव निवासी रामचन्द्र बुनकर ने एसीबी में शिकायत कि थी कि एडीएम प्रथम राजीव जैन का रीडर प्रेम चंद जैन उससे एक मुकदमे पर स्टे नहीं देने और अगली तारिख दिलाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है।

इस शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने ट्रेप की। गुरुवार को परिवादी रामचन्द्र बुनकर ने जैसे ही रिश्वत की 10 हज़ार रूपए की राशि प्रेमचंद जैन को सौंपी तभी इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने ट्रेप को अंजाम दे डाला।

परिवादी रामचन्द्र बुनकर ने बताया कि उसकी 12 बीघा की खातेदारी की ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसका मुकदमा जयपुर कलेक्ट्रेट के एडीएम प्रथम के पास विचाराधीन है। बुनकर के मुताबिक़ मामले पर सुनवाई के दौरान उसका संपर्क एडीएम के रीडर प्रेमचंद जैन से हुआ। प्रेमचंद ने उसके पक्ष में मुकदमे पर स्टे नहीं दिलाने और मामले पर सुनवाई की अगली तरीख दिलवाने की बात कही। इसके लिए उसने 50 हज़ार रूपए की मांग की। लेकिन इतनी राशि नहीं होने की बात पर यह सौदा 10 हज़ार रूपए में तय हुआ।

गुरुवार को रीडर प्रेमचंद रिश्वत की राशि कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रथम कार्यालय के कमरा नंबर 119 में ले रहा था। इसी दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथों ट्रेप करते हुए धार दबोचा।

पत्नी की मौत से दुखी होकर बाप-बेटी ने खाया जहर, दोनों की मौत

पत्नी की मौत से दुखी होकर बाप-बेटी ने खाया जहर, दोनों की मौत


कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बालिता रोड कच्ची बस्ती निवासी चौकीदार ने पत्नी की मौत से दुखी होकर पुत्री के साथ जहर पीकर जान दे दी। मृतक की पत्नी की बुधवार रात बीमारी से मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों का पता नहीं चला है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिले हैं।

बालिता रोड कच्ची बस्ती निवासी अमरलाल शर्मा (40) व पुत्री अंजली (13) की मौत हो गई। मृतक करीब डेढ़ माह से बालिता रोड कच्ची बस्ती में नारायण सिंह के मकान में किराए से रहते थे।

राजस्थान: सचिन पायलट टीम में बड़ा 'विस्तार', यहां पढ़ें पूरी सूची

राजस्थान: सचिन पायलट टीम में बड़ा 'विस्तार', यहां पढ़ें पूरी सूची 


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की टीम में बड़ा विस्तार हुआ है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति के बाद एआईसीसी महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में विस्तार कर दिया है।

पायलट की टीम में 3 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव, 22 सचिव एवं 3 कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये गए हैं। विधायक रमेश मीणा को उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है।

इसी तरह से प्रदेश के 20 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है।

घोषित हुई सूची इस तरह से है -

उप नेता प्रतिपक्ष- रमेश मीणा

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

विश्वेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह इडवा, भंवर लाल मेघवाल

उपाध्यक्ष:

केएल बैरवा, रतन सिंह, शंकर पन्नू, भारत मेघवाल, डॉक्टर करण सिंह, मुमताज मसीह, खानूं खान, जगदीश चन्द्र शर्मा,

महासचिव:

मनीष धारणिया, कुलदीप इंदौरा, मंगल राम गोदारा, कृष्णा खींची, सत्येन्द्र भारद्वाज, रुपेश कांत व्यास, ज्योति खण्डेलवाल, सुनीता भाटी, शब्बीर हुसैन।

सचिव:

अयूब खान, हरीश यादव, प्रशांत बैरवा, खेत सिंह मेड़तिया, डॉक्टर अज़हरुद्दीन आज़ाद, भारत शर्मा, महेश शर्मा, राजेंद्र सिंह सांखला, हाजी जिया-उर-रहमान, कृष्णा पूनिया, ,सुमित्रा जैन, विजय यादव, राकेश ठीन्ड, तेजदीप सिंह संधू, कविता मीणा, सुनील परवानी, शोभा सोलंकी, मंजू शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, जीतेन्द्र, नारायण सिंह बारोली, गुमान सिंह देओरा,

वर्किंग कमेटी सदस्य:

शांति धारीवाल, ब्रिज किशोर शर्मा, महेश जोशी

जिला अध्यक्ष:

अजमेर ग्रामीण- भूपिंदर सिंह राठौड़

अजमेर शहर- विजय जैन

अलवर- टीकाराम जुली

बारां- पानाचंद मेघवाल

भरतपुर- शेर सिंह सूपा

बीकानेर ग्रामीण- महेंद्र गहलोत

चित्तौड़गढ़- मांगी लाल धक्कड़

डूंगरपुर- दिनेश खोडनिया

दौसा- रामजीलाल ओढे

धौलपुर- अशोक शर्मा

हनुमानगढ़- किसी बिश्नोई

जयपुर शहर- प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर ग्रामीण- राजेन्द्र यादव

जालोर- डॉक्टर समर जीत सिंह

करौली- ओम प्रकाश शर्मा 'मामू'

कोटा ग्रामीण- सरोज मीणा

नागौर- ज़ाकिर हुसैन

पाली- चुन्नी लाल राजपुरोहित

श्रीगंगानगर- संतोष सारन

उदयपुर-गोपाल कृष्ण शर्मा

अलवर मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार



अलवर मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार


हसनखां मेवात नगर में बॉडी मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर मंगलवार रात पुलिस ने दबिश देकर दो युवतियों सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा, एक तलवार और एक चाकू मिला। पुलिस ने पीटा एक्ट व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच डीएसपी (दक्षिण) हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है।

डीएसपी (शहर) जयसिंह नाथावत ने बताया कि हसनखां मेवात नगर में डी-78 बिल्डिंग में ब्लू तारा स्पा एण्ड आयुर्वेद बॉडी मसाज पार्लर चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि यहां बॉडी मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। कार्रवाई के लिए डीएसपी नाथावत, प्रशिक्षु आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह और शिवाजी पार्क थानाधिकारी धर्मसिंह मीणा व चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। पुलिस ने मंगलवार रात मसाज पार्लर पर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम ने वहां दबिश दी। जहां दो युवती और युवक नग्न अवस्था में मिले।

पुलिस ने मौके से मसाज पार्लर संचालक विष्णु गुप्ता पुत्र सुंदरलाल निवासी सुभाष नगर एनईबी, पवन पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी निवासी मरेठिया बास कम्पनी बाग, गौरव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल निवासी विजय नगर तथा दो युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान संचालक विष्णु गुप्ता के कब्जे से देसी कट्टा, पवन के कब्जे से चाकू और कमरे से एक तलवार जब्त की। पुलिस ने आरोपितों को पीटा एक्ट व आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों युवती व गौरव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया जबकि विष्णु गुप्ता और उसके साथी पवन को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

दिल्ली से लाई गई युवती

पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियां मणिपुर की रहने वाली है, लेकिन उन्हें दिल्ली से अलवर लाया गया था। युवतियों को अलवर पहुंचाने वाले दलालों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।

पूरी बिल्डिंग खाली, एक फ्लैट में मसाज पार्लर

हसनखां मेवात नगर स्थित डी-78 में फाइव स्टार वाटिका नाम से फ्लैट बने हुए हैं। पूरी बिल्डिंग में सभी फ्लैट खाली पड़े हैं, सिर्फ एक फ्लैट में पिछले काफी दिनों से मसाज पार्लर चल रहा था। बिल्डिंग बानसूर निवासी सुरेश यादव पुत्र ग्यारसीलाल यादव की बताई गई है।

कार्रवाई देख भीड़ लगी



बॉडी मसाज पार्लर पर अचानक पुलिस की दबिश देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पुलिस को मसाज पार्लर में अनैतिक कार्यों की शिकायत की।

हनुमानजी की अनोखी मूर्ति, जो कर देती है नारियल के दो टुकड़े!

हनुमानजी की अनोखी मूर्ति, जो कर देती है नारियल के दो टुकड़े!
अहमदाबाद में बोटाद शहर के पास सारंगपुर के मंदिर में हनुमानजी की एक मूर्ति चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस मूर्ति के मुंह में नारियल रखते ही वह दो टुकड़े हो जाता है, जिसका एक टुकड़ा हाथ से बाहर आ जाता है और दूसरा टुकड़ा हनुमानजी को अर्पित हो जाता है।




मंदिर के महंत लालभाई के अनुसार, यह अनोखी पहल मंदिर साफ-सफाई रखने के उद्देश्य से की गई है। अक्सर मंदिरों के आसपास नारियल फोडऩे के चलते गंदगी का माहौल रहता है। इसीलिए हमने ऐसी मूर्ति का निर्माण करवाया, जिससे भगवान को प्रसाद भी अर्पित हो जाए और गंदगी भी न हो।




दरअसल, मूर्ति में एक मशीन लगवाई गई है, जो नारियल के दो टुकड़े कर देती है। मूर्ति के मुंह से नारियल के अंदर जाते ही एक टुकड़ा मूर्ति के हाथ से बाहर आ जाता है। इससे न सिर्फ मंदिर में साफ-सफाई ही रहती है, बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र है।

हनुमनथप्पा की हालत में कोई सुधार नहीं, कई अंगों ने काम करना किया बंद

हनुमनथप्पा की हालत में कोई सुधार नहीं, कई अंगों ने काम करना किया बंद
सियाचिन में छह दिनों तक भारी बर्फ के नीचे दबे रहे लांसनायक हनुमन थप्पा कोपड़ की हालत और बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने उनका ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उनके कई अंग काम नहीं कर रहे हैं। उनकी किडनी और लिवन ने भी काम करना बंद कर दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब भी बेहद गंभीर है और अगले 24 घंटे उनके लिए बेहद अहम होंगे।

हनुमनथप्पा की हालत में कोई सुधार नहीं, कई अंगों ने काम करना किया बंद


हनुमन थप्पा के ब्रेन में है ऑक्सीजन की कमी है और दोनों फेफड़े निमोनिया की चपेट में हैं। इसी बीच जांबाज लांसनायक को बचाने के लिए दो लोग आगे आए हैं। जहां एक ओर लखीमपुर खीरी जिले की एक महिला ने तो वहीं दूसरी ओर रिटायर्ड सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल प्रेम स्वरूप ने अपनी किडनी देने की पेशकश की है।




हनुमनथप्पा के लिए दुनियाभर में प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं। सरिता नाम की इस महिला ने कहा कि जब देश के लिए एक जवान अपनी जान दे सकता है तो क्या मैं अपनी किडनी भी नहीं दे सकती। आपको बता दें कि सियाचिन में देश की हिफाजत को तैनात लांसनायक हनुमनथप्पा बर्फ में दबकर भी 6 दिन बाद जिंदा मिले हैं लेकिन उनकी हालत बेहद खराब है। दिल्ली के आर.आर. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

जोधपुर डम्पर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, दो घायल



जोधपुर डम्पर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, दो घायल


जैसलमेर रोड पर बुधवार को डम्पर की चपेट में एक बाइक आ जाने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। डम्पर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राईवर भागने में कामयाब हो गया।

राजीव गांधी थाना पुलिस ने बताया कि बड़ली निवासी भंवरी देवी (39) पत्नी प्रेमाराम अपने बेटे दिनेश और एक परिचित मोडी देवी के साथ बाइक पर बड़ली के आगे स्थित भाखर वाले मंदिर जा रही थी। जैसलमेर रोड पर 12 मील केरु फांटा के पास एक डम्पर पीछे चल रहा था कि अचानक उसने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां भंवरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डम्पर को कब्जे में ले लिया गया है, वहीं फरार ड्राईवर की तलाश की जा रही है।

बड़ी खबर : एल्बेंडाजोल खाने से 60 बच्चे बीमार

बड़ी खबर : एल्बेंडाजोल खाने से 60 बच्चे बीमार

अकलेरा. बकानी (झालावाड़). बकानी के मोलक्याखुर्द और उम्मेदपुरा तथा असनावर उपखंड के डूंगर गांव के निजी स्कूल में बुधवार को कृमिनाशक दवा की एल्बेंडाजोल गोली खाने से 60 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की स्थिति में अब सुधार है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचन्द कुम्हार ने बताया कि मोलकिया खुर्द में स्थित महर्षि संदीपन बाल विद्या मंदिर के करीब 39 और उम्मेदपुरा के संस्कार विद्या मंदिर के करीब 11 बच्चों ने पेट दर्द और जी मिचलाने की शिकायत की।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मृत्युंजय मंडल ने बताया कि छात्र-छात्राएं बकानी चिकित्सालय में आए थे। सभी बच्चों की स्थिति अब सामान्य है। इसी प्रकार असनावर उपखंड के डूंगर गांव के निजी स्कूल में एक दर्जन छात्रों की तबियत बिगड़ गई।

इस पर शिक्षक बच्चों को असनावर चिकित्सालय लेकर पहुंचे, यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को स्वास्थ्य में सुधार होने पर घर भेज दिया। तीन बच्चों को परिजन झालावाड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सभी की हालत में अब सुधार है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के तहत बच्चों एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई थी।

रांची।बेटी से थी मोहब्बत, महिला टीचर ने ली स्टूडेंट की जान



रांची।बेटी से थी मोहब्बत, महिला टीचर ने ली स्टूडेंट की जान 


रांची के एक स्कूल में बच्चे की मौत के मामले में महिला टीचर को गिरफ्तार किया गया है। महिला टीचर पर सातवीं क्लास के स्टूडेंट को जान से मारने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट उनकी 11 साल की बेटी से प्यार करता था, जो उन्हें पसंद नहीं था।

क्या है मामला?

दरअसल विनय महतो नाम के स्टूडेंट की मौत हो गई थी। विनय की डेड बॉडी टीचर नजमा के घर के बाहर बरामद किया गया था। नजमा अपने पति और दो बच्चों के साथ घर में रहती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के माता-पिता (टीचर) मृतक स्टूडेंट और उनकी बेटी के रिश्ते से खुश नहीं थे।

इस आधार पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक खातून (महिला टीचर) उसके पति और दोनों बच्चों को पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से की गई साइंटिफिक जांच में सामने आए सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

मौत के बाद अभिभावक हैरान

बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स के परिवार इस खुलासे से हैरान हैं। उनका कहना है कि यह घटना इस बात की प्रतीक है कि अध्यापक-छात्र का रिश्ता कितने निम्न स्तर पर पहुंच चुका है।

विश्वास में फंसा कर मालिक से किया गंदा काम

विश्वास में फंसा कर मालिक से किया गंदा काम


अजमेर.। लक्ष्मी चौक क्षेत्र में ज्वैलर्स के यहां से साढ़े तीन लाख रुपए के जेवर लेकर चम्पत हुए कारीगर ने पहले विश्वास जमाया फिर तोड़ा। जबकि पूर्व में भी आरोपित लाखों रुपए के सोने से गहने बना चुके थे। उनके इस विश्वास पर ज्वैलर्स ने घर पर माल तैयार करने के लिए सोना छोड़ दिया।

दरगाह थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि साढ़े तीन लाख रुपए का सोना लेकर चम्पत हुए तीनों कारीगर अपने गांव पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं।

ज्वैलर्स राजेन्द्र सोनी ने बताया कि 8 माह पूर्व पश्चिम बंगाल कोलकता निवासी कारीगर अशरफ की जमानत पर उसने हाबू, शाहिदुल और शमीन को नौकरी पर रखा। तीनों कई मर्तबा तीन लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने की घड़ाई कर चुके हैं। इससे उन पर उसका विश्वास जम चुका था।

पुलिस के बताए अनुसार सोनी ने अशरफ से बात की तो पता चला कि हाबू, शाहिदुल और शमीन पश्चिम बंगाल हावड़ा अपने घर पहुंच चुके हैं। तीनों से अशरफ की भी बात होना सामने आया। दरगाह थाना पुलिस की एक टीम अब राजेन्द्र सोनी के साथ हावड़ा जाएगी।

फोन पर दी धमकी

अशरफ ने जब राजेन्द्र सोनी की तीनों कारीगर से मोबाइल पर बात कराई तो उन्होंने उसे धमकाया। उन्होंने कहा कि वह उनके गांव आने की गलती कभी ना करे अन्यथा अंजाम बुरा होगा। अब सोनी के साथ दरगाह थाना पुलिस प.बंगाल हावड़ा जाएगी।

बंगाली ज्वैलरी की है मांग

राजेन्द्र सोनी ने बताया कि सोने की गढ़ाई में बंगाली कारीगर ज्यादा काम करते हैं। ऐसे में उनका व्यवसाय विश्वास पर चलता है। अजमेर सहित जयपुर, सूरत में भी बंगाली कारीगर काम करते हैं। उसने अशरफ की जमानत पर तीनों को नौकरी पर रखा। अशरफ ढाई साल तक उसके यहां ज्वैलरी निर्माण का काम कर चुका था।

हाजीपुर।लव अफेयर: लड़के ने खाया जहर, GF ने लगाई आग

हाजीपुर।लव अफेयर: लड़के ने खाया जहर, GF ने लगाई आग

बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रंसग को लेकर सोमवार देर शाम एक किशोर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जबकि प्रेमिका ने आग लगा ली। बताया जा रहा है कि दोनों प्यार करना चाहते थे, लेकिन परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि काशीपुर चकबिदी गांव निवासी शीला पासवान (17) का गांव की एक 15 साल की किशोरी के साथ कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। पुलिस के अनुसार दोनों के अलग-अलग जाति के होने के कारण उनके परिजन और ग्रामीण इसके विरोध में थे।
सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम दोनों गांव के एक बागीचे में गए, जहां किशोर ने कीटनाशक खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्रेमी के मौत से दुखी किशोरी घर आई और शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली जिसमें वह गंभीर रुप से झुलस गई।
घायल किशोरी को हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर के शव को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गायब कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि परिजनों ने शव को देर रात जला दिया होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुणे।मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घर में खोद दी बेटे की कब्र!



पुणे।मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घर में खोद दी बेटे की कब्र!


महाराष्ट्र के पुणे में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही बच्चे की जान ले ली और घर में ही उसे दफना दिया।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली वरिता लॉयल का तलाक हो चुका है, उसके तीन बच्चे हैं। तीन में से दो बच्चे उसकी बहन के पास रहते थे और एक बच्चा (निकोलस) अपने नाना के पास दिल्ली में रहता था। अचानक 2 सितंबर को वह क्रिकेट खेलने निकला था, बाद में वापस नहीं लौटा। निकोलस के नाना जॉन ने दिल्ली पुलिस में किडनैपिंग केस दर्ज कराया था।

जॉन के मुताबिक पहले अक्टूबर में फिर नंवबर में निकोलस ने उन्हें फोन किया और रोते हुए वापस ले जाने के लिए कहा। क्रिसमस पर वरिता का प्रेमी यूनुस निकोलस के नाना के घर आया और बताया कि निकोलस ने खुदकुशी कर ली है। उसे घर में ही दफना दिया गया है। निकोलस के नाना ने दिल्ली में पुलिस केस दर्ज कराया क्योंकि उन्हें मर्डर का शक हो गया था।

जॉन की शिकायत पर पुलिस ने युनुस और वरिता के पुणे स्थित घर पर छापा मारा तो वहां जमीन कुछ ऊपर नीचे दिखी। जब खुदाई करवाई गई तो अंदर से लाश मिली। निकोलस के नाना ने जैकेट से उसकी पहचान की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत 2 महीने पहले हो चुकी है।



जॉन ने बताया कि 15 साल पहले उसकी बेटी वरिता का तलाक हो गया था, उसके बाद से वह मेरे साथ रहने लगी थी। वह एक वकील के साथ काम करती है और करीब 5 साल बाद वह कई पार्टनर्स के साथ रहने लगी। मैं बच्चे के भविष्य को नहीं खराब करना चाहता था इसलिए युनुस को अपने साथ ले आया। उन्होंने दावा किया है वरिता, यूनुस (वरिता का लिव-इन पार्टनर) की मुलाकात वकील के चैंबर में ही हुई थी।


जॉन ने कहा कि पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो निकोलस की जान बच जाती। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर सही समय पर मेरी मदद करती तो मेरे निर्दोष नाती की जान बच सकती थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में देर कर दी और मैने उसे (निकोलस) को खो दिया।

मर्सिडीज वाली मैडम का 'ड्रामा': पुलिस को दी गालियां, लड़कों को पीटा



नई दिल्ली।मर्सिडीज वाली मैडम का 'ड्रामा': पुलिस को दी गालियां, लड़कों को पीटा


दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में मंगलवार रात करीब तीन घंटे तक हंगामा करने के कारण गिरफ्तार की गई एक युवती को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने बुधवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस और डॉक्टरों के साथ की मारपीट और गाली-गलौज

पुलिस के अनुसार देर रात यह युवती एक युवक के साथ अपनी मर्सिडीज कार में सवार होकर कनॉट प्लेस पहुंची थी। इसी दौरान उसकी गाड़ी और सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई, जिससे गाड़ी का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी को हुए नुकसान पर युवती अपना आपा खो बैठी और पहले तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर बाइक सवारों को पीटा। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों के साथ गाली गलौज भी की। पुलिस युवती और युवक दोनों को पकड़ कर थाने ले गई।

एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार युवती ने थाने में पुलिसकर्मिर्यो के साथ भी बदतमीजी की। युवती और उसके साथी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें आज पटियाला आउस अदालत में पेश किया गया। अदालत ने युवती को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया।

नशे में चला रही थी गाड़ी!

पुलिस के अनुसार कार और बाइक की टक्कर की यह घटना मंगलवार देर रात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर छह के सामने हुई थी। बाइक सवारों का अरोप है कि युवती तेज गति से कार चला रही थी और उसकी गलती के कारण ही टक्कर हुई। इस टक्कर में एक बाइक सवार सोनू को काफी चोट आई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक सवारों का यह भी कहना है कि युवती नशे में धुत होकर गाड़ी चला रही थी।

जैसलमेर।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा



जैसलमेर।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा
जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर शास्त्री कालोनी स्थित कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को कृमि निवारण दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाई गई।

विद्यालय आयोजन प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ षिक्षिकाओं की देखरेख में 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक - बालिकाओं को यह दवा दी गई। दवा से पूर्व बालक - बालिकाओं को इस दवा के बारे में जानकारी देते हुए पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह दवा छोटे व बड़े बच्चों के पेट में होने वाले कृमि (कीड़े) मारने का कार्य करती है तथा चिकित्सा विभाग की देखरेख में दी जा रही यह दवा पूर्ण सुरक्षित है।

विद्यालय की षिक्षिका सुलोचना ने इससे पूर्व बालक - बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बताया कि यदि किसी बालक को सिरदर्द बुखार या अन्य कोई परेषानी या बीमारी है तो ये दवा न लें, विद्यालय में दीर्घ विश्राम के बाद बच्चों को दवा खिलाई गई।

इसके साथ ही बच्चों को सदैव सफाई स्वच्छता रखने के बारे में जानकारी देने के साथ ही सदैव साफ पानी पीने, खाने की वस्तुओं को ढक कर रखने खाना खाने से पूर्व हाथ धौने तथा खुले में शौच न करने की जानकारी दी गई।

------------------------------------------------------------

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सेवाये राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत समस्त बीपीएम,

बीएनओ, ब्लॉक एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर की जिला स्वास्थ्य भवन में मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट की अध्यक्षता

में समीक्षा बैठक आयोजित की गई | बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर

विस्तार से चर्चा की गई | बैठक के दोरान राज्य स्तर से वेदही अग्निहोत्री

कन्सल्टेंट आरएमएनसीएच जयपुर भी उपस्थित रहे | जिला आशा समन्वयक राकेश

भाटी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनियो द्वारा

किये जा रहे कार्य को बताया | बैठक के दोरान गर्भवती महिला का पंजीयन,

संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, पीपीआईयुसीडी, आरोग्य राजस्थान, टीकाकरण

की प्रगति, पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग, पीसीटीएस में गर्भवती महिलाओ की

भामाशाह आईडी आधार नम्बर एवं बैंक खाता दर्ज करने, किलकारी एवं मोबाईल

एकेडमी कार्यक्रम पर समीक्षा की गई है | जिले में कार्यरत सभी ब्लॉक एवं

पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में किये जा रहे

कार्य को प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्य की प्रोग्रेस बताई | राकेश भाटी

ने बैठक के दोरान बताया की जिले में 942 आगनवाडी केन्द्र पर आशा

सहयोगिनियो के पद रिक्त है, इस हेतु ग्राम पंचयात द्वारा दसवी पास योग्य

महिला का चयन कर आशा का चयन किया जा सकता है | आशा के पद रिक्त होने के

कारण आमजन तक स्वास्थ्य सेवाये नहीं पहुँच पा रही है | बैठक के दोरान

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास, जिला

नोडल अधिकारी अनिल स्वामी, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, राजेश कुमार

जनागल एवं समस्त बीपीएम, बीएनओ, ब्लॉक एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर उपस्थित

रहे |