बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

बड़ी खबर : एल्बेंडाजोल खाने से 60 बच्चे बीमार

बड़ी खबर : एल्बेंडाजोल खाने से 60 बच्चे बीमार

अकलेरा. बकानी (झालावाड़). बकानी के मोलक्याखुर्द और उम्मेदपुरा तथा असनावर उपखंड के डूंगर गांव के निजी स्कूल में बुधवार को कृमिनाशक दवा की एल्बेंडाजोल गोली खाने से 60 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की स्थिति में अब सुधार है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचन्द कुम्हार ने बताया कि मोलकिया खुर्द में स्थित महर्षि संदीपन बाल विद्या मंदिर के करीब 39 और उम्मेदपुरा के संस्कार विद्या मंदिर के करीब 11 बच्चों ने पेट दर्द और जी मिचलाने की शिकायत की।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मृत्युंजय मंडल ने बताया कि छात्र-छात्राएं बकानी चिकित्सालय में आए थे। सभी बच्चों की स्थिति अब सामान्य है। इसी प्रकार असनावर उपखंड के डूंगर गांव के निजी स्कूल में एक दर्जन छात्रों की तबियत बिगड़ गई।

इस पर शिक्षक बच्चों को असनावर चिकित्सालय लेकर पहुंचे, यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को स्वास्थ्य में सुधार होने पर घर भेज दिया। तीन बच्चों को परिजन झालावाड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सभी की हालत में अब सुधार है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के तहत बच्चों एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई थी।

रांची।बेटी से थी मोहब्बत, महिला टीचर ने ली स्टूडेंट की जान



रांची।बेटी से थी मोहब्बत, महिला टीचर ने ली स्टूडेंट की जान 


रांची के एक स्कूल में बच्चे की मौत के मामले में महिला टीचर को गिरफ्तार किया गया है। महिला टीचर पर सातवीं क्लास के स्टूडेंट को जान से मारने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट उनकी 11 साल की बेटी से प्यार करता था, जो उन्हें पसंद नहीं था।

क्या है मामला?

दरअसल विनय महतो नाम के स्टूडेंट की मौत हो गई थी। विनय की डेड बॉडी टीचर नजमा के घर के बाहर बरामद किया गया था। नजमा अपने पति और दो बच्चों के साथ घर में रहती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के माता-पिता (टीचर) मृतक स्टूडेंट और उनकी बेटी के रिश्ते से खुश नहीं थे।

इस आधार पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक खातून (महिला टीचर) उसके पति और दोनों बच्चों को पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से की गई साइंटिफिक जांच में सामने आए सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

मौत के बाद अभिभावक हैरान

बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स के परिवार इस खुलासे से हैरान हैं। उनका कहना है कि यह घटना इस बात की प्रतीक है कि अध्यापक-छात्र का रिश्ता कितने निम्न स्तर पर पहुंच चुका है।

विश्वास में फंसा कर मालिक से किया गंदा काम

विश्वास में फंसा कर मालिक से किया गंदा काम


अजमेर.। लक्ष्मी चौक क्षेत्र में ज्वैलर्स के यहां से साढ़े तीन लाख रुपए के जेवर लेकर चम्पत हुए कारीगर ने पहले विश्वास जमाया फिर तोड़ा। जबकि पूर्व में भी आरोपित लाखों रुपए के सोने से गहने बना चुके थे। उनके इस विश्वास पर ज्वैलर्स ने घर पर माल तैयार करने के लिए सोना छोड़ दिया।

दरगाह थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि साढ़े तीन लाख रुपए का सोना लेकर चम्पत हुए तीनों कारीगर अपने गांव पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं।

ज्वैलर्स राजेन्द्र सोनी ने बताया कि 8 माह पूर्व पश्चिम बंगाल कोलकता निवासी कारीगर अशरफ की जमानत पर उसने हाबू, शाहिदुल और शमीन को नौकरी पर रखा। तीनों कई मर्तबा तीन लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने की घड़ाई कर चुके हैं। इससे उन पर उसका विश्वास जम चुका था।

पुलिस के बताए अनुसार सोनी ने अशरफ से बात की तो पता चला कि हाबू, शाहिदुल और शमीन पश्चिम बंगाल हावड़ा अपने घर पहुंच चुके हैं। तीनों से अशरफ की भी बात होना सामने आया। दरगाह थाना पुलिस की एक टीम अब राजेन्द्र सोनी के साथ हावड़ा जाएगी।

फोन पर दी धमकी

अशरफ ने जब राजेन्द्र सोनी की तीनों कारीगर से मोबाइल पर बात कराई तो उन्होंने उसे धमकाया। उन्होंने कहा कि वह उनके गांव आने की गलती कभी ना करे अन्यथा अंजाम बुरा होगा। अब सोनी के साथ दरगाह थाना पुलिस प.बंगाल हावड़ा जाएगी।

बंगाली ज्वैलरी की है मांग

राजेन्द्र सोनी ने बताया कि सोने की गढ़ाई में बंगाली कारीगर ज्यादा काम करते हैं। ऐसे में उनका व्यवसाय विश्वास पर चलता है। अजमेर सहित जयपुर, सूरत में भी बंगाली कारीगर काम करते हैं। उसने अशरफ की जमानत पर तीनों को नौकरी पर रखा। अशरफ ढाई साल तक उसके यहां ज्वैलरी निर्माण का काम कर चुका था।

हाजीपुर।लव अफेयर: लड़के ने खाया जहर, GF ने लगाई आग

हाजीपुर।लव अफेयर: लड़के ने खाया जहर, GF ने लगाई आग

बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रंसग को लेकर सोमवार देर शाम एक किशोर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जबकि प्रेमिका ने आग लगा ली। बताया जा रहा है कि दोनों प्यार करना चाहते थे, लेकिन परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि काशीपुर चकबिदी गांव निवासी शीला पासवान (17) का गांव की एक 15 साल की किशोरी के साथ कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। पुलिस के अनुसार दोनों के अलग-अलग जाति के होने के कारण उनके परिजन और ग्रामीण इसके विरोध में थे।
सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम दोनों गांव के एक बागीचे में गए, जहां किशोर ने कीटनाशक खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्रेमी के मौत से दुखी किशोरी घर आई और शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली जिसमें वह गंभीर रुप से झुलस गई।
घायल किशोरी को हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर के शव को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गायब कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि परिजनों ने शव को देर रात जला दिया होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुणे।मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घर में खोद दी बेटे की कब्र!



पुणे।मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घर में खोद दी बेटे की कब्र!


महाराष्ट्र के पुणे में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही बच्चे की जान ले ली और घर में ही उसे दफना दिया।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली वरिता लॉयल का तलाक हो चुका है, उसके तीन बच्चे हैं। तीन में से दो बच्चे उसकी बहन के पास रहते थे और एक बच्चा (निकोलस) अपने नाना के पास दिल्ली में रहता था। अचानक 2 सितंबर को वह क्रिकेट खेलने निकला था, बाद में वापस नहीं लौटा। निकोलस के नाना जॉन ने दिल्ली पुलिस में किडनैपिंग केस दर्ज कराया था।

जॉन के मुताबिक पहले अक्टूबर में फिर नंवबर में निकोलस ने उन्हें फोन किया और रोते हुए वापस ले जाने के लिए कहा। क्रिसमस पर वरिता का प्रेमी यूनुस निकोलस के नाना के घर आया और बताया कि निकोलस ने खुदकुशी कर ली है। उसे घर में ही दफना दिया गया है। निकोलस के नाना ने दिल्ली में पुलिस केस दर्ज कराया क्योंकि उन्हें मर्डर का शक हो गया था।

जॉन की शिकायत पर पुलिस ने युनुस और वरिता के पुणे स्थित घर पर छापा मारा तो वहां जमीन कुछ ऊपर नीचे दिखी। जब खुदाई करवाई गई तो अंदर से लाश मिली। निकोलस के नाना ने जैकेट से उसकी पहचान की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत 2 महीने पहले हो चुकी है।



जॉन ने बताया कि 15 साल पहले उसकी बेटी वरिता का तलाक हो गया था, उसके बाद से वह मेरे साथ रहने लगी थी। वह एक वकील के साथ काम करती है और करीब 5 साल बाद वह कई पार्टनर्स के साथ रहने लगी। मैं बच्चे के भविष्य को नहीं खराब करना चाहता था इसलिए युनुस को अपने साथ ले आया। उन्होंने दावा किया है वरिता, यूनुस (वरिता का लिव-इन पार्टनर) की मुलाकात वकील के चैंबर में ही हुई थी।


जॉन ने कहा कि पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो निकोलस की जान बच जाती। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर सही समय पर मेरी मदद करती तो मेरे निर्दोष नाती की जान बच सकती थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में देर कर दी और मैने उसे (निकोलस) को खो दिया।

मर्सिडीज वाली मैडम का 'ड्रामा': पुलिस को दी गालियां, लड़कों को पीटा



नई दिल्ली।मर्सिडीज वाली मैडम का 'ड्रामा': पुलिस को दी गालियां, लड़कों को पीटा


दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में मंगलवार रात करीब तीन घंटे तक हंगामा करने के कारण गिरफ्तार की गई एक युवती को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने बुधवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस और डॉक्टरों के साथ की मारपीट और गाली-गलौज

पुलिस के अनुसार देर रात यह युवती एक युवक के साथ अपनी मर्सिडीज कार में सवार होकर कनॉट प्लेस पहुंची थी। इसी दौरान उसकी गाड़ी और सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई, जिससे गाड़ी का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी को हुए नुकसान पर युवती अपना आपा खो बैठी और पहले तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर बाइक सवारों को पीटा। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों के साथ गाली गलौज भी की। पुलिस युवती और युवक दोनों को पकड़ कर थाने ले गई।

एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार युवती ने थाने में पुलिसकर्मिर्यो के साथ भी बदतमीजी की। युवती और उसके साथी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें आज पटियाला आउस अदालत में पेश किया गया। अदालत ने युवती को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया।

नशे में चला रही थी गाड़ी!

पुलिस के अनुसार कार और बाइक की टक्कर की यह घटना मंगलवार देर रात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर छह के सामने हुई थी। बाइक सवारों का अरोप है कि युवती तेज गति से कार चला रही थी और उसकी गलती के कारण ही टक्कर हुई। इस टक्कर में एक बाइक सवार सोनू को काफी चोट आई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक सवारों का यह भी कहना है कि युवती नशे में धुत होकर गाड़ी चला रही थी।

जैसलमेर।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा



जैसलमेर।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा
जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर शास्त्री कालोनी स्थित कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को कृमि निवारण दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाई गई।

विद्यालय आयोजन प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ षिक्षिकाओं की देखरेख में 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक - बालिकाओं को यह दवा दी गई। दवा से पूर्व बालक - बालिकाओं को इस दवा के बारे में जानकारी देते हुए पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह दवा छोटे व बड़े बच्चों के पेट में होने वाले कृमि (कीड़े) मारने का कार्य करती है तथा चिकित्सा विभाग की देखरेख में दी जा रही यह दवा पूर्ण सुरक्षित है।

विद्यालय की षिक्षिका सुलोचना ने इससे पूर्व बालक - बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बताया कि यदि किसी बालक को सिरदर्द बुखार या अन्य कोई परेषानी या बीमारी है तो ये दवा न लें, विद्यालय में दीर्घ विश्राम के बाद बच्चों को दवा खिलाई गई।

इसके साथ ही बच्चों को सदैव सफाई स्वच्छता रखने के बारे में जानकारी देने के साथ ही सदैव साफ पानी पीने, खाने की वस्तुओं को ढक कर रखने खाना खाने से पूर्व हाथ धौने तथा खुले में शौच न करने की जानकारी दी गई।

------------------------------------------------------------

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सेवाये राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत समस्त बीपीएम,

बीएनओ, ब्लॉक एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर की जिला स्वास्थ्य भवन में मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट की अध्यक्षता

में समीक्षा बैठक आयोजित की गई | बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर

विस्तार से चर्चा की गई | बैठक के दोरान राज्य स्तर से वेदही अग्निहोत्री

कन्सल्टेंट आरएमएनसीएच जयपुर भी उपस्थित रहे | जिला आशा समन्वयक राकेश

भाटी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनियो द्वारा

किये जा रहे कार्य को बताया | बैठक के दोरान गर्भवती महिला का पंजीयन,

संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, पीपीआईयुसीडी, आरोग्य राजस्थान, टीकाकरण

की प्रगति, पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग, पीसीटीएस में गर्भवती महिलाओ की

भामाशाह आईडी आधार नम्बर एवं बैंक खाता दर्ज करने, किलकारी एवं मोबाईल

एकेडमी कार्यक्रम पर समीक्षा की गई है | जिले में कार्यरत सभी ब्लॉक एवं

पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में किये जा रहे

कार्य को प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्य की प्रोग्रेस बताई | राकेश भाटी

ने बैठक के दोरान बताया की जिले में 942 आगनवाडी केन्द्र पर आशा

सहयोगिनियो के पद रिक्त है, इस हेतु ग्राम पंचयात द्वारा दसवी पास योग्य

महिला का चयन कर आशा का चयन किया जा सकता है | आशा के पद रिक्त होने के

कारण आमजन तक स्वास्थ्य सेवाये नहीं पहुँच पा रही है | बैठक के दोरान

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास, जिला

नोडल अधिकारी अनिल स्वामी, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, राजेश कुमार

जनागल एवं समस्त बीपीएम, बीएनओ, ब्लॉक एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर उपस्थित

रहे |

जालोर महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न,और अन्य खबरें


 जालोर महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
जालोर 10 फरवरी -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जालोर महोत्सव को तैयारियों के सम्बन्ध में जालोर विकास समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयकों से सम्बन्धित कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए कहा कि उन्हें इन कार्यक्रमों मंे अगर किसी भी प्रकार की किसी भी प्रकार समस्या हो तो प्रशासन इसे निराकरण के लिए सदैव तत्पर हैं। बैठक में उपस्थित विभिन्न काॅर्डिनेटरों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित सभी आॅडिशन मंगलवार व बुधवार को पूर्ण हो चुके हैं। महोत्सव के लिए अन्तिम रूप से चयनित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व उनको प्रदर्शित करने का समय व दिन से सम्बन्धित कार्यक्रम शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इस बार महोत्सव मंे होने वाले कवि सम्मेलन में राहत इन्दौरी, हरि ओम पंवार, दिनेश सिंदल, मुन्ना बेटरी जैसे बडे दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने आयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कार्यक्रमों की समय सारणी तय करते सयम यह अवश्य ध्यान रखे कि सभी कार्यक्रम तय समय सीमा में पूर्ण हो सके साथ ही तैयार किये जाने वाले मंच पर पहुंचने के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था भी की जाये जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने शौचालय, चेन्ज रूम, नाम सहित बैठक व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में सभी विभागों द्वारा झांकी तैयार किये जाने के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज को निर्देश देते हुए कहा कि वे इसके साथ रन फोर जालोर, शोभा यात्रा आदि में सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करे।

बैठक में जालोर महोत्सव के लिए तैयार किये गये थीम गीत जय जालोर को भी सुनाया गया। बैठक में महोत्सव स्थल पर प्रशासन की ओर से स्थापित किये जाने वाले नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी नूर मोहम्मद को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9166919885 हैं।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, कोषाध्यक्ष कालूराज मेहता, समन्वयक मानवेन्द्र पुरोहित, ईश्वरलाल शर्मा, महिला काॅर्डिनेटर निशा एम., कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी, तहसीलदार (भू.अ.) ममता लहुआ सहित विभिन्न कार्यक्रम समन्वयक व अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा 13 को
जालोर 10 फरवरी - राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा 13 फरवरी को निर्धारित 46 परीक्षा केन्द्रो पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक तथा जालोर, भीनमाल व आहोर उपखण्ड मुख्यालय के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को अतिरिक्त समन्वयक नियुक्त किया गया हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए जिले में कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिन पर 13 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पटवारी परीक्षा के 46 परीक्षा केन्द्रों में जिला मुख्यालय पर 23, उपखण्ड मुख्यालय भीनमाल पर 17 व आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्राधीक्षक व सहायक केन्द्राधीक्षक की नियुक्त की गई हैं तथा प्रत्येक राजकीय परीक्षा केन्द्र के लिए एक पर्यवेक्षक एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्रों के लिए 4 फ्लाईंग स्कवाॅड दल, भीनमाल उपखण्ड के लिए 3 व आहोर उपखण्ड मुख्यालय के लिए 1 फ्लाईंग स्कवाॅड दल का गठन किया गया हैं। परीक्षा के लिए 8 उप समन्वयक नियुक्त किये गये हैं तथा कोषाधिकारी को डबल लाॅक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।

परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा 2015 के प्रयोजनार्थ कलेक्ट्रेट स्थित हैल्प लाईन में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसका प्रभारी सायला नायब तहसीलदार विजयसिंह को नियुक्त किया गया हैं। नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216, 226426 व 1077 (टोल फ्री) हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 11 फरवरी को दोपहर 1 बजे केन्द्राधीक्षकों, सहायक केन्द्राधीक्षकों तथा दोपहर 3.30 बजे पर्यवेक्षक, फ्लाईंग स्क्वाॅड व उप समन्वयकों की संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी।

---000---

राष्ट्रीय पोषाहार के लिए गेहॅू व चावल का आंवटन
जालोर 10 फरवरी -जिले में राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी से 31 मार्च के लिए 920 मै.टन गेहूं व 390 मै.टन चावल का आवंटन किया गया हैं।

जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उपायुक्त, राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम राजस्थान के निर्देशानुसार जिले को मिड-डे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत चतुर्थ त्रौमास (1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2016) के लिए 920 मै.टन गेहूं व 390 मै.टन चावल का आवंटन किया गया हैं। उन्होनंे बताया कि आवंटन के तहत जालोर ब्लाॅक को 823 क्विंटल गेहूं व 335 क्विंटल चावल, सायला ब्लाॅक को 1295 क्विंटल गेहूं व 545 क्विंटल चावल, आहोर ब्लाॅक को 990 क्विंटल गेहूं व 450 क्विंटल चावल, भीनमाल ब्लाॅक को 1500 क्विंटल गेहूं व 500 क्विंटल चावल, रानीवाडा ब्लाॅक को 1128 क्विंटल गेहूं व 480 क्विंटल चावल, जसवन्तुपरा ब्लाॅक को 850 क्विंटल गेहूं व 350 क्विंटल चावल, चितलवाना ब्लाॅक को 1255 क्विंटल गेहूं व 560 क्विंटल चावल तथा सांचैर ब्लाॅक को 1359 क्विंटल गेहूं व 680 क्विंटल चावल का आवंटन किया गया हैं।

उन्होंने थोक विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्रा के विद्यालयों को खाद्यान्न पहुंचाकर सम्बन्धित संस्था प्रधान या पोषाहार प्रभारी से प्राप्ति रसीद लेना सुनिश्चित करें।

---000---





35 आरडी पर सिंचाई पानी के लिए दिया गया धरना समाप्त,जैसलमेर की अन्य खबरे


जैसलमेर,उपभोक्ता पखवाडे में उपभोक्ताओं को आधार संख्या/आईडी के बिना राषन सामग्री नहीं दी जावेगी
जैसलमेर, 10 फरवरी/पीडीएस के अंतर्गत जिले में कुल राषन कार्ड की सीडिंग लगभग 51 प्रतिषत हुई है। जिसमें से खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों की सीडिंग मात्र 65 प्रतिषत हुई है। पीडीएस सीडिंग के लिए अनिवार्य है कि राषन कार्ड धारक का आधार कार्ड बना हुआ हो अथवा उस राषन कार्ड में से परिवार के कम से कम किसी एक सदस्य का आधार कार्ड बना हो। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने बताया कि यह अनिवार्य है कि जिले के समस्त राषन कार्ड धारक जो नियंत्रित वस्तुए प्राप्त करते है एवं मुख्य रुप से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी सर्वोच्च प्राथमिकता देकर मुख्या अथवा परिवार की एक सदस्य का रजिस्र्टेषन करवाकर 12 अंको का आधार नम्बर या 28 नम्बर की आधार आईडी उपलब्ध करावे तभी इन परिवार की पीडीएस सीडिंग सभंव हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार/ग्राम सेवक/ईमित्र कियोष्क धारक पीडीएस सीडिंग के लिए आधार नम्बर के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित होने की स्थिति में हां या नहीं को आवष्यक रुप से अंकित करेंगे।

उपभोक्ता पखवाडा सप्ताह 10 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा इस दौरान खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा। जिन परिवार को पास आधार संख्या/आईडी नहीं है उन्हंे तब तक खाद्य एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराना सम्भव नहीं होगा। जब उपभोक्ता आधार संख्या/आईडी प्रस्तुत कर देगा तभी उसे बकाया सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी उपभोक्ताओ से अपेक्षा है कि इस उपभोक्ता पखवाडें में अपने परिवार के मुख्या अथवा राषन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से कम से कम एक सदस्य का आधार नं./आईडी जमा करावे नहीं तो वे सामग्री से वंचित रहेगे।

---000---



35 आरडी पर सिंचाई पानी के लिए दिया गया धरना समाप्त

धरने पर अनषन पर बैठे लोगो को जूस पिलाकर कराया धरना समाप्त


जैसलमेर, 10 फरवरी/नहरों में सिंचाई पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ रामगढ के बैनर तले पिछले तीस दिनों से रामदेव वितरिका की 35 आरडी पर चल रहा धरना समाप्त हो गया है। धरने पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अधीक्षण अभियन्ता आईजीएनपी डूडी, तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर ने धरने पर बैठे देवीलाल रिणवा, महिला किसान नेता गोमतीदेवी, प्रेमसिह, के साथ ही अन्य लोगो को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।

---000---

जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति सुनिष्चित हो



जैसलमेर, 10 फरवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत चयनित गांवो मंे प्रस्तावित डीपीआर अनुसार कार्यो की पूर्ण पारदर्षिता और गुणवता के साथ क्रियान्विति सुनिष्चित किये जाने हेतु राज्य स्तर से कड़े कदम उठाये जा रहे है। कार्यो की क्रियान्विति हेतु विभिन्न मदो में जारी की गई राषि के विरूद्ध स्वीकृत कार्यो में से मौके पर कितने कार्य वास्तव मंे प्रारम्भ हुए है, की ठोस अनुपालना चाही जा रही है। इसी सिलसिले में आज राज्य स्तर से पूरे प्रांत के सभी जिला एवं ब्लाॅक मुख्यालय से विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से संवाद कर आयुक्त जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग ने फीडबेक लिया। इस वीसी में सभी जिला स्तर पर एडीएम भागीरथ शर्मा, सीईओ नारायण सिंह चारण, डीएफओ डाॅ ख्याति माथूर, एसई वाटरषेड भागीरथ विष्नोई और जलदाय विभाग, उपनिदेषक कृषि एवं सभी लाईन डिपार्टमेंन्ट के अधिकारी शामिल हुए। प्रत्येक ब्लाॅक स्तर से भी सभी स्थानीय अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया। वीसी मंे इस योजना में प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यो की प्रगति की मोनेटरिंग हेतु आॅन लाईन व्यवस्था की जानकारी राज्य स्तर से दी गई। इस अभियान में कार्यो की प्रगति की सूचना महज औपचारिक माध्यम की सूचना न रह कर प्रत्येक कार्य की भौतिक प्रगति मोबाईल एप्प के माध्यम से इकट्ठा करने की भी व्यवस्था विकसित की गई है।

जिसमंे प्रत्येक फिल्ड स्तर का कर्मचारी कार्य की प्रगति का फोटोग्राफ मोैके पर खडा होकर रियल टाईम वैबसाईट पर भेज सकेगा एवं जिला एवं राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी कार्यो की प्रगति की समीक्षा आॅन लाईन सीेधा मौैके से कर सकेगें। इस प्रकार की व्यवस्था राज्य मंे प्रथम बार लागू की गई है।

जैसलमेर जिले में प्रस्तावित कार्यो में स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा सहभागिता निभाने एवं पुलिस विभाग के श्रमदान एवं अन्य संभव भागीदारी हेतु पहल की गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने चयनित क्षेत्रों से सम्बंधित पुलिस थाना अधिकारियेां से उपयुक्त कार्य चयन करने हेतु कहा गया है।

विष्नोई ने बताया कि शीघ्र ही स्थान चयन कर संभवतः किन्ही पांच गांवो मंे कोई पांच कार्य पुलिस विभाग अपनी सहभागिता से सम्पादित करने की दिषा में कार्य कर रहा है। इसी प्रकार सुजलाॅन एनर्जी के स्थानीय प्रतिनिधि भी अभियान अन्तर्गत चयनित क्षेत्रों में से गांव तेजुवा, पोहडा, आसदे की ढाणी देवा आदि में प्रस्तावित कार्यो की जानकारी लेकर किसी एक गांव में सामुदायिक उपयोग के मुख्य कार्यो मंे कम्पनी की भागीदारी सुनिष्चित किये जाने हेतु कम्पनी के सक्षम स्तर से निर्णय की प्रक्रिया में है। शीघ्र ही यह कम्पनी सीएसआर के तहत् अपनी सहभागिता स्वरूप कार्य प्रारम्भ करने जा रही है।

योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की सघन मोनेटरिंग के तहत् सभी कनिष्ठ अभियंता, पंचायत समिति के जेटीए, जलग्रहण विभाग के डब्ल्यूडीटी आदि आवंटित गांवो का नियमित भ्रमण कर कार्यो की प्रगति सुनिष्चित कर रहे हेै। कार्यो में स्थानीय स्तर पर प्राप्त होने वाले सहयोग एवं सहभागिता को भी पृथक से रिकोर्ड किया जा रहा है।

जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा



जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा
जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर शास्त्री कालोनी स्थित कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को कृमि निवारण दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाई गई।

विद्यालय आयोजन प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ षिक्षिकाओं की देखरेख में 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक - बालिकाओं को यह दवा दी गई। दवा से पूर्व बालक - बालिकाओं को इस दवा के बारे में जानकारी देते हुए पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह दवा छोटे व बड़े बच्चों के पेट में होने वाले कृमि (कीड़े) मारने का कार्य करती है तथा चिकित्सा विभाग की देखरेख में दी जा रही यह दवा पूर्ण सुरक्षित है।

विद्यालय की षिक्षिका सुलोचना ने इससे पूर्व बालक - बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बताया कि यदि किसी बालक को सिरदर्द बुखार या अन्य कोई परेषानी या बीमारी है तो ये दवा न लें, विद्यालय में दीर्घ विश्राम के बाद बच्चों को दवा खिलाई गई।

इसके साथ ही बच्चों को सदैव सफाई स्वच्छता रखने के बारे में जानकारी देने के साथ ही सदैव साफ पानी पीने, खाने की वस्तुओं को ढक कर रखने खाना खाने से पूर्व हाथ धौने तथा खुले में शौच न करने की जानकारी दी गई।

------------------------------------------------------------

जैसलमेर महाविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन

जैसलमेर महाविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन

जैसलमेर महाविद्यालय के एल्यूमिनी एषोसिएसन (पूर्व छात्र) की बैठक दिनांक 17.02.2016 को प्रातः 12ः00 बजे महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के.पुरोहित ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के इस महाविद्यालय में षिक्षा प्राप्त कर चुके सभी पूर्व छात्र/छात्राएँ इस बैठक में उपस्थित होकर महाविद्यालय का गौरव बढायें। महाविद्यालय के पूर्व छात्र जो कि विभिन्न राजकीय गैर राजकीय व्यावसायिक क्षेत्रो में महाविद्यालय का मान-सम्मान बढा रहें है। वे इस अवसर पर उपस्थित होकर महाविद्यालय विकास में अमूल्य सुझाव दे सकते है।

पटवार भीर्ती परीक्षा में बोर्ड के निर्देशों का करें पालन- श्री सुरेश सिंधी



पटवार भीर्ती परीक्षा में बोर्ड के निर्देशों का करें पालन- श्री सुरेश सिंधी
अजमेर, 10 फरवरी। पटवार भीर्ती परीक्षा 2016 के जिला प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि शनिवार 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालायीक सेवा चयन बोर्ड के निर्देशों की पालना करें।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वैबसाईट से ई प्रवेश पत्रा डाउनलोड करेंगे। प्रवेश पत्रा एवं एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्रा जो कि मतदाता पहचान कार्ड , पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस में से कोई एक होगा के आधार पर तलाशी उपरान्त परीक्षा केन्द्र में प्रातः 11 बजे प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, नीला पारदर्शी बाॅल पेन एवं चीकनी सतह का एक गत्ता, बोर्ड या तख्ती लाने की अनुमति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई है। बोर्ड द्वारा घड़ी, मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, संचार उपकरण, किताब, नोटबुक, पर्ची, केलकूलेटर, बेग एवं पर्स को परीक्षा केन्द्र में लाना प्रतिबन्धित किया है। परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर परीक्षा निरस्त की जाएगी तथा बोर्ड द्वारा भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए रोक लगायी जा सकती है।

यह रहेगा ड्रेस कोड

श्री सिंधी ने बताया कि परीक्षार्थी साधे कपड़े पहनकर आएंगे। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेबों वाली जर्सी या स्वेटर जिसके बटन छोटे हो पहनकर आ सकेंगे। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, ब्लेजर, जरकीन तथा शाॅल का उपयोग करने वालों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे कपड़े जिनमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आवें। शर्ट पर किसी प्रकार का बैज लगा हुआ नहीं हो। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सादा किस्म की हैयर पिन लगा कर आ सकती है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी, जुते, मोजे तथा स्कार्फ उतारकर तलाशी देनी होगी।




भूतपूर्व सैनिकों को करवाना होगा ज्वाईन्ट नोटिफिकेशन

अजमेर, 10 फरवरी। भूतपूर्व सैनिक जो एक जनवरी 1986 से पूर्व सेवानिवृत हुए है को अपनी पत्नी अथवा आश्रित का नाम पारिवारिक पेंशन के लिए पी.पी.ओ में ज्वाईन्ट नोटिफिकेशन करवाना होगा। इससे संबंधित प्रपत्रा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त कर जमा करवाना होगा।

बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज



बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,10 फरवरी। बाड़मेर जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि माह के द्वितीय गुरूवार 11 फरवरी को जिला स्तर पर जन सुनवाई आयोजित होगी। इसमंे जिले के समस्त विधायकांे एवं जिला प्रमुख को आमंत्रित किया गया है। इसमंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी भी भाग लेंगे। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी इसके साथ आयोजित होगी। उनके मुताबिक परिवादियांे की संख्या के मददेनजर जन सुनवाई के समय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कोष एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इस दौरान आवश्यक सूचनाआंे के साथ जन सुनवाई मंे उपस्थित हो।

बाड़मेर,जेब वाली शर्ट नहीं पहन सकेंगे पटवार परीक्षा के अभ्यर्थी



बाड़मेर,जेब वाली शर्ट नहीं पहन सकेंगे पटवार परीक्षा के अभ्यर्थी
बाड़मेर, 10 फरवरी। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी ऐसी शर्ट नहीं पहन सकेंगे, जिसमें जेब हो। इसके अलावा जेब वाले गर्म कपड़े स्वेटर-जर्सी के पहनने पर रोक रहेगी।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बोर्ड ने यह स्ष्पट कर दिया है कि अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहन कर ही आना होगा। सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, ब्लेजर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही ऐसे कपडे पहन कर आने होंगे, जिसमें बटन न लगे हों। ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोक लिया जाएगा, जिनके कपडे देखकर ऐसा लगेगा कि इनमें कुछ आपत्तिजनक साम्रगी छुपाए जाने की आशंका हो। साथ ही शर्ट में किसी भी तरह का बैज और बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन कर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। महिलाआंे को अपने सिर में साधारण रबड़ बैंड और हेयर पिन लगाकर आने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी को जूते-मोजे खोलकर और स्कार्फ हटाकर भी तलाशी देनी होगी।