बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,10 फरवरी। बाड़मेर जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि माह के द्वितीय गुरूवार 11 फरवरी को जिला स्तर पर जन सुनवाई आयोजित होगी। इसमंे जिले के समस्त विधायकांे एवं जिला प्रमुख को आमंत्रित किया गया है। इसमंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी भी भाग लेंगे। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी इसके साथ आयोजित होगी। उनके मुताबिक परिवादियांे की संख्या के मददेनजर जन सुनवाई के समय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कोष एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इस दौरान आवश्यक सूचनाआंे के साथ जन सुनवाई मंे उपस्थित हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें