शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

तकनीकी शिक्षा व्याख्याता परीक्षा आयोग की सबसे बड़ी आॅन लाईन पाँच दिवसीय परीक्षा कल से



तकनीकी शिक्षा व्याख्याता परीक्षा आयोग की सबसे बड़ी आॅन लाईन पाँच दिवसीय परीक्षा कल से

अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

8 जिला मुख्यालयों पर 64 हजार 823 परीक्षार्थी होंगे शामिल


अजमेर, 8 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी पाँच दिवसीय आॅन लाईन परीक्षा कल 09 जनवरी से प्रारम्भ होगी जिसमें 08 जिला मुख्यालयों पर स्थित 55 परीक्षा केन्द्रों पर 64 हजार 823 परीक्षार्थी शामिल होंगे। तकनीकी शिक्षा के व्याख्याता के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए सभी प्रकार के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित कर लिये गये हैं।

आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने आज आयोग में आयोजित एक बैठक में इस परीक्षा की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल, उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़, विशेषज्ञ सतर्कता श्री बहादुर सिंह राठौड़ एवं श्री राजेन्द्र भाणावत मौजूद थे। डाॅ. पंवार ने इससे पूर्व 05 जनवरी को विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से राजस्थान के 06 संभागीय मुख्यालयों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर के अतिरिक्त अलवर व सीकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों एवं परीक्षा समन्वयकों से सीधे बातचीत कर परीक्षा आयोजन एवं सुरक्षा इंतजामों के बारे में विस्तार से चर्चा कर आयोग की ओर से निर्देश प्रदान किये।

आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि शनिवार 09 जनवरी को 12 हजार 206 परीक्षार्थी 47 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे जो एक पारी में आयोजित होगी। रविवार 10 जनवरी को दो पारी में आयोजित परीक्षा में 28 हजार 144 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। इनमें प्रथम पारी में 13 हजार 815 परीक्षार्थी 55 तथा द्वितीय पारी में 14 हजार 329 परीक्षार्थी 56 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। शनिवार 16 जनवरी को दो पारी में आयोजित परीक्षा में 17 हजार 771 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। इनमें प्रथम पारी में 11 हजार 361 परीक्षार्थी 48 तथा द्वितीय पारी में 6 हजार 410 परीक्षार्थी 22 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। सोमवार 18 जनवरी को दो पारी में आयोजित परीक्षा में 05 हजार 240 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। इनमें प्रथम पारी में 03 हजार 425 परीक्षार्थी 08 तथा द्वितीय पारी में एक हजार 815 परीक्षार्थी 03 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। मंगलवार 19 जनवरी को एक पारी में आयोजित परीक्षा में एक हजार 462 परीक्षार्थी 04 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी परीक्षा 02 से 04 बजे तक आयोजित होगी।

श्री ठकराल के अनुसार इस परीक्षा के लिये 55 एसीपी व प्रोग्रामर, 55 सेन्टर सुपरिन्टिेन्डन्ट तथा 55 अन्य कर्मियों को नियोजित किया गया है। परीक्षा की सुरक्षात्मक व्यवस्था के लिए किये गये प्रबंधों के अतिरिक्त 15 उड़न दस्ते तैनात किये गये हैं। जनवरी की 18 व 19 तारीख को केवल जयपुर मुख्यालय पर ही परीक्षा आयोजित होगी। सेवानिवृत्त 11 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिये लगाया गया है।

आयोग के सचिव के अनुसार 12 विषयों के लिए आयोजित यह 05 दिवसीय आॅन लाईन परीक्षा देश के सभी लोक सेवा आयोगों द्वारा ली जाने वाली आॅन लाईन परीक्षाओं में सबसे बड़ी परीक्षा है जिसमें 64 हजार 823 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए शुक्रवार 08 जनवरी से सभी 08 जिला मुख्यालयों तथा आयोग मुख्यालय पर नियंत्राण कक्ष स्थापित किये गये हैं जो प्रातः 08.30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेंगे। आयोग मुख्यालय में स्थापित नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नं. 0145-5151200, 5151212, 5151255 हैं।

श्री राठौड़ ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व पहुंचना होगा और प्रवेश पत्रा व एक मूल पहचान प्रमाण पत्रा साथ में लाना होगा।

सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री राजे से की मुलाकात सिरोही जालोर क्षेत्र में विकास के बारे में की चर्चा



सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री राजे से की मुलाकात सिरोही जालोर क्षेत्र में विकास के बारे में की चर्चा

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मुलाकात की। सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री से सिरोही एवं जालोर जिले के विकास के बारे में विस्तृत चर्चा की।

क्षेत्र में शुद्ध पेयजल हेतु प्रस्तावित योजनाओं की स्वीकृति जारी की जायें

जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सिरोही एवं जालोर जिले में पेयजल की भयंकर समस्या हैं। दोनों जिले डार्क जोन में हैं। लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पीने का मजबूर होना पड़ता हैं। सिरोही जिले में पेयजल हेतु नर्मदा नहर परियोजना से प्रस्तावित योजना की स्वीकृति जारी की जायें। आबूरोड़ में पेयजल एवं सिंचाई हेतु बतीसा नाला एवं माउन्ट आबू की सालगांव परियोजनाओं की स्वीकृति जारी की जाये ताकि लोगों को पेयजल के लिए पानी उपलब्ध हो सकें। इस संबंध में पीएचईडी मंत्री कीरण महेश्वरी से भी चर्चा की गई।

जालोर जिले में पेयजल हेतु स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाई जायें

मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान सांसद पटेल ने जालोर जिले में नर्मदा नहर का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने हेतु स्वीकृत डी.आर, एफ.आर एवं ई.आर प्रोजेक्ट को शीघ्र पूर्ण करवाने के बारे में भी चर्चा की। सांसद पटेल ने चर्चा में बताया कि गत दिनों क्षेत्र में अतिवृष्टि/बाढ़ से योजनाओं में विलम्ब हुआ हैं, लेकिन क्षेत्र में पेयजल समस्या को देखते हुए शीघ्र पूर्ण करवाई जायें।

क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाया जायें

मुख्यमंत्री राजे से चर्चा के दौरान सांसद पटेल ने क्षेत्र में सड़कों के निर्माण करवाने की मांग रखी। सांसद पटेल ने गुलाबंगज से माउंट आबू तक सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी। जालोर जिले में स्वीकृत एमडीआर सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जायें। ताकि लोगों को अवागम की सुविधा उपलब्ध हो सकें। इस संबंध में सांसद पटेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री युनूस खां से भी मुलाकात की।

काॅलेज में व्याख्याताओं की नियुक्ति की जायें

सांसद पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री कालीचारण सर्राफ से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों के विभिन्न काॅलेजों में व्याख्याओं की नियुक्ति की जायें। काॅलेज में व्याख्याओं के पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन में समस्या रहती हैं।






आदिवासी लोगों को आवास हेतु पट्टे दिये जाये

सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र में लोगों को आवास हेतु पट्टे जारी करवाने की मांग रखी। सांसद पटेल ने मुलाकात के दौरान बताया कि सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र में कई लोग आवास के लिए पट्टे से वंचित हैं। अतः वंचित लोगों को पट्टे दिये जायें।

काॅलेज में व्याख्याताओं की नियुक्ति की जायें

सांसद पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री कालीचारण सर्राफ से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों के विभिन्न काॅलेजों में व्याख्याओं की नियुक्ति की जायें। काॅलेज में व्याख्याओं के पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन में समस्या रहती हैं।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से चर्चा के दौरान सांसद पटेल सहित सिरोही जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासीया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्भाराम चैधरी, जालोर भाजपा महामंत्री भारताराम देवासी मौजूद थे।

जैसलमेर आॅपरेशन स्माईल - बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश


जैसलमेर आॅपरेशन स्माईल - बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश


द्वितीय के संबंध में मिटिंग का आयोजन

जैसलमेर  गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार व माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनंाक 01.01.2016 से 31.01.2016 तक गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश हेतु चलाये जा रहे आॅपरेशन स्माईल- द्वितीय के संबंध में आज दिनंाक 08.01.2016 को डाॅ. राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जैसलमेर, मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी रतनलाल उप अधीक्षक पुलिस, जिला जैसलमेर, हिम्मतसिंह कविया, स.नि.सा. न्याय एवं अवि जैसलमेर, अमीनखाॅ सी.डब्लू.सी. सदस्य, श्रीमति रामेश्वरी पुरोहित, किशोर न्याय बोर्ड, भवानी प्रताप श्रम कल्याण अधिकारी, करूणा माहेश्वरी, जीवनधारा संस्था, रामकिशन चाईल्ड लाईन 1098 जैसलमेर, अजय व्यास, चाईल्ड लाईन 1098 जैसलमेर उपस्थित रहे।

मिटिंग के दौरान अभियान को सफल बनाने हेतु हरसम्भव प्रयास करने की बात रखी गई तथा नाबालिक बच्चों की तलाश कर उनके परिवार तक पहुचाना तथा हाल ही में विभिन्न जगहों जैसे होटलों, ढाबों, ईट के भट्टों, खाने की होटलों, दूकाने एवं अन्य कामकाजी स्थानों पर बाल श्रम करवाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बात रखी।
 

जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 11 के स्थान पर अब 14 जनवरी को होगी



संस्था प्रधानों को 11 जनवरी को कॅरिअर डे पूर्व प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होवे

जैसलमेर 8 जनवरी/जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डण्डोर ने जिलें के समस्त राजकीय/निजी रामावि/राउमावि/बालिका/संस्थाप्रधानों को आदेषित किया जाता है कि 11 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे स्वामीं विवेकानन्द उच्च माध्यमिक विधालय , इन्दिरा काॅलोनी जैसलमेर में कॅरिअर डे पूर्व प्रषिक्षण कार्यक्रम(एक दिवसीय) मे संस्थाप्रधान स्वयं एवं कॅरियर षिक्षकों अनिवार्यतः भाग लेना है। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने साथ मे कार्यालय द्वारा वांछित लेपटाॅप संबंधित सूचना अनिवार्यतः लावें।

---000---

जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 11 के स्थान पर अब 14 जनवरी को होगी

जैसलमेर 8 जनवरी/मरु महोत्सव 2016 के आयोजन एवं प्रांरभिक तैयारी एवं जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जो जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 11 जनवरी को मध्यान्ह 12 बजे रखी गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने बताया कि अब यह बैठक 14 जनवरी को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गई है।

---000---

जैसलमेर दो बूंद जिन्दगी की - पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली आयोजित



जैसलमेर दो बूंद जिन्दगी की - पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली आयोजित

जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का दिया संदेष




जैसलमेर 8 जनवरी/पल्स पोलियो अभियान प्रथम चरण दिनांक 17 जनवरी 2016 के वातावरण निर्माण और व्यापक जनजागरूकता के उद्देष्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। आयोजित रैली में जैसलमेर शहर में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं , आषा सहयोगिनीयों सहायिकाओं एवं एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी एएनएम ने रैली के माध्यम से जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को रविवार को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का संदेष दिया।

पोलियो जागरूकता रैली को नारायण सिंह चारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर ने प्रातः 10 बजे गड़ीसर चैराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली आयोजन के अवसर पर, डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ आर.पी.गर्ग, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी, प्रताप सिंह जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) स्नेहलता, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, मदनमोहन स्वर्णकार सीईओं स्काउट, षांतिलाल शर्मा, उमेष आचार्य, कांता आचार्य महिला सुपरवाईजर, ओमप्रकाष हर्ष षिक्षक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

जागरूकता रैली गड़ीसर चैराहे से रवाना होकर आसनी पथ, गोपा चैक, सदर बाजार, गांधी चैक होती हुई हनुमान चैराहा पहुंची। रैली में प्रषिक्षणार्थी एएनएम व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में तख्तियों पर लिखे नारों दो बंूद पोलियो की दवा पिलाओ , बच्चों कों विकलांगता से बचाओ , जब चलेगा पल्स पोलियो अभियान मिटेगा पोलियो का नामों निषान, पोलियो की दवा देंगे कब ? जन्म से लेकर पांच वर्ष तक, चल पडी है पोलियो लहर गांव-गांव और शहर - शहर, उठो पोलियो बूथ चलो दो बूंद जिंदगी की पिलाओ आदि नारों से पोलियो संबंधी जागरूकता का संदेष दिया।

हनुमान चैराहे पर रैली को जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी गर्ग व एसएमओ एनपीएस यूनिट जोधपुर डाॅ.कृति पटेल ने संबोधित किया। उन्होंने पोलियों बूथों पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने में सहयोग देने की बात कही। उन्होने बताया कि यदि किसी कारणवष कोई बच्चा बूथ पर खुराक पीने से वंचित रह जाता है तो अभियान के दूसरे तीसरे दिन भ्रमणषील दलो द्वारा घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी । उन्होने रैली आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रैली आयोजन में प्रदान किये गये सहयोग के लिए का आभार जताया। डाॅ. गर्ग ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान प्रथम चरण के व्यापक प्रचार के लिए जिला मुख्यालय पर 16 जनवरी 2016 को भी जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा ।

---000---

जैसलमेर पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदो ंके लिए उप चुनाव कार्यक्रम जारी

जैसलमेर पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदो ंके लिए उप चुनाव कार्यक्रम जारी


जैसलमेर 8 जनवरी/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 31 अक्टूबर 2015 तक रिक्त रहे पदों पर उप चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ ष्षर्मा ने बताया कि जिले की पंचायत समिति सांकडा में ग्राम पंचायत फलसूण्ड के वार्ड संख्या 4 व बलाड के वार्ड संख्या 6 तथा पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत सियाम्बर के वार्ड संख्या 4 के रिक्त पदों पर चुनाव 22 जनवरी को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ष्षर्मा ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना ष्षुक्रवार 8 जनवरी को जारी हो गई है। वार्ड पंचो के रिक्त पदो ंके उप चुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्रों की प्राप्ति 18 जनवरी, सोमवार को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक रहेगी, नाम निर्देषनों की समीक्षा उसी दिन प्रातः 11ः30 बजे सेे की जाएगी तथा अभ्यार्थिता वापसी उसी दिन दोपहर 3 बजे तक ली जा सकेगी एवं मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 22 जनवरी ष्षुक्रवार को प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पष्चात की जाएगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, इंडीयन नेषनल कांग्रेस ई, बहुजन समाज तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्षों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचित क्षेत्र में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है।

---000---

जैसलमेर सोनार दुर्ग संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत- जिला कलक्टर



जैसलमेर सोनार दुर्ग संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत- जिला कलक्टर

दुर्ग मंे टैक्सी थ्री व्हीलर पर लगे रोक, बन्द फ्लड लाइट को चालू करे


जैसलमेर 8 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने कहा कि सोनार दुर्ग विष्व हेरिटेज धरोहर है इसलिए इसको सरंक्षण करने के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि दुर्ग के मौलिक स्वरूप को बनाये रखने के लिए दुर्ग वासियों को भी पूरा सहयोग देना होगा। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये िकवे दुर्ग की जो फ्लड लाईटे बन्द है उनको तत्काल ही चालू करें। उन्होंने दुर्ग मे आवारा पषुओं की सख्ताई से रोकथाम कराने के निर्देष दिये। उन्होंने इस बैठक में दुर्ग वासिन्दों के मुख्य प्रतिनिधियों एवं होटल संचालकों को भी आमंत्रित करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित दुर्ग सरंक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय माॅनेटरिंग समिति की बैठक में यह उदगार व्यक्त किये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड,अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एस.एल.सुखाडिया, अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी दिनेष मितल , संग्राहलया अध्यक्ष महैन्द्र कुमार निम्हल, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, आई लव जैसलमेर के सचिव कूंप सिंह , संयुक्त सचिव मनीष गज्जा उपस्थित थे।

जिला कलक्टर षर्मा ने आयुक्त को निर्देष दिये कि अखे प्रोल के अन्दर दुर्ग वासियों के चार पहिया वाहन खडे रहते है उनके लिए नगर परिषद को रिंग रोड पर एक पार्किग स्थल चिन्हित की गई है उस पर तारबन्दी कराके वहां के वाहन उस पार्किंग स्थल पर कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने बिजली एवं टेलीफोन विभाग के माध्यम से केबलिंग का कार्य भी अंडरग्राउण्ड करानें, दुर्ग मे विद्युत सप्लाई के लिए सिंगल ट्रांसर्फामर की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। उन्होंने षिव रोड व गडीसर पर जो कचरा संग्रहण स्थल है उसको भी हटाने के निर्देष दिये।

उन्होंने आई लव जैसलमेर को निर्देष दिये िकवे दुर्ग मे रहने वाले लोगो एवं होटल वालों को समझाईष करे िकवे दुर्ग के बाहर की दिवार की तरफ किसी प्रकार का कचरा नहीं फेंके। उन्होंने दुर्ग के उपर नगर परिषद के पेयजल विभाग द्वारा जो टीनसेट बनाया गया है उसको भी हटाने के निर्देष दिये।

उन्होंनंे आयुक्त को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के साथ ही पटवा हवेली एवं अन्य ऐतिहासिक दर्षनीय स्थलों की नियमित रूप से उच्च स्तरीय सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करावें इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की भी व्यवस्था करावें। उन्होने सचिव आई लव जैसलमेर को कहा कि वे दुर्ग के सीवरेज कार्य के संबंध में जो कमिया रही है उसका प्रतिवेदन बनाकर अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी को देवे। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दियें कि वे सीवरेज कार्य का घरो से सत्यापन भी करवा दें एवं इस दौरान दुर्ग के पार्षद को भी साथ रखें।

आई लव जैसलमेंर के सचिव कूंप सिंह एवं संयुक्त सचिव मनीष गज्जा ने इस बैठक में दुर्ग के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने, सीवरेज कार्य का सत्यापन कराने की बात कही।

बाड़मेर,अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करेंः दावर



बाड़मेर,अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करेंः दावर
बाड़मेर, 08 जनवरी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कैप्टन प्रवीन दावर ने कहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि इससे अधिकाधिक लोग लाभांवित हो सके। वे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्हांेने विभागीय अधिकारियों से बाड़मेर जिले मंे अल्पसंख्यक कल्याणार्थ किए गए प्रयासांे एवं योजनाआंे की क्रियान्विति के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।

इस दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य केप्टन प्रवीन दावर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए। कैप्टन दावर ने बाड़मेर जिले में 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत किए गए प्रयासांे पर चर्चा करते हुए अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाने की जानकारी ली। उन्हांेने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अधिकारियों के साथ एमएसडीपी के कार्यों एवं 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत अर्जित किए गए लक्ष्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर जिले मंे अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआंे के क्रियान्वयन के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने वक्फ बोर्ड की संपति के राजस्व रिकार्ड मंे इन्द्राज करने के लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह मंे बैठक रखने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान आयोग के सदस्य केप्टन प्रवीन दावर ने कहा कि 15 सूत्री कार्यक्रम तथा एमएसडीपी में ऐसी कई योजनाएं हैं जिनसे अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृति तथा युवाओं को रोजगार के लाभ मिल सकते हैं। आमजन को इसकी जानकारी पूरी तरह नहीं होने से कई लोग लाभान्वित होने से वंचित रह रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से ऐसी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए। आयोग के सदस्य प्रवीन दावर एमएसडीपी के लिए राजस्थान राज्य के प्रभारी हैं। यह राज्य के प्रभारी के तौर पर बाड़मेर में उनका पहला दौरा था। उन्होंने कहा कि अब एमएसडीपी की प्रभावी निगरानी के लिए वे राज्य में लगातार दौरे पर आएंगे। आयोग सदस्य प्रवीण दावर बाड़मेर मंे अधिकारियांे की बैठक लेने एवं अल्पसंख्यक प्रतिनिधियांे से रूबरू होने के बाद 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हुए। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी, विकास अधिकारी भगाराम चैधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक बोर्ड के सदस्य अब्दुल रहमान तेली ने सरकारी विद्यालयांे मंे उर्दू विषय के अध्यापकांे की कमी का मामला उठाया। इस पर आयोग सदस्य दावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। महिला मंडल के आदिल भाई ने कहा कि जागरूकता के अभाव मंे अल्पसंख्यक वर्ग को योजनाआंे का लाभ नहीं मिल पाता है। आयोग सदस्य दावर ने कच्ची बस्ती सुधार कार्यक्रम के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान चैहटन कस्बे मंे अतिक्रमण हटाए जाने के मामले मंे आयोग सदस्य दावर ने जिला कलक्टर को समाधान निकालने एवं पुनर्वास व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाआंे के संबंध मंे अगर कोई उपयोगिता प्रमाण पत्र बकाया है तो समय पर भिजवाए, ताकि बजट की शेष राशि स्वीकृत की जा सके। इस दौरान विद्यालयांे मंे मिलने वाले मिड डे मिल के लिए अपर्याप्त बजट के मामले मंे उन्हांेने उच्च स्तर पर पैरवी करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने विद्यालयांे मंे बालिकाआंे के लिए पर्याप्त मात्रा मंे शौचालय निर्माण, मदरसांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए।

जयपुर दिल्ली से रेप कर भाग आया था जयपुर, अरेस्ट



जयपुर दिल्ली से रेप कर भाग आया था जयपुर, अरेस्ट


दिल्ली के जनकपुरी थाना इलाके में महिला से रेप करने के बाद बदनामी का डर दिखाकर उससे लाखों रूपए के जेवर ऎंठ कर फरार हुए व्यक्ति को माणक चौक थाना पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी 45 वर्षीय रॉबर्ट उर्फ मुजीमुद्दीन फुटा खुर्रा रामगंज में रहता और बापू बाजार में लिंकर रोड पर फैंसी जूतियों की दुकान चला रहा था।

दिल्ली पुलिस आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। पुलिस ने आरोपी से करीब आठ लाख रूपए के जेवरात भी बरामद कर लिए।

बीकानेर ऊंट उत्सव का आगाज कल, तैयारियां परवान पर



बीकानेर ऊंट उत्सव का आगाज कल, तैयारियां परवान पर


राजस्थानी कला व संस्कृति से देशी-विदेशी पर्यटकों को रू-ब-रू करवाने के उद्देश्य से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का शुभारम्भ शनिवार को शोभायात्रा से होगा। शोभायात्रा प्रात: 11:30 बजे ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से रवाना होगी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सार्दूल क्लब मैदान पहुंचेगी, जहां दो दिवसीय महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनके अलावा ऊंट की उपयोगिता को भी शोभायात्रा में दर्शाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसमें भाग लेेने के लिए में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से अनेक सैलानी बीकानेर पहुंचेगे।

ऊंट उत्सव में भाग लेने के लिए 17 दिसम्बर को बीकानेर पहुंची जापान की हेयर ड्रेसर मैगोमी टाकेइची ने गुरुवार को पर्यटन स्वागत केन्द्र में ओम प्रकाश बारूपाल के ऊंट की पीठ पर बाल कतराई कर कलात्मक वस्तुओं व जन जीवन को उकेर दिया। मैगोमी ने बताया कि वह लगातार तीसरी बार ऊंट उत्सव के मौके पर बीकानेर आई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ऊंट को राज्य पशु का दर्जा देकर इसकी गरिमा व उपयोगिता को अधिक बढ़ा दिया है।

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थानी कला व संस्कृति के साथ देश के विभिन्न इलाकों के सांस्कृतिक वैभव से भी पर्यटक रूबरू हो सकेंगे। जसनाथजी सम्प्रदाय की स्तुति वंदना और धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य की प्रस्तुति मालासर गांव के रघुनाथ सिद्ध व पार्टी पेश करेंगी। इनके अलावा दोनों दिन आतिशबाजी के नजारे दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

पहले दिन होंगी मिस मरवण एवं मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिताएं

उत्सव के पहले दिन 9 जनवरी को बीकानेर से 15 किलोमीटर दूर रायसर गांव में पर्यटकों के लिए सुबह आठ से दस बजे तक नि:शुल्क कैमल सफारी व कैमल राइड की व्यवस्था रहेगी। पर्यटकों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा भी सुलभ करवाई जाएगी। इसके बाद ऊंट नृत्य, मिस मरवण व मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के लिए 50 से अधिक ने आवेदन किया है।

दोनों दिन होगी ऊंट नृत्य प्रतियोगिता

उत्सव के दूसरे दिन 10 जनवरी को कार्यक्रमों की शुरूआत दोपहर साढ़े ग्यारह बजे देशी-विदेशी पुरुष व महिलाओं की खो-खो प्रतियोगिताओं से होगा। इसके बाद रस्सा कस्ती, ग्रामीण कुश्ती, कबड्डी की प्रतियोगिताएं दोपहर साढ़े बारह बजे से तीन बजे तक होगी। दोपहर तीन बजे साफा बांध प्रतियोगिता, ऊंट नृत्य प्रतियोगिता, महिला मटका दौड़, महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पुरस्कार वितरण शाम पांच बजे किया जाएगा। रविवार को देश के विविध अंचलों से आए कलाकार शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। कार्यक्रम के बाद अग्नि नृत्य व आतिशबाजी का आयोजन होगा।

गुरुवार, 7 जनवरी 2016

जैसलमेर: पठानकोट हमले के बाद बढाई स्वर्णनगरी की सुरक्षा

जैसलमेर: पठानकोट हमले के बाद बढाई स्वर्णनगरी की सुरक्षा

जैसलमेर: पठानकोट हमले के बाद बढाई स्वर्णनगरी की सुरक्षा, I.G. सुरक्षा अमृत कलश ने किया सीमावर्ती इलाके का दौरा, S.P. ऑफिस में ली पुलिस व सुरक्षा अधिकारियों की बैठक, बैठक में सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के दिये निर्देश, सीमावर्ती बाडमेर व जैसलमेर में डोर टू डोर सर्वे की कही बात

बाड़मेर धोरीमन्ना डरा धमका कर तीन माह तक किया विवाहिता के साथ दुष्कर्म

बाड़मेर धोरीमन्ना डरा धमका कर तीन माह तक किया विवाहिता के साथ दुष्कर्म


डरा धमका कर तीन माह तक किया विवाहिता
के साथ दुष्कर्म
विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज करवाया
उड़ासर निवासी है विवाहिता 
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी

बाड़मेर-मारपीट और लूट के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर-मारपीट और लूट के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

मारपीट और लूट के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार 
नागाणा थाना पुलिस ने बायतु से किया गिरफ्तार 
कानाराम पुत्र अन्नाराम सांसी निवासी भीमडा को किया गिरफ्तार 
आरोपी ने 21 दिसम्बर को एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर लुटे थे कानो में पहने गोखरू 
SHO राजेश विशनोई ने दी जानकारी

बाड़मेर पटवारी के साथ मारपीट करने के आरोपी मगाराम नैन गिरफ्तार

बाड़मेर पटवारी के साथ मारपीट करने के आरोपी मगाराम नैन गिरफ्तार


पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी ।पटवारी के साथ मारपीट करने के आरोपी मगाराम नैन गुजरात से विशेष पुलिस दल के हाथो गिरफ्तार।मगाराम के पुत्र रामगजे सिंह की तलाश जारी।कल न्ययायालय में किया जायेगा पेश।।

जयपुर 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चलेगा विशेष रोड सेफ्टी अभियान



जयपुर 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चलेगा विशेष रोड सेफ्टी अभियान

लेन में व्हीकल चले इसके लिए लगेगे साईन बोर्ड

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर प्रदेशभर में होगी एक साथ कारवाइ

नए नियम के तहत एसी प्रकिर्या की गयी लागु

मोबाईल पर बात करते हुए गाड़ी चलायी तो मौबाईल भी किया जायेगा जब्त

राज्यभर में स्पीड लिमिट भी की गयी तय

अभियान की जागरूकता के लिए अगले बजट में 5 करोड़ रुपय दिए जाएगे

सड़क हादसों में भी अभियान से लायी जाएगी कमी

राज्य की सभी नगर पालिकाओ में हेलमेट लगाना किया गया अनिवार्य

साथ की डुब्लीकेट हलमेट लगाने पर भी होगी कारवाई

2015 में सड़क हादसों में आई कमी घायलों में भी आई कमी लेकिन हादसों में होने वाली मौतों में नहीँ आई कमी

सचिवालय में हुयी अहम बैठक में हुआ फैसला

ग्रह मंत्री गुलाब चंद कटारिया और मंत्री युनुस खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ फैसला