बाड़मेर,अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करेंः दावर
बाड़मेर, 08 जनवरी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कैप्टन प्रवीन दावर ने कहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि इससे अधिकाधिक लोग लाभांवित हो सके। वे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्हांेने विभागीय अधिकारियों से बाड़मेर जिले मंे अल्पसंख्यक कल्याणार्थ किए गए प्रयासांे एवं योजनाआंे की क्रियान्विति के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य केप्टन प्रवीन दावर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए। कैप्टन दावर ने बाड़मेर जिले में 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत किए गए प्रयासांे पर चर्चा करते हुए अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाने की जानकारी ली। उन्हांेने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अधिकारियों के साथ एमएसडीपी के कार्यों एवं 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत अर्जित किए गए लक्ष्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर जिले मंे अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआंे के क्रियान्वयन के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने वक्फ बोर्ड की संपति के राजस्व रिकार्ड मंे इन्द्राज करने के लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह मंे बैठक रखने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान आयोग के सदस्य केप्टन प्रवीन दावर ने कहा कि 15 सूत्री कार्यक्रम तथा एमएसडीपी में ऐसी कई योजनाएं हैं जिनसे अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृति तथा युवाओं को रोजगार के लाभ मिल सकते हैं। आमजन को इसकी जानकारी पूरी तरह नहीं होने से कई लोग लाभान्वित होने से वंचित रह रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से ऐसी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए। आयोग के सदस्य प्रवीन दावर एमएसडीपी के लिए राजस्थान राज्य के प्रभारी हैं। यह राज्य के प्रभारी के तौर पर बाड़मेर में उनका पहला दौरा था। उन्होंने कहा कि अब एमएसडीपी की प्रभावी निगरानी के लिए वे राज्य में लगातार दौरे पर आएंगे। आयोग सदस्य प्रवीण दावर बाड़मेर मंे अधिकारियांे की बैठक लेने एवं अल्पसंख्यक प्रतिनिधियांे से रूबरू होने के बाद 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हुए। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी, विकास अधिकारी भगाराम चैधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक बोर्ड के सदस्य अब्दुल रहमान तेली ने सरकारी विद्यालयांे मंे उर्दू विषय के अध्यापकांे की कमी का मामला उठाया। इस पर आयोग सदस्य दावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। महिला मंडल के आदिल भाई ने कहा कि जागरूकता के अभाव मंे अल्पसंख्यक वर्ग को योजनाआंे का लाभ नहीं मिल पाता है। आयोग सदस्य दावर ने कच्ची बस्ती सुधार कार्यक्रम के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान चैहटन कस्बे मंे अतिक्रमण हटाए जाने के मामले मंे आयोग सदस्य दावर ने जिला कलक्टर को समाधान निकालने एवं पुनर्वास व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाआंे के संबंध मंे अगर कोई उपयोगिता प्रमाण पत्र बकाया है तो समय पर भिजवाए, ताकि बजट की शेष राशि स्वीकृत की जा सके। इस दौरान विद्यालयांे मंे मिलने वाले मिड डे मिल के लिए अपर्याप्त बजट के मामले मंे उन्हांेने उच्च स्तर पर पैरवी करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने विद्यालयांे मंे बालिकाआंे के लिए पर्याप्त मात्रा मंे शौचालय निर्माण, मदरसांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें