गुरुवार, 7 जनवरी 2016

जयपुर 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चलेगा विशेष रोड सेफ्टी अभियान



जयपुर 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चलेगा विशेष रोड सेफ्टी अभियान

लेन में व्हीकल चले इसके लिए लगेगे साईन बोर्ड

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर प्रदेशभर में होगी एक साथ कारवाइ

नए नियम के तहत एसी प्रकिर्या की गयी लागु

मोबाईल पर बात करते हुए गाड़ी चलायी तो मौबाईल भी किया जायेगा जब्त

राज्यभर में स्पीड लिमिट भी की गयी तय

अभियान की जागरूकता के लिए अगले बजट में 5 करोड़ रुपय दिए जाएगे

सड़क हादसों में भी अभियान से लायी जाएगी कमी

राज्य की सभी नगर पालिकाओ में हेलमेट लगाना किया गया अनिवार्य

साथ की डुब्लीकेट हलमेट लगाने पर भी होगी कारवाई

2015 में सड़क हादसों में आई कमी घायलों में भी आई कमी लेकिन हादसों में होने वाली मौतों में नहीँ आई कमी

सचिवालय में हुयी अहम बैठक में हुआ फैसला

ग्रह मंत्री गुलाब चंद कटारिया और मंत्री युनुस खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ फैसला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें