शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

जैसलमेर दो बूंद जिन्दगी की - पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली आयोजित



जैसलमेर दो बूंद जिन्दगी की - पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली आयोजित

जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का दिया संदेष




जैसलमेर 8 जनवरी/पल्स पोलियो अभियान प्रथम चरण दिनांक 17 जनवरी 2016 के वातावरण निर्माण और व्यापक जनजागरूकता के उद्देष्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। आयोजित रैली में जैसलमेर शहर में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं , आषा सहयोगिनीयों सहायिकाओं एवं एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी एएनएम ने रैली के माध्यम से जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को रविवार को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का संदेष दिया।

पोलियो जागरूकता रैली को नारायण सिंह चारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर ने प्रातः 10 बजे गड़ीसर चैराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली आयोजन के अवसर पर, डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ आर.पी.गर्ग, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी, प्रताप सिंह जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) स्नेहलता, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, मदनमोहन स्वर्णकार सीईओं स्काउट, षांतिलाल शर्मा, उमेष आचार्य, कांता आचार्य महिला सुपरवाईजर, ओमप्रकाष हर्ष षिक्षक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

जागरूकता रैली गड़ीसर चैराहे से रवाना होकर आसनी पथ, गोपा चैक, सदर बाजार, गांधी चैक होती हुई हनुमान चैराहा पहुंची। रैली में प्रषिक्षणार्थी एएनएम व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में तख्तियों पर लिखे नारों दो बंूद पोलियो की दवा पिलाओ , बच्चों कों विकलांगता से बचाओ , जब चलेगा पल्स पोलियो अभियान मिटेगा पोलियो का नामों निषान, पोलियो की दवा देंगे कब ? जन्म से लेकर पांच वर्ष तक, चल पडी है पोलियो लहर गांव-गांव और शहर - शहर, उठो पोलियो बूथ चलो दो बूंद जिंदगी की पिलाओ आदि नारों से पोलियो संबंधी जागरूकता का संदेष दिया।

हनुमान चैराहे पर रैली को जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी गर्ग व एसएमओ एनपीएस यूनिट जोधपुर डाॅ.कृति पटेल ने संबोधित किया। उन्होंने पोलियों बूथों पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने में सहयोग देने की बात कही। उन्होने बताया कि यदि किसी कारणवष कोई बच्चा बूथ पर खुराक पीने से वंचित रह जाता है तो अभियान के दूसरे तीसरे दिन भ्रमणषील दलो द्वारा घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी । उन्होने रैली आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रैली आयोजन में प्रदान किये गये सहयोग के लिए का आभार जताया। डाॅ. गर्ग ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान प्रथम चरण के व्यापक प्रचार के लिए जिला मुख्यालय पर 16 जनवरी 2016 को भी जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा ।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें