शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

तकनीकी शिक्षा व्याख्याता परीक्षा आयोग की सबसे बड़ी आॅन लाईन पाँच दिवसीय परीक्षा कल से



तकनीकी शिक्षा व्याख्याता परीक्षा आयोग की सबसे बड़ी आॅन लाईन पाँच दिवसीय परीक्षा कल से

अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

8 जिला मुख्यालयों पर 64 हजार 823 परीक्षार्थी होंगे शामिल


अजमेर, 8 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी पाँच दिवसीय आॅन लाईन परीक्षा कल 09 जनवरी से प्रारम्भ होगी जिसमें 08 जिला मुख्यालयों पर स्थित 55 परीक्षा केन्द्रों पर 64 हजार 823 परीक्षार्थी शामिल होंगे। तकनीकी शिक्षा के व्याख्याता के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए सभी प्रकार के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित कर लिये गये हैं।

आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने आज आयोग में आयोजित एक बैठक में इस परीक्षा की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल, उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़, विशेषज्ञ सतर्कता श्री बहादुर सिंह राठौड़ एवं श्री राजेन्द्र भाणावत मौजूद थे। डाॅ. पंवार ने इससे पूर्व 05 जनवरी को विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से राजस्थान के 06 संभागीय मुख्यालयों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर के अतिरिक्त अलवर व सीकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों एवं परीक्षा समन्वयकों से सीधे बातचीत कर परीक्षा आयोजन एवं सुरक्षा इंतजामों के बारे में विस्तार से चर्चा कर आयोग की ओर से निर्देश प्रदान किये।

आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि शनिवार 09 जनवरी को 12 हजार 206 परीक्षार्थी 47 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे जो एक पारी में आयोजित होगी। रविवार 10 जनवरी को दो पारी में आयोजित परीक्षा में 28 हजार 144 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। इनमें प्रथम पारी में 13 हजार 815 परीक्षार्थी 55 तथा द्वितीय पारी में 14 हजार 329 परीक्षार्थी 56 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। शनिवार 16 जनवरी को दो पारी में आयोजित परीक्षा में 17 हजार 771 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। इनमें प्रथम पारी में 11 हजार 361 परीक्षार्थी 48 तथा द्वितीय पारी में 6 हजार 410 परीक्षार्थी 22 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। सोमवार 18 जनवरी को दो पारी में आयोजित परीक्षा में 05 हजार 240 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। इनमें प्रथम पारी में 03 हजार 425 परीक्षार्थी 08 तथा द्वितीय पारी में एक हजार 815 परीक्षार्थी 03 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। मंगलवार 19 जनवरी को एक पारी में आयोजित परीक्षा में एक हजार 462 परीक्षार्थी 04 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी परीक्षा 02 से 04 बजे तक आयोजित होगी।

श्री ठकराल के अनुसार इस परीक्षा के लिये 55 एसीपी व प्रोग्रामर, 55 सेन्टर सुपरिन्टिेन्डन्ट तथा 55 अन्य कर्मियों को नियोजित किया गया है। परीक्षा की सुरक्षात्मक व्यवस्था के लिए किये गये प्रबंधों के अतिरिक्त 15 उड़न दस्ते तैनात किये गये हैं। जनवरी की 18 व 19 तारीख को केवल जयपुर मुख्यालय पर ही परीक्षा आयोजित होगी। सेवानिवृत्त 11 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिये लगाया गया है।

आयोग के सचिव के अनुसार 12 विषयों के लिए आयोजित यह 05 दिवसीय आॅन लाईन परीक्षा देश के सभी लोक सेवा आयोगों द्वारा ली जाने वाली आॅन लाईन परीक्षाओं में सबसे बड़ी परीक्षा है जिसमें 64 हजार 823 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए शुक्रवार 08 जनवरी से सभी 08 जिला मुख्यालयों तथा आयोग मुख्यालय पर नियंत्राण कक्ष स्थापित किये गये हैं जो प्रातः 08.30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेंगे। आयोग मुख्यालय में स्थापित नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नं. 0145-5151200, 5151212, 5151255 हैं।

श्री राठौड़ ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व पहुंचना होगा और प्रवेश पत्रा व एक मूल पहचान प्रमाण पत्रा साथ में लाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें