शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

जैसलमेर सोनार दुर्ग संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत- जिला कलक्टर



जैसलमेर सोनार दुर्ग संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत- जिला कलक्टर

दुर्ग मंे टैक्सी थ्री व्हीलर पर लगे रोक, बन्द फ्लड लाइट को चालू करे


जैसलमेर 8 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने कहा कि सोनार दुर्ग विष्व हेरिटेज धरोहर है इसलिए इसको सरंक्षण करने के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि दुर्ग के मौलिक स्वरूप को बनाये रखने के लिए दुर्ग वासियों को भी पूरा सहयोग देना होगा। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये िकवे दुर्ग की जो फ्लड लाईटे बन्द है उनको तत्काल ही चालू करें। उन्होंने दुर्ग मे आवारा पषुओं की सख्ताई से रोकथाम कराने के निर्देष दिये। उन्होंने इस बैठक में दुर्ग वासिन्दों के मुख्य प्रतिनिधियों एवं होटल संचालकों को भी आमंत्रित करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित दुर्ग सरंक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय माॅनेटरिंग समिति की बैठक में यह उदगार व्यक्त किये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड,अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एस.एल.सुखाडिया, अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी दिनेष मितल , संग्राहलया अध्यक्ष महैन्द्र कुमार निम्हल, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, आई लव जैसलमेर के सचिव कूंप सिंह , संयुक्त सचिव मनीष गज्जा उपस्थित थे।

जिला कलक्टर षर्मा ने आयुक्त को निर्देष दिये कि अखे प्रोल के अन्दर दुर्ग वासियों के चार पहिया वाहन खडे रहते है उनके लिए नगर परिषद को रिंग रोड पर एक पार्किग स्थल चिन्हित की गई है उस पर तारबन्दी कराके वहां के वाहन उस पार्किंग स्थल पर कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने बिजली एवं टेलीफोन विभाग के माध्यम से केबलिंग का कार्य भी अंडरग्राउण्ड करानें, दुर्ग मे विद्युत सप्लाई के लिए सिंगल ट्रांसर्फामर की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। उन्होंने षिव रोड व गडीसर पर जो कचरा संग्रहण स्थल है उसको भी हटाने के निर्देष दिये।

उन्होंने आई लव जैसलमेर को निर्देष दिये िकवे दुर्ग मे रहने वाले लोगो एवं होटल वालों को समझाईष करे िकवे दुर्ग के बाहर की दिवार की तरफ किसी प्रकार का कचरा नहीं फेंके। उन्होंने दुर्ग के उपर नगर परिषद के पेयजल विभाग द्वारा जो टीनसेट बनाया गया है उसको भी हटाने के निर्देष दिये।

उन्होंनंे आयुक्त को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के साथ ही पटवा हवेली एवं अन्य ऐतिहासिक दर्षनीय स्थलों की नियमित रूप से उच्च स्तरीय सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करावें इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की भी व्यवस्था करावें। उन्होने सचिव आई लव जैसलमेर को कहा कि वे दुर्ग के सीवरेज कार्य के संबंध में जो कमिया रही है उसका प्रतिवेदन बनाकर अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी को देवे। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दियें कि वे सीवरेज कार्य का घरो से सत्यापन भी करवा दें एवं इस दौरान दुर्ग के पार्षद को भी साथ रखें।

आई लव जैसलमेंर के सचिव कूंप सिंह एवं संयुक्त सचिव मनीष गज्जा ने इस बैठक में दुर्ग के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने, सीवरेज कार्य का सत्यापन कराने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें