शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

जैसलमेर आॅपरेशन स्माईल - बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश


जैसलमेर आॅपरेशन स्माईल - बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश


द्वितीय के संबंध में मिटिंग का आयोजन

जैसलमेर  गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार व माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनंाक 01.01.2016 से 31.01.2016 तक गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश हेतु चलाये जा रहे आॅपरेशन स्माईल- द्वितीय के संबंध में आज दिनंाक 08.01.2016 को डाॅ. राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जैसलमेर, मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी रतनलाल उप अधीक्षक पुलिस, जिला जैसलमेर, हिम्मतसिंह कविया, स.नि.सा. न्याय एवं अवि जैसलमेर, अमीनखाॅ सी.डब्लू.सी. सदस्य, श्रीमति रामेश्वरी पुरोहित, किशोर न्याय बोर्ड, भवानी प्रताप श्रम कल्याण अधिकारी, करूणा माहेश्वरी, जीवनधारा संस्था, रामकिशन चाईल्ड लाईन 1098 जैसलमेर, अजय व्यास, चाईल्ड लाईन 1098 जैसलमेर उपस्थित रहे।

मिटिंग के दौरान अभियान को सफल बनाने हेतु हरसम्भव प्रयास करने की बात रखी गई तथा नाबालिक बच्चों की तलाश कर उनके परिवार तक पहुचाना तथा हाल ही में विभिन्न जगहों जैसे होटलों, ढाबों, ईट के भट्टों, खाने की होटलों, दूकाने एवं अन्य कामकाजी स्थानों पर बाल श्रम करवाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बात रखी।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें