सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री राजे से की मुलाकात सिरोही जालोर क्षेत्र में विकास के बारे में की चर्चा
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मुलाकात की। सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री से सिरोही एवं जालोर जिले के विकास के बारे में विस्तृत चर्चा की।
क्षेत्र में शुद्ध पेयजल हेतु प्रस्तावित योजनाओं की स्वीकृति जारी की जायें
जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सिरोही एवं जालोर जिले में पेयजल की भयंकर समस्या हैं। दोनों जिले डार्क जोन में हैं। लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पीने का मजबूर होना पड़ता हैं। सिरोही जिले में पेयजल हेतु नर्मदा नहर परियोजना से प्रस्तावित योजना की स्वीकृति जारी की जायें। आबूरोड़ में पेयजल एवं सिंचाई हेतु बतीसा नाला एवं माउन्ट आबू की सालगांव परियोजनाओं की स्वीकृति जारी की जाये ताकि लोगों को पेयजल के लिए पानी उपलब्ध हो सकें। इस संबंध में पीएचईडी मंत्री कीरण महेश्वरी से भी चर्चा की गई।
जालोर जिले में पेयजल हेतु स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाई जायें
मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान सांसद पटेल ने जालोर जिले में नर्मदा नहर का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने हेतु स्वीकृत डी.आर, एफ.आर एवं ई.आर प्रोजेक्ट को शीघ्र पूर्ण करवाने के बारे में भी चर्चा की। सांसद पटेल ने चर्चा में बताया कि गत दिनों क्षेत्र में अतिवृष्टि/बाढ़ से योजनाओं में विलम्ब हुआ हैं, लेकिन क्षेत्र में पेयजल समस्या को देखते हुए शीघ्र पूर्ण करवाई जायें।
क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाया जायें
मुख्यमंत्री राजे से चर्चा के दौरान सांसद पटेल ने क्षेत्र में सड़कों के निर्माण करवाने की मांग रखी। सांसद पटेल ने गुलाबंगज से माउंट आबू तक सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी। जालोर जिले में स्वीकृत एमडीआर सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जायें। ताकि लोगों को अवागम की सुविधा उपलब्ध हो सकें। इस संबंध में सांसद पटेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री युनूस खां से भी मुलाकात की।
काॅलेज में व्याख्याताओं की नियुक्ति की जायें
सांसद पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री कालीचारण सर्राफ से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों के विभिन्न काॅलेजों में व्याख्याओं की नियुक्ति की जायें। काॅलेज में व्याख्याओं के पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन में समस्या रहती हैं।
आदिवासी लोगों को आवास हेतु पट्टे दिये जाये
सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र में लोगों को आवास हेतु पट्टे जारी करवाने की मांग रखी। सांसद पटेल ने मुलाकात के दौरान बताया कि सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र में कई लोग आवास के लिए पट्टे से वंचित हैं। अतः वंचित लोगों को पट्टे दिये जायें।
काॅलेज में व्याख्याताओं की नियुक्ति की जायें
सांसद पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री कालीचारण सर्राफ से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों के विभिन्न काॅलेजों में व्याख्याओं की नियुक्ति की जायें। काॅलेज में व्याख्याओं के पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन में समस्या रहती हैं।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से चर्चा के दौरान सांसद पटेल सहित सिरोही जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासीया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्भाराम चैधरी, जालोर भाजपा महामंत्री भारताराम देवासी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें