गुरुवार, 7 जनवरी 2016

लंदन।कच्चे तेल की कीमत 12 साल बाद न्यूनतम स्तर पर, कम होंगे पैट्रोल-डीज़ल के दाम !



लंदन।कच्चे तेल की कीमत 12 साल बाद न्यूनतम स्तर पर, कम होंगे पैट्रोल-डीज़ल के दाम !


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 12 साल बाद 33 डॉलर से नीचे उतरकर 32 डॉलर प्रति बैरल के करीब तक लुढ़क गया। इसकी बड़ी वजह अमेरिका में पेट्रोलियम भंडार के बढऩे को देखा जा रहा है।

लंदन में कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड पांच प्रतिशत टूटकर 32.16 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया। अप्रैल 2004 के बाद यह पहला मौका है जब ब्रेंट 33 डॉलर से नीचे उतरा है।

हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखा गया और यह बुधवार की तुलना में 3.4 प्रतिशत नीचे 33.07 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

अमेरिकी क्रूड वायदा भी 32.10 डॉलर प्रति बैरल तक उतरने के बाद कुछ संभलकर 32.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। कच्चा तेल की इस गिरावट से पिछले साल बाजार अध्ययन और सलाह कंपनी गोल्डमैन सैक्स द्वारा की गई उस भविष्यवाणी के सच होने की आशंका पैदा हो गई है जिसमें उसने कहा था कि 2016 में कच्चा तेल 20 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़क सकता है।

अमेरिका में बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह कच्चा तेल का भंडार एक करोड़ छह लाख बैरल बढ़ गया था। अमेरिका के पेट्रोलियम भंडार में इतनी बड़ी बढ़ोतरी 1993 के बाद से नहीं देखी गई थी। पहले से अति उत्पादन का दबाव झेल रहे कच्चा तेल में इससे और गिरावट आई है।

साथ ही दुनिया के प्रमुख तेल उपभोक्ता देशों में से एक चीन में जारी आर्थिक मंदी और उसके अपनी मुद्रा यूआन का पांच महीने में तीसरी बार अवमूल्यन करने से भी इस पर दबाव रहा।

पश्चिम एशिया में सऊदी अरब और ईरान के बीच जारी तनाव से खाड़ी देशों के उत्पादन घटाने पर राजी होने की संभावना कम हुई है। इससे भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसके दाम उतरे हैं।

कोटा.महिला तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा.महिला तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा. जीआरपी थाने में गिरफ्तार महिला तस्कर को अदालत ने गुरुवार को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

जीआरपी के तत्कालीन थानाधिकारी के नेतृत्व में 15 जून 2011 की रात प्लेटफार्म पर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान इंदौर-निजामुद्दीन ट्रेन आई। इसके जनरल कोच में चैकिंग के दौरान एक महिला संदिग्ध नजर आई तो उसकी तलाशी ली।

महिला के पास एक किलो अफीम मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम रतलाम के ताल थाना क्षेत्र स्थित भूतिया गांव निवासी रेखा उर्फ तेज कंवर बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

विशिष्ट लोक अभियोजक रितेष मेवाड़ा ने बताया कि अदालत ने दोषी पाए जाने पर महिला को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

हैदराबाद।ओवैसी को IS की धमकी! कहा- 'अपना मुंह बंद रख'



हैदराबाद।ओवैसी को IS की धमकी! कहा- 'अपना मुंह बंद रख'


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी एमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी ने आतंकी संगठन आईएस से धमकी मिलने का चौंकाने वाला दावा किया है। ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा है कि उन्हें आईएस ने अपना मुंह बंद रखने को लेकर भी चेताया है।

आईएएस से मिली धमकी का दावा करते हुए औवेसी ने कहा कि उनके‍ ट्विटर अकाउंट पर अबोटलाउट से एक संदेश आया है। इस सन्देश में लिखा है, ''अगर तू आईएस के बारे में नहीं जानते तो बेहतर होगा अपना मुंह बंद रखो। आईएस भारत पर जल्‍द चढ़ाई करेगा।''

एक अन्‍य ट्वीट में लिखा है, ''तुम्हारा भारतीय मुस्लिमों के प्रति अपमान और आईएस का विरोध तुम्‍हे ऐसी जगह ले जाएगा जहां अंत से पहले पश्‍चाताप होगा।''

इन ट्वीट्स का खुलासा करते हुए औवेसी ने कहा कि वो किसी से नहीं डरते।

ज्लीटेन, लीबिया।लीबिया: पुलिस ट्रेनिंग कैंप में ज़बरदस्त विस्फोट, 65 की मौत- 100 से ज़्यादा घायल



ज्लीटेन, लीबिया।लीबिया: पुलिस ट्रेनिंग कैंप में ज़बरदस्त विस्फोट, 65 की मौत- 100 से ज़्यादा घायल


लीबिया के ज्लीटेन स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर एक ट्रक में बम विस्फोट की घटना में 65 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस विस्फोट में घायल होने वालों की संख्या 100 के करीब बताई जा रही है।

विस्फोट में मरने वालों में ज़्यादातर आम नागरिक शामिल हैं। घायलों को पास ही के मिसराता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ विस्फोटकों से भरे एक ट्रक में ब्लास्ट हुआ है। यह ट्रक लीबिया के आतंरिक मंत्रालय के ट्रेनिंग कैम्प में घुस गया था। बताया जा रहा है कि इस कैम्प में 400 प्रशिक्षु मौजूद रहते हैं। जिस वख्त विस्फोट हुआ तब प्रशिक्षुओं का खुले मैदान में सुबह का अभ्यास चल रहा था।

गौरतलब है कि ज्लीटेन लीबिया की राजधानी त्रिपोली से करीब 100 मील दूरी पर स्थित है। विस्फोट की अभी तक किसी भी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

नई दिल्ली।आमिर की जगह अब अमिताभ बोलेंगे 'अतुल्य भारत', बने अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर



नई दिल्ली।आमिर की जगह अब अमिताभ बोलेंगे 'अतुल्य भारत', बने अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर

भारत सरकार के अतुल्य भारत अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अमिताभ बच्चन होंगे। पर्यटन मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है कि आमिर खान की भूमिका अतुल्य भारत अभियान में पूरी हो गई है।



पर्यटन मंत्रालय के अनुसार सरकार और उस कंपनी का करार अब पूरा हो गया है, जिसके ब्रांड अंबेसडर आमिर खान थे। जबकि विपक्ष इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है। विपक्ष के मुताबिक सरकार कंपनी के बहाने असहिष्‍णुता वाले बयान के चलते आमिर खान को निशाना बना रही है।



गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन पहले ही गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश सरकार के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।







भारत अतुल्य है: आमिर
इस पूरे मामले पर आमिर खान ने कहा, 'मैं ब्रांड अबेंसडर रहूं, न रहूं, भारत अतुल्य है, मैं सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं।' आमिर खान उस समय से विवादों में हैं जब उन्होंने भारत में असहिष्णुता बढऩे की बात कही थी।







क्यों हटाए गए आमिर
भारत सरकार के लिए अतिथि देवो भव: अभियान का विज्ञापन बनाने वाली कंपनी मैक्केन वर्ल्डवाइड का करार खत्म हो गया है। कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद अब यह पर्यटन मंत्रायल के लिए विज्ञापन नहीं बनाएगी।



एजेंसी के मुखिया और गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि मैक्केन का पर्यटन मंत्रालय के साथ सामाजिक जागरुकता अभियान अतिथि देवो भव: को लेकर समझौता हुआ था। आमिर खान ने इसमें अपना सहयोग दिया था।

जयपुर MOU: केयर्न इंडिया बाड़मेर में 3 सालों में लगाएगी 333 RO प्लांट



जयपुर MOU: केयर्न इंडिया बाड़मेर में 3 सालों में लगाएगी 333 RO प्लांट 
ro plant

प्रदेश के बाड़मेर ज़िले के लोगों को अब आरओ प्लांट से साफ़ सुथरा पीने का पानी मिल सकेगा। राजस्थान सरकार ने इसके लिए केयर्न इंडिया से बड़ा करार किया है। इस करार के तहत केयर्न इंडिया बाड़मेर में आने वाले तीन सालों में 333 आरओ प्लांट लगाएगी।

संभावना जताई जा रही है कि इतने बड़े पैमाने पर आरओ प्लांट के लग जाने के बाद बाड़मेर ज़िले के 800 से भी ज़्यादा गांवों को पीने का साफ़ पानी मिल सकेगा।

गुरुवार को इस सिलसिले में राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग और केयर्न इंडिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

 

शासन सचिवालय में जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव जेसी महान्ति और केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल की मौजूदगी में यह अहम करार हुआ। जलदाय विभाग की ओर से मुख्य अभियंता ग्रामीण अखिल कुमार जैन जबकि केयर्न की ओर से सिद्धार्थ बालाकृष्णन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
mou
एमओयू के मुताबिक केयर्न इंडिया आगामी तीन वर्षों में बाड़मेर जिले में 333 स्वच्छ पेयजल प्लांट स्थापित करेगी। ये प्लांट आस-पास के गांवों तक अधिकतम पहुंच के हिसाब से स्थापित होंगे और वितरण को सुगम बनाने के लिए कई स्थानों पर वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे।

गौरतलब है कि इन प्लांट्स की स्थापना का खर्च केयर्न इंडिया से जुड़ा केयर्न एंटरप्राइज सेंटर वहन करेगा। जबकि जलदाय विभाग भूमि, जल स्त्रोत और विद्युत उपलब्धता में ग्राम पंचायत की सहायता से सहयोग करेगा।

इस प्रोजेक्ट में वाटर एटीएम कियोस्क की स्थापना गांवों में ऐसे स्थानों पर की जाएगी, जहां ग्रामीण आसानी से पहुंच सकें। ये जल कियोस्क ग्राम जल समिति द्वारा संचालित किए जाएंगे।

हालांकि आरओ प्लांट से स्वच्छ पानी के लिए ग्रामीणों को न्यूनतम भुगतान करना होगा।

एमओयू के मौके पर जलदाय विभाग की संयुक्त सचिव उर्मिला राजोरिया और उप सचिव दिनेश शर्मा के साथ ही केयर्न इंडिया के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

ष्बाड़मेर उन्नति के केयर्न एग्री फेलो ने शुरू किये कृषि आदानों की दुकान



ष्बाड़मेर उन्नति के केयर्न एग्री फेलो ने शुरू किये कृषि आदानों की दुकान
; बाड़मेर केयर्न इंडिया एवं टेक्नोसर्व की भागीदारी में चलाई जा रही ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के सहयोग से 15 महीनों तक कृषि की उन्नत क्रियाओं का प्रशिक्षण लेने के बादए गाँव सिन्धासवा हार्नियन ;तहसील.गुडामालानीद्ध के रहने वाले दो होनहार युवा बिजला राम और देवा राम ने कृषि आदानों की दुकान शुरू की है। इस दुकान से जरूरत के अनुसार और उचित मूल्य पर कृषि आदान बेंचने के साथ साथ बिजला राम और देवा राम किसानों को कृषि की बेहतर तकनीक की जानकारी भी देंगे । बिजला राम और देवा राम ने कृषि आदानों की दुकान का उद्घाटन समारोह दिनांक 7 जनवरी 2016 के दिन केयर्न और टेक्नोसेर्व संस्थाओं से पधारे अधिकारीगण और आस पास से आये किसानोंए सरपंचगण तथा अन्य गणमान्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।




बिजला राम और देवा राम ने कृषि आदानों की दुकान की शुरुआत और प्रगति का व्योरा देते हुए टेक्नोसर्व संस्था की श्रीमती रवदीप कौर ने बाड़मेर उन्नति परियोजना के कार्यक्रमों से अवगत कराया एवं आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया द्य देवा राम के पिता श्री हीरा राम और बिजला राम के पिता श्री खीमा राम ने भी सभी का स्वागत किया और बाड़मेर उन्नति परियोजना से उनके खुद के 2 साल से जुड़े होने का अनुभव बांटा।




लगभग दो लाख रूपये की लागत से इस दुकान की शुरुआत की गयी है। बिजला राम और देवा राम का कहना है की शुरुआत में उन्हें महीने में लगभग 20 हज़ार का मुनाफ़ा होगा। समय और व्यापार बढ़ने पर यह मुनाफा और बढ़ेगा। निकट भविष्य में इनका गुडामालानी बाजार में भी 1 और दुकान खोलने का प्लान है।




इस तरक्की को सराहने और बढ़ावा देने उद्घाटन समारोह में केयर्न इंडिया की ओर से उपस्थित मुख्य मेहमान श्री भानु प्रताप जी ने बिजला राम और देवा राम और उनके परिवार को बधाई देते हुए बताया कि बाड़मेर जिले में केयर्न द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का मकसद यहाँ के निवासियों को अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए सक्षम बनाना है । ऐसा करने के लिए कम्पनी द्वारा ग्रामीण इलाकों में तकनिकी प्रशिक्षण को अधिक महतव दिया जा रहा है और खास कर खेती व्यवसाय में निवेश बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । इसी उद्देश्य को लेकर ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के माध्यम से ष्केयर्न एग्री फेलोष् प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके तहत परियोजना के कार्य क्षेत्र में से 21 योग्य उम्मीदवारों का चयन कर साल 2014.15 के दौरान कृषि एवं कृषि व्यवसाय में प्रशिक्षित किया गया । ष्केयर्न एग्री फेलोष् जैसे कार्यक्रम में भाग लेने और तकनिकी ट्रेनिंग हासिल कर लेने के पश्चात ही बिजला राम और देवा राम जैसे गाँव स्तर के उद्यमियों को लगन से व्यवसाय करने का आत्मविश्वास और हौसला मिलता है।




कार्यक्रम के दौरान कृषि व्यवसाय उद्यमी बिजला राम और देवा राम ने ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के साथ जुड़ने का अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि 15 महीने के प्रशिक्षण के दौरान 3 महीने वो बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कृषि विशषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग लिये फिर 12 महीने ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के साथ किसानों के खेतों में वैज्ञानिक तकनीक से कृषि कार्य करके सीखा। इस दौरान अन्य कई प्रकार के व्यवसायओं के बारे में सीखने का अवसर मिला जैसे कि मुर्गी पालनए खुम्बी उत्पादनए बिस्कुट बनानाए बागबानी इकाई लगाना इत्यादि । लेकिन बाड़मेर उन्नति टीम के विवेक और ब्रजेश कुमार जी के साथ बैठ कर रिसोर्स मैपिंग ;जिसमे भिन्न मानकों के आधार पर उपलब्ध संसाधनों का मूल्यांकन किया गयाद्ध के उपरांत कृषि आदानों की दुकान की शुरुआत करने का प्लान बनाया गया ।




रिसोर्स मैपिंग करने के बाद ही बिजला राम और देवा राम को ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के सौजन्य से नासिक ;महारष्ट्रद्ध स्थित ष्डेवनडि वैली कृषक उद्पादक कंपनीष् में कृषि आदानों की दुकान संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह कंपनी ष्युवा मित्रष् संस्था के सहयोग से शुरू की गयी है। बिजला राम और देवा राम ने बताया कि इस ट्रेनिंग करने के बाद उनका प्लान और भी पक्का हो गया और वापस आकर तुरंत ही उन्होंने कृषि आदानों की दुकान की शुरुआत की।




दुकान खोलने के लिए बिजला राम और देवा राम ने बाड़मेर जिला कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त किए। फिर उन्होंने बाड़मेर जिले के कृषि आदानों के मुख्य डीलरों से दवा और बीज के लिए करार किये। बाड़मेर उन्नति परियोजना से जुड़े होने के कारण दोनों को अनेको किसानों से मिलने और उनकी फसलों की समस्यायों को सही से निदान करने की समझ आई। उनमे से बहुत सारे किसान आज उनके नियमित ग्राहक हैं तथा उनसे कृषि सम्बंधित परामर्श भी लेते हैं।




उद्घाटन समारोह के अंत में सबका धन्यवाद करते हुए बिजला राम और देवा राम ने बताया कि ष्केयर्न एग्री फेलोष् कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन में टेक्नोसर्व संस्था के विवेक कुमारए ब्रजेश कुमार एवं खुमा राम का पूर्ण सहयोग रहा है । इस परियोजना के लिए वो और उनका परिवार केयर्न कंपनी के आभारी हैं ।




इस कार्यक्रम में ऊपर लिखित मेहमानो के अलावा केयर्न आर जी टी के मेंटेनेंस मैनेजर श्री स्वप्नील शर्माए नगर सरपंच दिलीप सिंहए सिन्धासवा हार्नियान के सरपंच गोपाल पुरोहितए भारतीय किसान संघ महामंत्री श्री हरिराम पटेल और भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सांवला राम पटेल उपस्थित थे।




साल 2014 के फरवरी महीने से शुरू कर अप्रैल 2015 तकए 21 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है । इन 21 प्रतिभागियों में से 1 एग्री फेलो ने डेरी खोली हैए 2 ने व्यापारिक बकरी पालन शुरू की हैए 3 अन्य लोकल गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैंए 13 ने बटन मशरूम की खेती शुरू की है और 1 अन्य दुग्ध संग्रहण केंद्र शुरू करने वाले हैं।




इसके साथ साथए ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के अन्तर्गतए साल 2013 के सितम्बर महीने से शुरू करए अब तक 5000 किसानों को तकनिकी प्रशिक्षण देने का काम और तक़रीबन 300 पानी संग्रहण संरचनाओं का निर्माण करने का काम पूरा हो चूका है । इन सारे प्रयासों को देखते हुएए उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में बाड़मेर जिले में खेतीए खेती व्यवसाय एवं प्राकृतिक संसाधनों का विकास होना निश्चित है।




’’’

जालोर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों की आवश्यक सुरक्षा व व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न



 
जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों की आवश्यक सुरक्षा व व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 7 जनवरी - जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अत्यावश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरें लगाने, सुरक्षा प्रहरी रखने, नियुक्त सुरक्षाकर्मियों का पुलिस से सत्यापन करवाने, महिला श्रद्धालुओं के लिए परिसर में आवश्यक सुविधाए सहित अग्नि शमन यन्त्रा आदि लगायें जाने पर विस्तार से चर्चा की गई ।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि धार्मिक स्थल आस्था के प्रतीक होने के साथ ही वहाॅ पर सुरक्षा सहित अत्यावश्क मूलभूत सुविधाएॅं भी मुहैया करवाने जाने की नैतिक जिम्मेदारी सम्बन्धित मंदिरों एवं ट्रस्ट की है ताकि आस्था स्थलों पर होने वाली अप्रिय घटनाओं व चैरी को प्रभावी तरीके से रोके जाने के साथ ही श्रद्धालुओं में भी धार्मिक स्थल के प्रति उनकी आस्था में कोई कमी नही आ सकें। उन्होनें बैठक के प्रारभ्भ में राज्य के गृह रक्षा विभाग के महानिदेशक नवदीपसिंह द्वारा जारी पत्रा को पढकर सुनाया तथा जिले के प्रमुख मंदिरों में वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों के सम्बन्ध में उपस्थित प्रबंन्धकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की । उन्होनें बैठक में विचार विमर्श के उपरान्त जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की दृृष्टि से आगामी 10 फरवरी के पूर्व आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरें लगाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि मंदिरों के प्रबंन्धक मूल गर्भगृह एवं प्रमुख प्रवेश द्वार पर नाईट विजन के कैमरे तथा अन्य आवश्यक स्थलों पर सामान्य सीसीटीवी कैमरें लगाये वही इनके बैकअप की माहवार सीडी या डीवीडी बनाकर अवश्य ही रखें।

उन्होनें कहा कि जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों जहा पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है वहा पर होम गार्ड्स की निुयक्ति अवश्य ही करवायें क्योकि होमगार्ड्स के जवान प्रशिक्षित होने के साथ ही वे सीधे पुलिस प्रशासन से जुडे हुए रहते है इसलिए इसकी प्राथमिकता के तौर पर सुनिश्चितता वही जिन जिन मंदिरों में सुरक्षा कर्मी लगाये हुए है उनका सम्बन्धित पुलिस थानों से सत्यापन करवाये जाने के लिए निर्धारित प्रपत्रा में आगामी 15 जनवरी तक जानकारी मय फोटो के अवश्य ही भिजवायें ताकि यथा समय में उनका सत्यापन हो सकें।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रमुख धार्मिक स्थलों पर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वहाॅ पर उनके लिए आवश्यक सुलभ सुविधाएॅ भी सुनिश्चित करें तथा प्रमुख मंदिरों में अग्नि शमन यन्त्रा एवं प्राथमिक चिकित्सा बाॅक्स भी अवश्य ही लगायें। उन्होनें कहा कि मंदिरों के प्रबन्धक मंदिरों में दानपात्रा को भी सुरक्षा की दृष्टि मजबूती से लगायें। उन्होनें कहा कि 10 फरवरी के उपरान्त प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा आडिट करवाई जाकर उसे 15 फरवरी तक राज्य सरकार को भिजवाया जायेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने कहा जिले के प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा प्रभावी तरीके से किए जाने के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्रा के पुलिस अधिकारी भी अपने -अपने क्षेत्रा के मंदिरों के व्यवस्थापकों एवं पुजारियों आदि से मिलते रहेगें वही इनका एक वाट्स -अप ग्रुप भी बनाया जाकर उनसे सतत सम्पर्क किया जाता रहेगा। उन्होनें कहा कि मंदिरों में होने वाली चैरियों को रोके जाने की दिशा में हम सब को एक सामूहिक रूप से समन्वय बनाये रखकर इस पर प्रभावी नियन्त्राण करना होगा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग एवं उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख आस्था स्थलों की जानकारी देने के साथ ही वहाॅ पर आपसी तालमेल से बेहत्तर सुविधाएॅ सहित ग्रामों में सीपीओं की नियुक्ति करने का आग्रह किया। बैठक के प्रारभ्भ में होमर्गाड्स के कार्यवाहक समादेष्टा अमृत दहिया ने बताया कि प्रमुख मंदिरों में होमर्गाड्स लगाये जाने के लिए सम्बन्धित मंदिर समिति द्वारा 325 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन व निर्धारित भत्ता देना होगा। उन्होने कहा कि होमगार्ड्स प्रतिदिन 8-8 घंटों की ड्यूटी देने के साथ ही शस्त्रा गार्ड्स भी मांग के अनुसार उपलब्ध करवायेगें।

बैठक में अमीचन्द जैन, बंशीलाल सोनी एवं गिरधारी सिंह आदि ने भी अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, भीनमाल व सांचैर के उप पुलिस अधीक्षक सहित सुन्धा माता मंदिर, आशापुरा मोदरा माताजी का मंदिर, सिरे मंदिर, भांडवपुर, कैलाशधाम, नन्दीश्वर जैन तीर्थ पेढी जालोर, जहाजमंदिर मांडवला, खोडेश्वर मंदिर, पांडवेश्वर मंदिर, आहोर चामुडाजी का मंदिर, धुम्बडा माता मंदिर, नीलकंठ मदिर एवं गुरू मंदिर मांडोली सहित जिले के विभिन्न मंदिरों के बडी संख्या में व्यवस्थापक व ट्रस्टी उपस्थित थें।

--000--

कृषि अधिकारी निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें- कलेक्टर
जालोर 7 जनवरी - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी आपस में बेहत्तर तालमेल बनाये रखने हुए निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नही बरतें।

जिला कलेक्टर गुरूवार को जिला होर्टीकल्चर डवलपमेन्ट सोसायटी एवं आत्मा की गवर्निग बोर्ड की बैठक में उपस्थित कृषि अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि कृषि अधिकारी जिले में उन्नत कृषि तकनीक उत्पन्न करने के साथ ही प्रगतिशील कृषकों का राज्य व राज्य के बाहर निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम अवश्य ही पूर्ण करवायें । उन्होनें बैठक में विभिन्न फसलों व फलों के प्रदर्शन कार्यक्रम को भी अधिक प्रभावी तरीके से सम्पन्न करने के निर्देश दिए।

बैठक के प्रारभ्भ में कृषि विभाग के मनोज तुषावरा, बीएल पाटीदार, वीआर सोलकी एवं एलएन यादव ने पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से आलोच्च वर्ष में विभिन्न प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी । इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.एस.के अग्रवाल, मार्गदर्शी बैंके आर.एस. भाटी एवं महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सोमेश्वर देवडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

जालोर शहर के पुर्नगठित पेयजल शिलान्यास की पट्टिका सुरक्षित है
जालोर 7 जनवरी - जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार ने कहा कि नर्मदा नहर आधारित जालोर शहर की पुर्नगठित पेयजल परियोजना के शिलान्यास की पट्टिका निर्माण कार्य होने के कारण कार्यालय में सुरक्षित रखवाई गई है।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरूवार को जिला कलेक्टर जालोर को दिये गये ज्ञापन के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्राी द्वारा गत 6 जून 2013 को नर्मदा नहर आधारित जालोर शहर की पुर्नगठित पेयजल परियोजना के किये गये शिलान्यास की नाम पट्टिका शिलान्यास स्थल पर निर्माण कार्य जारी रहने के कारण क्षतिग्रस्त नही हो इसलिए नगरीय सहायक अभियन्ता के कार्यालय में सुरक्षित रखवाई गई है।

----000--

दवे/070116

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जिले की आज की खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जिले की आज की  खबरे 
ग्राम रामदेवरा में ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर षुक्रवार कोजैसलमेर 7 जनवरी/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए 8 जनवरी, षुक्रवार को रामदेवरा स्थित ग्रामपंचायत कार्यालय भवन में विषेष षिविर का आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु 8 जनवरी को रामदेवरा में ग्राम पंचायत भवन में षिविर रखा गया है। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, के साथ उपस्थित होवें ।

---000---



आयकर प्रावधानों की जानकारी से संबंधित एक दिवसीय कार्यषाला 12 जनवरी मंगलवार को
जैसलमेर 7 जनवरी/जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आयकर से संबंधित विवरिणकाओं को भरने और आयकार प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने के लिए 12 जनवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे जैसलमेर पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन रखा गया है।

कोषाधिकारी जैसलमेर दिनेष बारठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयकार अधिकारी (टीडीएस-प्प्) जोधपुर द्वारा कार्यषाला के दौरान विभिन्न विभागों के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस नियत तिथि को आवष्यक रुप से उपस्थित होेवें।

---000---

जनवरी माह में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर आयोजित होंगे

जैसलमेर, 07 जनवरी/जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह जनवरी में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डाॅ. आर.पी.गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिको का सहयोग लेकर अधिक से अधिक नसबन्दी केसेज करावे।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गर्ग द्वारा जारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 5 जनवरी को हाम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर में, 6 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ व भणियाणा में, पोकरण में , 7 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम व सांकडा में, 8 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा एवं सामुदायिक केन्द्र पोेकरण में नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 जनवरी सामुदायिक केन्द्र फलसूंड में , 11 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ व नाचना मे, 12 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र खुहडी व प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र लाठी में, 13 जनवरी को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र सांगड व रामदेवरा मे षिविर लगेंगे

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र चांधन में, 19 जनवरी को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र देवीकोट और लोहारकीं, तथा 20 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में , 21 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र सम व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख , 22 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्नू में, 23 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाणा में , 25 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में , 27 जनवरी को होम्यापैथिक जैसलमेर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में , 28 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ व नाचना में , 29 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ में व 30 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनियाली तथा जालोडा में और 31 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में नसबंदी षिविरो का आयोजन रखा गया है।

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरे

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरे 
9 जनवरी को समीक्षा बैठक लेंगे प्रो. देवनानी
अजमेर, 07 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी 9 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी।




बैठक 11 जनवरी को
अजमेर, 07 जनवरी। नवजीवन योजना की जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक 11 जनवरी को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के नियम 17 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति तथा जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक भी आयोजित की जाएगी।




भूतपूर्व सैनिक चिकित्सा शिविर 10 जनवरी को
अजमेर, 07 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए ई.सी.एच.एस. पाॅलीक्लीनिक अजमेर में 10 जनवरी को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में स्त्राी रोग विशेषज्ञ, नेत्रा रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। पेंशन से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

बाड़मेर, लोकतंत्र के विविध रंगों से सजी मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी



बाड़मेर, लोकतंत्र के विविध रंगों से सजी मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी
बाड़मेर, 07 जनवरी। लोकतंत्र के शुरूआती दौर से मौजूदा सफर के विविध आयामांे को दर्शाती मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 से शुरू हुआ सफर विभिन्न परिस्थितियांे से गुजरा। मतदान के लिए मत पत्र पर ठप्पे से इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन के जरिए वोटिग की प्रक्रिया किसी अजूबे से कम नहीं रही। जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे लगी फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध रंगांे को दिखाया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे प्रारंभ हुई फोटो प्रदर्शनी मंे मतदाता बनने की योग्यता, तरीके, बूथ लेवल अधिकारी के दायित्व, पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कर्तव्य,मतदान प्रक्रिया, मत पत्रांे के मुद्रण, चुनावी प्रचार समेत विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। इसमंे बताया गया है कि 1950 के दौरान चुनाव प्रचार, मतदान एवं मतगणना किस तरह से होती थी। मौजूदा दौर मंे इसमंे क्या बदलाव आया। मतदाता फोटो प्रदर्शनी मंे मतदान दलांे की रवानगी, मत पत्रांे के मुद्रण,

-2-

पंडित जवाहर लाल नेहरू की चुनावी सभा, तत्कालीन राज्यपाल ओ.पी.मल्होत्रा के मतदान करते हुए, श्रीमती गायत्री देवी के नामांकन दाखिले, तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, तत्कालीन राज्यपाल एस.के.सिंह का मतदान करते हुए, मतदान से पूर्व अमिट स्याही के इस्तेमाल, मजबूत लोकतंत्र के लिए निःशक्तजनांे द्वारा मतदान करने, उंटगाड़ी एवं टेªक्टरांे के जरिए मतदान स्थलांे पर पहुंचने, गुलाबी नगरी मंे चुनावी अभियान, विदेशी दलांे के लोकतंत्र के उत्सव के निरीक्षण, मतदान की प्रक्रिया, 1967 एवं 1977 के लोकसभा एवं िविधानसभा चुनाव की मतगणना , रूझान तथा परिणाम को दर्शाने वाली तस्वीरांे के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है।

क्या है मतदाता बनने की योग्यताः मतदाता बनने के लिए भारत के नागरिक के साथ आयु पुनरीक्षण वर्ष 1 जनवरी को 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक का संबंधित भाग, क्षेत्र मंे मामूली तौर पर निवासरत होना चाहिए। मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए बूथ लेवल अधिकारी के पास आवेदन किया जा सकता है। बीएलओ से मतदाता पहचान पत्र बनवाने, मतदाता सूची से जानकारी के लिए भी संपर्क किया जा सकता है।

मतदाता सूची बेवसाइट पर उपलब्धः राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रांे की भागवार मतदाता सूची निर्वाचन विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध है। इस बारे मंे फोटो प्रदर्शनी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।

कैसे बनाए पहचान पत्रः पहचान पत्र बनाने के लिए प्रपत्र-6 मंे रंगीन फोटो लगाकर संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवेदन की जांच करने के बाद उसके सही पाए जाने पर मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने के साथ पहचान पत्र जारी करेगा। यह पहचान पत्र बीएलओ के जरिए वितरित कराए जाएगा। मतदाता फोटो पत्र गुम अथवा नष्ट होने की स्थिति मंे डुप्लीकेट पहचान पत्र 25 रूपए जमा करवाकर फोटोग्राफी शिविर स्थल पर संबंधित व्यक्ति फोटो खिंचवाकर प्राप्त कर सकता है।

-0-

बाड़मेर, सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरीः शर्मा



बाड़मेर, सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरीः शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने किया दो दिवसीय मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ
बाड़मेर, 07 जनवरी। सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। यह आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने गुरूवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत यह बात कही।

उन्हांेने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बताया कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किये गये चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी एच. आर. मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 कैलाशचन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, समेत बड़ी संख्या में कार्मिक तथा दर्शक उपस्थित थे।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप चैधरी ने बताया कि प्रदर्शनी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होने बताया कि यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी शुक्रवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

आबूरोड सिरोही: चन्द्रावती में मिला13वीं सदी का विशाल मटका



आबूरोड सिरोही: चन्द्रावती में मिला13वीं सदी का विशाल मटका


पुरातन नगरी चन्द्रावती में जनार्दन राय नागर विद्यापीठ उदयपुर व पुरातत्व विभाग की ओर से तीसरे चरण के उत्खनन में बुधवार को स्टे्रक्चर एचएच-19 के कक्ष के मुख्य द्वार पर बड़ा मटका मिला। यह 13वीं शताब्दी के आसपास का हो सकता है। मटके का आधा भाग पूरा जमीन में धंसा हुआ मिला। इससे पहले मंगलवार को आई आई-19 की खुदाई में कांच की चुडियां तथा हड्डियों के अवशेष भी मिले है। साहित्य संस्थान के निर्देशक जीवनसिंह खड़कवाल ने बताया कि मटके में नगरी के बसने के समय में अन्न भरने का उपयोग किया जाता होगा। इसी ट्रेंस का गहन खनन होगा इससे और वस्तुएं निकल सकती है। वहीं पूरे किले के चारों और भी विशेष जांच कर रोजाना निकल रही दीवार की गहन जांच कर पूरा मैप तैयार किया जाएगा।

अभ्यर्थियों ने ली स्टे्रक्चर बनाने की जानकारी

पुरातन विभाग के इचांर्ज केपीसिंह ने बताया कि चन्द्रवती में खनने के बारे में जानकारी लेने वाली स्वाती जैन, अभिषेक शुक्लेचा, पूर्वा भाटिया, टिया चटर्जी, प्रांजल गर्ग, रोहित कुमार ने चन्द्रावती की मैप जानकारी के बाद बुधवार से खनन के दौरान होने वाले स्ट्रक्चरों को बनाने तथा वहा की टीलों के बारे में जानकारी दी गई।

भवन के चारों ओर बनी है दीवार

खनन के दौरान ट्रेंस संख्या केके-19 से एनएन-19 के चारों और दो दो मीटर की दीवार का भाग निकल रहा है। जिससे प्रतित होता है कि यहा पर जो भी भवन बने थे उनकी चारों और एक दीवार भी थी, इसकी पूरी तरह खनन के बाद पता चलेगा की कौनसी दीवार किस और जा रही है। ऐसे में जगह जगह पर दीवार के पास खुदाई करके जांच की जा रही है।

ग्लैमरस किन्नर निकले सड़कों पर तो लग गया जाम, आज निकलेगी कलश यात्रा

ग्लैमरस किन्नर निकले सड़कों पर तो लग गया जाम, आज निकलेगी कलश यात्रा
जयपुर में किन्नरों ने निकाली रैली। उन्‍हें देखने के लिए लोग जमा हो गए।

जयपुर। जयपुर में गुरुवार को किन्नरों का सम्मेलन आयोजित होना है। देशभर से किन्नर इस सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे एक दिन पहले बुधवार को ये किन्नर जयपुर में जुटने लगे थे। इसके साथ ही किन्नरों ने रैली निकाली। रैली में जब खूबसूरत पोशाकों में सजे किन्नर सड़क पर उतरे तो देखने वालों की भीड़ लग गई।


गुरुवार को होगा अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन...

अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के लिए वैसे एक जनवरी से ही जयपुर के राजापार्क में किन्नर इकट्ठा हैं, लेकिन मुख्य सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा। इससे पहले बुधवार को निकाली गई यात्रा में बड़ी संख्या में किन्नरों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा जिस भी रास्ते से गुजर रही थी, लोगों की भीड़ जमा हो रही थी। इस तरह की यात्रा आमतौर पर कम ही निकलती हैं। गुरुवार को बड़ी कलश यात्रा निकलेगी।

फोन नंबर देकर घर बुलाती थी महिला, रेप में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल

फोन नंबर देकर घर बुलाती थी महिला, रेप में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल

गुलाबी



जयपुर. झोटवाड़ा पुलिस ने महिलाओं के ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है ज्वैलर्स व कपड़ा व्यापािरयों काे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठती थी। बदनामी के डर से पीड़ित समझौते के लिए तैयार हो जाते।

फोन नंबर देकर कैसे फंसाती थी महिलाएं...

आरोपी दिलीप व राकेश शर्मा ज्वैलर्स व कपड़ा व्यापरियों की जानकारी लेते थे। इसके बाद दोनों महिलाओं को व्यापारियों के पास वस्तुएं खरीदने के लिए ले जाते थे। वहां पहले खरीदारी की बात करते। महिलाओं को व्यापारियों से बात करते छोड़कर राकेश व दिलीप वहां से चले जाते।

इस दौरान दोनों महिलाएं व्यापारियों को झांसे में ले लेती थीं और फोन नंबर का आदान-प्रदान करतीं। उन्हें बातों में उलझाकर घर बुलाती। घर में दरवाजा बंद कर आरोपी मारपीट करते। इसके बाद दिलीप व राकेश दोनों महिलाओं के साथ व्यापरियों की मोबाइल में फोटो खींच लेते। ब्लैकमेल कर रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देते।

पुलिस ने व्यापारी की निशानदेही पर महिलाओं और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से थार जीप, स्टाम्प, जमीनों के दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों ने जयपुर में दो साल से मकान किराए पर लेकर करीब 20 से अधिक लोगों को ठगना स्वीकार किया है। आरोपी ठगी के रुपए जमीन में निवेश करते थे।

पुणे में 2015 में बढ़े 7 प्रतिशत अपराध, 264 महिलाओं के साथ हुआ रेपबागपत: सिपाही पर भाई की बीवी से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिसरेप केस में जेल में हैं पूर्व मंत्री, मां की सेवा के लिए मिली 7 दिन की जमानत

थानाधिकारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी गणेश नगर हरमाड़ा की गुलाबी उर्फ सुनीता जाट व उसका भाई दिलीप उर्फ मुकेश, नारायणनगर दादी का फाटक की कंचन उर्फ सुमन जांगिड़ व नवलगढ़ झूंझुनू का राकेश शर्मा है। सुनीता और कंचन ने अपने पतियों को छोड़ रखा है जबकि बच्चे साथ रहते हैं।

स्टाम्प पर लिखित में समझौता करतीं
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बदनामी के डर से व्यापारी रुपए देकर समझौता करने के लिए तैयार हो जाते थे। लिखित में समझौता करने के लिए आरोपी, व्यापारियों से सौ रुपए का स्टाम्प मंगवाते थे। इसके बाद घर में ही राकेश व दिलीप स्टाम्प पर लिखत-पढ़त करते।



गवाहों में दिलीप व राकेश कोई एक महिला हस्ताक्षर कर देते और स्टाम्प को आरोपी अपने पास रख लेते थे। व्यापारी मोबाइल में खिंची फोटो और स्टाम्प की लिखत-पढ़त से डरकर आरोपियों को रुपए दे जाते। रुपए देने के बाद आरोपी व्यापारियों के सामने स्टाम्प को फाड़कर जला देते और मोबाइल की फोटो भी डिलीट कर देते।