गुरुवार, 7 जनवरी 2016

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरे

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरे 
9 जनवरी को समीक्षा बैठक लेंगे प्रो. देवनानी
अजमेर, 07 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी 9 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी।




बैठक 11 जनवरी को
अजमेर, 07 जनवरी। नवजीवन योजना की जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक 11 जनवरी को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के नियम 17 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति तथा जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक भी आयोजित की जाएगी।




भूतपूर्व सैनिक चिकित्सा शिविर 10 जनवरी को
अजमेर, 07 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए ई.सी.एच.एस. पाॅलीक्लीनिक अजमेर में 10 जनवरी को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में स्त्राी रोग विशेषज्ञ, नेत्रा रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। पेंशन से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें