ष्बाड़मेर उन्नति के केयर्न एग्री फेलो ने शुरू किये कृषि आदानों की दुकान
; बाड़मेर केयर्न इंडिया एवं टेक्नोसर्व की भागीदारी में चलाई जा रही ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के सहयोग से 15 महीनों तक कृषि की उन्नत क्रियाओं का प्रशिक्षण लेने के बादए गाँव सिन्धासवा हार्नियन ;तहसील.गुडामालानीद्ध के रहने वाले दो होनहार युवा बिजला राम और देवा राम ने कृषि आदानों की दुकान शुरू की है। इस दुकान से जरूरत के अनुसार और उचित मूल्य पर कृषि आदान बेंचने के साथ साथ बिजला राम और देवा राम किसानों को कृषि की बेहतर तकनीक की जानकारी भी देंगे । बिजला राम और देवा राम ने कृषि आदानों की दुकान का उद्घाटन समारोह दिनांक 7 जनवरी 2016 के दिन केयर्न और टेक्नोसेर्व संस्थाओं से पधारे अधिकारीगण और आस पास से आये किसानोंए सरपंचगण तथा अन्य गणमान्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
बिजला राम और देवा राम ने कृषि आदानों की दुकान की शुरुआत और प्रगति का व्योरा देते हुए टेक्नोसर्व संस्था की श्रीमती रवदीप कौर ने बाड़मेर उन्नति परियोजना के कार्यक्रमों से अवगत कराया एवं आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया द्य देवा राम के पिता श्री हीरा राम और बिजला राम के पिता श्री खीमा राम ने भी सभी का स्वागत किया और बाड़मेर उन्नति परियोजना से उनके खुद के 2 साल से जुड़े होने का अनुभव बांटा।
लगभग दो लाख रूपये की लागत से इस दुकान की शुरुआत की गयी है। बिजला राम और देवा राम का कहना है की शुरुआत में उन्हें महीने में लगभग 20 हज़ार का मुनाफ़ा होगा। समय और व्यापार बढ़ने पर यह मुनाफा और बढ़ेगा। निकट भविष्य में इनका गुडामालानी बाजार में भी 1 और दुकान खोलने का प्लान है।
इस तरक्की को सराहने और बढ़ावा देने उद्घाटन समारोह में केयर्न इंडिया की ओर से उपस्थित मुख्य मेहमान श्री भानु प्रताप जी ने बिजला राम और देवा राम और उनके परिवार को बधाई देते हुए बताया कि बाड़मेर जिले में केयर्न द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का मकसद यहाँ के निवासियों को अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए सक्षम बनाना है । ऐसा करने के लिए कम्पनी द्वारा ग्रामीण इलाकों में तकनिकी प्रशिक्षण को अधिक महतव दिया जा रहा है और खास कर खेती व्यवसाय में निवेश बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । इसी उद्देश्य को लेकर ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के माध्यम से ष्केयर्न एग्री फेलोष् प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके तहत परियोजना के कार्य क्षेत्र में से 21 योग्य उम्मीदवारों का चयन कर साल 2014.15 के दौरान कृषि एवं कृषि व्यवसाय में प्रशिक्षित किया गया । ष्केयर्न एग्री फेलोष् जैसे कार्यक्रम में भाग लेने और तकनिकी ट्रेनिंग हासिल कर लेने के पश्चात ही बिजला राम और देवा राम जैसे गाँव स्तर के उद्यमियों को लगन से व्यवसाय करने का आत्मविश्वास और हौसला मिलता है।
कार्यक्रम के दौरान कृषि व्यवसाय उद्यमी बिजला राम और देवा राम ने ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के साथ जुड़ने का अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि 15 महीने के प्रशिक्षण के दौरान 3 महीने वो बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कृषि विशषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग लिये फिर 12 महीने ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के साथ किसानों के खेतों में वैज्ञानिक तकनीक से कृषि कार्य करके सीखा। इस दौरान अन्य कई प्रकार के व्यवसायओं के बारे में सीखने का अवसर मिला जैसे कि मुर्गी पालनए खुम्बी उत्पादनए बिस्कुट बनानाए बागबानी इकाई लगाना इत्यादि । लेकिन बाड़मेर उन्नति टीम के विवेक और ब्रजेश कुमार जी के साथ बैठ कर रिसोर्स मैपिंग ;जिसमे भिन्न मानकों के आधार पर उपलब्ध संसाधनों का मूल्यांकन किया गयाद्ध के उपरांत कृषि आदानों की दुकान की शुरुआत करने का प्लान बनाया गया ।
रिसोर्स मैपिंग करने के बाद ही बिजला राम और देवा राम को ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के सौजन्य से नासिक ;महारष्ट्रद्ध स्थित ष्डेवनडि वैली कृषक उद्पादक कंपनीष् में कृषि आदानों की दुकान संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह कंपनी ष्युवा मित्रष् संस्था के सहयोग से शुरू की गयी है। बिजला राम और देवा राम ने बताया कि इस ट्रेनिंग करने के बाद उनका प्लान और भी पक्का हो गया और वापस आकर तुरंत ही उन्होंने कृषि आदानों की दुकान की शुरुआत की।
दुकान खोलने के लिए बिजला राम और देवा राम ने बाड़मेर जिला कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त किए। फिर उन्होंने बाड़मेर जिले के कृषि आदानों के मुख्य डीलरों से दवा और बीज के लिए करार किये। बाड़मेर उन्नति परियोजना से जुड़े होने के कारण दोनों को अनेको किसानों से मिलने और उनकी फसलों की समस्यायों को सही से निदान करने की समझ आई। उनमे से बहुत सारे किसान आज उनके नियमित ग्राहक हैं तथा उनसे कृषि सम्बंधित परामर्श भी लेते हैं।
उद्घाटन समारोह के अंत में सबका धन्यवाद करते हुए बिजला राम और देवा राम ने बताया कि ष्केयर्न एग्री फेलोष् कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन में टेक्नोसर्व संस्था के विवेक कुमारए ब्रजेश कुमार एवं खुमा राम का पूर्ण सहयोग रहा है । इस परियोजना के लिए वो और उनका परिवार केयर्न कंपनी के आभारी हैं ।
इस कार्यक्रम में ऊपर लिखित मेहमानो के अलावा केयर्न आर जी टी के मेंटेनेंस मैनेजर श्री स्वप्नील शर्माए नगर सरपंच दिलीप सिंहए सिन्धासवा हार्नियान के सरपंच गोपाल पुरोहितए भारतीय किसान संघ महामंत्री श्री हरिराम पटेल और भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सांवला राम पटेल उपस्थित थे।
साल 2014 के फरवरी महीने से शुरू कर अप्रैल 2015 तकए 21 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है । इन 21 प्रतिभागियों में से 1 एग्री फेलो ने डेरी खोली हैए 2 ने व्यापारिक बकरी पालन शुरू की हैए 3 अन्य लोकल गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैंए 13 ने बटन मशरूम की खेती शुरू की है और 1 अन्य दुग्ध संग्रहण केंद्र शुरू करने वाले हैं।
इसके साथ साथए ष्बाड़मेर उन्नतिष् परियोजना के अन्तर्गतए साल 2013 के सितम्बर महीने से शुरू करए अब तक 5000 किसानों को तकनिकी प्रशिक्षण देने का काम और तक़रीबन 300 पानी संग्रहण संरचनाओं का निर्माण करने का काम पूरा हो चूका है । इन सारे प्रयासों को देखते हुएए उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में बाड़मेर जिले में खेतीए खेती व्यवसाय एवं प्राकृतिक संसाधनों का विकास होना निश्चित है।
’’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें