गुरुवार, 7 जनवरी 2016

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जिले की आज की खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जिले की आज की  खबरे 
ग्राम रामदेवरा में ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर षुक्रवार कोजैसलमेर 7 जनवरी/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए 8 जनवरी, षुक्रवार को रामदेवरा स्थित ग्रामपंचायत कार्यालय भवन में विषेष षिविर का आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु 8 जनवरी को रामदेवरा में ग्राम पंचायत भवन में षिविर रखा गया है। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, के साथ उपस्थित होवें ।

---000---



आयकर प्रावधानों की जानकारी से संबंधित एक दिवसीय कार्यषाला 12 जनवरी मंगलवार को
जैसलमेर 7 जनवरी/जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आयकर से संबंधित विवरिणकाओं को भरने और आयकार प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने के लिए 12 जनवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे जैसलमेर पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन रखा गया है।

कोषाधिकारी जैसलमेर दिनेष बारठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयकार अधिकारी (टीडीएस-प्प्) जोधपुर द्वारा कार्यषाला के दौरान विभिन्न विभागों के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस नियत तिथि को आवष्यक रुप से उपस्थित होेवें।

---000---

जनवरी माह में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर आयोजित होंगे

जैसलमेर, 07 जनवरी/जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह जनवरी में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डाॅ. आर.पी.गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिको का सहयोग लेकर अधिक से अधिक नसबन्दी केसेज करावे।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गर्ग द्वारा जारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 5 जनवरी को हाम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर में, 6 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ व भणियाणा में, पोकरण में , 7 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम व सांकडा में, 8 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा एवं सामुदायिक केन्द्र पोेकरण में नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 जनवरी सामुदायिक केन्द्र फलसूंड में , 11 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ व नाचना मे, 12 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र खुहडी व प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र लाठी में, 13 जनवरी को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र सांगड व रामदेवरा मे षिविर लगेंगे

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र चांधन में, 19 जनवरी को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र देवीकोट और लोहारकीं, तथा 20 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में , 21 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र सम व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख , 22 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्नू में, 23 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाणा में , 25 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में , 27 जनवरी को होम्यापैथिक जैसलमेर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में , 28 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ व नाचना में , 29 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ में व 30 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनियाली तथा जालोडा में और 31 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में नसबंदी षिविरो का आयोजन रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें