गुरुवार, 7 जनवरी 2016

नई दिल्ली।आमिर की जगह अब अमिताभ बोलेंगे 'अतुल्य भारत', बने अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर



नई दिल्ली।आमिर की जगह अब अमिताभ बोलेंगे 'अतुल्य भारत', बने अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर

भारत सरकार के अतुल्य भारत अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अमिताभ बच्चन होंगे। पर्यटन मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है कि आमिर खान की भूमिका अतुल्य भारत अभियान में पूरी हो गई है।



पर्यटन मंत्रालय के अनुसार सरकार और उस कंपनी का करार अब पूरा हो गया है, जिसके ब्रांड अंबेसडर आमिर खान थे। जबकि विपक्ष इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है। विपक्ष के मुताबिक सरकार कंपनी के बहाने असहिष्‍णुता वाले बयान के चलते आमिर खान को निशाना बना रही है।



गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन पहले ही गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश सरकार के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।







भारत अतुल्य है: आमिर
इस पूरे मामले पर आमिर खान ने कहा, 'मैं ब्रांड अबेंसडर रहूं, न रहूं, भारत अतुल्य है, मैं सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं।' आमिर खान उस समय से विवादों में हैं जब उन्होंने भारत में असहिष्णुता बढऩे की बात कही थी।







क्यों हटाए गए आमिर
भारत सरकार के लिए अतिथि देवो भव: अभियान का विज्ञापन बनाने वाली कंपनी मैक्केन वर्ल्डवाइड का करार खत्म हो गया है। कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद अब यह पर्यटन मंत्रायल के लिए विज्ञापन नहीं बनाएगी।



एजेंसी के मुखिया और गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि मैक्केन का पर्यटन मंत्रालय के साथ सामाजिक जागरुकता अभियान अतिथि देवो भव: को लेकर समझौता हुआ था। आमिर खान ने इसमें अपना सहयोग दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें