गुरुवार, 7 जनवरी 2016

बाड़मेर, सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरीः शर्मा



बाड़मेर, सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरीः शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने किया दो दिवसीय मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ
बाड़मेर, 07 जनवरी। सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। यह आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने गुरूवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत यह बात कही।

उन्हांेने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बताया कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किये गये चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी एच. आर. मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 कैलाशचन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, समेत बड़ी संख्या में कार्मिक तथा दर्शक उपस्थित थे।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप चैधरी ने बताया कि प्रदर्शनी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होने बताया कि यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी शुक्रवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें