मंगलवार, 5 जनवरी 2016

जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को,जिले की और खबरे देखिये

जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को,जिले की और खबरे देखिये 

मरु समारोह 2016 के संबंध मे बैठक 11 जनवरी को



जैसलमेर 05 जनवरी/स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आगामी 20 से 22 फरवरी 2016 तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले जग विख्यात मरु समारोह की प्रारंभिक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं क साथ ही जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक 11 जनवरी 2016 को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गई है। यह जानकारी सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम ने दी।

---000---

ग्राम पंचायत पन्नासर पंचायत समिति सांकडा में

6 जनवरी को आयोजित होनी वाली जनसुनवाई स्थगित
जैसलमेर 05 जनवरी/गा्रम पंचायत पन्नासर पंचायत समिति सांकडा मे 6 जनवरी बुधवार को आयोजित होनी वाली जनसुनवाई काय्रक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि आगामी आयोजित की जाने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम पृथक से सूचित कर दिया जायेगा।

---000---

फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई काय्र्रक्रम सम में गुरुवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/उपखण्ड जैसलमेर और फतेहगढ की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह जनवरी के प्रथम गुरुवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार मे आयोजित की गई है। उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि इस जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारीगण इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं पोलिसी मेंकिंग मुद्दो सहित तथा निर्धारित प्रपत्र मे 5 बिन्दुओं की सूचना सहित इस जनसुनवाई कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

गणतंत्र दिवस समारोह 2016 के आयोजन के संबंध मे बैठक षुक्रवार को

जैसलमेर 05 जनवरी/जिला मुख्यालय जैसमेर पर आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के संबंध मे 8 जनवरी षुक्रवार को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।

प्रभारी अधिकारी/सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ षर्मा ने राष्ट्रीय पर्व के सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने सुझावों सहित नियत समय पर बैठक मे आवष्यक रुप से उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया हैं।

---000---

जैसलमेर षहर में ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर बुधवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए 6 जनवरी, बुधवार को जैसलमेर गांधी काॅलोनी स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय भवन में विषेष षिविर का आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु 6 जनवरी को जिला मुख्यालय पर षिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ 2 विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, के साथ यहां उपस्थित होवें ।

-गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/जिले के श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण करने के उद्देष्य से पंजीयन करनें एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने तथा विभागो के मध्य बेहतर तालमेल के लिए एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल हिताधिकारी के बच्चों के लिए षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना एवं कौषल ष्षक्ति योजना बच्चों तक पहुचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 8 जनवरी ष्षुक्रवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि इस बैठक मे भाग लेने वाले जिलाअधिकारी गण व समिति के समस्त सदस्य निर्धारित तिथि एवं समय पर अपनी विभागीय सूचना एवं प्रगति के साथ अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को


जैसलमेर 05 जनवरी/प्रषासनिक सुधार विभाग के निर्देषानुसार जिले मे आमजन की परिवेदनाओं के कवरेज निस्तारण एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम 14 जनवरी प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे जन सुनवाई क्रार्यक्रम के दौरान आवष्यक रिकार्ड के साथ यथा समय आवष्यक रुप से इसमें भाग ले।

बाड़मेर, उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर होगी कार्रवाईः शर्मा



बाड़मेर, उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर होगी कार्रवाईः शर्मा
बाड़मेर, 05 जनवरी। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2011 से 2014 के स्वीकृत समस्त कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र 9 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर अधिकारियांे की व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने मंगलवार को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि संबंधित कार्यकारी एजंेसी विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2011-12 के 16.87 लाख, वर्ष 2012-13 के 388.01 लाख तथा वर्ष 2013-14 के दौरान स्वीकृत कार्याें की राशि 805.82 लाख के उपयोगिता प्रमाण 9 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। अगर उपयोगिता प्रमाण पत्र के अभाव मंे केन्द्र सरकार की ओर से बजट मंे किसी तरह की कटौती की गई तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने वर्ष 2014-15 के स्वीकृत कार्याें की 90 एवं वर्ष 2015-16 के कार्याें की 60 फीसदी राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी 10 जनवरी तक भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कार्यकारी एजेसियों पंचायत समितियांे, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं राजस्थान आजीविका विकास निगम की बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र के प्रकरणांे की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां विकास कार्याें को निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि पिछले कई वर्षाें से अधूरे पड़े कार्याें को पूर्ण कराने के लिए विकास अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करते हुए उनको पूर्ण करवाएं। इस बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।

भामाशाह रोजगार सृजन योजना के शिविर आज से

बाडमेर, 05 जनवरी। जिले मंे पंचायत समिति स्तर पर भामाशाह रोजगार सृजन शिविरांे का आयोजन 6 जनवरी से किया जाएगा। इस दौरान ऋण के लिए आवेदन तैयार करने के साथ योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति रामसर मुख्यालय पर 6 जनवरी ,12 को बालोतरा एवं 13 जनवरी को चैहटन मंे प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक भामाशाह सृजन योजनान्तर्गत शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे पंजीकृत बेरोजगार युवाआंे, महिलाआंे एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के व्यक्तियांे को स्वयं का व्यापार,उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे। इसके अलावा उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देशांे की पालना संबंधित

समीक्षात्मक बैठक आज


बाडमेर, 05 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति के लिए संबंधित अधिकारियांे की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को कलक्टर चैम्बर मंे दोपहर 3 बजे रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति रिपोर्ट, क्रियान्विति नहीं होने की स्थिति मंे कारण एवं आपका जिला-आपकी सरकार के तहत प्राप्त परिवेदनाआंे एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे संबंधित रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पठानकोट के शहीदो को नमन किया



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पठानकोट के शहीदो को नमन किया






बाड़मेर पठानकोट में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए सेना के अधिकारियों व जवानों को ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप के सदस्यों ने अहिंसा सर्किल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पठानकोट हमले में शहीद जांबाजो को मोमबती जलाकर शरद्धांजलि दी ,आंतकवाद की कड़ी नींदा की गयी ,कार्यक्रम में अमित बोहरा ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा ,ललित छाजेड़ ,धीरज गोठी ,हितेश मूंदड़ा ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता और आम जन ने शरद्धांजलि अर्पित की




शहीदाें को आज देंगे श्रद्धांजलि- दशपुर जाग्रति संगठन पठानकोट शहीदाें को मंगलवार शाम 7 बजे भारतमाता चौराहा पर श्रद्धांजलि देगा। अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पुराणिक, संरक्षक राजाराम तंवर ने बताया समारोह में नगर के समाजसेवी संगठन भागीदारी करेंगे।

बाड़मेर, श्मशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण रोकने को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा



बाड़मेर, श्मशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण रोकने को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

बाड़मेर, 05 जनवरी। सार्वजनिक श्मशान घाट के खसरा 1638 की भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए मेघवाल समाज के सैकड़ांे लोगांे ने जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मंे श्मशान घाट की भूमि पर नगरपरिषद की तथाकथित मिलीभगत से अतिक्रमण रोकने एवं नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मेघवाल समाज के सैकड़ांे लोगांे ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सार्वजनिक श्मशान घाट की भूमि खसरा 1638 रकबा 60.15 बीघा नगरपरिषद के नाम से दर्ज है। इसके चारो तरफ नगरपरिषद की ओर से चारदीवारी भी बनाई गई है। जिस पर सभी समाजांे के लोग अंतिम संस्कार करते है। जिसमंे चैहटन रोड़ एवं आंबेडकर सर्किल की तरफ मेघवाल समाज के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी एवं सदियांे से अंतिम संस्कार करते आ रहे है। ज्ञापन मंे बताया कि कुछ तथाकथित असामाजिक तत्व केवलचंद बोहरा, सोहनलाल, पवन सिंधी, आनंद राठी वगैरह धनबल एवं बाहुबल के आधार पर नगर परिषद के अधिकारियांे को गुमराह कर गैर वाबिज तरीके से मेघवाल समाज श्मशान की भूमि पर कब्जे का प्रयास कर रहे है। चार जनवरी को सायं 7-8 बजे नगर परिषद अधिकारी, कर्मचारी मय पुलिस जाब्ते के साथ सरकारी वाहनांे मंे मेघवाल समाज श्मशान घाट पर आए। मेघवाल समाज के मौजीज लोगांे ने नगर परिषद के अधिकारियांे को नियम विरूद्व कार्य करने से रोका। साथ ही संबंधित दस्तावेज अधिकारियांे को सौंपे, इस पर परिषद एवं पुलिस अधिकारियांे ने संतोष जताया। ज्ञापन मंे बताया कि पूर्व मंे यह लोग कई मर्तबा नगर परिषद एवं पुलिस अमले को परेशान करते रहे है। इस संबंध मंे पूर्व मंे भी कोतवाली पुलिस थाने मंे मामला दर्ज करने के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दी गई थी। लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

ज्ञापन मंे बताया कि नगरपालिका बाड़मेर ने इस श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले बड़ा विश्रामगृह मय टांका एवं समाज के दानदाताआंे ने एक छोटा विश्रामगृह, एक कमरा तथा टांका वर्षाें पूर्व बनाया गया था। ज्ञापन के अनुसार तथाकथित असामाजिक तत्वांे ने निजी स्वार्थाें के लिए 29 सितंबर 2013 को फर्जी पटटा बनाने के लिए जरिए रसीद संख्या 73864 के जरिए नगरपालिका के अधिकारियांे की मिलीभगत से राशि जमा कराई। जबकि भूमि का भौतिक सत्यापन भी नहीं कराया गया। ज्ञापन मंे बताया कि माननीय उच्च न्यायालय मंे प्रस्तुत वाद 1895/02 दिनांक 29 अप्रैल 2003 को खारिज किया जा चुका है। मेघवाल समाज के लोगांे ने जिला कलक्टर ने तथाकथित असामाजिक लोगांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की गई है।

अजमेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को, कई आयोजन होंगे



अजमेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को, कई आयोजन होंगे
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आगामी 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 20 जनवरी को राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्राकला एवं राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी तरह 24 व 25 जनवरी को सूचना केन्द्र की प्रदर्शन दीर्घा में जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी लगायी जाएगी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक 24 जनवरी को प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगी। इसी तरह 25 जनवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसमें नए मतदाताओं का स्वागत होगा एवं मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का वितरण किया जाएगा। सभी मतदाता 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे अपने से संबंधित मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

अजमेर में सेना भर्ती रैली 19 से 28 फरवरी तक



अजमेर में सेना भर्ती रैली 19 से 28 फरवरी तक
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । प्रदेश के 8 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली 19 से 28 फरवरी तक अजमेर में कायड़ स्थित विश्राम स्थली पर आयोजित की जाएगी। रैली की तैयारियों के लिए 12 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि सेना भर्ती रैली अजमेर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, राजसमंद, चितौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिले के अभ्यर्थियों के लिए होगी।

बाड़मेर,एक क्लिक पर मिलेगी डाकघर संबंधित समस्त जानकारियां



बाड़मेर,एक क्लिक पर मिलेगी डाकघर संबंधित समस्त जानकारियां
बाड़मेर, 05 जनवरी। डाकघर से संबंधित काम काज एवं डाकघर का पता-ठिकाना अब एक क्लिक से मिल सकेगा। डिजिटल इंडिया के तहत इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने डाक विभाग के लिए तैयारी शुरू की है। इसरो ने डाक विभाग के लिए भुवन जीओ प्लेटफॉर्म नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसके जरिए डाक विभाग के सभी डाकघरों की सभी सूचनाएं एकत्र की जा रही है।

इसरो के साफ्टवेयर के जरिए डाकघरों के डाटा जमा करते हुए उनकी कुंडली तैयार की जा रही है। उसके बाद जल्द ही आमजन के लिए डाक विभाग का भुवन इंडिया पोस्ट मोबाइल्य एप लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की जा रही है। डाक सेवा बोर्ड के सदस्य (टेक्नोलॉजी) बी.वी. सुधाकर ने सभी राज्यों के सीपीएमजी को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। इसकी रिपोर्ट पीएमओ को भी भेजने के निर्देश दिए गए है। राजस्थान में सभी डाकघरों की सेवाओं की जानकारी, डाकघर की फोटो, दूरी, रूट, कार्य के घंटे तथा पिन कोड सहित सम्पूर्ण डाटा एकत्र कर डाकघरों की टैगिंग पूरी हो गई है। इसे भुवन इंडिया पोस्ट सर्वर पर भेजा गया है। दक्षिणी क्षेत्र के पीएमजी सीताराम मीना ने बताया कि सभी डाकघरों की टैगिंग पूरी हो गई है। एप की तैयारी चल रही है। इसके जरिए आमजन को डाकघर की सम्पूर्ण जानकारी,उसमें मिलने वाली सेवा, दूरी तथा रूट की जानकारी उसके मोबाइल पर ही मिल सकेगी।

एप से मिलेगी यह जानकारीः एप के जरिए नजदीकी डाकघर की श्रेणी उसका पूरा पता, फोटो, रूट, उपलब्ध सेवाएं, कार्य के घंटे, पिन कोड की जानकारी मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी। यह भी पता चल सकेगा कि पार्सल, बीमा, अन्तर्राष्ट्रीय सेवा, स्पीड पोस्ट, बिजनेस पोस्ट, एक्सप्रेस पार्सल, मीडिया पोस्ट, सेविंग स्कीम, म्यूचुअल फंड, फोरेक्स सर्विस, बिल मेल, डायरेक्ट पोस्ट रिटेल पोस्ट,ई-पेमेंट, डिलीवरी स्टेटस तथा अन्य सेवा किस डाकघर में उपलब्ध है। डाक विभाग के अधिकारियांे के मुताकि डाक विभाग की मंशा लोगों को समय पर सेवा देने की है। कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर से संबंधी कार्य एवं जानकारी अपने मोबाइल फोन के जरिए इस एप से ले सकेगा। प्रदेश में कुल 10316 डाकघर हैं। इसमें शाखा डाकघर, मुख्य डाकघर, उप डाकघर, आरएमएस तथा पीएमजी कार्यालय शामिल हैं।

पायलट प्रोजक्ट में मिली सफलताः डाक विभाग ने कर्नाटक के मैसूर जिले के मैसूर व नानजांगुड पोस्टल डिवीजन में इसे पायलट प्रोजक्ट के तौर पर लागू किया है। इन डिवीजनों के पोस्ट ऑफिसों का डाटा संकलित करते हुए सिटीजन सेन्ट्रिक मोबाइल एप लॉन्च भी किया है।

बाड़मेर, गरीब परिवारांे को मिलेगा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन



बाड़मेर, गरीब परिवारांे को मिलेगा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन
बाड़मेर, 05 जनवरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारांे को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए गरीब परिवारांे को आवेदन करना होगा। डिस्कॉम ने विद्युतीकरण से वंचित बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने की कवायद शुरू कर दी है।

डिस्काम के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जोधपुर डिस्काम क्षेत्र मंे करीब सात लाख बीपीएल व एपीएल परिवारों के घर बिजली से रोशन होंगे। विद्युतीकरण होने से गरीब तबके के लोगों को खासी राहत मिलेगी। डिस्कॉम इस काम को लेकर काफी गंभीरता बरत रहा है। ग्रामीण इलाकों में अधिकारियों को पड़ाव कर इनकी फाइलों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। केन्द्र सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गांवों में बसने वाले बीपीएल व एपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान है। इसके लिए बीपीएल परिवार को केवल आवेदन करना होगा। सर्विस लाइन व बिजली मीटर का खर्च डिस्कॉम ही वहन करेगा। जोधपुर डिस्कॉम में दोनों ही श्रेणी के 7 लाख 79 हजार परिवारों को विद्युतीकरण से जोडने का लक्ष्य रखा है। इसका सर्वे पूरा कर लिया गया। सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया जा चुका है। जोधपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता के.के.शाह ने बताया कि बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में योजना के तहत काम होगा।

बाड़मेर,मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी 7 को



बाड़मेर,मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी 7 को
बाड़मेर, 05 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य मंे 7 एवं 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा गुरूवार को सुबह 10 बजे जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। इस दौरान फोटो प्रदर्शनी का समय प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्रारंभिक, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को विद्यार्थियों को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे कई आयोजन
बाड़मेर, 05 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयांे मंे अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना तिथि 25 नवंबर 1950 को ध्यान मंे रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागीय कार्यालयांे के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को मतदाता शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है। शैक्षणिक संस्थानांे मंे भी 25 जनवरी को मध्यान्ह पूर्व एक संक्षिप्त समारोह मंे सभी कर्मचारियांे एवं अधिकारियांे को आवश्यक रूप से शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है।

अब पढ़ सकेंगे, छात्रवृत्ति का कौन पात्र

अब पढ़ सकेंगे, छात्रवृत्ति का कौन पात्र

बीकानेर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है किअधिकांश छात्रों को जानकारी नहीं होती कि सरकार उनके लिए क्या-क्या योजनाएं चला रही है।

सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का छात्र पूरा लाभ उठा सके इसके लिए पाठ्यपुस्तकों पर जानकारी प्रकाशित की जाएगी। यह जानकारी पाठ्यपुस्तक के कवर पेज और अंतिम पेज पर अंकित होगी।

शिक्षा विााग की समीक्षा करने और शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए शिक्षा मंत्री देवनानी ने सोमवार दोपहर शिक्षा निदेशालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि शिक्षण व्यवस्था सुधारने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पदोन्नतियां की गई। शाला दर्पण कार्यक्रम के तहत शिक्षा के ढांचे को पूर्णतया व्यवस्थित किया जा रहा है।

स्टाफिंग पैटर्न से प्रदेशभर में छात्र-शिक्षक अनुपात को भी सही करने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षकों की समस्याओं और कोर्ट केसों का निस्तारण करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम शुरू किया है।

समें 15 फरवरी से 31 मार्च तक विभाग के स्तर पर निस्तारित होने वाले प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर शिक्षा विभाग की प्रगति और समस्याओं पर चर्चा की।

नहीं होगा निदेशालय कमजोर

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा निदेशालय को कतई कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निदेशालय को और मजबूती दी जाएगी। इसके लिए जयपुर में होने वाली विभाग की बैठकें यहां भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि निदेशालय में खाली पद भरने को लेकर समीक्षा की जा रही है।

ये भी बोले...

प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक मॉडल स्कूल खोला जाएगा।

ऑनलाइन पोर्टल से छात्रवृत्ति, मान्यता इत्यादि प्रकरण निबटाए जाएंगे।

निजी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को बीमित करने के लिए निजी स्कूल संचालकों को प्रेरित किया जाएगा।

प्रत्येक जिले की मॉनिटरिंग के लिए निदेशालय स्तर पर एक अधिकारी नियुक्त किया गया।

आरटीई की पहली किस्त जनवरी तक दे दी जाएगी।

बाड़मेर,पशुआंे के निःशुल्क इलाज के लिए जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड



बाड़मेर,पशुआंे के निःशुल्क इलाज के लिए जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड
बाड़मेर, 05 जनवरी। पशुआंे का निःशुल्क उपचार कराने के लिए पशुपालन विभाग ने पशुओं के स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की शुरूआत की है। स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से पशुधन का रिकॉर्ड संधारित होने के साथ पशुपालक को पशुधन के इलाज की पूरी जानकारी रह सकेगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि राज्य के पशुधन को रोग मुक्त रखने के लिए राज्य सरकार ने गत दिसंबर माह में पशुपालन विभाग पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए है, जिसका शुल्क पांच रुपए निर्धारित है। इसमें निःशुल्क दवाओं के साथ पशुधन की बीमारी का विवरण दर्ज होगा। उन्हांेने बताया कि स्वास्थ्य कार्ड तहसील स्तर पर नोडल पशु चिकित्सालयों के माध्यम से बनाए जाएंगे। इससे रोगी पशुओं को इलाज की सुविधा इसी माह से मिलने लगेगी। कार्ड में रोगी पशुओं को दिए गए उपचार, परामर्श और सेवा का उल्लेख होने से इनकी बीमारियों की जानकारी पशु चिकित्सक को भी रहेगी। उन्हांेने बताया कि पशुपालकों को अपने पशुओं को क्या दवा देनी है, इसकी जानकारी नहीं होती है। इस कार्ड से पशुपालक को पशुओं की बीमारी, उपचार व समय पर पशुचिकित्सालय आने की तिथि ध्यान रहेगी।

स्वास्थ्य कार्ड के लिए यह जानकारी देनी होगीः पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्ड को विभाग से जारी करवाने के लिए पशुपालक को स्वयं का राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की संख्या, पशुधन की संख्या, मोबाइल नंबर, पता एवं पशुधन के रोग की जानकारी कार्ड व कार्यालय में इंद्राज करानी होगी।

कार्ड में होगा दर्ज होगा पूरा विवरणः मौजूदा समय मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क पशु दवा योजना में 84 दवाएं उपलब्ध हैं। कार्ड बनने के बाद पशुधन की बीमारियों के निदान के लिए पशुओं में खनिज लवण, जांच के सैम्पल, कृत्रिम गर्भाधान, बछड़ा-बछड़ी उत्पादन, टीकाकरण, डॉजिंग, डस्टिंग, बीमारी व बीमा का विवरण होगा।

टेग नंबर से होगी पहचानः स्वास्थ्य कार्ड में पशुधन का नाम, टेग नम्बर एवं पहचान का विवरण इंद्राज होगा, जिससे पशुधन की नाम एवं टेग नंबर के आधार पर पहचान की जा सके। वहीं मृत्यु अथवा क्रय-विक्रय होने पर पशुधन संपदा की घटत-बढ़त का उल्लेख भी कार्ड में होगा, ताकि इनकी संख्या का आंकलन हो सके।

जयपुर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज



जयपुर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज


कालवाड इलाके में एक विवाहिता ने अज्ञात करणों के चलते घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी अचानक से तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ती देख उसके परिजनों ने उसे कांवटियां अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इसकी जांच एसडीएम दक्षिण को सौप दी है।

पुलिस के अनुसार रामतलाई तन सुन्दरियावास निवासी गलतू देवी (23) पत्नी सीताराम ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी अचानक से तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगडऩे परिजनों ने उसे कांवटियां अस्पताल भिजवाया।

जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर इसकी जांच एसडीएम दक्षिण जयपुर के सुपुर्द कर दी है।

बिलाड़ा/जोधपुर मां-बेटी की निर्ममता से पिटाई कर अधमरी हालत में सड़क पर डाला



बिलाड़ा/जोधपुर मां-बेटी की निर्ममता से पिटाई कर अधमरी हालत में सड़क पर डाला


एक कलियुगी व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चौदह वर्षीय पुत्री की निर्मम पिटाई कर उन्हें अधमरा कर सड़क पर डाल दिया। पड़ोसियों ने दोनों मां-बेटियों को कस्बे के रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति इमामुद्दीन पठान के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण को लेकर सईदा पत्नी इमामुद्दीन ने भी मंगलवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि उसका पति पिछले दो माह से घर में राशन का सामान भी लाकर नहीं दे रहा है। जैसे-तैसे मोहल्ले वालों के सहयोग से गुजारा चला रही है। वह पिछले कई दिनों से भूखी है।

उसके पति से जब सोमवार को घरेलू सामान लाने का कहा तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बीच-बचाव में उसकी 14 वर्षीय पुत्री आयशा आई तो उसे भी निर्ममता से पीटा तथा उसका हाथ तोड़ डाला। उसके पति ने दोनों को अधमरी हालत में घर से बाहर सड़क पर फेंक दिया।

सईदा ने बताया कि उसका पति इमामुद्दीन ने जब उससे शादी की तो उसके परिजनों को बताया गया कि वह कुंवारा है, लेकिन शादी कर यहां आने पर पता चला कि वह पहले शादीशुदा था तथा पहली पत्नी के साथ भी मारपीट करता था। तंग आकर उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई।

सईदा ने बताया कि उसकी बेटी को वह स्कूल भेज रही थी, जिसे स्कूल जाने से रोक दिया। दूसरे बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दे रहा है। थानाप्रभारी अचलसिंह देवड़ा के अनुसार सईदा की रिपोर्ट में भादंसं 498 अ 322 में दर्ज कर महिला थाना जोधपुर भिजवा दिया गया है। आगे की जांच वहीं से होगी।

big breaking शमशान भूमि पर पट्टा देने की थी तयारी ,आयुक्त ने फाइल तलब की ,भूखंड ६६ में नोटिस दिया अतिकर्मी को



शमशान भूमि पर पट्टा देने की थी तयारी ,आयुक्त ने फाइल तलब की ,भूखंड ६६ में नोटिस दिया अतिकर्मी को



बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर में दो बड़े फर्जी प्रक्रम फिर सामने आये जिसमे एक में आयुक्त ने नोटिस जारी किया दूसरे में फाइल मांग ली ,सूत्रानुसार बाड़मेर शहर के गडरा रोड मार्ग पर खसरा संख्या १३६६ में शमशान भूमि की जमीं पर अवैध रूप से पत्ता देने की पत्रावली अंतिम चरण में थी जिसके लिए सम्बंधित भूमाफिया ने पन्द्र लाख रुपये भी नगर परिषद में जमा कराये ,आयुक्त के सामने प्रकरण आने पर वो चौंक गए की यह कैसे हो सकता हे शमशान की भूमि का पट्टा दे दे ,इस पत्रावली पर सेवानिवृत आर ओ सुरेन्द्र माथुर और भूमि शाखा के लिपिक के हस्ताक्षर हैं ,आयुक्त ने इस प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज करने के संकेत दिए ,प्रकरण नंबर दो महावीर नगर एक व्यबसायिक्त भूखंड नंबर ६६ परिषद ने कई साल पहले नीलाम किया था उसमें पार्टी ने एक चौथाई राशि के बाद कोई राशि जमा नही कराई जिसके चलते तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी ने आवंटन निरस्त कर दिया था ,निरस्ती के नो साल बाद लिपिक योगेश आचार्य ,आर ओ सुरेन्द्र माथुर ,लिपिक राजपुरी गोस्वामी और केशियर धनराज ने मिलकर राशि जमा कर ली जिस पर जिला कलेक्टर सुबीर कुमार के निर्देश पर इन चारो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई ,विभाग ने चारो को निलंबित किया ,इसके बाद फिर कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गयी , दो रोज पूर्व ६६ नंबर प्रकरण सामने आने पर आयुक्त ने सम्बंधित को नोटिस जारी किया हैं ,अतिक्रमण खाली करने का ,खली नही किया तो अतिक्रमण हटाने की दी हैं ,

नई दिल्ली।पाक आर्मी चीफ को थी पठानकोट हमले की जानकारी!



नई दिल्ली।पाक आर्मी चीफ को थी पठानकोट हमले की जानकारी!


पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि हमले के बारे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख के राहील शरीफ को पहले से जानकारी थी। भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शांति वार्ता के प्रयासों से पूरी तरह सहमत नहीं है।

हाल ही एक बैठक में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने नवाज को कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना देश में मौजूद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। ये संगठन भारत के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं।

पाक सेना का आतंकियों का समर्थन खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आईएसआई दिसंबर 2014 से आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मत की ताकत बढ़ाने में जुटी है। बीते कुछ सालों में जैश-ए-मुहम्मद के कुछ लोग लश्कर-ए-जांघवी नाम के आतंकी संगठन से जुड़ गए जो कि पाकिस्तान को ही निशाना बना रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मुहम्मद को पाकिस्तानी सेना का समर्थन मिलने का सीधा मतलब से है कि भारत के खिलाफ आतंकवाद जारी रखना और पाकिस्तान के अंदर हो रहे हमलों को रोकना। आतंकियों को आईएसआई दे ट्रेनिंग खुफिया एजेंसियों का मानना है कि सीमा पार से आने वाले आतंकियों को आईएसआई से ट्रेनिंग मिलती है और उन्हें 26/11 जैसे हमलों में कमांडो ऑपरेशन से लडऩे के लिए तैयार किया जाता है।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार अब पहले यह देखना चाहती है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के संकल्प को प्रदर्शित करता है या नहीं। नरेंद्र मोदी की सरकार दोनों मुल्कों के बीच फिर से बातचीत शुरू होने के बाद इसे पड़ोसी मुल्क की पहली बड़ी परीक्षा मान रही है।