मंगलवार, 5 जनवरी 2016

अब पढ़ सकेंगे, छात्रवृत्ति का कौन पात्र

अब पढ़ सकेंगे, छात्रवृत्ति का कौन पात्र

बीकानेर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है किअधिकांश छात्रों को जानकारी नहीं होती कि सरकार उनके लिए क्या-क्या योजनाएं चला रही है।

सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का छात्र पूरा लाभ उठा सके इसके लिए पाठ्यपुस्तकों पर जानकारी प्रकाशित की जाएगी। यह जानकारी पाठ्यपुस्तक के कवर पेज और अंतिम पेज पर अंकित होगी।

शिक्षा विााग की समीक्षा करने और शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए शिक्षा मंत्री देवनानी ने सोमवार दोपहर शिक्षा निदेशालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि शिक्षण व्यवस्था सुधारने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पदोन्नतियां की गई। शाला दर्पण कार्यक्रम के तहत शिक्षा के ढांचे को पूर्णतया व्यवस्थित किया जा रहा है।

स्टाफिंग पैटर्न से प्रदेशभर में छात्र-शिक्षक अनुपात को भी सही करने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षकों की समस्याओं और कोर्ट केसों का निस्तारण करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम शुरू किया है।

समें 15 फरवरी से 31 मार्च तक विभाग के स्तर पर निस्तारित होने वाले प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर शिक्षा विभाग की प्रगति और समस्याओं पर चर्चा की।

नहीं होगा निदेशालय कमजोर

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा निदेशालय को कतई कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निदेशालय को और मजबूती दी जाएगी। इसके लिए जयपुर में होने वाली विभाग की बैठकें यहां भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि निदेशालय में खाली पद भरने को लेकर समीक्षा की जा रही है।

ये भी बोले...

प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक मॉडल स्कूल खोला जाएगा।

ऑनलाइन पोर्टल से छात्रवृत्ति, मान्यता इत्यादि प्रकरण निबटाए जाएंगे।

निजी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को बीमित करने के लिए निजी स्कूल संचालकों को प्रेरित किया जाएगा।

प्रत्येक जिले की मॉनिटरिंग के लिए निदेशालय स्तर पर एक अधिकारी नियुक्त किया गया।

आरटीई की पहली किस्त जनवरी तक दे दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें