बिलाड़ा/जोधपुर मां-बेटी की निर्ममता से पिटाई कर अधमरी हालत में सड़क पर डाला
एक कलियुगी व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चौदह वर्षीय पुत्री की निर्मम पिटाई कर उन्हें अधमरा कर सड़क पर डाल दिया। पड़ोसियों ने दोनों मां-बेटियों को कस्बे के रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति इमामुद्दीन पठान के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण को लेकर सईदा पत्नी इमामुद्दीन ने भी मंगलवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि उसका पति पिछले दो माह से घर में राशन का सामान भी लाकर नहीं दे रहा है। जैसे-तैसे मोहल्ले वालों के सहयोग से गुजारा चला रही है। वह पिछले कई दिनों से भूखी है।
उसके पति से जब सोमवार को घरेलू सामान लाने का कहा तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बीच-बचाव में उसकी 14 वर्षीय पुत्री आयशा आई तो उसे भी निर्ममता से पीटा तथा उसका हाथ तोड़ डाला। उसके पति ने दोनों को अधमरी हालत में घर से बाहर सड़क पर फेंक दिया।
सईदा ने बताया कि उसका पति इमामुद्दीन ने जब उससे शादी की तो उसके परिजनों को बताया गया कि वह कुंवारा है, लेकिन शादी कर यहां आने पर पता चला कि वह पहले शादीशुदा था तथा पहली पत्नी के साथ भी मारपीट करता था। तंग आकर उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई।
सईदा ने बताया कि उसकी बेटी को वह स्कूल भेज रही थी, जिसे स्कूल जाने से रोक दिया। दूसरे बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दे रहा है। थानाप्रभारी अचलसिंह देवड़ा के अनुसार सईदा की रिपोर्ट में भादंसं 498 अ 322 में दर्ज कर महिला थाना जोधपुर भिजवा दिया गया है। आगे की जांच वहीं से होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें