शमशान भूमि पर पट्टा देने की थी तयारी ,आयुक्त ने फाइल तलब की ,भूखंड ६६ में नोटिस दिया अतिकर्मी को
बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर में दो बड़े फर्जी प्रक्रम फिर सामने आये जिसमे एक में आयुक्त ने नोटिस जारी किया दूसरे में फाइल मांग ली ,सूत्रानुसार बाड़मेर शहर के गडरा रोड मार्ग पर खसरा संख्या १३६६ में शमशान भूमि की जमीं पर अवैध रूप से पत्ता देने की पत्रावली अंतिम चरण में थी जिसके लिए सम्बंधित भूमाफिया ने पन्द्र लाख रुपये भी नगर परिषद में जमा कराये ,आयुक्त के सामने प्रकरण आने पर वो चौंक गए की यह कैसे हो सकता हे शमशान की भूमि का पट्टा दे दे ,इस पत्रावली पर सेवानिवृत आर ओ सुरेन्द्र माथुर और भूमि शाखा के लिपिक के हस्ताक्षर हैं ,आयुक्त ने इस प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज करने के संकेत दिए ,प्रकरण नंबर दो महावीर नगर एक व्यबसायिक्त भूखंड नंबर ६६ परिषद ने कई साल पहले नीलाम किया था उसमें पार्टी ने एक चौथाई राशि के बाद कोई राशि जमा नही कराई जिसके चलते तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी ने आवंटन निरस्त कर दिया था ,निरस्ती के नो साल बाद लिपिक योगेश आचार्य ,आर ओ सुरेन्द्र माथुर ,लिपिक राजपुरी गोस्वामी और केशियर धनराज ने मिलकर राशि जमा कर ली जिस पर जिला कलेक्टर सुबीर कुमार के निर्देश पर इन चारो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई ,विभाग ने चारो को निलंबित किया ,इसके बाद फिर कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गयी , दो रोज पूर्व ६६ नंबर प्रकरण सामने आने पर आयुक्त ने सम्बंधित को नोटिस जारी किया हैं ,अतिक्रमण खाली करने का ,खली नही किया तो अतिक्रमण हटाने की दी हैं ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें