मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज



चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज


विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

विवाहिता को घर में अकेली देखकर आरोपी ने किया दुष्कर्म

पुलिस ने पीड़िता का करवाया मेडिकल

आरोपी बांकाराम जाट शेरपुरा गांव का है निवासी

पीड़िता के घर वाले शादी समारोहों में गए वे थे

पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज

चौहटन प्रशिक्षु उपनिरीक्षक चन्दसिंह कर रहे है मामले की जाँच

चौहटन थाना के लीलसर के शेरपुरा गांव का मामला

धोरीमन्ना ( बाड़मेर )ताजा खबर हरियाणा निमिर्त 25 पेटी अवैध शराब की बरामद



धोरीमन्ना ( बाड़मेर )ताजा खबर हरियाणा निमिर्त 25 पेटी अवैध शराब की बरामद
धोरीमन्ना थाना पुलिस ने की कार्रवाई

अवैध शराब की बरामद

पुलिस ने रोहिला पूर्व में अचानक दबिश देकर

हरियाणा निमिर्त 25 पेटी अवैध शराब की बरामद

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ ओसिया 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



ब्रेकिंग न्यूज़ ओसिया 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चाडी चोराहे के निकट खेजड़ी से लटका मिला शव

10 दिन पूर्व जोधपुर में नागोरी गेट इलाके में हुई एटीएम लूट के मामले में था आरोपी

मृतक थोब गांव का निवासी

पुलिस ने मोके पर पहुच कर शुरू की जाँच

पास में खेल रहे छोटे बच्चों ने दी थी पुलिस को खबर

सरदारशहर/चूरू।गांववालों ने ठेके की सारी शराब खरीदी, फिर कर दी नष्ट



सरदारशहर/चूरू।गांववालों ने ठेके की सारी शराब खरीदी, फिर कर दी नष्ट


करणी नवयुवक मंडल, खुंडिया की ओर से सोमवार को किए गए निर्णय पर अमल हुआ तो पूरा गांव जल्द ही शराब मुक्त हो जाएगा। यहां ना तो कोई शराब बेचेगा और ना ही कोई पीएगा।

गांव में उप सरपंच आईदान चारण की अध्यक्षता में हुई युवक मंडल की बैठक में गांव को शराब मुक्त बनाने का निर्णय किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में स्थित शराब की दुकान के मालिक को बुलाकर गांव में शराब नहीं बेचने का आग्रह किया।

ग्रामीणों ने दुकानदार को शराब का पैसा देकर शराब नष्ट कर दी। वक्ताओं ने कहा, भविष्य में गांव में ना तो कोई शराब बेचेगा ना ही खरीदेगा। शराब बेचने वालों पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ अश्लील फोटो बना ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ अश्लील फोटो बना ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

कस्बे के बिग्गा बास के एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ अपनी पुत्री का अश्लील फोटो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार दर्ज करवाई प्राथमिकी में बताया गया कि किशोरी के साथ स्कूल में पढऩे वाले कालू बास निवासी युवक ने जान पहचान बढ़ा कर धोखे से अश्लील फोटो तैयार करवा लिए और फिर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है।

कोटा. तस्करी के आरोपित को 8 साल का कठोर कारावास


कोटा. तस्करी के आरोपित को 8 साल का कठोर कारावास

कोटा. एनडीपीएस कोर्ट ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपित को 8 साल के कठोर कारावास व 80 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।
न्यायालय ने जालोर जिले के थाना नौसरा क्षेत्र में मुलेबा निवासी जोराराम देवासी को सजा सुनाई है। जीआरपी पुलिस के तत्कालीन थानाधिकारी गोपाललाल ने 4 जनवरी 2013 को प्लेटफार्म नं. 1 पर खड़ी पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस की जांच की। ट्रेन में जोराराम बैठा था।
पुलिस ने शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली। बैग से 2 किलो अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

सांचौर पांच किलो का बच्चा जन्मा

सांचौर पांच किलो का बच्चा जन्मा


सांचौर सांचौर शहर के सरस्वती अस्पातल में पांच किलो वजन के नवजात जन्म हुआ। अस्पताल निदेशक जगदीश खीचड़ ने बताया कि दांतिया निवासी कैलाश कंवार पत्नी मोड़सिंह राजपूत के प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने अस्तपाल में भर्ती करवाया था। इस दौरान जांच के बाद सोमवार देर रात्रि महिला ने 5.1 किलो के शिशु को जन्म दिया।

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू चौधरी ने बताया कि सामान्य तौर पर नवजात का वजन सामान्य 3 किलो होता है, लेकिन पहली बार पांच किलो के नवजात का जन्म हुआ है। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रसव प्राय: शल्य चिकित्सा से करवाए जाते हैं, लेकिन परिजनों की सहमति से प्रसव सामान्य तरीके से करवाया गया।

सीएम राजे ने किया स्टेट डाटा सेंटर का उद्घघाटन, ट्रैफिक पर रखी जाएगी नजर

सीएम राजे ने किया स्टेट डाटा सेंटर का उद्घघाटन, ट्रैफिक पर रखी जाएगी नजर

जयपुर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टेट डाटा सेंटर के तीसरे चरण का योजना भवन में उद्घघाटन किया। इस सेंटर में सरकार के सभी विभागों की वैबसाइट का डाटा संरक्षित किया जाएगा । जिसका आंकलन यहां किया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश की सड़कों पर लगे ​सभी सीसीटीवी कैमरों का डाटा भी डाटा सेंटर में स्टोर किया जाएगा । जिससे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था पर राजधानी में बैठे बैठे नजर रखी जा सकेगी।

राजस्थान में कहीं भी हो रहे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अब जयपुर से कार्रवाई कर पाना आसान हो जाएगा । इस मौके पर मुख्यमंत्री राजे ने हनुमानगढ, झालावाड़ और धौलपुर में वीडियो कॉफ्रेसिंग से बात भी की।

झालावाड़ के डोडा पंचायत समिति में कलेक्टर और सरपंच से राजे ने बात की तो धौलपुर के मूसलपुर में कलेक्टर से राजे ने पिछले दिनों टूटी पार्वती कैनाल के बारे में जानकारियां ली।

इसके अलावा राजे ने हनुमानगढ के डाबलीवास पंचायत में जिला कलेक्टर और पंचाय​त समिति प्रधान से हरियाणा जा रहे इंदिरा गांधी नहर के पानी पर रोक लगाने की जानकारी ली।

उदयपुर.रेलवे भर्ती में घोटाले का भंडाफोड़, सरगना सहित13 गिरफ्तार

उदयपुर.रेलवे भर्ती में घोटाले का भंडाफोड़, सरगना सहित13 गिरफ्तार

रेलवे की सहायक वाणिज्यिक क्लर्क भर्ती में बड़ा घोटाला सामने आया है। मंगलवार को भर्ती घोटाले के सरगना सहित 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सरगना उत्तरप्रदेश का रहनेवाला है और कोटा में तैनात रेलवे गार्ड के साथ उसकी मिलीभगत थी। सरगना 11 अभ्यर्थियों को लेकर प्रशिक्षण के लिए रेलवे प्रशिक्षण संस्थान पहुंचा था। इस दौरान कोटा का गार्ड भी अपनी पुत्री के साथ प्रशिक्षण के लिए यहां पहुंचा था।
4 से 5 लाख रुपए दिए थे एवज में
जानकारी के अनुसार, रेलवे की सहायक वाणिज्यिक क्लर्क भर्ती परीक्षा के तहत पूरे देश में भर्तियां की गई। भर्ती के बाद अब अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षण दिया जाना था। प्रशिक्षण के लिए ही फर्जी तरीके से परीक्षा में पास हुए 11 परीक्षार्थी मंगलवार को रेलवे प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे थे। जबकि इनसे एक दिन पूर्व ही 32 अन्य परीक्षार्थी भी आ चुके थे। अम्बामाता थाना पुलिस ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण के लिए पहुंचने पर जब सभी से परिचय व प्रमाण-पत्र मांगे गए तब इनकी हकीकत सामने आ गई। इनके पास रेलवे के जो भी दस्तावेज निकले वे सही नहीं पाए गए, भर्ती तारीखें भी गलत थीं और फोटो भी फर्जी तरीके से कॉल लेटर्स पर चिपकाए गए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पकड़े गए सभी अभ्यर्थियों ने इन्हें 4 से 5 लाख रुपए इन्हें दिए थे।

एसेंबली में BLUE FILM देखते हुए पकड़े गए कांग्रेसी MLA

एसेंबली में BLUE FILM देखते हुए पकड़े गए कांग्रेसी MLA

ओडिशा विधानसभा के अंदर कांग्रेस के विधायक नाबा दास अपने स्मार्टफोन पर पोर्न फिल्म देखे रहे थे। सोमवार को उनकी यह घटना कैमरे में कैद हो गई। एक न्यूज चैनल ने इस बात का दावा किया। एसेंबली में पोर्न मूवी देखने पर विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी में मंगलवार को उन्हें 7 दिन के सस्पेंड कर दिया। साथ ही स्पीकर ने इस मामले में आगे की जांच के लिए एस आचार समिति के पास भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक न्यूज चैनल ने विधानसभा की कार्यवाही के प्रसारण के दौरान कांग्रेस ओडिशा विधानसभा के अंदर कांग्रेस के विधायक नाबा दास अपने स्मार्टफोन पर पोर्न फिल्म देखे रहे थे। सोमवार को उनकी यह घटना कैमरे में कैद हो गई। एक न्यूज चैनल ने इस बात का दावा किया। एसेंबली में पोर्न मूवी देखने पर विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी में मंगलवार को उन्हें 7 दिन के सस्पेंड कर दिया। साथ ही स्पीकर ने इस मामले में आगे की जांच के लिए एस आचार समिति के पास भेज दिया है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक न्यूज चैनल ने विधानसभा की कार्यवाही के प्रसारण के दौरान कांग्रेस एमएलए नाभा दास को अश्लील कंटेट देखते हुए कैमरे में कैद किया। यह घटना विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान हुई।







विधायक की सफाई

ओडिशा के झारसुगुड़ा से विधायक दास ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि वो अपना सोशल मीडिया पेज खोल रहे थे, उस दौरान अचानक यू-ट्यूब खुल गया। इसी दौरान अचानक पोर्न क्लिप ओपन हो गई। मैंने अपने जीवन में कोई पोर्न मूवी नहीं देखी है।



BJP ने कार्रवाई की मांग

बीजेडी विधायक प्रमिला मलिक ने कहा है कि सीनियर कांग्रेस विधायक दास के खिलाफ कार्रवाई करने की स्पीकर से मांग की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। यह एक शर्मनाक मामला है। जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी हरकत शोभा नहीं देती।



कर्नाटक एसेंबली में भी हुई थी ऐसी घटना

कर्नाटक एसेंबली में दो मंत्री अश्लील कंटेंट देखते हुए पकड़े गए थे। कर्नाटक सरकार के दो मंत्री विधानसभा में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते पकड़े गए। इनमें एक थे सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सौदा और दूसरे महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सी सी पाटिल। इस कारनामे के कैमरे में कैद होने के बाद जमकर हंगामा हुआ था।

पटना।दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा, पति ने सिंदूर लगाने के बाद दिया कंधा

पटना।दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा, पति ने सिंदूर लगाने के बाद दिया कंधा

बिहार की राजधानी पटना के बख्तियारपुर में एक शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब दुल्हन बनी सोनी की डोली उठने की जगह कुछ ही समय पहले उसकी मांग में सिंदूर भरने वाले उसके पति ने उसकी अर्थी को कंधा देकर गंगा घाट पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, बख्तियारपुर के टेका बिगहा गांव की सोनी कुमारी का विवाह बरियारपुर के नया टोला निवासी विंदा राय के पुत्र दयानंद के साथ रविवार की रात में हुई थी। शादी में वर-वधू के विवाह की रस्में अंतिम चरण में थीं, सिंदूरदान हो चुका था।
जब वर-वधू बड़ों का आशीर्वाद लेने उठे तो अचानक दुल्हन गिरकर बेहोश हो गई। घर के लोगों ने उसे होश में लाने के सभी प्रयत्न किए, लेकिन होश में नहीं आई तो दुल्हन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी की खुशियां तुरंत मातम में बदल गईं। चिकित्सकों ने बताया कि रातभर ओस में रस्में पूरी करते-करते सोनी को ठंड लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
दुल्हन की मौत के बाद भी दूल्हा दयानंद ने उसका साथ नहीं छोड़ा। निष्प्राण दुल्हन की विदाई करवाकर दयानंद उसे अपने घर ले जाकर गंगा किनारे मुखाग्नि देकर वैदिक रीति से अंतिम संस्कार किया।
इस अनहोनी घटना से सोनी के पिता रवींद्र सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। कुछ ही घंटे पहले पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेनेवाले दयानंद के आंसू थम नहीं ले रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, सोनी और दयानंद एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों ने एक ही कॉलेज में पढ़ाई की थी। इस घटना के बाद दोनों परिवार में ही नहीं, दोनों के गांवों में भी मातम पसरा हुआ है।

कटास राजः PAK के इस मंदिर में गिरे थे शिव के आंसू

कटास राजः PAK के इस मंदिर में गिरे थे शिव के आंसू


इस्लामाबाद। पाकिस्तान हिंदुओं के प्राचीन तीर्थस्थल कटासराज मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगा। यह मंदिर राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक चकवाल जिले में स्थित है। भारत-पाक विभाजन से पहले यहां काफी संख्या में हिंदू तीर्थयात्री पूजन के लिए आते थे।

पाकिस्तान इस मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही इससे जुड़ी सुविधाओं का भी विस्तार करेगा। तीर्थयात्रियों के लिए तीस कमरों की धर्मशाला का निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है।







यह मंदिर महाभारत काल का माना जाता है। मान्यता है कि यहां भगवान शिव के नेत्रों से आंसू गिरा था जो सरोवर में परिवर्तित हो गया। पढि़ए इस मंदिर से जुड़ी कथा-



यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित ऐतिहासिक तीर्थ है। यहां का प्रमुख मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर के पास ही एक सरोवर है। ऐसी मान्यता है कि सती के वियोग में जब भगवान शिव के नेत्रों से आंसू टपके तो पृथ्वी पर भी दो आंसू गिरे।







उनमें से एक आंसू कटासराज में गिरा। इससे यहां सरोवर बन गया। विभाजन से पहले यह बड़ा तीर्थ था और दूर-दूर से लोग यहां आते थे।



दूसरा आंसू राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर में गिरा, जिसे तीर्थराज भी कहा जाता है। मान्यता थी कि कटासराज के सरोवर में स्नान करने से मनुष्य समस्त रोग व पाप से मुक्त हो जाता है।







विभाजन के बाद अस्तित्व में आई पाकिस्तान सरकार ने इस सरोवर की परवाह नहीं की। एक डॉक्यूमेंट्री में इस बात का जिक्र किया गया है कि सरोवर का पानी दो रंग का है - हरा व नीला। सरोवर की कम गहराई पर पानी हरा दिखाई देता है। जहां गहराई ज्यादा है वहां यह नीला है।



उपेक्षा के बावजूद इस सरोवर का पानी साफ है। इस स्थान का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वनवास के दौरान पांडवों ने काफी समय यहां भी बिताया था। उन्होंने यहां स्थित शिवलिंग का पूजन किया था।







भगवान शिव के अलावा यहां राम व अन्य हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर हैं। कुछ लोगों की ऐसी भी मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान शिव व पार्वती का विवाह हुआ था।

बारां .प्रशिक्षु थानेदार लाइन हाजिर

बारां .प्रशिक्षु थानेदार लाइन हाजिर


बारां . सीसवाली में गत दिनों पुलिस-पटवारी विवाद का मामला अब तक सुलझा नहीं है। सोमवार शाम प्रशिक्षु थानेदार आनंद मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह जानकारी एडीएम नरेश मालव ने दी। प्रशिक्षु थानेदार-पटवारी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पटवारियों की ओर से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। छठे दिन सोमवार को भी पटवारियों ने कार्य का बहिष्कार जारी रखा वहीं दूसरे संगठन भी समर्थन में आ गए।

संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश मेहरा ने बताया कि राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के आह्वान पर जिले में कार्यरत सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भी घटना के विरोध में सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

सह संयोजक रामबिलास नागर, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष हरिओम भार्गव, कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादवेन्दु ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 दिसम्बर से मंत्रालयिक संवर्ग के सभी कर्मचारी तथा चतुर्थ श्रेणी सेवा के सभी कर्मचारी भी क्रमिक सामूहिक अवकाश लेकर राजकार्य का बहिष्कार करेंगे। उल्लेखनीय है कि सीसवाली में प्रशिक्षु थाना प्रभारी मिश्रा व पटवारी राधेश्याम मीणा के बीच गत दिनों तनातनी हो गई थी। पटवारी पक्ष की ओर से प्रशिक्षु थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया गया था।

कार्य का बहिष्कार किया

हरनावदाशाहजी. छीपाबडौद तहसील क्षेत्र के पटवारियों एवं अन्य कर्मचारियों ने सोमवार को सामूहिक रूप से कार्य का बहिष्कार किया। पटवार संघ अध्यक्ष मनमोहन मीणा ने बताया कि सीसवाली में पटवारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में पटवार संघ ने तहसीलदार जगमोहन शर्मा को ज्ञापन देकर सामूहिक अवकाश रखा। तथा मारपीट की निंदा की।

अजमेर जानवर और मनुष्य के बीच अनूठा प्रेम देखकर छलक पड़ेंगे आपके आंसू

अजमेर जानवर और मनुष्य के बीच अनूठा प्रेम देखकर छलक पड़ेंगे आपके आंसू


अजमेर फिल्मी दुनिया में श्वान (कुत्ते) की वफादारी के कई किस्से ना केवल सुनने में बल्कि देखने में आए हैं। जेकी श्राफ की फिल्म तेरी मेहरबानियां हों या अक्षय कुमार की एन्टरटेनमेंट-एन्टरटेनमेंट। इसमें श्वान के किरदार ने ना केवल दर्शकों को भावविह्लल किया बल्कि हंसा कर लोट-पोट करने का भी मौका दिया।

श्वान की वफादारी एवं प्रेम केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं है बल्कि आम जिन्दगी में भी श्वान कई जगह परिवार का सदस्य बन जाता है। लम्बे समय तक मालिक की सुरक्षा एवं पहरेदारी के बाद वह परिवार के इतना करीब आ जाता है कि उसके मरने के बाद भी मालिक से उसे ना केवल याद करता है बल्कि उसकी याद व साथ जीए खुशनुमा पलों को चिरस्थायी बनाने के लिए उसकी समाधि बना देता है। यह मालिक के लिए किसी मंदिर से कम भी नहीं होता है।

अजमेर जिले के रामसर स्थित पशु प्रजनन केन्द्र में भी ऐसा ही समाधिस्थ/स्मारक श्वान की याद में बनाया गया है। इस समाधिस्थल के चारों ओर पार्क भी डवलप किया गया है। पशु प्रजनन केन्द्र में कार्यरत अजमेर निवासी रविदत्त मिश्रा ने अपने पालतू श्वान को यहीं लाकर दफना दिया। वहीं अपने खर्चे से समाधिस्थल बना कर पशु प्रेम का उदाहरण पेश किया। उन्होंने श्वान के समाधिस्थल पर पार्क डवलप कर दिया।

जोधपुर बैंक एटीएम लूट प्रकरण: मुख्य अभियुक्त ने फांसी लगाकर दी जान



जोधपुर बैंक एटीएम लूट प्रकरण: मुख्य अभियुक्त ने फांसी लगाकर दी जान


शहर के मंडोर रोड चामू हाऊस के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले मुख्य अभियुक्त ने सोमवार देर शाम चाडी चौराहा ओसियां में खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पास मिले मोबाइल व पेन कार्ड से पहचान हो पाई।

आरोपी की कार को नागौरी गेट पुलिस ने पिछले दिनों थोब के पास से बरामद किया था। इसमें पुलिस ने तीन युवकों की पहचान की थी, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लग पाए।

गौरतलब है कि नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के मंडोर रोड चामू हाऊस के पास में 4 दिसम्बर को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में सेंध लगाने का प्रयास हुआ था। तीन युवक कार लेकर वहां आए और बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की।

पुलिस ने पता लगाकर आखिरकार कार को थोब ओसियां से बरामद किया। इसमें मुख्य अभियुक्त थोब ओसियां निवासी सुगनाराम पुत्र चतुराराम मेघवाल सहित दो अन्य युवकों की नागोरी गेट पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन देर शाम ओसियां पुलिस को सूचना मिली कि चाडी चौराहा के पास एक युवक ने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है।

सूचना के बाद एएसआई उगमसिंह वहां पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सुगनाराम एटीएम लूट प्रकरण में मुख्य अभियुक्त था, जिसकी तलाश की जा रही थी। उसके पास मिले मोबाइल व पेन से पहचान हो पाई। अब नागोरी गेट पुलिस इस संबंध में तफ्तीश कर रही है। अभियुक्त के आत्महत्या करने के कारण खुलासा नहीं हो सका है।