मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

सीएम राजे ने किया स्टेट डाटा सेंटर का उद्घघाटन, ट्रैफिक पर रखी जाएगी नजर

सीएम राजे ने किया स्टेट डाटा सेंटर का उद्घघाटन, ट्रैफिक पर रखी जाएगी नजर

जयपुर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टेट डाटा सेंटर के तीसरे चरण का योजना भवन में उद्घघाटन किया। इस सेंटर में सरकार के सभी विभागों की वैबसाइट का डाटा संरक्षित किया जाएगा । जिसका आंकलन यहां किया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश की सड़कों पर लगे ​सभी सीसीटीवी कैमरों का डाटा भी डाटा सेंटर में स्टोर किया जाएगा । जिससे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था पर राजधानी में बैठे बैठे नजर रखी जा सकेगी।

राजस्थान में कहीं भी हो रहे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अब जयपुर से कार्रवाई कर पाना आसान हो जाएगा । इस मौके पर मुख्यमंत्री राजे ने हनुमानगढ, झालावाड़ और धौलपुर में वीडियो कॉफ्रेसिंग से बात भी की।

झालावाड़ के डोडा पंचायत समिति में कलेक्टर और सरपंच से राजे ने बात की तो धौलपुर के मूसलपुर में कलेक्टर से राजे ने पिछले दिनों टूटी पार्वती कैनाल के बारे में जानकारियां ली।

इसके अलावा राजे ने हनुमानगढ के डाबलीवास पंचायत में जिला कलेक्टर और पंचाय​त समिति प्रधान से हरियाणा जा रहे इंदिरा गांधी नहर के पानी पर रोक लगाने की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें