गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

भीनमाल,जालौर मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में घुमाया युवक को



भीनमाल,जालौर मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में घुमाया युवक को


मानवता हुई शर्मसरा भीनमामल मेें एक यूवक को

नगां करके पूरे शहर में घुमाया साथ ही मारपीट से

हालाथ इस कदर हुई की पुलिस को युवकों को

अस्पाताल में भर्ती करवाना पड़ा

किराने की दुकान में चोरी करने के आरोप है यूवक पर

आम लोगों के हाथ चड़ने की वजह से हुए ऐसे हालाथ

भीनमाल की सडक पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा युवक को

मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में

घुमाया युवक को

भीनमाल,जालौर

मानवता हुई शर्मसरा भीनमामल मेें एक यूवक को

नगां करके पूरे शहर में घुमाया साथ ही मारपीट से

हालाथ इस कदर हुई की पुलिस को युवकों को

अस्पाताल में भर्ती करवाना पड़ा

किराने की दुकान में चोरी करने के आरोप है यूवक पर

आम लोगों के हाथ चड़ने की वजह से हुए ऐसे हालाथ

भीनमाल की सडक पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा युवक को

मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में

घुमाया युवक को

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा 


ब्रेकिंग न्यूज़. जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में सजग बी एस एफ के जवानो ने पाकिस्तान जाने की फ़िराक में एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा . पूछताछ जारी .रफीकुल नामक बांग्लादेशी के पास वेदय पासपोर्ट व भारत का वीजा हे ...

कोटा कोचिंग छात्रा व मां को बनाया बंधक

कोचिंग छात्रा व मां को बनाया बंधक

कोटा जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल मालिक व छात्रा की मां के बीच में किराए को लेकर विवाद हो गया।

आरोप है कि होटल मालिक ने शराब के नशे में मारपीट करने की धमकी दी। बाद में छात्रा और उसकी मां को बंधक बना कर दिया। सूचना पर कोचिंग के स्टाफ ने पुलिस के सहयोग से आकर छुड़ाया।

मुंबई के घाटकोपर निवासी डिम्पल चौधरी ने पुलिस को बताया कि बेटी सोनल राजीव गांधी नगर स्थित एक होस्टल में रहकर कोचिंग कर रही थी। तबीयत खराब होने पर उसका एडमिशन मुंबई में करवा दिया। डिम्पल सामान वापस लाने के लिए होस्टल गई।

होस्टल संचालक शराब के नशे में था और ज्यादा किराया मांग रहा था। कहासुनी के बाद उसने सामान सहित मां-बेटी को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद महिला ने अपने पति को फोन किया। पति संजय चौधरी ने कोचिंग संस्थान को सूचना दी।

करीब एक घंटे बाद कोचिंग संस्थान के कर्मचारियों ने पुलिस के सहयोग से छात्रा व मां को बाहर निकाला। डिम्पल का आरोप है कि होस्टल मालिक रोज शराब पीकर आता है और छात्राओं को परेशान करता है। इस संबंध में पुलिस ने महिला व होस्टल मालिक से पूछताछ की।

रिटायर्ड अध्यापिका ने कुर्सी पर बैठ खुद को आग लगाई

रिटायर्ड अध्यापिका ने कुर्सी पर बैठ खुद को आग लगाई


श्रीगंगानगर. राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त एक अध्यापिका ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पुरानी आबादी में हुई। परिजनों के पुलिस कार्रवाई से इनकार के बाद पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी अवधेश सांधू ने बताया कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली थी। भरतनगर निवासी 65 वर्षीय दर्शनापाल पत्नी जरनैलसिंह शर्मा ने अपने ही घर में कुर्सी पर बैठकर खुद को आग लगा ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था और इसी दौरान उसने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। घर में लपटें उठती देख आस-पास के लोग घर की ओर भागकर मौके पर पहुंचे। तब तक पीडि़ता करीब अस्सी फीसदी झुलस चुकी थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग को बुझाया गया तब तक पीडि़ता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर तत्काल हवलदार छींद्रपाल जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। मृतका के पति और बेटे ने पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

मानसिक परेशान थी अध्यापिका ----

मृतका के पति अध्यापक जरनैलसिंह शर्मा ने पुलिस को जानकारी दी कि वह सेवानिवृत्ति के बाद मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। बड़े बेटे की हादसे में मौत के बाद उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इस संबंध में उसका जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल से उपचार भी चल रहा था। पुलिस ने उपचार के दस्तावेजों की जांच कर पुष्टी कर ली। पुलिस ने इस संबंध में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई। मृतका का छोटा बेटा श्रीकरणपुर और उसकी पत्नी जिला मुख्यालय पर नौकरी करती है।

प्रेमी युगल ने जहर खाया, तबीयत बिगड़ी

प्रेमी युगल ने जहर खाया, तबीयत बिगड़ी
डाबी(बूंदी) गराडिय़ा महादेव स्थल के नजदीक बुधवार शाम को जहरीला पदार्थ खाने से युवक-युवती की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने बताया कि नयाखेड़ा (कोटा) निवासी सुनील (25) व देवपुरा निवासी सीमा (22) गराडिय़ा महादेव स्थल पर गए थे।
यहां दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की तबीयत ज्यादा बिगडऩे से उसे कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, सूचना पर गुरुवार सुबह पुलिस अस्पताल पहुंची। इस दौरान पर्चा बयान में मामला प्रेम प्रसंग का निकला। लड़की की स्थिति गंभीर होने के कारण उसके बयान नहीं हो सके।

मुंबई।26/11 मुंबई हमला: हेडली ने कबूला अपना गुनाह, सशर्त सरकारी गवाह बनने को है तैयार



मुंबई।26/11 मुंबई हमला: हेडली ने कबूला अपना गुनाह, सशर्त सरकारी गवाह बनने को है तैयार

मुंबई में 26/11 हमलों की साज़िश रचने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमन हेडली की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई के स्पेशल कार्ट में पेशी हुई। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, हेडली ने 26/11 मुंबई हमले में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

वह मामले में सरकारी गवाह बनने को भी तैयार हो गया है। हालांकि हेडली ने गवाह बनने के लिए सजा माफी की शर्त रखी है। हेडली का कहना है कि वह हर आरोप मानने को तैयार है। उसने कहा कि अगर उसे माफी मिल जाए तो वह सरकारी गवाह बनने को भी तैयार है।







डेविड कोलमन हेडली को शाम साढ़े 6 बजे मुंबई के स्पेशल कोर्ट में अमेरीका के शिकागो जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इससे पहले विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने बताया था कि हमें अमेरिका के न्याय विभाग ने सूचित किया है कि 26/11 हमलों में आरोपी डेविड कोलमन हेडली को भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार को शाम 6:30 पर मुंबई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा।















हेडली का गुनाह

गौरतलब है कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आंतकी डेविड हेडली को लश्कर-ए-तैयबा का अंडरकवर एजेंट बताया जाता है और उन्होंने लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। हेडली ने कथित तौर पर 2006 और 2008 के बीच पांच बार भारत का दौरा किया और इस दौरान उसने मुंबई की रेकी की। उसने ताज, ओबेरॉय होटल और नरिमन हाउस जैसी जगहों पर जाकर वीडियो फुटेज बनाए। मुंबई के प्रमुख स्थानों की हेडली द्वारा रेकी किए जाने के बाद ही लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने 26/11 हमले को अंजाम दिया था।







मुंबई पुलिस ने डेविड कोलमन हेडली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत की सुनवाई में शामिल करने के लिए विशेष टाडा अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की थी। इसके बाद टाडा अदालत ने हेडली को सुनवाई में शामिल करने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग को एक अनुरोध पत्र भेजा था। 24 जनवरी 2013 को अमेरिका की संघीय अदालत ने हेडली को दोषी करार दिया था और मुंबई हमले में भूमिका के लिए 35 साल की जेल सुनाई गई थी।

राजस्थान सूचना आयोग : एडीएम पर लगाया 25 हजार का अर्थदण्ड

राजस्थान सूचना आयोग : एडीएम पर लगाया 25 हजार का अर्थदण्ड


रावतभाटा. सूचना का अधिकार अधिनियम का दोषी मानते हुए राजस्थान सूचना आयोग ने लोक सूचना अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चित्तौडग़ढ़ पर 25 हजार का अर्थदण्ड लगाया है।

आरपीएस कॉलोनी रावतभाटा निवासी कमल टेलर ने राजस्थान सूचना आयोग में परिवाद पेश किया था कि परिवादी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी चित्तौडग़ढ़ को विधानसभावार जारी बजट व खर्च होने के सम्बंध में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी।

इसकी जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चित्तौडग़ढ़ को उपलब्ध करानी थी, जो परिवादी को उपलब्ध नहीं कराई गई। इस पर राजस्थान सूचना आयोग ने अधिनियम का दोषी पाते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर पर 25 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया है।

बाड़मेर में पति की करतूत, दोस्‍तों से करवाया पत्‍नी का बलात्‍कार

बाड़मेर में पति की करतूत, दोस्‍तों से करवाया पत्‍नी का बलात्‍कार


बाड़मेर #राजस्थान बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बिसारणिया गांव में एक पति की करतूत सामने आई है.
पति ने अपनी पत्‍नी का बलात्‍कार अपने दोस्‍तों से करवा दिया. यहीं नहीं पत्‍नी को दहेज के लिए भी प्रताडि़त किया.
दरअसल बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के सामने बिसारणिया गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष सनसनीखेज आरोप लगाए. विवाहिता ने बताया की सास ससुर दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करते है और इतना ही नहीं सात जन्मों तक उसका साथ देने वाले उसके पति ने भी अपने साथियो को बुलाकर उनके साथ बारी बारी से बलात्कार भी करवाया. लेकिन पुलिस ने बलात्कार के मामले पर जांच में प्रमाणित नहीं होने की बात कही है.
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बिसारणीया गांव की एक विवाहिता का आरोप है की मिठाबेरा बामणोर गांव निवासी भोमाराम के साथ उनका विवाह हुआ था. विवाहित का कहना है कि गौना करीब सात माह पूर्व ही हुआ है और उस दौरान मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज दिया. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज और लाने की मांग को लेकर मुझे परेशान करने लगे और कई मर्तबा मेरे साथ मारपीट भी की.


ससुराल पक्ष की ओर से बार बार की जा रही दहेज की मांग को वो पूरी नहीं कर पाई तो मेरे पति भोमाराम ने अपने दो तीन साथियो को बुलाकर मेरे साथ जबर दस्ती से बलात्कार भी करवाया. जिसका मुकदमा धोरीमन्ना थाने में करीब डेढ़ माह पूर्व दर्ज भी करवाया. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की. जिससे आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकियां दे रहे है. अब पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को गिरफ्तार करने और जांच अधिकारी बदलने की मांग की है.
इस पुरे मामले को लेकर जब जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से बात की गई तो उन्होंने कहा की पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोपों की धोरीमन्ना थाना पुलिस ने जांच की है. दहेज प्रताड़ना के आरोप जांच में प्रमाणित हुए है. मगर पीड़िता की ओर से लगाए गए बलात्कार के आरोपों में सच्चाई नहीं है. और अब पुलिस दहेज प्रताड़ना के आरोप में ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाही करेगी.

जयपुर ऑयल का मैनेजर निकला ISIS का एजेंट, सोशल मीडिया संभालने की थी जिम्‍मेदारी

इंडियन ऑयल का मैनेजर निकला ISIS का एजेंट, सोशल मीडिया संभालने की थी जिम्‍मेदारी
जयपुर
जयपुर #राजस्थान कुख्‍यात आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में जड़े फैला रहा है. इसके लिए राजस्‍थान को सॉफ्ट टारगेट समझा गया है. ये खुलासा किया है जयपुर के जवाहर नगर में पकड़े गए आईएसआईएस एजेंट ने.
नेटवर्क खड़ा करने की थी तैयारी
जयपुर से गिरफ्तार आईएसआईएस एजेंट मोहम्‍मद सिराजुद्दीन बैगलुरू का रहने वाला है. एटीएस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में सिराजुद्दीन ने कबूला है कि वह यहां रहकर आईएसआईएस का नेटवर्क तैयार कर रहा था.
सोशल मीडिया की थी जिम्‍मेदारी


एजेंट के पास राजस्‍थान में आईएसआईएस के सोशल प्रचार की भी जिम्‍मेदारी थी. वह इंटरनेट के जरिए आईएसआईएस का प्रचार प्रसार कर रहा था. एटीएस ने सिराजुद्दीन से लैपटॉप और अन्‍य उपकरण बरामद किए है. एटीएस लैपटॉप में डाटा खंगाल रही है. इसमें जिन लोगों को टारगेट किया गया और संपर्क साधा गया उनकी जानकारी जुटाई जा रही है.
आईओसी में नौकरी
कर्नाटक निवासी एजेंट इंडियन ऑयल कॉपोरेशन में नौकरी कर रहा था. जयपुर में वह मॉर्केटिंग मैनेजर के पद पर तैनात था. एटीएस एडीजी आलोक त्रिपाठी मामले की तफ्तीश में जुट गए है. इन्‍होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवाओं को टारगेट कर आईएसआईएस के प्रति आकर्षित कर रहा था.
आईएसआईएस की पत्रिका बरामद
सिराजुद्दीन के पास से एटीएस ने आईएसआईएस की ऑनलाइन पत्रिका दाबिक के अंक भी बरामद किए है. राजस्थान के अलावा कई राज्यों में भी सिराजुद्दीन का संपर्क था. सिराजुद्दीन ने वॉटस एप,फेसबुक सहित टेली ग्राम पर कई आतंकी समूह बना रखे थे.
शुक्रवार को कोर्ट में पेशी
शुक्रवार सुबह सिराजुद्दीन को कोर्ट में पेश किया जाएगा. विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम 1967 के तहत आईएसआईएस एजेंट की गिरफ्तारी दशाई गई है. एटीएस ने बेंगलुरू में परिवार को गिरफ्तारी की सूचना दी है. गुरुवार रात एटीएस ऑफिस में सिराजुद्दीन से पूछताछ होग. आईएसआईएस एजेंट जवाहर एनक्लेव फ्लैट नंबर बी-605 में रहता है.

भीलवाड़ा।स्मैक तस्कर को पांच साल कैद, 50 हजार जुर्माना



भीलवाड़ा।स्मैक तस्कर को पांच साल कैद, 50 हजार जुर्माना

विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस मामलात) ने गुरुवार को एक मामले में मावली हाल मारूतिनगर निवासी लियाकत उर्फ हुसैन मेवाती को पांच साल की कैद और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

प्रकरण के अनुसार कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल शर्मा ने 18 नवंबर 2013 को यमुना विहार स्थित ओवरब्रिज पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया। जो लघु शंका के बहाने सड़क किनारे बैठ गया। शंका होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो खुद को लियाकत उर्फ जाकिर हुसैन मेवाती बताया। तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में 11 ग्राम 450 मिलीग्राम स्मैक मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपित मेवाती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। तफ्तीश के बाद उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाया।

भीलवाड़ा।छात्रा का अपहरण कर चाकू की नोक पर ज्यादती

भीलवाड़ा।छात्रा का अपहरण कर चाकू की नोक पर ज्यादती

तीन युवकों ने स्कूल जाते समय एक छात्रा का अपहरण कर लिया। उसे एक कमरे में बंधक बना चाकू की नोक पर ज्यादती की। आरोपितों ने मोबाइल ने छात्रा के अश्लील फोटो भी खींचे। इस घटना के अंजाम देने के बाद आरोपित पीडि़ता को उसके घर के नजदीक छोड़कर भाग गए।
प्रतापनगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा बुधवार को विद्यालय के लिए निकली थी, जो विद्यालय नहीं पहुंची। इसकी जानकारी विद्यालय से फोन पर मिली। परिजनों ने तलाश की तो कहीं पता नहीं चला। शाम को नकाबपोश एक युवक छात्रा को बाइक पर बैठाकर लाया। युवक ने बाइक को घर के नजदीक लाकर रोका तथा छात्रा को छोड़कर भाग गया। छात्रा ने परिजनों को बताया कि वह विद्यालय जा रही थी तो उसे रास्ते में बाइक पर बैठाकर युवक अरिहंत हॉस्पिटल के नजदीक एक कमरे में ले गए। वहां चाकू दिखाकर धमकाया और ज्यादती की।
इतना ही नहीं आरोपितों ने मोबाइल से उसके अश्लील फोटो भी खींचे। छात्रा द्वारा बताई गई घटना के बाद उसके पिता ने आजादनगर निवासी देवेंद्र उर्फ मोनू दरोगा, राजू दरोगा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शराब के नशें में हिस्ट्रीशिटर्स का उत्पात, हरमाड़ा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब के नशें में हिस्ट्रीशिटर्स का उत्पात, हरमाड़ा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर शराब के नशे में दो हिस्ट्रीशीटरों ने पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही हाथापाई कर डाली। इस पर हरमाडा थाना पुलिस ने दोनो हिस्ट्रीशीटरों को राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम किसी ने कंन्ट्रोल रूम को सूचना दी कि टोडी मोड़ पर स्थित कालू माली की दूकान के सामने दो बदमाश शराब के नशे में उत्पात मचा रहे है। इस पर हरमाडा थाने के पीसीआर मौके पर पहुंची तो कालू माली मौके से फरार हो गया।

इसी दौरान राजेश शर्मा उर्फ राजू पण्डित और सीताराम शराब के नशे में झगड़ा करते हुए मिले। इस पर पीसीआर पर तैनात सब इस्पेंक्टर रामेश्वर ने उन्हे समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया।

इस पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि राजू पण्डित सोडाला थाने व सीताराम करणी विहार इलाके का हिस्ट्रशीटर है।

कामां. भरतपुर.हत्या प्रकरण में 16 आरोपितों को आजीवन कारावास

कामां. भरतपुर.हत्या प्रकरण में 16 आरोपितों को आजीवन कारावास
जुरहरा थाना अंतर्गत गांव नगला डूबोकर के हत्या प्रकरण में बुधवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजवीर सिंह त्यागी ने 16 आरोपितों को आजीवन कारावास और अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है।
अपर लोक अभियोजक त्रिलोक चंद ने बताया कि जुरहरा थाने के गांव नगला डूबोकर में 9 अप्रेल 2009 को मोहर खां पुत्र खैराती व हीरे खां पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग हो गई।
इसमें मोहर खां के पुत्र दफेदार की मौत हो गई थी। घटना के संबंध में मोहर खां ने गांव के ही 16 जनों के खिलाफ थाने में हत्या का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण में आरोपितों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया था।
ये सुनाया फैसला
प्रकरण की सुनवाई के बाद न्यायाधीश त्यागी ने आरोपितों को भादसं. की धारा 302, 307, 323, 324 व 3/25 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत दोषी माना।
फैसले में गांव नगला डूबोकर निवासी हीरे खां पुत्र चाहत खां, अब्बास पुत्र हीरे खां,सद्दीक पुत्र हरीसिंह, साहिब पुत्र मुल्ला उर्फ हकमुद्दीन, सकरूल्ला पुत्र गैनी, महबूब पुत्र टुमला, गैनी पुत्र सुनपत, मोहम्मद खां पुत्र धूप खां, रहीश पुत्र हरीसिंह, आसिव पुत्र मुल्ला, याकूब पुत्र सौदान, छुट्टन पुत्र हीरे खां, याकूब पुत्र गैनी, आसू पुत्र हीरे खां, साजिद पुत्र आसू, पप्पी पुत्र सौदान को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 5-5 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

पाली घायलों को अपनी कार में अस्पताल लेकर पहुंचे कलक्टर

पाली घायलों को अपनी कार में अस्पताल लेकर पहुंचे कलक्टर
पाली पाली. गुंदोज के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल दो जनों को सड़क पर तडफ़ते देख कई वाहन चालक व लोग बिना रुके निकल गए। जबकि, इस दौरान वहां से गुजर रहे जिला कलक्टर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने इन घायलों को देखा तो उन्होंने तत्काल अपनी कार रुकवाई और घायलों को कार में लेकर वापस पाली पहुंचे और दोनों घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

साथ ही घायलों के उपचार के सम्बनध में बांगड़ अस्पताल पीएमओ को दिशा निर्देश भी दिए। इस सम्बन्ध में कलक्टर ने रास्ते से ही बांगड़ हॉस्पिटल के पीएमओ को सूचना दे दी थी और वे जब हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां मौजूद चिकित्साकर्मी दोनों घायलों को कार से उतार कर अंदर ले गए और तत्काल उपचार शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बाइक से सांडेराव से पाली की तरफ आ रहे बालेसर निवासी गेनाराम पुत्र नेमाराम व जोधपुर निवासी अनिल पुत्र रमेश कुमार गुंदोज के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। इस हादसे के बाद दोनों घायल सड़क पर दर्द से तडफ़ रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे जिला कलक्टर की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल अपनी कार रुकवाई। इसके बाद वे घायलों को अपनी कार में लेकर बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चर्चा का विषय रहा सायरन

गुरुवार सुबह शहर के प्रमुख मार्गों से सायरल बजाती हुई कलक्टर की कार गुजरी तो लोग आश्चर्यचकित रह गए कि ऐसा क्या हुआ है। सायरन बजाती कलक्टर की कार जैसे ही बांगड़ हॉस्पिटल पहुंची, सभी कर्मचारी सतर्क हो गए। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी सायरन बजाते पहुंची कलक्टर की कार को देख एकत्रित हो गए। यह घटना लोगों में चर्चित रही।

मुंबई CBI का खुलासा: जिया खान थी प्रेग्नेंट, सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था भ्रूण



मुंबई CBI का खुलासा: जिया खान थी प्रेग्नेंट, सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था भ्रूण

बॉलीवुड में जहां एक तरफ सलमान के हिट एंड रन केस से बरी होने की खबर आईं वहीं दूसरी तरफ साल 2013 के चर्चित एक्ट्रेस जिया खान मामले में 9 दिसंबर को सीबीआई ने चार्जशीट फाइल कर दी है, जिसमें एक्टर सूरज पंचोली को आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई रिपोर्ट ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिया खान को चार महीने की प्रेग्नेंसी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को बताया था।





सूरज ने इस भ्रूण को अपने हाथों से टॉयलेट में बहा दिया था। इसके बाद ही जिया ने सुसाइड का कदम उठाया।सीबीआई की इस चार्जशीट ने फिर एक बार सूरज की परेशानी को बढ़ा दिया।





प्रेग्नेंसी पता चलते ही फिजिशियन के पास गए

सीबीआई रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही जिया ने सूरज को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, दोनों फिजिशियन के पास गए। हालांकि, वे भ्रूण को खत्म करने में सफल नहीं हो सके। बाद में दोनों ने एक गायनकोलॉजिस्ट से संपर्क किया और कुछ दवाइयां लीं।







मेडिसिन लेने के बाद जिया को ब्लीडिंग होने लगी और उसने सूरज से मदद करने को कहा। जिया को दर्द हो रहा था। ऐसे में जहां उसे मेडिकल अटेंशन की जरूरत थी। वहीं, सूरज ने उसे रुकने को कहा और सलाह लेने के लिए गायनकोलॉजिस्ट को फोन किया। गायनकोलॉजिस्ट ने सूरज को कहा कि वे जिया को लेकर अस्पताल पहुंचे, क्योंकि भ्रूण नष्ट हो चुका था, लेकिन अब भी शरीर के अंदर ही था और ब्लीडिंग रोकने के लिए उसे बाहर निकालना जरूरी था।





करियर को बचाने के खातिर, सूरज ने खुद निकाला भ्रूण

गायनकोलॉजिस्ट की सलाह के बाद भी सूरज जिया को अस्पताल नहीं ले गए। उन्हें डर था कि कहीं किसी को इस प्रेग्नेंसी के बारे में पता चल गया तो वे एक्टिंग में अपना करियर नहीं बना पाएंगे। उन्होंने अपने हाथों से जिया के शरीर से भ्रूण को निकाला और टॉयलेट में बहा दिया।







इस घटना ने ही जिया को सुसाइड के लिए किया मजबूर

इस घटना के बाद जिया पूरी तरह टूट गईं और 3 जून 2013 को उन्होंने अपनी जान दे दी। उनकी डेथ बॉडी जुहू स्थित उनके घर के बेडरूम में पाई गई थी। घटना के 13 महीने बाद मुंबई हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी।







दरअसल, जिया की मां रबिया खान ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जिया ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनका मर्डर किया गया है। इसी के चलते हाईकोर्ट को सीबीआई जांच का कदम उठाना पड़ा।







बता दें कि जिया एक अमेरिकी नागरिक थी। जो मुबंई के जुहू के फ्लैट में रहती थी। जिया के फ्लैट से छानबीन के दौरान छह पन्नों का सुसाइट नोट भी मिला जिसके आधार पर सूरज को गिरफ्तार किया गया।