बुधवार, 9 दिसंबर 2015

बाड़मेर फरार आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित



बाड़मेर फरार आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित
बाड़मेर, 09 दिसंबर। चैहटन पुलिस थानान्तर्गत दर्ज मामले मंे फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के बारे मंे सूचना देने पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि चैहटन पुलिस थानान्तर्गत दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले मंे फरार चल रहे आरोपी चिमाराम पुत्र जेराराम निवासी पवारिया तला, लीलसर के बारे मंे सूचना देने वाले को 2 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। इस आरोपी के खिलाफ चैहटन के अलावा अन्य पुलिस स्टेशनांें मंे भी मामले दर्ज है। यह आरोपी पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया था। अपराधी के संबंध मंे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

-0-

बाड़मेर खबरों की चौपाल। आज की ब्रेकिंग खबरे बाड़मेर जिले से

बाड़मेर खबरों की चौपाल। आज की ब्रेकिंग खबरे बाड़मेर जिले से  प्रभारी मंत्री आज करेंगे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन

पत्रकार वार्ता मंे देंगे राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी
बाड़मेर, 09 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इसके पश्चात राजस्व राज्य मंत्री चैधरी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारांे से वार्ता कर राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी देंगे।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी गुरूवार को राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सरकार की नीतियांे, योजनाआंे एवं उपलब्धियांे के बारे मंे जानकारी देंगे। इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियांे पर आधारित डाक्यूमेट्री का प्रदर्शन किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियांे पर आधारित चित्र प्रदर्शनी स्थानीय सूचना केन्द्र मंे 14 से 17 दिसंबर तक लगाई जाएगी। इसका उदघाटन जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी 14 दिसंबर को करंेगे। इसी तरह 14 दिसंबर के बाद जिले मंे विकास पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री उपखंड एवं जिला स्तर पर नवीन योजनाआंे के उदघाटन के साथ विभिन्न भवनांे का लोकार्पण करेंगे।

-0-

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिष्नोई ने किया आवासीय छात्रावास का निरीक्षण
बाड़मेर, 09 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिष्नोई द्वारा राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अनुसूचित जाति बाडमेर द्वितीय एवं राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अनुसूचित जन जाति बाडमेर प्रथम का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बिष्नोई ने राजकीय छात्रावास मे देय सुविधाओं कीे जानकारी ली तथा भवन का अवलोकन किया। उन्होने विद्युत सर्किट दुरूस्त करवाये जाने तथा बच्चों हेतु पर्याप्त पलंग मंगवाये जाने के साथ पुराने मरम्मत योग्य पलंगों की मरम्मत करवाने के निर्देष दिए। उन्होने षिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया तथा बच्चों को गुणवता पूर्ण पढाई के लिए शैक्षणिक व्यवस्था हेतु कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। साथ ही छात्रावास की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

उन्होने मौके पर उपस्थित परिवीक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार को भोजन की गुणवता जांचने के निर्देष दिए तथा आवासीय बालकों से बात की तथा अध्ययन पर विषेष ध्यान देने को कहा। उन्होने राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अनुसूचित जन जाति बाडमेर प्रथम के छात्रावास अधीक्षक भगवानाराम को बच्चों को शीध्र स्वेटर वितरित करने के निर्देष दिए।

-0-

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 21 को
बाड़मेर, 09 दिसंबर। 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के आवंटित लक्ष्यांे के विरूद्व माह नवंबर मंे अर्जित उपलब्धियांे संबंधित त्रैमासिक समीक्षा बैठक 21 दिसंबर को जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 21 दिसंबर को दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाली बैठक मंे बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्ताव भी विचार-विमर्श के उपरांत अनुमोदित किए जाएंगे। बैठक मंे आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।



जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 09 दिसंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाआंे एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र मंे रखी गई है। इस बैठक मंे सतर्कता समिति में चल रहे प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी।

-0-

उद्यमिता प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे
बाड़मेर, 09 दिसंबर। शिक्षित बेरोजगारांे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला उद्योग केन्द्र की ओर से माह दिसंबर 2015 के अंतिम सप्ताह से उद्यमिता प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि बारह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिन्हांेने 1 अप्रैल 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है अथवा बाड़मेर जिले के मूल निवासी हो वे आवेदन कर सकते है। इसके तहत सामान्य वर्ग के आवेदकांे के लिए 200 रूपए तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिला आवेदकों के लिए 100 आवेदन शुल्क रखा गया है।

महाप्रबंधक गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के इच्छुक पात्र आवेदक जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर मय शुल्क, प्रमाणित फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष 0282-220320, 220619 पर संपर्क किया जा सकता है।

-0-

शिल्पी प्रोत्साहन जागरूकता सप्ताह
बाड़मेर, 09 दिसंबर। जिले मंे हैण्डीक्राफट उत्पादांे के प्रोत्साहन एवं राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाआंे की जानकारी देने के लिए जिला स्तर पर शिल्पी प्रोत्साहन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि हैण्डीक्राफट उत्पादांे की जानकारी देने के लिए 14 दिसंबर को प्रातः11 बजे ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बलदेव नगर मंे शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दोरान उद्यमी एवं शिल्पी शिविर मंे पहुंचकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी के साथ शिल्पी परिचय पत्र, बाजार विकास योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 14 को

बाड़मेर, 09 दिसंबर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह नवंबर तक के विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए 20 सूत्री कार्यक्रम के संदर्भ गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को माह नवंबर तक की सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-
 

सेटअप बाक्स लगाने के निर्देश
बाड़मेर, 09 दिसंबर। शासन सचिव राजस्व गु्रप-6 के निर्देशानुसार 31 दिसंबर तक केबल टीवी सर्विस के लिए प्रत्येक घर मंे सेट टाप बाक्स लगाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने प्रबंधक दृष्टि डेजर्ट, बाड़मेर एवं एस.एम.केबल आपरेटर बालोतरा को घर-घर सेट टाप बाक्स लगाने के संबंध मंे व्यक्तिगत संपर्क करने के निर्देश दिए है।

-0-

कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाआंे का चयन
बाड़मेर, 09 दिसंबर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजनान्तर्गत युवाआंे के चयन के लिए बुधवार को ग्राम पंचायतांे मंे विशेष ग्राम सभाआंे का आयोजन हुआ।

ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हुई विशेष ग्राम सभाआंे मंे कौशल विकास योजना से अधिकाधिक युवाआंे को जोड़ने के साथ उनका चयन किया गया। इस दौरान युवाआंे को कौशल विकास के तहत दिए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी दी गई। इन ग्राम सभाआंे मंे 14 वें वित आयोग के अन्तर्गत कार्याें को चिन्हित करने के साथ ग्राम पंचायत विकास योजना का अनुमोदन किया गया।

-0-



























रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार


 केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सहायक को 2.2 लाख की रिश्वत के साथ दबोच लिया. 1984 बैच के आईएएस संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सहायक पर निजी सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत की यह राशि लेने का आरोप है.




शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

सीबीआई ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी ने उससे शिकायत की थी कि दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रताप सिंह एक काम के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. यह एजेंसी इस विभाग को सुरक्षा गार्ड व चपरासी मुहैया कराने का काम करती है. सूचना के आधार पर सीबीआई ने अपना जाल बिछाया.




रंगे हाथों पकड़ा

अपराह्न शिकायकर्ता ने आईएएस अधिकारी के निजी सहायक को उनके कार्यालय में 2.2 लाख की रिश्वत दी. इस दौरान कार्यालय के बाहर संजय प्रताप सिंह अपनी कार में अपने निजी सहायक का इंतजार कर रहे थे. निजी सहायक जैसे ही रिश्वत की राशि के साथ उनकी कार में बैठा सीबीआई की टीम ने दोनों को दबोच लिया.




रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है.


बाड़मेर मरूगंगा लूणी नदी की पीड़ा कोई न जाने



बाड़मेर मरूगंगा लूणी नदी की पीड़ा कोई न जाने

रिकों अधिकारी आंखे मूद कर बैठे लाखों का कर रहे है विभाग को नुकसान


ओम प्रकाश सोनी 
बाड़मेर जब से एनजीटी ने लुणी नदी में व ट्रीटमेन्ट प्लांट से प्रदूषित पानी नदी मे छोडने पर रोक लगाई थी उसके पश्चात औद्योगिक ईकाई मालिकों द्वारा भारी मात्रा में पानी टैंकरों के माध्यम से रिकों के चतुर्थ चरण में खाली पडे भूखण्डे में छोडा जा रहा है। प्रदूषित पानी छोडने से रिकों द्वारा लाखो रूपये की लागत से बनाई गई डामरीकरण सडके जिण क्षीण हो गई है। जिसकी पुख्ता जानकारी रिकों विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद आंखे मूंद कर बैठे है, जिससे रिको विभाग को लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है। आज भी खुले आम रात्री के समय टेंकरों मालिको द्वारा प्रदूषित पानी सडको पर व खाली भूखण्डों में छोडा जा रहा है।

कागजों में विद्युत कनेक्शन कटे होने के बावजूद कैसे चल रही है औद्योगिक ईकाईयां

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों द्वारा एनजीटी के आदेश की पालना को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित औद्योगिक ईकाईयों के विद्युत कनेक्शन मौका देखकर काटे गये थे। लेकिन आज ऐसी अनेक औद्योगिक ईकाईयां संचालित हो रही है जिसके कागजों में मात्र विद्युत कनेक्शन कटे हुए है, मगर मौके पर नजारा कुछ और ही है। सूत्रों के अनुसार प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसी अनेकों अवैध ईकाईयों का संचालन धडल्ले से जारी है।

प्रशासन व प्रदूषण बोर्ड अधिकारी अवैध संचालित ईकाईयों को दे रहे संरक्षण

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व एनजीटी के द्वारा लुणी नदी में प्रदूषित पानी छोडने पर रोक लगाई थी। जिसकी कुछ समय तक तो प्रशासन व प्रदूषण बोर्ड अधिकारी पालना करते रहे, मगर जब से एनजीटी ने औद्योगिक ईकाइयों के संचालन को लेकर कुछ शर्ते व राशि जमा करवाने के आदेश के बाद शुरू करने की राहत प्रदान की है। एनजीटी के उस आदेश की आड लेकर गांधीपुरा क्षेत्र, जैरला रोड व जसोल में स्थित धुपाई मालिकों द्वारा खुले आम एनजीटी के आदेश की धज्जियां उडाते हुए प्रदूषित पानी अवैध रूप से पाईप लाईन के माध्यम व खेली बनाकर लुणी नदी छोडा जा रहा है। जिससे लुणी नदी में प्रदूषित पानी जगह - जगह एकत्रित भरा पडा है।

गजबन में दिखेगा बाड़मेर का हुनर - नारी की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है फ़िल्म



गजबन में दिखेगा बाड़मेर का हुनर

- नारी की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है फ़िल्म


- किसान की भूमिका में दिखेगा बाड़मेर का भगवान आकोड़ा

बाड़मेर

राजस्थान में आज तक अनेको हिन्दी फिल्म बनी मगर आज तक कोई भी फ़िल्म राजस्थानी परिधान में नहीं बनी है। नारी शक्ति को राजस्थानी परिवेश में हिंदी भाषा में रुपहले पर्दे पर उतरने वाली फ़िल्म गजबन में बाड़मेर का हुनर नजर आएगा। बाड़मेर का युवा भगवान आकोड़ा इस फ़िल्म में एक किसान का किरदार अदा करता नजर आएगा। फ़िल्म में गजबन की शीर्षक किरदार के बाद यह मुख्य किरदार है। राजस्थान की परिधान में बन रही पहली हिन्दी फ़िल्म गजबण राजस्थान की पहली हिन्दी भाषी फ़िल्म हैं । एस एम एस फ़िल्म के बैनर तले हिंदी फ़िल्म गजबण राजस्थानी परिधान में बन रही हैं जो एक नारी की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है। फ़िल्म के निर्माता प्रेम कुमार जांगिड़ सह निर्माता महेश जांगिड़, शोभा शर्मा और भगवान आकोड़ा हैं। फ़िल्म के निर्देशक जुगल के नायक हैं तथा कैमरा मेन विकास सक्सेना है। गजबण फ़िल्म की मुख्य अदाकार प्रतिष्ठा ठाकुर हैं जो की गजबण का किरदार निभा रही है। फ़िल्म में बाड़मेर का भगवान आकोड़ा एक गांव के किसान के किरदार में है जो कि ठाकुर से जमीन को लेकर लड़ता है। गजबन फ़िल्म महिला की संघर्ष भरी कहानी हैं इस फ़िल्म की शूटिंग उदयपुर और राजसमन्द के आस पास के इलाको में होगी।

फ़िल्म में शहबाज खान, शिवा और शोबित आत्रे, नारायण सिंह सिसोदिया, सिद्धेसेश्वेर सिद्धू, शोभा शर्मा, नीतू सिंह, अन्दाज़ खान, सिकन्दर, सलीम खान, ऊषा जैन सहित कई कलाकार है।

मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

न्यूयॉर्क Time मैगज़ीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' की दौड़ में ISIS चीफ बगदादी



न्यूयॉर्क Time मैगज़ीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' की दौड़ में ISIS चीफ बगदादी


जानी-मानी पत्रिका टाइम मैगज़ीन ने आतंक का पर्याय बन चुके इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी को इस साल का पर्सन ऑफ द ईयर के दावेदार के तौर पर चुना है। मैगज़ीन ने जिन अंतिम दावेदारों का चुनाव किया है, उनमें अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के आकांक्षी डोनाल्ड ट्रम्प को भी शामिल किया गया है।

टाइम मैगज़ीन के संपादकों ने साल 2015 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए अंतिम आठ दावेदारों को सूचीबद्ध किया है। मैगज़ीन ने बगदादी के बारे में लिखा है कि आईएस के नेता के तौर पर उसने अपने लोगों को इराक और सीरिया में स्वघोषित खिलाफत में लडऩे के साथ ही ट्यूनीशिया और फ्रांस जैसे देशों में हमले करने के लिए प्रेरित किया है।अंतिम दावेदारों में अफ्रीकी-अमरीकी लोगों के प्रति असमानता का विरोध करने वाले ब्लैक लिव्स मैटर के कार्यकर्ता, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, टीवी स्टार कैटलिन जेनर और उबर के सीईओ ट्रैविस कालानिक को शामिल किया गया है।
टाइम मैगज़ीन के इस साल का 'पर्सन ऑफ द ईयर' अवार्ड के शुरुआती 58 दावेदारों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई के नाम भी शामिल थे। पिछले साल भी इसी कैटेगरी के लिए मोदी दावेदारों में शामिल थे, हालांकि मैगज़ीन के संपादकों ने उनको पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुना। उस समय पाठकों के मतदान में मोदी विजेता बने थे। उन्हें कुल पड़े करीब 50 लाख मतों में से 16 फीसदी से अधिक मिले थे।

हड़ताल से गड़बड़ाई बिजली आपूर्ति

हड़ताल से गड़बड़ाई बिजली आपूर्ति

मथानिया विद्युत वितरण निगम के तकनीकी कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते मथानिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था गडबडा गई।
विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसियशन के आह्वान पर क्षेत्र के 150 से अधिक तकनीकी कर्मचारी सोमवार मध्य रात्रि को हडताल पर चले गए।
इससे कई सब स्टेशन सूने हो गए। किसान संघ के तहसील अध्यक्ष विनोद डागा ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से आम जन परेशान है।
इनका कहना हैमथानिया क्षेत्र में 150 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इसके बावजूद प्रत्येक सब स्टेशन पर व्यवस्था की जा रही है।
सीताराम मेघवाल, अधिषाशी अभियन्ता

बाड़मेर चौहटन बोलेरो गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर ट्रक की टक्कर से बोलेरो गाड़ी ने खाई पलटी



बाड़मेर चौहटन बोलेरो गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर ट्रक की टक्कर से बोलेरो गाड़ी ने खाई पलटी

बोलेरो गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर ट्रक की टक्कर से बोलेरो गाड़ी ने खाई पलटी

टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार बीएसएफ का बताया जा रहा है ट्रक सात जने गंभीर घायल दो जनों के हाथ व पैर हुए फैक्चर घायलों को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया चौहटन अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को किया 108 से किया बाड़मेर रेफर सभी घायल एक ही परिवार से तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी व चौहटन पुलिस पहुंची अस्पताल बिजराड़ थाना के पौशाल सरहद की घटना

समदड़ी।सिवाना विधायक द्वारा छात्राओ को दी गई साइकले

समदड़ी।सिवाना विधायक द्वारा छात्राओ को दी गई साइकले

रिपोर्ट :- सुनिल दवे/ समदड़ी
समदड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जेठन्तरी में सिवाना विधायक श्रीमान हमीरसिंह भायल द्वारा नवमी कक्षा की 17 छात्राओं को साइकल का वितरण किया और छात्राओ के उज्वल भविष्य की शुभकामना करते हुऐ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही इसके साथ ही व् छात्र_छात्राओ के लिए शौचालय की स्वीकृति प्रदान की गई व व्यख्याता स्टाप की कमी को दूर करने की आस्वासन दिया कार्यक्रम में सरपंच मंजू देवी उपसरपंच हनुमानाराम माली एव वार्डपंच

पंचायत समिति सदस्य रूपराम चौधरी तथा विधालय स्टाफ उपस्थित थे

समदड़ी। पंचायत समिति की आम बैठक आयोजित हुई।

समदड़ी। पंचायत समिति की आम बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट:- सुनिल दवे / समदड़ी
समदड़ी । पंचायत समिति की आम बैठक प्रधान पिंकी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में लाइट पानी सड़क सहित कई मुदो पर चर्चा की गई। विद्यायक हमीरसिंह तहसीलदार बदीदान चारण, करनाराम पटेल, सीतापटेल शिक्षा अध्यक्ष प:स सदस्य , उप प्रधान लक्ष्मणसिह कोटडी , प:स:स धर्माराम जीनगर ,जिला परिषद सदस्य सोहनसिह भायल, विजयलक्षमी , इन्दाराम चौधरी सहित सैकडो जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

हनुमानगढ़ नोहर में सुनार से 7 लाख की हुई लूट

हनुमानगढ़ नोहर में सुनार से 7 लाख की हुई लूट



दूसरे दिन दोबारा हुई लाखों की लूट
नोहर में सुनार से 7 लाख की हुई लूट
लोगों ने नोहर भादरा मार्ग किया जाम।
पुलिस प्रशासन मौके पर
2 दिनों में लूट है दूसरी घटना
कल भी एक व्यापारी के मुनीम से हुई थी 13 लाख की लूट
पुलिस के हाथ अभी तक खाली
SP ने की मामले की पुष्टि
इलाके में नाकाबन्दी के दिए आदेश
लोगों का फूटा आक्रोश
रोडवेज़ बस के तोड़े शीशे

बहरोड़ गाडी रोकने का इशारा करने पर बहरोड़ विधायक डॉ जशवंत यादव ने सिपाही को मार थप्पड़

बहरोड़ गाडी रोकने का इशारा करने पर बहरोड़ विधायक डॉ जशवंत यादव ने सिपाही को मार थप्पड़


बहरोड़ गाडी रोकने का इशारा करने पर बहरोड़ विधायक डॉ जशवंत यादव ने सिपाही को मार थप्पड़

NH8 पर जागुवास चौराहे की घटना

सिपाही ने एक एम्बुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए रोक रहा था गाड़िया

सिपाही देवीराम के साथ हुई घटना

अभी नही हुआ है पुलिस ने अभी नहीं किया है मामला दर्ज

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के जवान ने की ख़ुदकुशी

जैसलमेर  सीमा सुरक्षा बल के जवान ने की ख़ुदकुशी 
जैसलमेर

सीमा सुरक्षा बल के जवान ने की ख़ुदकुशी

लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से फांसी खाने की सूचना

जवान गिरधारी लाल सेक्टर नार्थ की 6TH बटालियन का कांस्टेबल,

सीकर जिले का निवासी

छुट्टी काटकर वापिस आ रहा था जैसलमेर

आत्महत्या के कारणों का नहीं चला

बाड़मेर में फिर हुई हत्या, पति ने पत्नी को मारा चाकू,खुद ने आत्महत्या की


बाड़मेर में फिर हुई हत्या, पति ने पत्नी को मारा चाकू,खुद ने आत्महत्या  की 
( बाड़मेर) । शहर के अम्बेडकर कॉलोनी में सुबह 11 बजे एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर स्वयं ने फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार घनश्याम (30) पुत्र जयराम अपने परिवार के साथ यहां रहता था। उसके माता-पिता सुबह 7 बजे वाली बस से रामदेवरा चले गए। घनश्याम की 6 साल की बेटी व 3 साल का बेटा रिस्तेदार प्रताप के यहां खेलने चले गए। पीछे किसी बात को लेकर घनश्याम ने अपनी पत्नी गीता (28) को चाकू मार हत्या कर दी तथा स्वयं पंखे से फंदा लगा आत्म हत्या कर ली।

करीब 11:30 बजे बच्चे स्कूल जाने के लिए वापस घर आए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। इस पर वे उसी घर वापस चले गए और बताया कि मम्मी-पापा दरवाजा नहीं खोल रहे। इस पर रिस्तेदार प्रताप ने उनके घर पहुंच दरवाजा बजाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने वहां के पार्षद व अन्य लोगों को बुला दरवाजा तोड़ा तो घनश्याम एक कमरे में पंखे से लटक रहा था। वे जब रसोई में पहुंचे तो उसकी पत्नी का शव खून से सना हुआ मिला तथा पास में एक चाकू पड़ा था।

पुलिस को सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल व शहर कोतवाल बुधाराम बिश्नोई ने मय जाब्ता वहां पहुंच मौका मुआयना किया। घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष के लोगों को बुलाने के लिए गाड़ी भेजी है।

बालोतरा ।पक्की इंटरलॉकिंग सड़क पर बना दी नयी सड़क शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं

बालोतरा ।पक्की इंटरलॉकिंग सड़क पर बना दी नयी सड़क शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं

ओम प्रकाश सोनी नगर परिषद् के वार्ड 23 का मामला
बालोतरा ।नगर परिषद् में निर्माण व् विकाश कार्यो के ठेके लेने वाले ठेकेदार नियमो व् कानूनों को ताक पर रखकर मनमर्जी से काम कर करोडो रुपयो के सरकारी धन को पानी की तरह बहा रहे है। ताजा मामला वार्ड नम्बर 23 में सड़क निर्माण के कार्य से जुड़ा है। एक और शहर में अनेक स्थानों पर पक्की सड़के नहीं है तो दूसरी और शहर के भगत सिंह सभा स्थल के पास पहले ही बनीं इंटरलॉकिंग की पक्की सड़क व् सी सी रोड के ऊपर ही डामर डालकर सड़क निर्माण करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सभापति व् अधिकारियो को भी इस गड़बड़ झाले की जानकारी है फिर भी जिम्मेवार लोग आँखे मूंदे बेठे है। पक्की सड़क पर नयी सड़क के निर्माण कार्य को लेकर नगर परिषद् के एक पार्षद ने सभापति व् आयुक्त को अवगत करवाया और काम रुकवाने की मांग की पर किसी ने मोके पर आने तक की भी जहमत नयी उठाई। नगर परिषद् में इन दिनों चर्चा है कि सभापति के चहेते ठेकेदारो को करोडो के विकाश कार्यो की रेवडिया बांटी जा रही है। नगर परिषद् में विकाश के नाम पर पानी की तरह बहाये जा रहे सरकारी धन की शिकायत भी अनेक बार हो चुकी है पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वही सड़क पर ही दूसरी सड़क का निर्माण करवाने वाले ठेकेदार को पूछने पर उन्होंने मोके पर किसी सड़क के निर्माण होने से ही इंकार कर दिया और कहा कि सड़क पर पड़े गद्दों को सही किया जा रहा है।