मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

बालोतरा ।पक्की इंटरलॉकिंग सड़क पर बना दी नयी सड़क शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं

बालोतरा ।पक्की इंटरलॉकिंग सड़क पर बना दी नयी सड़क शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं

ओम प्रकाश सोनी नगर परिषद् के वार्ड 23 का मामला
बालोतरा ।नगर परिषद् में निर्माण व् विकाश कार्यो के ठेके लेने वाले ठेकेदार नियमो व् कानूनों को ताक पर रखकर मनमर्जी से काम कर करोडो रुपयो के सरकारी धन को पानी की तरह बहा रहे है। ताजा मामला वार्ड नम्बर 23 में सड़क निर्माण के कार्य से जुड़ा है। एक और शहर में अनेक स्थानों पर पक्की सड़के नहीं है तो दूसरी और शहर के भगत सिंह सभा स्थल के पास पहले ही बनीं इंटरलॉकिंग की पक्की सड़क व् सी सी रोड के ऊपर ही डामर डालकर सड़क निर्माण करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सभापति व् अधिकारियो को भी इस गड़बड़ झाले की जानकारी है फिर भी जिम्मेवार लोग आँखे मूंदे बेठे है। पक्की सड़क पर नयी सड़क के निर्माण कार्य को लेकर नगर परिषद् के एक पार्षद ने सभापति व् आयुक्त को अवगत करवाया और काम रुकवाने की मांग की पर किसी ने मोके पर आने तक की भी जहमत नयी उठाई। नगर परिषद् में इन दिनों चर्चा है कि सभापति के चहेते ठेकेदारो को करोडो के विकाश कार्यो की रेवडिया बांटी जा रही है। नगर परिषद् में विकाश के नाम पर पानी की तरह बहाये जा रहे सरकारी धन की शिकायत भी अनेक बार हो चुकी है पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वही सड़क पर ही दूसरी सड़क का निर्माण करवाने वाले ठेकेदार को पूछने पर उन्होंने मोके पर किसी सड़क के निर्माण होने से ही इंकार कर दिया और कहा कि सड़क पर पड़े गद्दों को सही किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें