समदड़ी।सिवाना विधायक द्वारा छात्राओ को दी गई साइकले
रिपोर्ट :- सुनिल दवे/ समदड़ी
समदड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जेठन्तरी में सिवाना विधायक श्रीमान हमीरसिंह भायल द्वारा नवमी कक्षा की 17 छात्राओं को साइकल का वितरण किया और छात्राओ के उज्वल भविष्य की शुभकामना करते हुऐ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही इसके साथ ही व् छात्र_छात्राओ के लिए शौचालय की स्वीकृति प्रदान की गई व व्यख्याता स्टाप की कमी को दूर करने की आस्वासन दिया कार्यक्रम में सरपंच मंजू देवी उपसरपंच हनुमानाराम माली एव वार्डपंच
पंचायत समिति सदस्य रूपराम चौधरी तथा विधालय स्टाफ उपस्थित थे
रिपोर्ट :- सुनिल दवे/ समदड़ी
समदड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जेठन्तरी में सिवाना विधायक श्रीमान हमीरसिंह भायल द्वारा नवमी कक्षा की 17 छात्राओं को साइकल का वितरण किया और छात्राओ के उज्वल भविष्य की शुभकामना करते हुऐ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही इसके साथ ही व् छात्र_छात्राओ के लिए शौचालय की स्वीकृति प्रदान की गई व व्यख्याता स्टाप की कमी को दूर करने की आस्वासन दिया कार्यक्रम में सरपंच मंजू देवी उपसरपंच हनुमानाराम माली एव वार्डपंच
पंचायत समिति सदस्य रूपराम चौधरी तथा विधालय स्टाफ उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें