शनिवार, 5 दिसंबर 2015

अलीराजपुर।बेटी की नाबालिग रूम पार्टनर का पिता ने किया RAPE, सुसाइड नोट में किया दर्द बयां



अलीराजपुर।बेटी की नाबालिग रूम पार्टनर का पिता ने किया RAPE, सुसाइड नोट में किया दर्द बयां


मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक नाबालिग छात्रा ने अपने एक टीचर पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर फांसी लगा ली। कथित आरोपी की बेटी पीड़ित छात्रा की रूम पार्टनर है।

नानपुर थाना प्रभारी मॉनिस टोपो ने बताया कि माछलिया गांव निवासी 10 वीं कक्षा की एक छात्रा ने शुक्रवार को अपने पिता के खलिहान में एक पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने एक टीचर पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

आरोपी टीचर छात्रा की सहेली और नानपुर में उसकी रुम पार्टनर का पिता भी है। हालांकि पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है। छात्रा का अब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। शव अलीराजपुर जिला अस्पताल में रखा है।

नई दिल्ली।जम्मू से पकड़ा गया एक और ISI जासूस, भारत-PAK के रसूखदार लोगों से हैं इनके ताल्लुक



नई दिल्ली।जम्मू से पकड़ा गया एक और ISI जासूस, भारत-PAK के रसूखदार लोगों से हैं इनके ताल्लुक


पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने आरोप में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जम्मू से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसका नाम सबर बताया गया है। बता दें कि इस मामले में कैफतुल्ला खान, अब्दुल रशीद और मुन्नवर जैसे आईएसआई एजेंट पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।



ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाने की तैयारी

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रवींद्र यादव ने सबर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि सबर को दिल्ली लाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे जासूसी कांड के कई अहम राज से परदा उठ सकता है और इससे जुड़े कई और लोगों की जानकारी मिल सकती है। सबर को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम सबर को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है।


सबर से मिल सकती है कई अहम जानकारियां

शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि सबर आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले गिरोह के बारे में कई अहम जानकारी रखता है। शुक्रवार को राजौरी जिले से पकड़े गए सेना के एक सेवानिवृत्त हवलदार मुन्नवर अहमद मीर से इसके करीबी रिश्ते होने की बात सामने आई है। कैफतुल्ला और मुन्नवर दोनों ने पुलिस पूछताछ में सबर के नाम का जिक्र किया था इसी आधार पर उसकी गहन खोज की गई थी और आखिरकार आज उसे जम्मू से पकड़ लिया गया।

भारत और पाकिस्तान के कई रसूखदारों लोगों से संबंध

जब से पुलिस ने आईएसआई के इन एजेंटों को पकड़ा है तभी से ये लोग रोज नया राज उगल रहे हैं। इनके पास से कई सीडी और दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे इनके तार भारत और पाकिस्तान में कई रसूख वाले लोगों से जुड़े होने की जानकारी मिली है।

पकड़े गए जासूसों के बारे में जानकारी

'कैफतुल्ला' को पुलिस ने दिल्ली से पकडा था जबकि 'रशीद' को जम्मू-कश्मीर से पकड़ा गया था रशीद सीमा सुरक्षा बल में बतौर हवलदार काम कर रहा था। कैफतुल्ला की निशानदेही पर पुलिस ने रशीद और 'मुन्नवनर' को पकड़ा। पाकिस्तानी एजेंट कैफतुल्ला मूल रूप से राजैारी जिले का रहने वाला है और वहां एक स्कूल में लाइब्रेरियन का काम करता था। सबर के बारे में पता चला है कि वह भी किसी स्कूल में शिक्षक है।

जोधपुर 70 हजार की रिश्वत लेते एसीपी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार



जोधपुर 70 हजार की रिश्वत लेते एसीपी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार


पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी के पद पर कार्यरत जगदीश बिश्नोई शनिवार को सत्तर हजार की रिशवत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। जोधपुर एसीबी की स्पेशल युनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीपी को हिरासत में लिया।

एसीबी पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी ईस्ट पर पोस्टेड डीवायएसपी जगदीश बिश्नोई को शनिवार दोपहर एक मध्यस्थ से सत्तर हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी की स्पेशल युनिट ने रंगे हाथों पकड़ा। बताया जा रहा है कि एससी-एसटी के किसी मामले के निस्तारण के लिए बिश्नोई ने इस रकम की मांग की।ये रकम एक मध्यस्थ के जरिए एसीपी तक पहुंचाई गई थी। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया कि इस मामले में रिश्वत के रुपए एसीपी को किसने भिजवाए थे। एसीबी की टीम ने रिश्वत के रुपए बरामद करते हुए एसीपी जगदीश बिश्नोई और मीडिएटर को पुलिस कस्टडी में ले लिया है। प्रकरण में जांच अभी जारी है।

आंगनवाड़ी केन्द्रो पर मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाई जाये सांसद पटेल



आंगनवाड़ी केन्द्रो पर मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाई जाये सांसद पटेल
नईदिल्ली, 05 दिसम्बर 2015 शनिवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा के छठें शीतकालीन सत्र में प्रशनकाल के दौरान आंगनवाडी़ तथा लघु आंगनवाड़ी केन्द्रो पर मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाने एवं क्षैत्र में नये केन्द्र स्थापित करवाने का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गाधी से लिखित प्रशन करते हुए कहा कि देश में राज्य क्षैत्र वार वर्तमान में कार्यरत आंगनवाड़ी तथा लघु आंगनवाड़ी केन्द्रो की संख्या कितनी हैं तथा इनमें कौन-कौन सी सुविधाए प्रदान की गई हैं तथा इन केन्द्रो में कितने बच्चे पंजीकृत हैं। गत तीन वर्षो में प्रेत्येक वर्ष तथा चालु वर्ष के दौरान राज्य/संघ राज्येक्षेत्र वार इन केन्द्रो को आंवटित/जारी की गई उपयोग की गई धनराशि कितनी हैं। क्या सरकार को राज्यों/संघ राज्य क्षैत्रो से और केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ हैं तथा यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या हैं, तथा इस पर क्या कार्रवाई की गई, क्या सरकार का विचार ऐसे केन्द्रो का उन्नयन तथा उसके स्थायी भवन के निर्माण तथा मूलभूत अवसंरचना हेतु अतिरिक्त धनराशि आंबंटित करने या लागत अनुमान बढाने का हैं। क्या सरकार ने ऐसे केन्द्रो के कार्यकरण में अनियमितताओं को नोट किया हैं तथा उनके कार्यकरण तथा धनराशि उपयोग की जांच हेतु कोई निरीक्षण किया और यदि हां तोे तत्ससंबंधी ब्यौरा क्या है तथा उक्त अवधि के दौरान पाई गई अनियमितताएं/कमी क्या थी तथा इस पर क्या कार्रवाई की गई।

सांसद पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गाधी ने कहा की देश में राज्य क्षैत्र वार वर्तमान में कार्यरत आंगनवाड़ी तथा लघु आंगनवाड़ी केन्द्रो में पंजीकृत बच्चो की संख्या के साथ-साथ देश भर में कार्यरत आंगनवाडी केन्द्रो और लघु आंगनवाडी केन्द्रो की राजस्थान में आंगवाड़ी केन्द्रो की संख्या संस्वीकृत 62010, प्रचालनरत 60801 हैं एवं पूरक पोषण के लाभार्थी कुल बच्चे (6माह से 6 वर्ष) 2771955 हैं तथा स्कूल पूर्व शिक्षा के लाभार्थी कुल लडके व लड़किया (3-6 वर्ष) 1050953 हैं। आईसीडीएस योजना के तहत छः येवाओ का पैकेज शामिल हैं। (प) पूरक पोषण, (पप) स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा, (पपप) पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, (पअ) प्रतिरक्षण, (अ) स्वास्थ्य जांच और (अप) रेफरल सेवाए 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती और धात्री माताओं को प्रदान की जाती हैं। तथा प्रत्येक केन्द्र द्वारा निधियन स्थिति के उपयोग का लेखा-जोखा भारत सरकार द्वारा नही रखा जाता हैं। निधिया राज्यो/संघ शासित क्षैत्रो को निर्मुक्त की जाति है, जो आगे जिला/ब्लाॅक और आंगनवाडी केन्द्रो को निर्मुक्त करते हैं। भारत सरकार राज्य/संघ राज्य स्तर पर निधियन निर्मुक्ति/उपयोगिता का लेख-जोखा रखती है। तदानुसार, योजना के तहत चालू वर्ष और पिछले तीन वर्षो के दौरान राजस्थान राज्य में निर्मुक्त निधि वर्ष 2012-13 में 68853.08 लाख रू एवं राज्य की हिस्सेदारी सहित राज्य द्वारा दर्ज व्यय 98296.03 लाख रू., निर्मुक्त निधि वर्ष 2013-14 में 65232.45 लाख रू एवं राज्य की हिस्सेदारी सहित राज्य द्वारा दर्ज व्यय 95120.74 लाख रू. व निर्मुक्त निधि वर्ष 2014-15 में 73992.88 लाख रू राज्य की हिस्सेदारी सहित राज्य द्वारा दर्ज व्यय 71989.52 लाख रू. तथा निर्मुक्त निधि वर्ष 2015-16(30.11.2015 तक) 38498 लाख रू है।







सांसद पटेल के प्रश्न का जवाब देते हु मेनका संजय गाधी ने बताया की आईसीएस योजना के सार्वभौमिकरण के तहत, भारत सरकार द्वारा राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रो को आंवटन के लिए 14 लाख आंगनवाड़ी केन्द्रो का अनुमोंदन किया गया हैं। यह सभी 14 लाख आंगनवाड़ी केन्द्र सस्वीकृत हैं। तथा आंगनवाड़ी केन्द्रो के उन्नयन के प्रस्ताव राज्यों/संघ राज्य क्षैत्रो के वार्षिक कार्यक्रम क्रियान्वयन योजना से प्राप्त किए जाते और अनुमोदन उपरान्त आंगनवाड़ी केन्द्रो के उन्नयन के लिए निधिया संबंधित राज्यो/संघ शासित क्षेत्रो को निर्मुक्त की जाती है। आंगनवाड़ी के लिए स्थायी भवनो के निर्माण के लिए लागत में वृद्धि करने का कोई प्रस्ताव नहीं हैं। तथा मत्रालय ने मंत्रालय की योजनाओं के कामकाज की जांच या निरिक्षण के लिए क्षेत्र अधिकारियों के नियुक्ति की हैं। यह क्षैत्र अधिकारी समय समय पर आईसीडीएस सहित मंत्रालय की योजनाओं के कामकाज का निरिक्षण करते हैं। जब कभी भारत सरकार के संज्ञान में कोई भी अनियमितता/कमियाॅ लाई गई हैं, उपचारात्मक उपायो के लिए संबंधित राज्यों को कहा जाता हैं।

जालोर नहर से अवैध पानी दोहन रोकने के लिए टीमे होगी गठित

जालोर नहर से अवैध पानी दोहन रोकने के लिए टीमे होगी गठित

जालोर 5 दिसम्बर - किसानों को सिंचाई के लिए समय पर पर्याप्त पानी मिल सके इसके लिए नर्मदा माईनर व सब माईनर नहरों से अवैध पानी दोहन रोकने के लिए नर्मदा नहर परियोजना सांचैर ने टीमों के गठन का कार्य प्रारम्भ किया हैं साथ ही सांचैर लिफ्ट वितरिका के पम्पिंग स्टेशन नं. 1 की तीन मोटरे एवं 4 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे पम्पिंग स्टेषन नं. 2 पर द्वितीय मोटर चालू कर दी गई हैं जिससे सिंचित क्षेत्र के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा रहा हैं।
नर्मदा नहर परियोजना सांचैर के मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी ने बताया कि सांचैर लिफ्ट वितरिका के पम्पिंग स्टेशन नं. 1 की तीन मोटरे एवं दिनांक 04.12.2015 प्रातः 8 बजे से पम्पिंग स्टेशन नं. 2 पर द्वितीय मोटर चालू कर दी गई है। मोटरों की उपलब्धता को देखते हुए नहर पर बाराबंदी का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार माईनरों एवं सब माईनरों के दो गुप बनाये गये है। प्रथम ग्रुप में कोड माईनर, गोलासन माईनर, पहाड़पुरा माईनर, दुधवासन माईनर व पालड़ी माईनर सिस्टम को रखा गया है तथा द्वितीय ग्रुप में चैरा माईनर सिस्टम, करावडी माईनर, खिरोडी माईनर व बोरली माईनर सिस्टम को रखा गया है। प्रथम गु्रप में सोमवार प्रातः 6 बजे से गुरूवार सायं 6 बजे तक एवं द्वितीय ग्रुप में गुरूवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक पानी का प्रवाह किया जायेगा। कास्तकारों की मांग पर द्वितीय ग्रुप की नहरों में आधे-आधे समय तक संचालन किया जायेगा ताकि इस ग्रुप में पानी उपलब्ध हो सकें। आज दिनांक तक चैरा सिस्टम में पानी उपलब्ध करवा दिया गया है। इसी प्रकार बोरली माईनर सिस्टम मे पानी प्रवाहित करने की कार्यवाही की जा रही है।
----000----

पश्चिमी सरहद से थलसेनाध्यक्ष ने किया युद्धाभ्यास ‘दृढ़ संकल्प’ का अवलोकन


पश्चिमी सरहद से थलसेनाध्यक्ष ने किया युद्धाभ्यास ‘दृढ़ संकल्प’ का अवलोकन
थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह ने दक्षिणी कमान के युद्धाभ्यास ‘दृढ़ संकल्प’, जो कि अपने चरम एवं अंतिम चरण में था, उसका अवलोकन किया। यह युद्धाभ्यास पिछले दो माह से राजस्थान के रेगिस्तान में चल रहा था जिसमें सेना ने वास्तविक युद्ध परिस्थितियों जैसे हालात निर्मित कर प्रषिक्षण प्राप्त किया। इस युद्धाभ्यास का ध्येय सेना की यूनिट एवं फाॅर्मेषन को रेगिस्तानी इलाकों में नेटवर्क केन्द्रित परिवेष में तोपखाने और वायुसेना के साथ समन्वित तीव्र आक्रमण के लिए प्रषिक्षित करना था। यह सभी सैनिकों के लिए प्रषिक्षण का एक उत्तम अवसर था जिसमें वह अपने रणकौषल को गतिषील एवं पल-पल बदलती युद्ध स्थिति के अनुसार सफलतापूर्वक ढाल सकें, और युद्ध में विजयी हों।



इस युद्धाभ्यास में दक्षिणी कमान के सभी लड़ाकू सैनिकों एवं सहायक सेवाओं ने हिस्सा लिया। इसी के साथ इस बार विषेष रूप से इलैक्ट्र्ाॅनिक युद्ध प्रणाली, एविएषन, स्पेषल फोर्सेज़ और वायुसेना का भी पूरे तालमेल के साथ प्रयोग किया गया।



थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह ने इस युद्धाभ्यास के कुछ खास अंष देखे और इसमें भाग ले रहे सैनिकों से भी मुलाकात की। उन्हें दक्षिण कमान के जनरल आॅफिसर कमाण्डिंग इन चीफ लेफ्टिनेन्ट जनरल अषोक सिंह ने पूरे प्रषिक्षण, युद्धाभ्यास के प्लान एवं परिप्रेक्ष्य से अवगत कराया।



थलसेनाध्यक्ष ने सेना एवं वायुसेना के एकीकृत अभ्यास का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस युद्धाभ्यास के कुषल संचालन एवं उच्चस्तरीय प्रषिक्षण पर सभी सैनिकों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी सैनिकों को बदलते युद्ध परिवेष में नई तकनीक को अवधारण करने के साथ, शारीरिक एवं मानसिक रूप में सजग रहने एवं अपने साजो-सामान व हथियारों को उच्चतम मानक के अनुरूप तैयार रखने की हिदायत दी।



इस युद्धाभ्यास में पैदल सैनिकों एवं मैकेनाइज़्ड सेना ने हवाई मार्ग में उतारे गए सैनिकों के साथ समन्वय रखते हुए अपने युद्ध कौषल को परखा। साथ ही सूचना तंत्र का पूरा प्रयोग करते हुए नेटवर्क राडार, मानव रहित टोही विमान और अन्य खुफिया जानकारी एकत्र करने के साधनों का उपयोग करते हुए सेना ने निरंतर प्राप्त हो रही नई जानकारी का आकलन कर कमांडरों को एक नई शक्ति प्रदान की जिससे उन्हें युद्ध क्षेत्र में बदलती स्थिति के अनुसार निर्णय लेने में सहायता मिली। इस प्रकार के विषाल युद्धाभ्यास सुरक्षा परिवेष को मद्देनजर रखते हुए तीन से चार वर्ष में एक बार किए जाते हैं।

बाड़मेर केयर्न अधिकारी संजय सिब्बर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज,



बाड़मेर केयर्न अधिकारी संजय सिब्बर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज,


बाड़मेर गुडामालानी थानातंर्गत केयर्न कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि नानजीराम पुरोहित निवासी चितलवाना जालोर व श्याम पुरोहित निवासी गुडामालानी ने मामला दर्ज करवाया कि केयर्न के अधिकारी संजय सिब्बर ने तीन लाख रुपए लेकर उन्हें ग्राम में स्थित गुड़ा साइट में काम आवंटित किया । कार्य के अनुसार एक लाख रुपए एडवांस में दे दिए । शेष राशि अगले साल देने पर सहमति बनी थी । वर्तमान में साइट पर काम चल रहा है। लेकिन केयर्न के अधिकारी रुपए देने के लिए धमका रहे हैं मोके पर किए गए कार्य का भुगतान रोक दिया है। और अधिकारी हफ्ता वसूली का दबाव बना रहे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

बालोतरा(बाड़मेर)औद्योगिक इकाई में लगी भीषण आग दो मजदूरो के जिन्दा जलने से मौत

बालोतरा(बाड़मेर)औद्योगिक इकाई में लगी भीषण आग  ,दो मजदूरो के जिन्दा जलने से मौत


बालोतरा(बाड़मेर)औद्योगिक इकाई में लगी भीषण आग

आग दो मजदूरो के जिन्दा जलने से मौत

आग लाखो का बताया जा रहा नुकशान

केयर्न्स सहित चार दमकलो द्वारा आग पर पाया काबू

पुलिस व् प्रशासन भी मोके पर मौजूद।

जयपुर।भरतपुर दंगा: भाजपा विधायक अनिता सिंह समेत 20 लोगों के खिलाफ आरोप तय

जयपुर।भरतपुर दंगा: भाजपा विधायक अनिता सिंह समेत 20 लोगों के खिलाफ आरोप तय

राजस्थान में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ दंगों में अदालत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की आरोपी विधायक अनिता सिंह और पूर्व विधायक जाहिदा खान समेत 19 लोगों के खिलाफ आरोप कर दिया।
इस मामले में अब तक कुल 32 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से 25 आरोपी अभी भी फरार हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश क्रमांक 4 ने इस मामले में भरतपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी कृष्ण कुणाल को भी 19 दिसंबर को गवाह के रुप में न्यायालय में पेश होने को कहा है।अनिता सिंह, जाहिदा खान समेत अन्य आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353(सरकारी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकना) के तहत आरोप तय किए गए हैं। इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) कर रहा है।गौरतलब है कि भरतपुर जिले के गोपालगढ़ में 14 सितंबर 2011 को भड़के दंगों में अल्पसंख्यक समुदाय के 10 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। इस मामले में कई मुख्य राजनीतिक पार्टियों पर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप है।



शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

जयपुर।सेटेलाइट के जरिए चिकित्सा मंत्री करेंगे 20 हजार एएनएम से सीधा संवाद



जयपुर।सेटेलाइट के जरिए चिकित्सा मंत्री करेंगे 20 हजार एएनएम से सीधा संवाद


चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सेटेलाइट के जरिए राजस्थान की 20 हजार एएनएम से सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए प्रदेश के अटल सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध आईटी तकनीक की वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा का उपयोग किया जाएगा। इस सुविधा के प्रारंभ होने से फील्ड कार्मिकों को उच्चाधिकारियों के साथ सीधे वार्तालाप करने का अवसर मिलेगा।

राठौड़ इस अभिनव कार्यक्रम का 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी केन्द्र से ऑनलाइन संवाद कर शुभारंभ करेंगे। इस दौरान आमजन की चिकित्सकीय आवश्यकताओं के बारे में सीधे जानकारी प्राप्त कर स्थानीय वास्तविकताओं के अनुसार चिकित्सा सेवाओं में आवश्यक सुधार किए जाएंगे एवं उपलब्ध आईटी संसाधनों का समुचित उपयोग भी किया जाएगा।

सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 17 हजार से अधिक राजकीय चिकित्सा संस्थान संचालित हैं एवं 20 हजार से अधिक एएनएम कार्यरत हैं। इस पहल के माध्यम से विशेषकर एएनएम के कार्यों से संबंधित जानकारियां व सुझाव प्राप्त कर उन्हें हल किया जा सकेगा।

मिशन निदेशक एनएचएम ने नवीन जैन ने बताया कि विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचार की शुरूआत करते हुए एएनएम से सीधा संवाद स्थापित करने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम चरण में 249 ब्लॉक के चिन्हित 745 स्वास्थ्य केन्द्रों की 5 हजार एएनएम से संवाद करने की व्यवस्था की गई है एवं शेष 15 हजार एएनएम से अन्य चरणों में सीधा संवाद किया जाएगा। जैन ने बताया कि ऑनलाइन संवाद के माध्यम से राज्यस्तरीय मॉनिटरिंग तंत्र सशक्त होगा।

लॉस एंजेलिस। घरेलू हिंसा के लिए गायक की पत्नी हुई गिरफ्तार

लॉस एंजेलिस।
घरेलू हिंसा के लिए गायक की पत्नी हुई गिरफ्तार


अमेरिकी गायक और गीतकार जर्मेन जैकसन की पत्नी हलिमा राशिद को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वेबसाइट 'फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूकेÓ की रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद (38) को साप्ताहांत में अपने 60 वर्षीय पति के पैर को दांतों से काटने के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
राशिद को 50,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया और उसे 23 दिसम्बर को कैलिफोर्निया के वैन नुईस की अदालत में पेश होने को कहा गया है।दम्पति का विवाह 2004 में हुआ था और उनकी कोई संतान नहीं है।

बाड़मेर नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

बाड़मेर नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा 

आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाही 
नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा 
दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार 
ट्रक में भरे करीब 1150 कार्टन किए बरामद
बरामद शराब की 15 लाख रुपए बताई जा रही कीमत 
भटिंडा पंजाब से शराब भरकर बाड़मेर की और आ रहा था ट्रक 
पकडे गए दोनों आरोपी है बाड़मेर जिले के काश्मीर गांव निवासी 
आबकारी पुलिस ने कालूड़ी गांव की सरहद पर की कार्रवाही 
जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया ने दी जानकारी 

प्रताप नगर जयपुर - 30 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला

प्रताप नगर जयपुर - 30 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला

- 30 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला
-करीब 10 लोगों पर लगाया सामूहिक बलात्कार का आरोप
-जगतपुरा मनोहरपुरा की है घटना
-मारपीट और जान से मारने की धमकी का भी लगाया आरोप
-जवाहर सर्किल थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

नागौर - फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 1 लाख रूपये किये पार



नागौर - फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 1 लाख रूपये किये पार
विद्युत् निगम के कर्मचारियों के साथ हुई ठगी,

बैग चेक करने के बहाने निकाले 1लाख 14 हजार,

बाइक सवार बदमाशों ने दिया ठगी को अंजाम,

ऑफिस जाकर चेक करने के बाद पता चला कर्मचारियों को,

मौलासर में AEN कार्यालय के सामने हुई ठगी,

मौलासर पुलिस ने शुरू की जांच।

जोधपुर चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश, बिगड़ा संतुलन, दो महिलाओं की मौत



जोधपुर चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश, बिगड़ा संतुलन, दो महिलाओं की मौत


राईका बाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को चलती ट्रेन में चढऩे के प्रयास ने दो महिलाओं की जिंदगी लील ली। दोनों महिलाएं नागौर जाने के लिए जोधपुर-भटिण्डा पैसेंजर पकडऩा चाह रही थी, लेकिन चलती ट्रेन ने पैर का संतुलन बिगाड़ दिया, जिससे महिलाएं प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गईं। महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। फिलहाल इस संबंध में जांच जारी है।

राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट की जटिया कॉलोनी में रहने वाली लगभग 70 वर्षीय और 52 वर्षीय दो महिलाएं नागौर जाने के लिए राईका बाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इनमें से एक महिला के बेटे का कहना है कि जोधपुर-भटिण्डा पैसेंजर राईका बाग रेलवे स्टेशन पर विराम ले कर आगे बढ़ती है, लेकिन शुक्रवार को ट्रेन ने विराम नहीं लिया।इस पर दोनों महिलाओं ने चलती ट्रेन में ही चढऩे का प्रयास किया। इस प्रयास में उनका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गई। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लिया।

खबर लिखे जाने तक महिलाओं के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। मामले की जांच की जा रही है।