शनिवार, 5 दिसंबर 2015

जयपुर।भरतपुर दंगा: भाजपा विधायक अनिता सिंह समेत 20 लोगों के खिलाफ आरोप तय

जयपुर।भरतपुर दंगा: भाजपा विधायक अनिता सिंह समेत 20 लोगों के खिलाफ आरोप तय

राजस्थान में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ दंगों में अदालत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की आरोपी विधायक अनिता सिंह और पूर्व विधायक जाहिदा खान समेत 19 लोगों के खिलाफ आरोप कर दिया।
इस मामले में अब तक कुल 32 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से 25 आरोपी अभी भी फरार हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश क्रमांक 4 ने इस मामले में भरतपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी कृष्ण कुणाल को भी 19 दिसंबर को गवाह के रुप में न्यायालय में पेश होने को कहा है।अनिता सिंह, जाहिदा खान समेत अन्य आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353(सरकारी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकना) के तहत आरोप तय किए गए हैं। इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) कर रहा है।गौरतलब है कि भरतपुर जिले के गोपालगढ़ में 14 सितंबर 2011 को भड़के दंगों में अल्पसंख्यक समुदाय के 10 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। इस मामले में कई मुख्य राजनीतिक पार्टियों पर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें