जोधपुर चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश, बिगड़ा संतुलन, दो महिलाओं की मौत
राईका बाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को चलती ट्रेन में चढऩे के प्रयास ने दो महिलाओं की जिंदगी लील ली। दोनों महिलाएं नागौर जाने के लिए जोधपुर-भटिण्डा पैसेंजर पकडऩा चाह रही थी, लेकिन चलती ट्रेन ने पैर का संतुलन बिगाड़ दिया, जिससे महिलाएं प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गईं। महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। फिलहाल इस संबंध में जांच जारी है।
राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट की जटिया कॉलोनी में रहने वाली लगभग 70 वर्षीय और 52 वर्षीय दो महिलाएं नागौर जाने के लिए राईका बाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इनमें से एक महिला के बेटे का कहना है कि जोधपुर-भटिण्डा पैसेंजर राईका बाग रेलवे स्टेशन पर विराम ले कर आगे बढ़ती है, लेकिन शुक्रवार को ट्रेन ने विराम नहीं लिया।इस पर दोनों महिलाओं ने चलती ट्रेन में ही चढऩे का प्रयास किया। इस प्रयास में उनका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गई। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लिया।
खबर लिखे जाने तक महिलाओं के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें