अलीराजपुर।बेटी की नाबालिग रूम पार्टनर का पिता ने किया RAPE, सुसाइड नोट में किया दर्द बयां
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक नाबालिग छात्रा ने अपने एक टीचर पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर फांसी लगा ली। कथित आरोपी की बेटी पीड़ित छात्रा की रूम पार्टनर है।
नानपुर थाना प्रभारी मॉनिस टोपो ने बताया कि माछलिया गांव निवासी 10 वीं कक्षा की एक छात्रा ने शुक्रवार को अपने पिता के खलिहान में एक पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने एक टीचर पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
आरोपी टीचर छात्रा की सहेली और नानपुर में उसकी रुम पार्टनर का पिता भी है। हालांकि पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है। छात्रा का अब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। शव अलीराजपुर जिला अस्पताल में रखा है।