जम्मू।महिला पुलिसकर्मी की गोद में बैठा हेड कॉन्सटेबल, फोटो हुई वायरल
जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक शर्मनाक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला राजौरी जिले के बुद्दल थाने का है। जहां थाने में के एक मुंशी की महिला कॉस्टेबल की गोद में बैठे फोटो वायरल हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने हेडकॉस्टेबल जाकिर हुसैन को निलंबित कर दिया। बुधाल पुलिस थाने में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोद में जाकिर के बैठने की दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें नजर आ रहा है कि थाने का मुंशी एक महिला कांस्टेबल की गोद में बैठा हुआ है। इस वाकये को देखकर थाने में मौजूद अन्य लोग हंस रहे है। बताया जा रहा है कि यह मामला इसी साल अगस्त का है।
रजौरी-पुंछ रेंज की डीआईजी एके अत्री ने बताया कि इस शर्मनाक वाकया सामने आने के बाद हमने तुरंत हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को निलबिंत कर दिया है। और उन्हें डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइंस से अटैच कर दिया गया है।
अत्री ने कहा कि महिला एसीओ और जाकिर हुसैन के खिलाफ जांच के आदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों को विभाग में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।