मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिष्ट ने स्वास्थ्य योजनाओ की समीक्षा की
बाड़मेर आरोग्य योजना और परिवार कल्याण योजनाओ के लक्ष्य हासिल करने के हिदायत दी सी एम एच ओ ने
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आरोग्य ,परिवार कल्याण ,कुपोषणता ,इंद्रा धनुष और अन्य स्वास्थ्य योजनाओ समीक्षा बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोहटन और सेडवा में ली ,बैठक में मेडिकल ऑफिसर ,परिचारिकाएं ,आशा सहयोगिनिया और अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे ,बिष्ट ने कहा की राजस्थान सरकार की आरोग्य योजना महती योजना हे ,इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सर्वे फार्म भर कर फीडिंग करे ,उन्होंने स्पस्ट कहा की सर्वे कार्य को गंभीरता से लेकर इसे निर्धारित समय में पूरा करे ,इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरते ,यदि कोताही बरती तो परिणाम भुगतने होंगे ,उन्होंने परिवार कल्याण योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा की सेडवा में इक्यासी धोरीमना में 77 नसबंदी केस शिविरो में होना संतोषजनक हैं ,इसे और बेहतर कर सकते हैं ,उन्होंने कहा की अति कुपोषित बच्चो का चिन्हीकरण कर सूचि तैयार कर भेजे ,उन्होंने कहा की बच्चो का नाप टोल कर कुपोषित बच्चो का चिन्हिोकरण करे ,उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओ की समीक्षा की ,साथ ही प्रत्येक गांव धनि में आरोग्य योजना के तहत अब तक भरे गए सर्वे फर्मों की जानकारी ली ,
बाड़मेर आरोग्य योजना और परिवार कल्याण योजनाओ के लक्ष्य हासिल करने के हिदायत दी सी एम एच ओ ने
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आरोग्य ,परिवार कल्याण ,कुपोषणता ,इंद्रा धनुष और अन्य स्वास्थ्य योजनाओ समीक्षा बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोहटन और सेडवा में ली ,बैठक में मेडिकल ऑफिसर ,परिचारिकाएं ,आशा सहयोगिनिया और अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे ,बिष्ट ने कहा की राजस्थान सरकार की आरोग्य योजना महती योजना हे ,इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सर्वे फार्म भर कर फीडिंग करे ,उन्होंने स्पस्ट कहा की सर्वे कार्य को गंभीरता से लेकर इसे निर्धारित समय में पूरा करे ,इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरते ,यदि कोताही बरती तो परिणाम भुगतने होंगे ,उन्होंने परिवार कल्याण योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा की सेडवा में इक्यासी धोरीमना में 77 नसबंदी केस शिविरो में होना संतोषजनक हैं ,इसे और बेहतर कर सकते हैं ,उन्होंने कहा की अति कुपोषित बच्चो का चिन्हीकरण कर सूचि तैयार कर भेजे ,उन्होंने कहा की बच्चो का नाप टोल कर कुपोषित बच्चो का चिन्हिोकरण करे ,उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओ की समीक्षा की ,साथ ही प्रत्येक गांव धनि में आरोग्य योजना के तहत अब तक भरे गए सर्वे फर्मों की जानकारी ली ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें