क्वालालंपुर।दो देशों के दौरे पर मलेशिया पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर पहुंच गए हैं। मोदी भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह चार बजे क्वालालंपुर पहुंचे। यहां भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।
मोदी आज आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी चार दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार देर रात रवाना हुए।
यात्रा पर रवाना होने से पूर्व मोदी ने कहा कि उनकी मलेशिया यात्रा का उद्देश्य पूर्वी एशियाई देशों के साथ व्यापारिक संबंध बनाना है, वहीं सिंगापुर दौरे में भारत में निवेश आकर्षित करने पर ध्यान दिया जाएगा।
मलेशिया के बाद वह सिंगापुर जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि सिंगापुर को भारत अत्यधिक महत्व देता है। सिंगापुर भारत में बड़ा निवेशक है और कई भारतीय सिंगापुर में अपने परिचालन का विस्तार कर रही है।
उन्होंने कहा कि शहरी विकास, शहरी परिवहन, प्रबंधन, बंदरगाह विकास और कौशल विकास में उनकी उपलब्धियां भलीभांति ज्ञात है। सिंगापुर की मेरी भारत-सिंगापुर सहयोग के इन प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान देने वाली होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें