शनिवार, 21 नवंबर 2015

जोधपुर अब पकड़ में आई महाराष्ट्र की ईरानी ठग गैंग, गिरोह के नौ जने गिरफ्तार



जोधपुर अब पकड़ में आई महाराष्ट्र की ईरानी ठग गैंग, गिरोह के नौ जने गिरफ्तार


राह चलते लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करने वाली महाराष्ट्र की ईरानी गैंग को महामंदिर थाना पुलिस ने राजसमन्द से पकड़ा है। गिरोह के नौ लोगों को राजसमन्द जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी भवानीसिंह के अनुसार प्रकरण में जलगांव जिले में आजाद नगर निवासी अमजद अली, नवाब अली, जाफर अली, पापा नगर निवासी नासिर अली, इमरान अली, युसुफ अली, अमलेर निवासी रिजवान अली, नक्सबंदी मदरसा ईरानी बस्ती सुभाष चौकी के पास भुसावल निवासी ईशा अली व खड़का निवासी कुरबान अली को राजसमन्द जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार कर यहां लाया गया। आरोपी ईरानी गैंग से कुख्यात हैं।

आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। आरोपियों ने महामंदिर चौराहे के पास, भीतरी शहर, प्रतापनगर तथा रातानाडा में ठगी की वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपियों से पुलिस ठगी की कोई राशि या आभूषण बरामद नहीं कर पाई है।




राज्यभर में दिया था वारदातों को अंजाम

राजसमन्द जिले की पुलिस आठ माह पहले ईरानी गैंग को पकडऩे में सफल रही थी। पूछताछ में आरोपियों ने जोधपुर के अलावा मारवाड़ जंक्शन, कांकरोली, लक्ष्मणगढ़, सीकर, चूरू, नागौर, बीकानेर, झालावाड़, जालोर, सिरोही, पाली, राजसमन्द व अन्य जिलों में अनेक वारदातें कबूली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें