बुधवार, 18 नवंबर 2015

पेरिस।पेरिस में 7 सीरियल बम ब्लास्ट, महिला फिदायीन ने पुलिस के सामने खुद को उड़ाया



पेरिस।पेरिस में 7 सीरियल बम ब्लास्ट, महिला फिदायीन ने पुलिस के सामने खुद को उड़ाया


शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को पेरिस एक बार फिर दहला। बुधवार सुबह पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान सात बम धमाके हुए। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने महिला समेत दो आत्मघातियों को मार गिराया है। पुलिस जब महिला को गिरफ्तार करना चाह रही थी, उसी समय उसने खुद को उड़ा लिया। ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले के मास्टरमाइंड और नौवें हमलावर को पुलिस ने एक बिल्डिंग में घेर लिया है। पुलिस की मदद के लिए आर्मी भी पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि फ्रांस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है।

बम धमकी के बाद दो फ्लाइट डायवर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों से एयरलाइंस ने यह कदम उठाया। लॉस एंजिलिस-पेरिस फ्लाइट को साल्ट लेक सिटी डायवर्ट कर दिया गया है। दूसरी फ्लाइट जो कि वाशिंगटन से पेरिस जा रही था उसे नोवा स्कोटिया एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।




पेरिस हमले में आठ नहीं 9 आतंकी थे शामिल

पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी हमलों में नौवें आतंकवादी की संलिप्तता सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि इन हमलों में नौ आतंकवादी शामिल थे। एंटी-टेररिज्म सब डायरेक्टरेट (एसडीएटी), क्रिमिनल ब्रिगेड ऑफ पेरिस और द जनरल डायरेक्टरेट फॉर इंटरनल सिक्योरिटी द्वारा की जा रही जांच फिलहाल जारी है। पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'तीसरा आतंकवादी उस वाहन पर सवार था, जो पेरिस के 10वें एवं 11वें जिले में कैफे की छतों पर खूनखराबा मचाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, 'जांचकर्ताओं को सीसीटीवी टेप देखने के बाद पूरा यकीन हो गया है। वो वाहन रविवार रात बरामद हुआ। वाहन में से तीन कलाशनिकोव (एक तरह की राइफल) मिली हैं।'




आतंकवादियों को नष्ट कर देगा फ्रांस

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी अब कभी फ्रांस को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे, क्योंकि देश उन्हें नष्ट कर देगा। फ्रांस की ओर से रविवार रात सीरिया के राक्का शहर में किए गए हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने सासंदों को बताया, 'हम अब पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुके जिहादी आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की स्थिति में पहुंच गए हैं।'

मुंबई।शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो चाची ने भतीजे को मारा चाकू



मुंबई।शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो चाची ने भतीजे को मारा चाकू


एक महिला ने अपने ही भतीजे से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और जब वह इसके लिए मना किया तो उस पर चाकू से वार कर दिया। मुंबई के नाला सोपारा इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय एक युवक को रविवार को उसकी चाची ने ही चाकू मारकर जान से मारने की कोशिश की।

मोरेगांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा पेशे से बढ़ई है। रविवार को उसकी पत्नी अंजलि ने पुलिस को फोन कर उसके खून से लथपथ होने की सूचना दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी महिला रीना विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वह पिछले साल किसी काम के सिलसिले में भोपाल गया था, जहां उसकी मुलाकात अपनी रिश्ते में लगने वाली चाची रीना विश्वकर्मा से हुई थी।

पुलिस के अनुसार पहले से शादीशुदा रीना का तीन महीने तक जितेंद्र के साथ अवैध संबंध बनाता रहा। इसकी जानकारी जितेंद्र की पत्नी को लग गई, जिसके बाद वह मुंबई लौट आया। इसके बाद अचानक 9 सितंबर को रीना भोपाल से मुंबई आ गई और उसने जितेंद्र से कहा कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए आई है।

जितेंद्र ने अपनी पत्नी को राजी कर उसे अपने घर में रख लिया। जब जितेंद्र पत्नी काम से बाहर जाती तो उसे दोनों शरीरिक संबंध बनाते। रविवार को जितेंद्र ने रीना द्वारा शरीरिक संबंध की बात से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए होकर उसने कथित तौर पर ब्लेड से जितेंद्र के प्रायवेट पार्ट को काट दिया।

इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं तो उसे पेट व पीठ पर चाकू से कई वार कर दिया और वहां से बाहर निकल गई। जितेंद्र की पत्नी वापस घर आई तो उसने पति को खून से लथपथ पड़ा पाया। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रीना को गिरफ्तार कर लिया।

खबरों की चौपाल बाड़मेर। आज के समाचार

खबरों की चौपाल बाड़मेर। आज के समाचार 
व्यक्तिगत लाभ की योजनाआंे के लिए चलेगा अभियान

बाड़मेर, 18 नवंबर। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित व्यक्तिगत लाभ की योजनाआंे मंे पिछड़े वर्ग के व्यक्तियांे को लाभांवित करने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अंबरीश कुमार ने बुधवार को संबंधित अधिकारियांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान आवश्यक निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान बताया कि भवन सुधारो अभियान के तहत 25 नवंबर 2015 से समस्त जिलांे मंे निरीक्षण दलों को भेजा जाएगा। निरीक्षण दल समस्त जिलांे के प्रत्येक छात्रावास का गंभीरता से निरीक्षण करेंगे, जिस भी छात्रावास मंे दिए गए निर्देशानुसार खराब व्यवस्थाआंे मंे अगर सुधार नहीं पाया गया तो संबंधित छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पालनहार योजना मंे प्राप्त आवेदनांे का भी सत्यापन अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए गए। ताकि पात्र परिवारांे को समय पर स्वीकृतियां जारी कर राशि का भुगतान किया जा सके। इस दौरान निदेशक ने सहभागी योजना-आपका भवन-आपका सहयोग योजना मंे प्रस्ताव तैयार करने तथा वृद्वजन आश्रम एवं नशा मुक्ति योजनाआंे मंे स्वयंसेवी संस्थाआंे के लंबित प्रस्तावांे की जांच रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान गाड़िया लौहारांे के उत्थान के लिए आवास निर्माण के लिए आवंटित बजट का उपयोग कराने के निर्देश दिए गए।

-0-

पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 परीक्षा दिवस 29 नवम्बर को  फोटो स्टेट की दुकाने बन्द रहेगी
बाड़मेर, 18 नवम्बर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 रविवार 29 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर दिनांक 29 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट मशीनों, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबन्धित किया गया है। उक्त आदेश की अवहेलना करने पर विधि अनुकूल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

-0-
राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम संचालन समिति की बैठक 23 को

बाडमेर, 18 नवम्बर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
काल सेंटर पर दर्ज कराई जा सकती है कार्य की मांग

बाड़मेर, 18 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत काल सेंटर 18001806606 पर दर्ज कराई जा सकती है। इस टोल फ्री नंबर पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने, शिकायत एवं रोजगार की मांग दर्ज कराने के लिए निःशुल्क टेलीफोन नंबर 18001806606 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि काल सेंटर की सुविधा सुबह 8 से सायं 8 बजे उपलब्ध है। इसके लिए निःशुल्क नंबर डायल करने के बाद सुनाई देने वाले विकल्प मंे से एक नंबर दबाकर महात्मा गांधी नरेगा का चयन करने के बाद 3 नंबर दबाकर रोजगार की मांग दर्ज कराई जा सकती है। रोजगार की मांग के लिए जोब कार्ड का पूरा नाम बताना जरूरी है। उन्हांेने बताया कि नरेगा काल सेंटर के माध्यम से रोजगार की मांग दर्ज होने के बाद काल सेंटर एजेंसी सीधे ही नरेगा साफटवेयर पर उपलब्ध मस्टररोल पर दर्ज की जाती है। इसके बाद पंचायत समिति स्तर पर मस्टररोल मंे दर्ज नाम के अनुसार कार्य उपलब्ध कराया जाता है।

-0-

मेघा विधिक चेतना शिविर के संबंध में बैठक का आयोजित
बाडमेर, 18 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा समिति बालोतरा (जिला एवं सेशन न्यायाधिश) श्री गोविन्द प्रसाद गोयल की अध्यक्षता में दिनंाक 22.11.2015 को पंचायत समिति-तहसील गडरा रोड़ में आयोजित होने वाले मेघा विधिक चेतना शिविर के संबंध में विचार विमर्श हेतु बुधवार 18 नवम्बर को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधिश, सं.1) के अवकाशागार में बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में श्री एल.डी किराडू, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधिश, सं.1) एवं अपर जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी, शिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ, उप निर्देशक महिला बाल विकास अधिकरण, उप निर्देशक समाज कल्याण विभाग एवं गडरा रोड़ के प्रधान उपस्थित थे। जिन्होंने दिनांक 22.11.15 को पंचायत समिति-तहसील गडरा रोड़ में आयोजित होने वाले मेघा विधिक चेतना शिविर को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया।

-0-




जैसलमेरनामा। आज की जिले की सरकारी खबरे

जैसलमेरनामा।  आज की जिले की सरकारी खबरे 

अधिकारी जिम्मेदारी के साथ विभाग की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें-जैसलमेर विधायक भाटी

विभागीय अधिकारी आम बैठक की पालना रिपोर्ट समय पर भेंजे-प्रधान श्रीमती राठौड

सम समिति क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति समय पर करावें


जैसलमेर 18 नवम्बर/जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी ने आम जन से जुडे विभागो के अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे जन प्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं की सूचना लेकर समय पर निस्तारण करनें की कार्यवाही करें एवं लोगो को बेहतर सुविधाऐ उपलब्ध करावें। उन्होेंने विषेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिन क्षेत्रांे में पानी की समस्या है उनमें समय पर पानी आपूर्ति की व्यवस्था करावंे।

जैसलमेंर विधायक भाटी ने बुधवार को पंचायत समिति सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह राठोड की अध्यक्ष्ता में आयोजित पंचायत समिति की आम बैठक को सम्बोधित करतें हुए यह बात कही। बैठक में उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ जय सिहं, उपप्रधान निहाल खां, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवंे, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही समिति सदस्य, सरपंचगण एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। विधायक भाटी ने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी टीम भावनाओं से कार्य कर लोगों को हर क्षेत्र में राहत पहूुॅंचानी है वही क्षेत्र का विकास भी करना है। उन्होने कहा कि पहली बार इस बैठक में पानी एवं बिजली की समस्या कम आयी है इसके लिए विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र है उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचो ने पानी बिजली की समस्या बताई है उसका भी समय पर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सरंपच एवं सदस्य क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में पुरी तैयारी करके आवंे ताकि आम बैठक में इनका निराकरण करवाया जा सकें।

विधायक भाटी ने कहा कि जलदाय विभाग के पास कनिष्ठ अभियन्ता आ गये है इसलिए वे इस समय जहाॅ पानी की बडी समस्या आ गई है या स्कीम को चालू करनी है उनकों प्राथमिकता से चालू करावें ताकि आने वालें समय में क्षेत्र में पानी की कम से कम समस्या रहें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को कहा कि सीमा के गाॅवों में जहाॅ एएनएम का पद रिक्त है वहाॅ पर एएनएम लगाने की व्यव्स्था करावें। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियन्ता को निर्देष दियें कि जिन विघालयों के पास पानी की पाईप लाईन जा रही है उनको पानी के कनेक्षन से जोडने की कार्यवाहीं करें । उन्होंने तेजमालता के पास चैहानों की ढाणी, साजित आदि में नया नलकूप खोदकर आस पास की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने, सोनू में नया टांसफोर्मर लगाने, सडको के पास जो तार लगे है उनको दूरी पर लगाने, बरसात के कारण सडकों की जो पटरिया क्षतिग्रस्त हो गयी है उनकी मरम्मत कराने के निर्देष दियें। उन्होने खारिया नथूवाला, सेउवा,राघवा में स्वच्छ पानी की आपूर्ति कराने, रामगढ में फिल्टर की सफाई करने के निर्देष दिये।

विधायक भाटी ने उपअधीक्षक पुलिस को कहा कि वे षहर में हो रही चार पहिया वाहनों की चोरी की रोकथाम के लिए विषेष प्रयास करें एवं रात्रि में गष्त में बढोतरी लायें। उन्होंने चोरो पर कडी नजर रखने की बात कही। उन्होंने षहीद पूनम सिंह रोड में अधिक लिए गयें घुमाव के प्रति नाराजगी जताई इस रोड को पुरा करनें के निर्देष दियें। बैठक में पवन उर्जा, सौर उर्जा सयंन्त्रों तथा खनिज से हो रहे उत्पादों से ग्राम पंयायत को राॅयल्टी वसूली करनी चाहिए यह सूझाव भी विधायक ने दिया कहा कि इसका प्रस्ताव समिति से लिया जाये। राॅयल्टी प्राप्त होने से पंचायत के विकास कार्य और अच्छी तरह से कियें जायेंगे।

प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह राठोड ने पूर्व बैठक के सम्बन्ध में जिन विभाग के अधिकारियों ने पालना रिपोर्ट नहीं भेजी एवं जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं उनको नोटिस जारी करने के निर्देष दियें। उन्होंने कहा कि जलदाय एव विद्युत विभाग ने पानी बिजली आपूर्ति के लिए अच्छे प्रयास कियें एवं पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित हुए उसी अनुरूप अन्य विभाग के अधिकारियों को भी अपने विभाग की गतिविधियों के सम्बन्ध में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहना चाहिए। उन्होेने संयुक्त निदेषक पषुपालन को ग्रामीण क्षेत्रों में लगायें जाने वालें पषु चिकित्सा षिविरों का प्रमाणीकरण जनप्रतिनिधियों से कराने पर जोर दिया। उपप्रधान निहाल खां ने सम क्षेत्र में कीटनाषक स्प्रे करानें, सहागढ के इब्राहिम की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने की बात कही।

बैठक में पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र सिंह ने नरंसिहो की ढाणी के हजारी सिंह की ढाणी एवं अन्य आस पास की ढाणियों में पानी आपूर्ति करानें, सरपंच अर्जुना ने भोजराज सिंह की ढाणी में पानी आपूर्ति करानें, रामगढ फिल्टर की सफाई कराने, सरंपच रामा मोहनदान रतनू ने रामा गाॅंव के नलकूप की पुरानी एसएंबली बदलकर नयी एसएंबली लगाने, तेमडाराय मंदिर चोरी का खुलासा करानें, तेंमडा राय सडक को चोडी कराने, सरंपच कंबल सिंह ने गाले की बस्ती विद्युत लाईन का कार्य प्रारम्भ कराने, लाभूराम की विद्युत कनेक्षन से जोडने की बात रखी। इस सम्बन्ध में विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारी को कहा कि ठेकेदारों को पाबंद करके विद्युत का कार्य समय पर करवाने की व्यवस्था करावें।

विकास अधिकारी विष्नोई ने सरंपचांे को स्वीकृत माॅडल तालाब के कार्य ष्षीध्र प्रारम्भ करनें की बात कही। उन्होंने बैठक में गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पेष की वहीं एजेन्डे वार विभागीय बिन्दुओं को रखा।

-जिला युवा महोत्सव रोजगार सहायता षिविर गुरूवार को सिक्युरिटी गार्ड कम्पनी करेगी भर्ती



जैसलमेर 18 नवम्बर। जिला प्रषासन, नेहरू युवा केन्द्र,जिला रोजगार कार्यालय, आर0एस0एल0डी0सी0, जिला उद्योग केन्द्र व औद्यौगिक प्रषिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला युवा महोत्सव एवं रोजगार सहायता षिविर का आयोजन 19 नवंबर गुरूवार को स्थानीय ग्रामीण हाट रामगढ रोड जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।

नेहरू यूवा केन्द्र जिला युवा समन्वय जोषी ने बताया कि इस अवसर पर जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसम के 4 छात्रो तथा 12 वी कक्षा के विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग, व कला वर्ग के 2-2 छात्रो का सम्मान किया जायेगा जिनमें छात्रो को एक हजार रूपये नकद प्रदान किये जायेगें।

जोषी ने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में नवीन राज्य युवा नीति के मसौदे हेतु युवाओ के विचार लिये जायेगें। युवाओ को केरियर मार्गदर्षन प्रदान कराया जायेगा साथ केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न विभागो द्वारा पंडाल लगाकर विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इसी महोत्सव के साथ रोजगार सहायता षिविर का आयोजन किया जा राह है यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में सिक्युरिटी गार्ड की कम्पनी जी 4 एस सिक्युर सोल्युसन प्रा0लि0 गुड़गांव द्वारा बेरोजगार युवाओ को षिविर स्थल पर सिक्युरिटी गार्ड की भर्ती करेगी। उल्लेखनीय है कि इस भर्ती में युवा का 10 वी उत्तीण हेाना जरूरी है साथ ही युवा 18 से 35 वर्ष का स्वस्थ नौजवान हो , युवा की लम्बाई न्यूनतम 5 फुट 7 ईच होनी चाहिए। कम्पनी चयनित युवा को वर्ष में मौसमनुसार यूनीफार्म, 10 वर्ष के सेवा काल पर पेन्षन सुविधा, हर छः माह में प्रदेष सरकार द्वारा द्योषित वेतन वृद्वि सहित अन्य कई सुविधाए उपलब्ध करायेगी। इच्छुक अभ्यार्थी अपने साथ अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मय 3 फोटोग्राफ सहित षिविर स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करावे।

चारण ने बताया कि इस षिविर में होटल व्यवसाय से जुड़े होटल सूर्यागढ, होटल गोरबन्ध पैलेस, होटल रंगमहल, होटल हेरिटेज, आदि नियोक्ता भी स्टाल लगाकर योग्य आषार्थियो का चयन करेगंे। रोजगार सहायता षिविर में विभिन्न विभागो द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओ के आवेदन पत्रो की पूर्ति कराई जायेगी जिसमें श्रम विभाग द्वारा कमठा मजदुरो का पंजीयन किया जायेगा वही आर0एस0एल0डी0सी0 द्वारा प्रषिक्षण संस्थानो द्वारा बेरोजगार युवाओ को विभिन्न ट्रेड में पंजीयन कर उन्हे प्रषिक्षण के लिए चयनित किया जायेगा। चारण ने बेरोजगार युवाओ से अपील कि है कि वे इस षिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने हेतु षिविर स्थल पर प्रातः 10ः00 बजे पहुंच कर लाभान्वित हो।

---000---

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन के संबंध में समीक्षा बैठक गुरूवार को
जैसलमेर 18 नवम्बर/भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देषानुसार तहसील जैसलमेर ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त प्रगणकों की समीक्षा बैठक 19 नवंबर गुरूवार को दोपहर दो बजे पंचायत समिति सम के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन डाॅ. बी.एल.मीना द्वारा प्रतिनियुक्त प्रगणकों को निर्देश दिये है कि 10 अक्टूबर 2015 से आदिनांक तक हुए क्षैत्रीय कार्य के संबंध में तहसीलदार धर्मराज गुर्जर द्वारा ब्लाॅक वाईज समीक्षा होगी तथा भामाशाह योजना से भरे हुए प्रपत्र साथ में लाना आवश्यक होगा। डाॅ. मीणा ने सभी प्रगणकों को निर्देश दिये है कि जिन ब्लाॅकों में भामाशाह सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है वे भरे हुए फार्म तहसील कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि भरे हुए प्रपत्रों की भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग की कार्यवाही की जा सके।

तहसीदार जैसलमेर ने सभ्ज्ञी प्रगणकों को यह भी निर्देश दिये है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन के रिकार्ड जमा कराने से पहले भामाशाह योजना के संबंध में भरे हुए प्रपत्र जमा करवाने अनिवार्य है। रिकार्ड जमा कराने से पूर्व संबंधित प्रगणक यह भी जांचे की वर्ष 2010 की जनगणना से वर्तमान में कम जनसंख्या तो नहीं आ रही है। ऐसी स्थिति में अपने ब्लाॅक में पुनः जाकर सत्यापन करने का कार्य सुनिश्चित करें।

---000---

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर 18 नवम्बर/जिलें में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 19 नवंबर गुरूवार को सांय 5 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

सदस्य सचिव राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी श्री जवाहिर चिकित्सालय ने यह जानकारी देते हुए बताया िकइस बैठक में सम्मिलित होने वालें सम्बन्धित पदाधिकारीगण एवं चिकित्सा अधिकारीगण नियत समय पर उपस्थित होना सुनष्चित करावें।

---000---

भील कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा षिविर आयोजित

198 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जाॅच



जैसलमेर 18 नवम्बर/डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बुधवार को जैसलमेर शहर के वार्ड संख्या-30, सभा भवन भील बस्ती स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 27 पर एक दिवसीय निःषुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया।

उन्होने बताया कि बबर मगरा कच्ची बस्ती में आयोजित आउटरिच चिकित्सा षिविर में डाॅ. चंदन सिंह द्वारा कुल 198 मरीजो के स्वास्थ्य की जाॅच व परामर्ष संबंधी सेवाएॅ प्रदान कर निःषुल्क दवा वितरण की गई । चिकित्सा षिविर में 11 बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं 9 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भी किया गया। चिकित्सा षिविर आयोजन में विजय सिंह, मांगीलाल,दिनेष सोनी व अनिल कुमार ने सहयोग प्रदान किया ।

---000---

बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर 18 नवम्बर/बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 26 नवंबर को दोपहर 3 बजेें कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गयी है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बृजलाल मीणा ने यह जानकारी दी।

---000---

पानी के उचित वितरण एवं प्रबन्धन व पानी चोरी रोकने के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापित
जैसलमेर 18 नवम्बर/रबी फसल 2015-16 के दौरान काष्तकारों की समस्याओं के निराकरण एवं पानी की उचित वितरण एवं प्रबन्धन तथा पानी की चोरी रोकनें के लिए सम्भाग स्तर पर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता इन्दिरा गांधी नहर परियोजना कार्यालय में एक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना तुरन्त प्रभाव से अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता मीणा ने एक आदेष जारी कर की है। आदेष के अनुसार नियन्त्रण कक्ष के दुरभाष नं. 02992-252510 है। नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी सहायक अभियन्ता लगाये गऐ है।

जालोर इफको द्वारा जिला सहकारी गोष्ठी का आयोजन



जालोर इफको द्वारा जिला सहकारी गोष्ठी का आयोजन


जालोर 18 नवम्बर -इफको द्वारा 62वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उत्तम गुणवत्ता की उर्वरक समय पर उपलब्ध करवाने में इफको का बहुत बडा योगदान हैं। उन्होंने खाद के कट्टे पर लिखी दरों से अधिक कीमत पर खाद का विक्रय नहीं करने तथा समय पर किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जिले में खाद की मालगाडी की व्यवस्था होने से अब किसानों को खाद की कमी नहीं होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उचित दर पर खाद मिल जाता हैं जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होता हैं।

इफको जोधपुर के मुख्य क्षेत्राीय प्रबन्धक दिलीप कुमार सिंवर ने क्षेत्राीय कार्यालय के समस्त जिलों की उर्वरक बिक्री में हुई वृद्धि व वर्तमान विपणन व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए भुगतान आरटीजीएस से करने की सलाह दी। उन्होेंने रासायनिक खादों के गोदामों में सुरक्षित रख-रखाव की वैज्ञानिक विधि व खादों के सही तरीके से उपयोग की तकनीकी जानकारी भी दी। इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक राजेन्द्र खर्रा ने कारखानों मे खादों के बनने से लेकर सरकारी आवंटन द्वारा किसानों तक पहुंचने तक की पूरी प्रक्रिया बताई। उन्होंने समितियों को अधिक भण्डारण करने की सलाह दी तथा इफको द्वारा जारी भण्डारण योजना की जानकारी देते हुए कहा कि समितियों केा इफको द्वारा भण्डारण शुल्क व 20 रूपये प्रति टन डी ए पी पर प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं। उन्होंने इफको द्वारा किसानों को लाभ चलाये जा रहे विभिन्न कृषि प्रसार कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में जालोर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक ओमपाल सिंह भाटी ने समितियों को बेहतर वित्तीय प्रबन्ध करके लाभ प्राप्त करने की सलाह देते हुए रासायनिक खादों के व्यवसाय करने में बैंक से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही। कृषि विभाग के उप निदेशक भूरालाल पाटीदार ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा कृषि तकनीक जानकारी के लिए किसान सेवा केन्द्रों व विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क में रहने की सलाह दी। गोष्ठी में सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार बाबूलाल, भूमि विकास बैंक जालोर के सचिव विरेन्द्र सिंह व इफको साधारण सभा के सदस्य हीराराम चैधरी ने भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में इफको जालोर के वरिष्ठ क्षेत्रा प्रबन्धक बी एल कुमावत ने जिले की उर्वरक खपत, फसली क्षेत्रा आदि के आंकडे प्रस्तुत करते हुए इफको के नये उत्पाद घुलनशील उर्वरको की उपयोग विधि व किसानों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिले में खाद का व्यवसाय करने वाली समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक व अध्यक्ष, क्रय-विक्रय सह समितियों के व्यवस्थापक, सहकारी बैंक व सहकारी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

भारत और रूस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास इन्द्रा 2015 समाप्त





भारत और रूस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास इन्द्रा 2015 समाप्त
भारत-रूसी सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, राजस्थान पर 18 नवम्बर 2015 को समाप्त हो गया। अभ्यास का आखिरी पड़ाव महाजन फील्ड फायरिंग रेंज पर आयोजित किया गया जिसमें दोनो देशों की संयुक्त सेनाओं ने संयुक्त राष्ट्र संघ के अन्तर्गत एक तीसरे राष्ट्र की सरकार को आतंकवाद से लड़ने में सहयोग दिया। ज्ञातव्य है कि दोनों, भारत और रूस भी आज इसी प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। युद्धाभ्यास के दौरान यह देख कर आश्वासन हुआ कि न सिर्फ दोनों देशों की चुनौतियाँ एक समान हैं, बल्कि उन चुनौतियों से लड़ने का तरीका भी समान है।

इन्द्रा-2015 की शुरूआत 08 नवम्बर 2015 को हुई थी जिसमें दोनों देशों के सैन्य दलों ने प्रशिक्षण पर ध्यान केन्द्रित किया तथा एक दूसरे की कार्य शैली को समझने का प्रयास किया।


दो सप्ताह के कडे़ प्रशिक्षण के बाद यह युद्धाभ्यास एक उर्जावान समापन समारोह के साथ समाप्त हुआ जिसमें दोनों देशों के सैन्य दलों ने अपनी संस्कृति और प्रतिभा का परिचय दिया। समापन समारोह के पहले एक बंधक छुड़ाने की ड्र्लि का प्रदर्षन हुआ।

इन्द्रा-2015 भारत और रूस की सेनाओं के बीच नियमित रूप से आयोजित होने वाले युद्धाभ्यासों का एक हिस्सा था। इस युद्धाभ्यास से पुनः यह तथ्य प्रबल रूप से सामने आया है कि संयुक्त प्रयास और आपसी समझ से न सिर्फ सफलता की सम्भावनाएँ ज्यादा हैं, अपितु यही दोनो देशों के हित में है।

श्री पुष्कर मेला 2015 पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कल,7 हजार 788 पशुओं की आमद




श्री पुष्कर मेला 2015 पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कल

अजमेर 18 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कल 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ करेंगे।

पुष्कर पशु मेला के मेला मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना ने बताया कि गुरूवार 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा और दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

ध्वजारोहण के पश्चात् 9.30 बजे माण्डणा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और ऊंट श्रृंगारक श्री अशोक टांक द्वारा ऊंट श्रृंगार का प्रदर्शन किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में 250 स्कूली छात्राओं द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात् यतीन्द्र शास्त्राी द्वारा व्यायाम प्रदर्शन होगा। मेले में ग्रामीणों और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन 10.30 बजे किया जाएगा। सांय 5 बजे दीपदान, रंगोली, महाआरती का आयोजन होगा। इसके पश्चात् 7.30 बजे अस्तित्व लाईव के साथ हाॅट बैलून नाईट ग्लो का रोमांच अनुभव किया जा सकता है।

पुष्कर पशु मेले में अब तक 7 हजार 788 पशुओं की आमद
अजमेर 18 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बुधवार को 1764 पशु आए। जिनमें से 842 उष्ट्र वंश, 836 अश्व वंश, 64 गौ वंश, 16 भैंस वंश और 6 गधा-गधी हैं। इन्हें मिलाकर पुष्कर मेले में अब तक 7788 पशुओं की आमद दर्ज हो गयी है। जिनमें से 4 हजार 625 उष्ट्रवंश, 2 हजार 974 अश्ववंश, 149 गौवंश, 32 भैंस वंश, 6 गधा-गधी तथा 2 बकरा-बकरी है। सर्वाधिक ऊंट भगवानपुरा बी तथा सर्वाधिक अश्व तिलोरा ए चैकी से दर्ज किए गए है।

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष 20 नवम्बर को अजमेर में
अजमेर 18 नवम्बर। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता 20 नवम्बर को दिल्ली से अजमेर आएंगे। श्री गुप्ता अजमेर से 22 नवम्बर को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


श्रीमती अंसारी 26 नवम्बर को अजमेर में
अजमेर 18 नवम्बर। उपराष्ट्रपति महामहिम हामिद अंसारी की पत्नि श्रीमती सलमा अंसारी 26 नवम्बर को सांय 6 बजे अजमेर पहुंचेगी। वे यहां पहुंचकर दरगाह शरीफ जाएंगी और शुक्रवार 27 नवम्बर को सालासर के लिए प्रस्थान करेंगी।


हार्टफुलनेस की कार्यशाला जारी

अजमेर 18 नवम्बर। हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन की तीन दिवसीय ध्यान योग की कार्यशाला श्री गुरू हरिकिशन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय धोला भाटा में जारी हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति सामरवाल ने बताया कि विद्यालय में 73 संभागीयों ने हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन के द्वारा हृदयानुभूति के द्वारा अपने उच्चतम स्व से जुड़कर स्थिरता एवं शक्ति का अनुभव प्राप्त किया गया। हृदयानुभूति से आन्तरिक समझ को उचित दिशा प्राप्त होती है। इसमें शिथिलीकरण के द्वारा तन-मन को तनाव से मुक्त करके शान्ति की राह पर ले जाने की तकनीक बताई गई। कार्यशाला में आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना के साथ राज सोनी, जी.पी.राजावत एवं मनीष गहलोत ने समन्वयक है।

बनाई आपत्तिजनिक क्लिपिंग, करता रहा शर्मनाक हरकत

बनाई आपत्तिजनिक क्लिपिंग, करता रहा शर्मनाक हरकत


अजमेर। गेगल थाने में एक युवती ने युवक पर मोबाइल फोन में आपत्तिजनक क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देकर ढाई साल तक देह शोषण करने का आरोप लगाने की शिकायत दी है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने जरिए अदालती इस्तगासे के दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि ढाई साल पहले मंगरी निवासी शंकर पुत्र श्योकरण उसे फिल्म दिखाने के बहाने अजमेर लेकर रवाना हुआ। लेकिन आरोपित सिनेमा हॉल ले जाने की बजाय चाचियावास-भवानीखेड़ा के जंगल में ले गया और उसके साथ दुराचार किया। आरोपित उसे फिल्म बाद में देखने की बात कहकर वापस घर के बाहर छोड़ गया।

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने दुराचार के वक्त मोबाइल फोन से उसकी अश्लील तस्वीर बना ली थी। वही क्लिपिंग सार्वजनिक कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर वह अलग-अलग स्थानों पर ढाई साल तक उसका देहशोषण करता रहा। आरोपित ने अपनी शादी होने के बाद भी एक साल पहले तक उसे शादी का झांसा दिया। पीडि़ता का कहना है कि बदमानी के डर से वह चुप रह कर आरोपित की बातें मानती रही। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

पाकिस्तान में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत

पाकिस्तान में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत
  
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जफ्फार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल 'जियो टीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में ट्रेन चालक और सहायक चालक शामिल है. बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से रावलपिंडी जा रही यह रेलगाड़ी बोलन जिले में पटरी से उतर गई.




समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के अनुसार, पूर्व में रेलवे के एक वरिष्ट अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि हादसे में 20 लोग मारे गए हैं और अन्य 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, लेकिन राहत कार्य से जुड़े सूत्रों ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है. रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने रेल हादसे में 12 लोगों के मरने की बात कही है. बलूचिस्तान के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने कहा कि हादसे की वजह रेलगाड़ी के ब्रेक फेल होना है.




घायलों को क्वेटा शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है. सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान में अनुसार, हादसे के बाद एंबुलेंस के साथ एक त्वरित बचाव बल घटनास्थल पर पहुंच गया है. बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान के लिए क्वेटा रवाना हो गए हैं. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में मस्तंग जिले में रेल पटरी पर हुए एक बम विस्फोट में जफ्फार एक्सप्रेस के तीन यात्रियों की मौत हो गई थी और 11 अन्य यात्री घायल हुए थे.







जैसलमेर: एक ही परिवार के चार सदस्य नहर में डूबे

जैसलमेर: एक ही परिवार के चार सदस्य नहर में डूबे


जैसलमेर. जिले के नाचना गांव के समीप इंदिरा गांधी नहर में डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अब तक इनमें से तीन के शव निकाले जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सत्याया निवासी तनेरावसिंह (31), किशन कंवर, (26), चंचल कंवर (11) व गणपतसिंह (9) सोमवार रात को इंदिरा गांधी मुख्य नहर की 1266 आरडी में कूद गए।

मंगलवार सुबह आस-पास के लोगों ने तैरते हुए शव देखे तो उन्होंने पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी। इस पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गोताखोरों की टीम ने तीनों के शव निकाल लिए हैं तथा गणपतसिंह की तलाश जारी है। इसकी वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

जैसलमेर जिले की प्रथम महिला प्रेम धनदे का हुआ आरपीएस में चयन



जैसलमेर जिले की प्रथम महिला प्रेम धनदे का हुआ आरपीएस में चयन


जिले की प्रथम महिला प्रेम धनदे का हुआ आरपीएस में चयन

आरपीएस में चयन होने पर ख़ुशी की लहर

लोग धनदे परिवार को फोन कर दे रहे है बधाइयां

प्रेम धनदे पीसीसी सचिव रूपाराम धनदे की है बेटी

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने भी मिठाई खिलाकर दी बधाई

जैसलमेर गौे पूजन एवं गौरज संकलन के कार्यक्रम जिले भर मे जारी



जैसलमेर गौे पूजन एवं गौरज संकलन के कार्यक्रम जिले भर मे जारी
गौधाम पथमेडा के गौऋषी स्वामी श्री दतषरणानंद जी की प्रेरणा से सम्पूर्ण राजस्थान में चलाये जा रहे गौ पूजन एवं गौरज संकलन कार्यक्रमों की कडी में देवीकोट खण्ड के उगवा, नरसिंगों की ढाणी , कोरवा, शौभ मूलिया गैराजा एवं म्याजलार में उक्त कार्यक्रम सम्पर्ण विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। म्याजलार गाव में कलष यात्रा के साथ गौ यात्रा का आयोजन विषेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कलष धारण कर चलती बालिकाओं के समूह एवं गांव के गौ भक्तों के हुजूम के साथ सबसे आगे सजी धजी गौमाता ने सम्पूर्ण क्षैत्र में ग्रामीणों के मध्य गौ भक्ति का वातावरण उत्पन्न कर दिया।

पथमेडा गौधाम के लिये चल रहे गौ पूजन एवं गौरज संकलन के अनुष्ठानों के क्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की म्याजलार शाखा के कार्यकत्र्ताओं ने यह विषेष आयोजन कर बाद में आठ यजमानों की उपस्थिति में यज्ञ हवन एवं सामुहिक आरती का कार्यक्रम किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के जैसलमेर जिला प्रचारक इन्द्रसिंह ने बताया कि नंद गांव सिरोंही में सुरभि शक्तिपीठ की स्थापन्ना का उद्वेष्य हिन्दु समाज को गांव की सेवा एवं रक्षा के लिये तैयार करना तथा भारत में गौ हत्या का पूर्ण निषेघ करवाना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के विभाग सघ चालक डा0 दाउलाल शर्मा ने की उन्होने अपने उद्वबौधन में गाय से संबधित विज्ञान की सरल भाषा में जानकारी दी। कार्यकम का संचालन जिला ग्राम विकास प्रमुख घेवरसिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में गौरज संकलन समिति खण्ड म्याजलार के संयोजक औंकारसिंह ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।

नगर जैसलमेर का कार्यकम गौपाष्टमी को होगा

नगर के गौसेवा प्रमुख एवं गौरज संकलन समिति के संयोजक मेहताबसिंह एवं सह सयोंजक महेष शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 16.11.2015 को नगर के किषनघाट क्षैत्र में उक्त कार्यक्रमत आयोजित किया गया था। जैसलमेर नगर का अंतिम भव्य कार्यक्रम दिनांक 19.11.2015 को दोपहर 4.00 बजे गडीसर के पास स्थित आसरीमढ में आयोजित किया जायेगा।इस हेतु दोपहर 2.00 बजे से दो कलष यात्राओं का आयोजन होगा। प्रथम कलष यात्रा अमरसागर गेट गणेष जी के मन्दिर एवं द्वितीय कलष यात्रा आर पी काॅलोनी स्थित कालेडूंगरराय मन्दिर से प्रारम्भ होकर आसरीमढ तक होगी। इस कार्यक्रम में आसरीमढ के संत षिवसुखनाथ जी एवं बौद्विककत्र्ता जेठूदान जी उपस्थित रहेगें। उन्होने समस्त नगर वासियों से इस अवसर पर शौभायात्रा एवं गौपूजन में भाग लेने का आहवान किया।

अजमेर 17 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारम्भ होगा।



अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की आम सभा 20 नवम्बर को
अजमेर 17 नवम्बर। अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. की 105वीं आम सभा का आयोजन 20 नवम्बर को होगा।

अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. के प्रबंध निदेशक श्री विनोद शर्मा ने बताया कि 20 नवम्बर को बैंक की 105वीं आम सभा जवहार रंगमंच पर 11 बजे आयोजित होगी। इसमें सदस्य समितियों के अधिकृत प्रतिनिधि भाग लेंगे।


हार्टफुलनेस की कार्यशाला गुरू हरिकिशन विद्यालय में
अजमेर 17 नवम्बर। हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन की तीन दिवसीय ध्यान योग की कार्यशाला का आयोजन श्री गुरू हरिकिशन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय धोला भाटा में 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। कार्यशाला का संचालन प्रशिक्षक अंकुर तिलक गहलोत तथा समन्वय चन्द्रमोहन शर्मा और सुभाष प्रजापति द्वारा किया जाएगा।


पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ 19 नवम्बर को

अजमेर 17 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारम्भ होगा।

पुष्कर पशु मेला के मेला अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र गांधी ने बताया कि गुरूवार 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा और विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां द्वारा इसे यादगार बनाया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात् 9.30 बजे माण्डणा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और ऊंट श्रृंगारक श्री अशोक टांक द्वारा ऊंट श्रृंगार का प्रदर्शन किया जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात् यतीन्द्र शास्त्राी द्वारा व्यायाम प्रदर्शन होगा। इसी दिन देशी और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन 10.30 बजे किया जाएगा। सांय 5 बजे दीपदान, रंगोली, महाआरती का आयोजन होगा। इसके पश्चात् 7.30 बजे अस्तित्व लाईव के साथ हाॅट बैलून नाईट ग्लो का रोमांच अनुभव किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे देशी और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य सतौलिया मैच का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात् पारम्परिक खेल प्रतियोगिता लंगड़ी टांग खेली जाएगी। प्रातः 11 बजे गोरबंध ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित होगी। दोपहर 12 बजे ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ऊंट अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार को सांय 6.30 बजे विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय दुल्हा -दुल्हन प्रतियोगिता का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रेम जोशवा लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो 7.30 बजे आरम्भ होगा।

पुष्कर मेले में शनिवार 21 नवम्बर के दिन ग्रामीणों और विदेशी पर्यटकों के मध्य प्रातः 10 बजे कब्ड्डी की प्रतियोगिता होगी और 11 बजे अश्व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सांय 7 बजे गुलाबो अपनी रंगारंग प्रस्तुतिया देंगी। इसके पश्चात् इंडियन आॅशियन लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो होगा। रात्रि 9.30 बजे लाफ्टर शो का आनन्द उठाया जा सकेगा।

रविवार 22 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन गुरूद्वारा से किया जाएगा। अपरान्ह 4 बजे शिल्प ग्राम बाजार तथा 4.30 बजे गीर व संकर पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इसके पश्चात् 5 बजे प्रदर्शनी स्थल पर ही विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। सांय 7 बजे बेस्ट आॅफ राजस्थान के साथ बैलून नाईट ग्लो का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द उठाया जा सकता है। जिसमें नाथुलाल सोलंकी का नगाड़ा वादन, सुनिल कान्त गुप्ता का बांसुरी वादन, सुभा मुद्दगल की प्रस्तुति तथा हेमन्त देवड़ा समूह का राजस्थानी लोक नृत्य शामिल होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर रात्रि 10 बजे आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा।

उन्होंने बताया कि सोमवार 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मूंछ प्रतियोगिता, 11.30 बजे साफा व तिलक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अपरान्ह 4 बजे हैरिटेज वाॅक होगी। सांय 6 बजे जैसलमेर बाॅयज द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् योम एण्ड वांग ली तथा जेवीश हार्प अपना प्रस्तुतिकरण देंगे। लोकल कल्चरल प्रोग्राम के साथ बैलून नाईट ग्लो 7.30 बजे होगा। सोमवार को रात्रि 8 बजे पण्डित विश्व मोहन भट्ट द्वारा मोहन वीणा वादन, 8.45 बजे कैलाश खैर तथा 9.30 बजे ओड़िसी नृत्यांगना तेजस्वनी द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी।

डाॅ. गांधी ने बताया कि मंगलवार 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे महिलाओं की मटका दौड़ प्रतियोगिता, संगीतमय कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रातः 11 बजे हैरिटेज वाॅक मे भाग लिया जा सकता है। सांय 7 बजे मिडीवल पुण्डिट्ज लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो होगा। रात्रि 9 बजे पश्चििमी क्षेत्रा सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। बुधवार 25 नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 9 बजे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्ववधान में 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक 8 दिवसीय निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की जानकारी प्रदान करने के लिए बुधवार 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के अधीक्षक कक्ष कमरा संख्या 88 में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।

प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण

एनसीसी द्वारा अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान शिविर 18 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदान करने के लिए 18 नवम्बर को सांय 4 बजे 2 राज नेवल एन.सी.सी. यूनिट, बजरंग गढ़ के पीछे, अजमेर के काॅफ्रेंस हाॅल में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।



अजमेर डेयरी ने विभिन्न बीमा योजनाओं की शुरूआत की: 20 नवम्बर तक समितियों से सूचनाएं मांगी
अजमेर 17 नवम्बर। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अपनी समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों की सुरक्षार्थ विभिन्न बीमा योजनाओं की शुरूआत करते हुए जिले की सभी सहकारियों समितियों एवं दुग्ध संग्रह केन्द्रों से बीस नवम्बर तक सभी प्रकार की सूचनाएं मांगी है।

डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न आज एक बैठक में संचालक मंडल द्वारा लिए गए निर्णयों की तत्काल क्रियान्वति हेतु एक परिपत्रा जारी कर विभिन्न बीमा योजनाओं से दुग्ध उत्पादकों को जोड़ने के लिए आगामी 20 नवम्बर तक सभी प्रकार की सूचनाएं चाही है।

श्री चैधरी ने बताया कि डेयरी द्वारा प्रारम्भ सरस सुरक्षा कवच योजना में 18 से 59 वर्ष के दुग्ध उत्पादक सदस्यों को जोड़ा जाएगा जिनमें वार्षिक प्रीमियम 100 रूपये प्रति सदस्य देय है। इसमें आर.सी.डी.एफ. के अंशदान देने के पश्चात शेष अंशदान संघ, समिति व सदस्य द्वारा बराबर वहन किया जाएगा। आरोग्य बीमा योजना से भी सभी दुग्ध उत्पादको को समितियों द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार करनाल में आयोजित होने वाले आईडा में भी समितियों के विभिन्न सदस्यों को भी भेजा जाएगा। जिनकी सूची समितियों से मांगी गई है। नाबार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 व 2012-13 में दुधारू पशु क्रय हेतु बैंक से लिए गए ऋण के बकाया अनुदान के भुगतान की भी कार्यवाही की गई है।

डेयरी अध्यक्ष के अनुसार एन.डी.पी. योजना के तहत 272 समितियों को ए.एम.सी.यू. दिए जा चुके हंै। समितियां इन्हें तत्काल शुरू कर पशुपालकों को लाभान्वित करें। एन.डी.पी. प्रथम योजना में 102 बी.एम.सी. लगाए जाने हंै।

उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों से अनुरोध किया कि वे 16 नवम्बर से पशु पालन विभाग द्वारा प्रारम्भ किए गए टीकाकरण अभियान का पूरा लाभ उठाए जिसमंे पशुओं में सुगल्या बीमारी का इलाज किया जा रहा है।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें 
अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
जालोर 17 नवम्बर - जिल कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण कार्य के लिए बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों में गोदाम निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव सम्बन्धित ग्राम सेवक, पटवारी तथा जेसीसीबी या जीएसएस के बैंक अधिकारी द्वारा भूमि का निरीक्षण कर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को उन समस्त ग्राम पंचायतों का चिन्हीकरण करने के लिए कहा जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक सामग्री उपलब्ध हैं।

उन्होंने जालोर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबन्धक को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित जीएसएस पर नियुक्त बैंक अधिकारी को पाबन्द करें कि वे निर्माण कार्यो का पर्यवेक्षण कर निरीक्षण पुस्तिका में टिप्पणी अंकित करे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण सम्बन्धित जानाकरी देने के लिए कहा।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता (ईजीएस) हरिकृष्ण व सहकारी समितियां जालोर के उप रजिस्ट्रार बाबूलाल उपस्थित थे।

---000---

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2.50 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी
जालोर 17 नवम्बर -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 5 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों कोे मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के थांवला ग्राम के भंवरलाल पुत्रा मांगीलाल मेघवाल, जसवन्तपुरा तहसील के रामसीन निवासी गोरखाराम पुत्रा मोडाजी मेघवाल, रानीवाडा तहसील के रानीवाडा खुर्द निवासी श्रीमती चम्पा देवी पत्नी खंगाराम भील व वगतापुरा ग्राम के शौकत खान पुत्रा जलाल खान की सडक दुर्घटना में तथा जसवन्तपुरा तहसील के झाक निवासाी अभयसिंह पुत्रा अर्जुनसिंह रावणा राजपूत की कुएं में गिरने पर डूबने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

बीआरजीएफ के तहत 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर 17 नवम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत (बीआरजीएफ) जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा में 2 सामान्य श्रेणी लाभार्थ विकास कार्यो के लिए 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत जसवन्तपुरा विकास अधिकारी से प्राप्त तकनीमों की सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जांच उपरान्त जारी तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसरण में 2 सामान्य श्रेणी लाभार्थ विकास कार्यो के लिए 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। स्वीकृत राशि के तहत धानसा ग्राम मे चैहटा जैन मन्दिर से बदाराम सोनी के घर तक सीसी मय खरंजा निर्माण व पावटी ग्राम में नारायण प्रजापत के घर से सजावा कंुआ तक खरंजा निर्माण कार्य करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत 8 लाख की कुल राशि में से 1 लाख 42 हजार रूपये श्रम पर व 6 लाख 58 हजार सामग्री पर व्यय किये जायेंगे तथा कार्य तकनीकी स्वीकृति के अनुसार ही कियेय जायेंगे।

---000---

संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को

जालोर 17 नवम्बर -जिले में प्रत्येक नोडल मुख्यालय पर संस्था प्रधानों की बैठक 19 नवम्बर गुरूवार को आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक नोडल मुख्यालय पर 19 नवम्बर को संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने संस्था प्रधानो को निर्देश दिये हैं कि वे शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में बिन्दुओं की सूचना तथा पातेय वेतन प्र.अ.पदोन्नत कार्मिकों के कार्यमुक्ति, विद्यार्थी कोष, विकास कोष, नियम विरूद्ध सैटअप परिवर्तन, शाला दर्पण, इन्सपायर अवार्ड, वाटर हार्वेस्टिंग, आईसीटी द्वितीय चरण के सामग्री हस्तान्तरण, सत्रा 2015-16 की साईकिलों की अतिरिक्त मांग, डिजिटल लिट्रेसी, पालनहार योजना, अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण, पेयजल व्यवस्था, लहर कक्ष की स्थापना एवं तम्बाकू मुक्त विद्यालय से सम्बन्धित निर्धारित प्रपत्रा में सूचना स्वयं के विद्यालय के साथ ही गांव में स्थित निजी विद्यालयों से प्राप्त कर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

चारण/171115

समाचार डायरी आज के जैसलमेर कचहरी परिसर से समाचार

 समाचार डायरी आज के जैसलमेर कचहरी परिसर से समाचार 
आवंटित ग्राम पंचायतो में अधिकारी पहंुच कर भामाशाह सर्वे एवं सीडिंग

की प्रगति से अवगत करावें- जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा

जैसलमेर 17 नवम्बर/ जिले में वर्तमान में जो भामाशाह योजना चल रही है उक्त योजना के कार्य को गति देने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरों पर जिले में कार्यरत अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर निर्देश दिये गये थे अपनी आवंटित ग्राम पंचायत में पहुंच कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में प्रतिनियुक्त प्रगणक से सम्पर्क करे जो कि भामाशाह योजना से संबंधित सर्वे तथा ग्राम पंचायत स्तर स्थापित ई-मित्र कंेद्रों से सम्पर्क कर प्रगति के संबंध में सूचना प्रतिदिन जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को सूचना देने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन दिनांक 16.11.15 को समीक्षा करने पर पाया गया कि अधिकतर अधिकारी प्रगति से अवगत नहीं करवा रहे है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में पहुंच कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन कार्ड से संबंधित तथा नरेगा में लगे श्रमिकों के सर्वे एवं सीडिंग की वस्तु स्थिति से जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को अवगत करावें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/कौताही न बरती जावें।

---000---

एयरफोर्स के ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के सम्बन्ध में समय रहतें तैयारी करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/भारतीय वायु सेना के माह मार्च में एयरफोर्स की चाॅंधन में फिल्ड फायरिंग रेंज में 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के आयोजन के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एयरफोर्स अधिकारियों द्धारा विभिन्न विभागों के माध्यम से करवाए जानें वालें कार्याे एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनको सौंपे गये कार्यो को 15 फरवरी तक पूर्ण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए जो भी कार्य करवाए जानें है उसकों ही ष्षीध्र ही प्रारम्भ कराए जाना सुनिष्चित करलें।

जिला कलक्टर षर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आयरन फिस्ट 2016 की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, एयरफोर्स स्टेषन के ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आन्नद के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दियें कि वे चाँधन गाॅंव से फिल्ड फायरिंग रंेज तक सडक की मरम्मत अच्छी गुणवता के साथ करानें के निर्देष दियें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दियें िकवे न्यायालय काॅलोनी से एयरफोर्स अस्पताल तक सडक की मरम्मत करवा दें। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड एवं मोबाइल ष्षौचालय उपलब्ध करानें के निर्देष दियें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस मय स्टाफ व उपकरणों सहित उपलब्ध करानें के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप फायरिंग रेंज के लिए विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से कराने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप आवास व्यवस्था सुनिष्चित करानें की भी आवष्यकता जताई।

पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जायेगा। गु्रप कैप्टन विजय आन्नद ने आयरन फिस्ट 2016 के सम्बन्ध में जिला प्रषासन से सहयोग की बात कही एवं किन-किन विभागों से क्या कार्य करवाये जानें है उसके बारें में जानकारी दी एवं 15 फरवरी तक कार्य सम्पादित कराने की बात कही।

---000---

होटलों, रेस्टोंरेटों में ठहरने वालें बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन गंभीरता से करावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जैसलमेंर ष्षहर, सम, खुहडी में संचालित होटलों, कैम्प, रेस्टोरेंट इत्यादि में ठहरने वालें व्यक्तियों का गंभीरता के साथ सत्यापन करानें के निर्देष दिये। उन्होंने सैन्य क्षेत्रों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्य करनें वालें मजदूरों की सेवाओं से पूर्व पुलिस द्धारा सत्यापन करवाने के भी निर्देष दिये। उन्होने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी न हों वहीं घुसपैठ रोके जानेे के लिए सुरक्षा एंजेसियों को पूरी चैकसी बरतनें पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने आन्तरिक सुरक्षा समन्वय जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, सीआईडीबीआई के निरीक्षक हेतुदान चारण के साथ ही एयरफोर्स, सीमा सुरक्षा बल एवं इन्टेंलीजेंसी के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को कहा कि वें बोर्डर क्षेत्र से जहाँ एपरोच रोड जा रही है वहीं लोंगे वाला सीमा चैकपोस्ट से गुजरनें वालें वाहनों एवं व्यक्तियों की जानकारी के लिए रजिस्टर का संधारण करें उसमें उसका नाम पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि अंकित करें। उन्होंने चैक पोस्टों पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखतें हुए सीसीटीवी कैमरें लगानें की भी बात कहीं।





उन्होंने सीमा क्षेत्र में विभिन्न एंजेंसियों के माध्यम से जिन ठेकेदारों द्धारा कार्य करवायें जातें है उस पर लगी लेबर का भी सत्यापन करावें एवं उन पर भी पूरी नजर रखें।

---000---

पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक बुधवार कों
जैसलमेर 17 नवम्बर/पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार, 18 नवंबर को प्रातः 11ः15 बजें पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गयी है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।

-विज्ञान व गणित संदर्भ व्यक्ति चयन कार्यषाला
जैसलमेर 17 नवम्बर/राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के अन्तर्गत वर्ष पर्यन्त षिक्षा गुणवता उन्नयन हेतु षिक्षक प्रषिक्षण आयोजित (गणित व विज्ञान) कराये जाते है। सत्र-2015-16 के शीतकालीन अवकाषों में लगभग 227 षिक्षकों के प्रषिक्षण आयोजित कराये जाने है। इन षिक्षक प्रषिक्षणों हेतु प्रषिक्षक चिन्हीकरण के लिये जिला स्तर पर एक दिवसीय कर्यषाला का आयोजन दिनांकः-20 नवम्बर 2015 को किया जाना है। इसके इच्छुक व्यक्ति (गणित / विज्ञान) प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/व्याख्याता /द्वितीय श्रेणी अध्यापक इस कार्यषाला में उपस्थित हो सकते है। कार्यषाला का आयोजन 10 बजे से 5 बजे तक क्च्ब् कार्यालय पर किया जायेगा।

---000---

सैटेलाईट प्रसारण से प्राथमिक कक्षाओ के षिक्षकों का प्रषिक्षण
जैसलमेर 17 नवम्बर/जैसलमेंर जिलें के समस्त राउमावि/रामावि/राबाउमावि/रामावि में कक्ष्ज्ञा 1 से 5 तक पढाने वालें षिक्षकों का प्रषिक्षण सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से 20 नवंबर तथा 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आईसीटी तृतीय चरण के कलस्टर विदयालयों में प्रषिक्षण दिया जायेगा।

जिला षिक्षा अधिकारी हरिप्रकाष डिडोंर ने बताया कि सैटेलाईट प्रसारण में एसआईक्यूई परियोजना की अवधारणा एवं उददेष्य विधालय स्तर पर एसआईक्यूई में होने वाली गतिविधियों तथा आधार रेखा आकलन एसआईक्यूई साम्रगी की उपलब्धता समूह निर्धारण षिक्षण योजना निर्माण बालकेन्द्रित एवं गतितिधि आधारित षिक्षण सतत् एवं व्यापक मूल्याकंन प्रक्रिया अभिलेख संधारण पर सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से प्रक्रियात्मक प्रस्तुतीकरण दिया जावेगा।

---000---