पेरिस।पेरिस में 7 सीरियल बम ब्लास्ट, महिला फिदायीन ने पुलिस के सामने खुद को उड़ाया
शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को पेरिस एक बार फिर दहला। बुधवार सुबह पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान सात बम धमाके हुए। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने महिला समेत दो आत्मघातियों को मार गिराया है। पुलिस जब महिला को गिरफ्तार करना चाह रही थी, उसी समय उसने खुद को उड़ा लिया। ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले के मास्टरमाइंड और नौवें हमलावर को पुलिस ने एक बिल्डिंग में घेर लिया है। पुलिस की मदद के लिए आर्मी भी पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि फ्रांस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है।
बम धमकी के बाद दो फ्लाइट डायवर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों से एयरलाइंस ने यह कदम उठाया। लॉस एंजिलिस-पेरिस फ्लाइट को साल्ट लेक सिटी डायवर्ट कर दिया गया है। दूसरी फ्लाइट जो कि वाशिंगटन से पेरिस जा रही था उसे नोवा स्कोटिया एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।
पेरिस हमले में आठ नहीं 9 आतंकी थे शामिल
पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी हमलों में नौवें आतंकवादी की संलिप्तता सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि इन हमलों में नौ आतंकवादी शामिल थे। एंटी-टेररिज्म सब डायरेक्टरेट (एसडीएटी), क्रिमिनल ब्रिगेड ऑफ पेरिस और द जनरल डायरेक्टरेट फॉर इंटरनल सिक्योरिटी द्वारा की जा रही जांच फिलहाल जारी है। पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'तीसरा आतंकवादी उस वाहन पर सवार था, जो पेरिस के 10वें एवं 11वें जिले में कैफे की छतों पर खूनखराबा मचाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, 'जांचकर्ताओं को सीसीटीवी टेप देखने के बाद पूरा यकीन हो गया है। वो वाहन रविवार रात बरामद हुआ। वाहन में से तीन कलाशनिकोव (एक तरह की राइफल) मिली हैं।'
आतंकवादियों को नष्ट कर देगा फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी अब कभी फ्रांस को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे, क्योंकि देश उन्हें नष्ट कर देगा। फ्रांस की ओर से रविवार रात सीरिया के राक्का शहर में किए गए हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने सासंदों को बताया, 'हम अब पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुके जिहादी आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की स्थिति में पहुंच गए हैं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें