जैसलमेर गौे पूजन एवं गौरज संकलन के कार्यक्रम जिले भर मे जारी
गौधाम पथमेडा के गौऋषी स्वामी श्री दतषरणानंद जी की प्रेरणा से सम्पूर्ण राजस्थान में चलाये जा रहे गौ पूजन एवं गौरज संकलन कार्यक्रमों की कडी में देवीकोट खण्ड के उगवा, नरसिंगों की ढाणी , कोरवा, शौभ मूलिया गैराजा एवं म्याजलार में उक्त कार्यक्रम सम्पर्ण विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। म्याजलार गाव में कलष यात्रा के साथ गौ यात्रा का आयोजन विषेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कलष धारण कर चलती बालिकाओं के समूह एवं गांव के गौ भक्तों के हुजूम के साथ सबसे आगे सजी धजी गौमाता ने सम्पूर्ण क्षैत्र में ग्रामीणों के मध्य गौ भक्ति का वातावरण उत्पन्न कर दिया।
पथमेडा गौधाम के लिये चल रहे गौ पूजन एवं गौरज संकलन के अनुष्ठानों के क्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की म्याजलार शाखा के कार्यकत्र्ताओं ने यह विषेष आयोजन कर बाद में आठ यजमानों की उपस्थिति में यज्ञ हवन एवं सामुहिक आरती का कार्यक्रम किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के जैसलमेर जिला प्रचारक इन्द्रसिंह ने बताया कि नंद गांव सिरोंही में सुरभि शक्तिपीठ की स्थापन्ना का उद्वेष्य हिन्दु समाज को गांव की सेवा एवं रक्षा के लिये तैयार करना तथा भारत में गौ हत्या का पूर्ण निषेघ करवाना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के विभाग सघ चालक डा0 दाउलाल शर्मा ने की उन्होने अपने उद्वबौधन में गाय से संबधित विज्ञान की सरल भाषा में जानकारी दी। कार्यकम का संचालन जिला ग्राम विकास प्रमुख घेवरसिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में गौरज संकलन समिति खण्ड म्याजलार के संयोजक औंकारसिंह ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।
नगर जैसलमेर का कार्यकम गौपाष्टमी को होगा
नगर के गौसेवा प्रमुख एवं गौरज संकलन समिति के संयोजक मेहताबसिंह एवं सह सयोंजक महेष शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 16.11.2015 को नगर के किषनघाट क्षैत्र में उक्त कार्यक्रमत आयोजित किया गया था। जैसलमेर नगर का अंतिम भव्य कार्यक्रम दिनांक 19.11.2015 को दोपहर 4.00 बजे गडीसर के पास स्थित आसरीमढ में आयोजित किया जायेगा।इस हेतु दोपहर 2.00 बजे से दो कलष यात्राओं का आयोजन होगा। प्रथम कलष यात्रा अमरसागर गेट गणेष जी के मन्दिर एवं द्वितीय कलष यात्रा आर पी काॅलोनी स्थित कालेडूंगरराय मन्दिर से प्रारम्भ होकर आसरीमढ तक होगी। इस कार्यक्रम में आसरीमढ के संत षिवसुखनाथ जी एवं बौद्विककत्र्ता जेठूदान जी उपस्थित रहेगें। उन्होने समस्त नगर वासियों से इस अवसर पर शौभायात्रा एवं गौपूजन में भाग लेने का आहवान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें