मंगलवार, 17 नवंबर 2015

पाकिस्तान में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत

पाकिस्तान में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत
  
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जफ्फार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल 'जियो टीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में ट्रेन चालक और सहायक चालक शामिल है. बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से रावलपिंडी जा रही यह रेलगाड़ी बोलन जिले में पटरी से उतर गई.




समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के अनुसार, पूर्व में रेलवे के एक वरिष्ट अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि हादसे में 20 लोग मारे गए हैं और अन्य 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, लेकिन राहत कार्य से जुड़े सूत्रों ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है. रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने रेल हादसे में 12 लोगों के मरने की बात कही है. बलूचिस्तान के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने कहा कि हादसे की वजह रेलगाड़ी के ब्रेक फेल होना है.




घायलों को क्वेटा शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है. सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान में अनुसार, हादसे के बाद एंबुलेंस के साथ एक त्वरित बचाव बल घटनास्थल पर पहुंच गया है. बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान के लिए क्वेटा रवाना हो गए हैं. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में मस्तंग जिले में रेल पटरी पर हुए एक बम विस्फोट में जफ्फार एक्सप्रेस के तीन यात्रियों की मौत हो गई थी और 11 अन्य यात्री घायल हुए थे.







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें