बुधवार, 18 नवंबर 2015

बनाई आपत्तिजनिक क्लिपिंग, करता रहा शर्मनाक हरकत

बनाई आपत्तिजनिक क्लिपिंग, करता रहा शर्मनाक हरकत


अजमेर। गेगल थाने में एक युवती ने युवक पर मोबाइल फोन में आपत्तिजनक क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देकर ढाई साल तक देह शोषण करने का आरोप लगाने की शिकायत दी है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने जरिए अदालती इस्तगासे के दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि ढाई साल पहले मंगरी निवासी शंकर पुत्र श्योकरण उसे फिल्म दिखाने के बहाने अजमेर लेकर रवाना हुआ। लेकिन आरोपित सिनेमा हॉल ले जाने की बजाय चाचियावास-भवानीखेड़ा के जंगल में ले गया और उसके साथ दुराचार किया। आरोपित उसे फिल्म बाद में देखने की बात कहकर वापस घर के बाहर छोड़ गया।

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने दुराचार के वक्त मोबाइल फोन से उसकी अश्लील तस्वीर बना ली थी। वही क्लिपिंग सार्वजनिक कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर वह अलग-अलग स्थानों पर ढाई साल तक उसका देहशोषण करता रहा। आरोपित ने अपनी शादी होने के बाद भी एक साल पहले तक उसे शादी का झांसा दिया। पीडि़ता का कहना है कि बदमानी के डर से वह चुप रह कर आरोपित की बातें मानती रही। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें