मंगलवार, 17 नवंबर 2015

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें 
अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
जालोर 17 नवम्बर - जिल कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण कार्य के लिए बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों में गोदाम निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव सम्बन्धित ग्राम सेवक, पटवारी तथा जेसीसीबी या जीएसएस के बैंक अधिकारी द्वारा भूमि का निरीक्षण कर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को उन समस्त ग्राम पंचायतों का चिन्हीकरण करने के लिए कहा जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक सामग्री उपलब्ध हैं।

उन्होंने जालोर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबन्धक को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित जीएसएस पर नियुक्त बैंक अधिकारी को पाबन्द करें कि वे निर्माण कार्यो का पर्यवेक्षण कर निरीक्षण पुस्तिका में टिप्पणी अंकित करे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण सम्बन्धित जानाकरी देने के लिए कहा।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता (ईजीएस) हरिकृष्ण व सहकारी समितियां जालोर के उप रजिस्ट्रार बाबूलाल उपस्थित थे।

---000---

मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2.50 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी
जालोर 17 नवम्बर -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 5 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों कोे मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के थांवला ग्राम के भंवरलाल पुत्रा मांगीलाल मेघवाल, जसवन्तपुरा तहसील के रामसीन निवासी गोरखाराम पुत्रा मोडाजी मेघवाल, रानीवाडा तहसील के रानीवाडा खुर्द निवासी श्रीमती चम्पा देवी पत्नी खंगाराम भील व वगतापुरा ग्राम के शौकत खान पुत्रा जलाल खान की सडक दुर्घटना में तथा जसवन्तपुरा तहसील के झाक निवासाी अभयसिंह पुत्रा अर्जुनसिंह रावणा राजपूत की कुएं में गिरने पर डूबने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

बीआरजीएफ के तहत 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर 17 नवम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत (बीआरजीएफ) जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा में 2 सामान्य श्रेणी लाभार्थ विकास कार्यो के लिए 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत जसवन्तपुरा विकास अधिकारी से प्राप्त तकनीमों की सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जांच उपरान्त जारी तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसरण में 2 सामान्य श्रेणी लाभार्थ विकास कार्यो के लिए 8 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। स्वीकृत राशि के तहत धानसा ग्राम मे चैहटा जैन मन्दिर से बदाराम सोनी के घर तक सीसी मय खरंजा निर्माण व पावटी ग्राम में नारायण प्रजापत के घर से सजावा कंुआ तक खरंजा निर्माण कार्य करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत 8 लाख की कुल राशि में से 1 लाख 42 हजार रूपये श्रम पर व 6 लाख 58 हजार सामग्री पर व्यय किये जायेंगे तथा कार्य तकनीकी स्वीकृति के अनुसार ही कियेय जायेंगे।

---000---

संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को

जालोर 17 नवम्बर -जिले में प्रत्येक नोडल मुख्यालय पर संस्था प्रधानों की बैठक 19 नवम्बर गुरूवार को आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक नोडल मुख्यालय पर 19 नवम्बर को संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने संस्था प्रधानो को निर्देश दिये हैं कि वे शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में बिन्दुओं की सूचना तथा पातेय वेतन प्र.अ.पदोन्नत कार्मिकों के कार्यमुक्ति, विद्यार्थी कोष, विकास कोष, नियम विरूद्ध सैटअप परिवर्तन, शाला दर्पण, इन्सपायर अवार्ड, वाटर हार्वेस्टिंग, आईसीटी द्वितीय चरण के सामग्री हस्तान्तरण, सत्रा 2015-16 की साईकिलों की अतिरिक्त मांग, डिजिटल लिट्रेसी, पालनहार योजना, अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण, पेयजल व्यवस्था, लहर कक्ष की स्थापना एवं तम्बाकू मुक्त विद्यालय से सम्बन्धित निर्धारित प्रपत्रा में सूचना स्वयं के विद्यालय के साथ ही गांव में स्थित निजी विद्यालयों से प्राप्त कर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

चारण/171115

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें