मंगलवार, 17 नवंबर 2015

अजमेर 17 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारम्भ होगा।



अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की आम सभा 20 नवम्बर को
अजमेर 17 नवम्बर। अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. की 105वीं आम सभा का आयोजन 20 नवम्बर को होगा।

अजमेर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. के प्रबंध निदेशक श्री विनोद शर्मा ने बताया कि 20 नवम्बर को बैंक की 105वीं आम सभा जवहार रंगमंच पर 11 बजे आयोजित होगी। इसमें सदस्य समितियों के अधिकृत प्रतिनिधि भाग लेंगे।


हार्टफुलनेस की कार्यशाला गुरू हरिकिशन विद्यालय में
अजमेर 17 नवम्बर। हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन की तीन दिवसीय ध्यान योग की कार्यशाला का आयोजन श्री गुरू हरिकिशन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय धोला भाटा में 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। कार्यशाला का संचालन प्रशिक्षक अंकुर तिलक गहलोत तथा समन्वय चन्द्रमोहन शर्मा और सुभाष प्रजापति द्वारा किया जाएगा।


पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ 19 नवम्बर को

अजमेर 17 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारम्भ होगा।

पुष्कर पशु मेला के मेला अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र गांधी ने बताया कि गुरूवार 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा और विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां द्वारा इसे यादगार बनाया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात् 9.30 बजे माण्डणा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और ऊंट श्रृंगारक श्री अशोक टांक द्वारा ऊंट श्रृंगार का प्रदर्शन किया जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात् यतीन्द्र शास्त्राी द्वारा व्यायाम प्रदर्शन होगा। इसी दिन देशी और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन 10.30 बजे किया जाएगा। सांय 5 बजे दीपदान, रंगोली, महाआरती का आयोजन होगा। इसके पश्चात् 7.30 बजे अस्तित्व लाईव के साथ हाॅट बैलून नाईट ग्लो का रोमांच अनुभव किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे देशी और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य सतौलिया मैच का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात् पारम्परिक खेल प्रतियोगिता लंगड़ी टांग खेली जाएगी। प्रातः 11 बजे गोरबंध ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित होगी। दोपहर 12 बजे ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ऊंट अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार को सांय 6.30 बजे विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय दुल्हा -दुल्हन प्रतियोगिता का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रेम जोशवा लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो 7.30 बजे आरम्भ होगा।

पुष्कर मेले में शनिवार 21 नवम्बर के दिन ग्रामीणों और विदेशी पर्यटकों के मध्य प्रातः 10 बजे कब्ड्डी की प्रतियोगिता होगी और 11 बजे अश्व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सांय 7 बजे गुलाबो अपनी रंगारंग प्रस्तुतिया देंगी। इसके पश्चात् इंडियन आॅशियन लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो होगा। रात्रि 9.30 बजे लाफ्टर शो का आनन्द उठाया जा सकेगा।

रविवार 22 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन गुरूद्वारा से किया जाएगा। अपरान्ह 4 बजे शिल्प ग्राम बाजार तथा 4.30 बजे गीर व संकर पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इसके पश्चात् 5 बजे प्रदर्शनी स्थल पर ही विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। सांय 7 बजे बेस्ट आॅफ राजस्थान के साथ बैलून नाईट ग्लो का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द उठाया जा सकता है। जिसमें नाथुलाल सोलंकी का नगाड़ा वादन, सुनिल कान्त गुप्ता का बांसुरी वादन, सुभा मुद्दगल की प्रस्तुति तथा हेमन्त देवड़ा समूह का राजस्थानी लोक नृत्य शामिल होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर रात्रि 10 बजे आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा।

उन्होंने बताया कि सोमवार 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मूंछ प्रतियोगिता, 11.30 बजे साफा व तिलक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अपरान्ह 4 बजे हैरिटेज वाॅक होगी। सांय 6 बजे जैसलमेर बाॅयज द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् योम एण्ड वांग ली तथा जेवीश हार्प अपना प्रस्तुतिकरण देंगे। लोकल कल्चरल प्रोग्राम के साथ बैलून नाईट ग्लो 7.30 बजे होगा। सोमवार को रात्रि 8 बजे पण्डित विश्व मोहन भट्ट द्वारा मोहन वीणा वादन, 8.45 बजे कैलाश खैर तथा 9.30 बजे ओड़िसी नृत्यांगना तेजस्वनी द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी।

डाॅ. गांधी ने बताया कि मंगलवार 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे महिलाओं की मटका दौड़ प्रतियोगिता, संगीतमय कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रातः 11 बजे हैरिटेज वाॅक मे भाग लिया जा सकता है। सांय 7 बजे मिडीवल पुण्डिट्ज लाईव के साथ बैलून नाईट ग्लो होगा। रात्रि 9 बजे पश्चििमी क्षेत्रा सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। बुधवार 25 नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 9 बजे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्ववधान में 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक 8 दिवसीय निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की जानकारी प्रदान करने के लिए बुधवार 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के अधीक्षक कक्ष कमरा संख्या 88 में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।

प्रेस काॅफ्रेंस आमंत्राण

एनसीसी द्वारा अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान शिविर 18 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदान करने के लिए 18 नवम्बर को सांय 4 बजे 2 राज नेवल एन.सी.सी. यूनिट, बजरंग गढ़ के पीछे, अजमेर के काॅफ्रेंस हाॅल में एक प्रेस काॅफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं।



अजमेर डेयरी ने विभिन्न बीमा योजनाओं की शुरूआत की: 20 नवम्बर तक समितियों से सूचनाएं मांगी
अजमेर 17 नवम्बर। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अपनी समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों की सुरक्षार्थ विभिन्न बीमा योजनाओं की शुरूआत करते हुए जिले की सभी सहकारियों समितियों एवं दुग्ध संग्रह केन्द्रों से बीस नवम्बर तक सभी प्रकार की सूचनाएं मांगी है।

डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न आज एक बैठक में संचालक मंडल द्वारा लिए गए निर्णयों की तत्काल क्रियान्वति हेतु एक परिपत्रा जारी कर विभिन्न बीमा योजनाओं से दुग्ध उत्पादकों को जोड़ने के लिए आगामी 20 नवम्बर तक सभी प्रकार की सूचनाएं चाही है।

श्री चैधरी ने बताया कि डेयरी द्वारा प्रारम्भ सरस सुरक्षा कवच योजना में 18 से 59 वर्ष के दुग्ध उत्पादक सदस्यों को जोड़ा जाएगा जिनमें वार्षिक प्रीमियम 100 रूपये प्रति सदस्य देय है। इसमें आर.सी.डी.एफ. के अंशदान देने के पश्चात शेष अंशदान संघ, समिति व सदस्य द्वारा बराबर वहन किया जाएगा। आरोग्य बीमा योजना से भी सभी दुग्ध उत्पादको को समितियों द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार करनाल में आयोजित होने वाले आईडा में भी समितियों के विभिन्न सदस्यों को भी भेजा जाएगा। जिनकी सूची समितियों से मांगी गई है। नाबार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 व 2012-13 में दुधारू पशु क्रय हेतु बैंक से लिए गए ऋण के बकाया अनुदान के भुगतान की भी कार्यवाही की गई है।

डेयरी अध्यक्ष के अनुसार एन.डी.पी. योजना के तहत 272 समितियों को ए.एम.सी.यू. दिए जा चुके हंै। समितियां इन्हें तत्काल शुरू कर पशुपालकों को लाभान्वित करें। एन.डी.पी. प्रथम योजना में 102 बी.एम.सी. लगाए जाने हंै।

उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों से अनुरोध किया कि वे 16 नवम्बर से पशु पालन विभाग द्वारा प्रारम्भ किए गए टीकाकरण अभियान का पूरा लाभ उठाए जिसमंे पशुओं में सुगल्या बीमारी का इलाज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें