समाचार डायरी आज के जैसलमेर कचहरी परिसर से समाचार
आवंटित ग्राम पंचायतो में अधिकारी पहंुच कर भामाशाह सर्वे एवं सीडिंग
की प्रगति से अवगत करावें- जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा
जैसलमेर 17 नवम्बर/ जिले में वर्तमान में जो भामाशाह योजना चल रही है उक्त योजना के कार्य को गति देने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरों पर जिले में कार्यरत अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर निर्देश दिये गये थे अपनी आवंटित ग्राम पंचायत में पहुंच कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में प्रतिनियुक्त प्रगणक से सम्पर्क करे जो कि भामाशाह योजना से संबंधित सर्वे तथा ग्राम पंचायत स्तर स्थापित ई-मित्र कंेद्रों से सम्पर्क कर प्रगति के संबंध में सूचना प्रतिदिन जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को सूचना देने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन दिनांक 16.11.15 को समीक्षा करने पर पाया गया कि अधिकतर अधिकारी प्रगति से अवगत नहीं करवा रहे है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में पहुंच कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन कार्ड से संबंधित तथा नरेगा में लगे श्रमिकों के सर्वे एवं सीडिंग की वस्तु स्थिति से जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को अवगत करावें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/कौताही न बरती जावें।
---000---
एयरफोर्स के ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के सम्बन्ध में समय रहतें तैयारी करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/भारतीय वायु सेना के माह मार्च में एयरफोर्स की चाॅंधन में फिल्ड फायरिंग रेंज में 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के आयोजन के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एयरफोर्स अधिकारियों द्धारा विभिन्न विभागों के माध्यम से करवाए जानें वालें कार्याे एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनको सौंपे गये कार्यो को 15 फरवरी तक पूर्ण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए जो भी कार्य करवाए जानें है उसकों ही ष्षीध्र ही प्रारम्भ कराए जाना सुनिष्चित करलें।
जिला कलक्टर षर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आयरन फिस्ट 2016 की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, एयरफोर्स स्टेषन के ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आन्नद के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दियें कि वे चाँधन गाॅंव से फिल्ड फायरिंग रंेज तक सडक की मरम्मत अच्छी गुणवता के साथ करानें के निर्देष दियें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दियें िकवे न्यायालय काॅलोनी से एयरफोर्स अस्पताल तक सडक की मरम्मत करवा दें। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड एवं मोबाइल ष्षौचालय उपलब्ध करानें के निर्देष दियें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस मय स्टाफ व उपकरणों सहित उपलब्ध करानें के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप फायरिंग रेंज के लिए विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से कराने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप आवास व्यवस्था सुनिष्चित करानें की भी आवष्यकता जताई।
पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जायेगा। गु्रप कैप्टन विजय आन्नद ने आयरन फिस्ट 2016 के सम्बन्ध में जिला प्रषासन से सहयोग की बात कही एवं किन-किन विभागों से क्या कार्य करवाये जानें है उसके बारें में जानकारी दी एवं 15 फरवरी तक कार्य सम्पादित कराने की बात कही।
---000---
होटलों, रेस्टोंरेटों में ठहरने वालें बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन गंभीरता से करावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जैसलमेंर ष्षहर, सम, खुहडी में संचालित होटलों, कैम्प, रेस्टोरेंट इत्यादि में ठहरने वालें व्यक्तियों का गंभीरता के साथ सत्यापन करानें के निर्देष दिये। उन्होंने सैन्य क्षेत्रों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्य करनें वालें मजदूरों की सेवाओं से पूर्व पुलिस द्धारा सत्यापन करवाने के भी निर्देष दिये। उन्होने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी न हों वहीं घुसपैठ रोके जानेे के लिए सुरक्षा एंजेसियों को पूरी चैकसी बरतनें पर विषेष जोर दिया।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने आन्तरिक सुरक्षा समन्वय जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, सीआईडीबीआई के निरीक्षक हेतुदान चारण के साथ ही एयरफोर्स, सीमा सुरक्षा बल एवं इन्टेंलीजेंसी के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को कहा कि वें बोर्डर क्षेत्र से जहाँ एपरोच रोड जा रही है वहीं लोंगे वाला सीमा चैकपोस्ट से गुजरनें वालें वाहनों एवं व्यक्तियों की जानकारी के लिए रजिस्टर का संधारण करें उसमें उसका नाम पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि अंकित करें। उन्होंने चैक पोस्टों पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखतें हुए सीसीटीवी कैमरें लगानें की भी बात कहीं।
उन्होंने सीमा क्षेत्र में विभिन्न एंजेंसियों के माध्यम से जिन ठेकेदारों द्धारा कार्य करवायें जातें है उस पर लगी लेबर का भी सत्यापन करावें एवं उन पर भी पूरी नजर रखें।
---000---
पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक बुधवार कों
जैसलमेर 17 नवम्बर/पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार, 18 नवंबर को प्रातः 11ः15 बजें पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गयी है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।
-विज्ञान व गणित संदर्भ व्यक्ति चयन कार्यषाला
जैसलमेर 17 नवम्बर/राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के अन्तर्गत वर्ष पर्यन्त षिक्षा गुणवता उन्नयन हेतु षिक्षक प्रषिक्षण आयोजित (गणित व विज्ञान) कराये जाते है। सत्र-2015-16 के शीतकालीन अवकाषों में लगभग 227 षिक्षकों के प्रषिक्षण आयोजित कराये जाने है। इन षिक्षक प्रषिक्षणों हेतु प्रषिक्षक चिन्हीकरण के लिये जिला स्तर पर एक दिवसीय कर्यषाला का आयोजन दिनांकः-20 नवम्बर 2015 को किया जाना है। इसके इच्छुक व्यक्ति (गणित / विज्ञान) प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/व्याख्याता /द्वितीय श्रेणी अध्यापक इस कार्यषाला में उपस्थित हो सकते है। कार्यषाला का आयोजन 10 बजे से 5 बजे तक क्च्ब् कार्यालय पर किया जायेगा।
---000---
सैटेलाईट प्रसारण से प्राथमिक कक्षाओ के षिक्षकों का प्रषिक्षण
जैसलमेर 17 नवम्बर/जैसलमेंर जिलें के समस्त राउमावि/रामावि/राबाउमावि/रामावि में कक्ष्ज्ञा 1 से 5 तक पढाने वालें षिक्षकों का प्रषिक्षण सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से 20 नवंबर तथा 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आईसीटी तृतीय चरण के कलस्टर विदयालयों में प्रषिक्षण दिया जायेगा।
जिला षिक्षा अधिकारी हरिप्रकाष डिडोंर ने बताया कि सैटेलाईट प्रसारण में एसआईक्यूई परियोजना की अवधारणा एवं उददेष्य विधालय स्तर पर एसआईक्यूई में होने वाली गतिविधियों तथा आधार रेखा आकलन एसआईक्यूई साम्रगी की उपलब्धता समूह निर्धारण षिक्षण योजना निर्माण बालकेन्द्रित एवं गतितिधि आधारित षिक्षण सतत् एवं व्यापक मूल्याकंन प्रक्रिया अभिलेख संधारण पर सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से प्रक्रियात्मक प्रस्तुतीकरण दिया जावेगा।
---000---
आवंटित ग्राम पंचायतो में अधिकारी पहंुच कर भामाशाह सर्वे एवं सीडिंग
की प्रगति से अवगत करावें- जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा
जैसलमेर 17 नवम्बर/ जिले में वर्तमान में जो भामाशाह योजना चल रही है उक्त योजना के कार्य को गति देने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरों पर जिले में कार्यरत अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर निर्देश दिये गये थे अपनी आवंटित ग्राम पंचायत में पहुंच कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में प्रतिनियुक्त प्रगणक से सम्पर्क करे जो कि भामाशाह योजना से संबंधित सर्वे तथा ग्राम पंचायत स्तर स्थापित ई-मित्र कंेद्रों से सम्पर्क कर प्रगति के संबंध में सूचना प्रतिदिन जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को सूचना देने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन दिनांक 16.11.15 को समीक्षा करने पर पाया गया कि अधिकतर अधिकारी प्रगति से अवगत नहीं करवा रहे है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में पहुंच कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन कार्ड से संबंधित तथा नरेगा में लगे श्रमिकों के सर्वे एवं सीडिंग की वस्तु स्थिति से जिला स्तर पर गठित भामाशाह प्रकोष्ठ को अवगत करावें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/कौताही न बरती जावें।
---000---
एयरफोर्स के ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के सम्बन्ध में समय रहतें तैयारी करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/भारतीय वायु सेना के माह मार्च में एयरफोर्स की चाॅंधन में फिल्ड फायरिंग रेंज में 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फिस्ट 2016’’ के आयोजन के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एयरफोर्स अधिकारियों द्धारा विभिन्न विभागों के माध्यम से करवाए जानें वालें कार्याे एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनको सौंपे गये कार्यो को 15 फरवरी तक पूर्ण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए जो भी कार्य करवाए जानें है उसकों ही ष्षीध्र ही प्रारम्भ कराए जाना सुनिष्चित करलें।
जिला कलक्टर षर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आयरन फिस्ट 2016 की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, एयरफोर्स स्टेषन के ग्रुप कैप्टन जीएनवी विजय आन्नद के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दियें कि वे चाँधन गाॅंव से फिल्ड फायरिंग रंेज तक सडक की मरम्मत अच्छी गुणवता के साथ करानें के निर्देष दियें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दियें िकवे न्यायालय काॅलोनी से एयरफोर्स अस्पताल तक सडक की मरम्मत करवा दें। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड एवं मोबाइल ष्षौचालय उपलब्ध करानें के निर्देष दियें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस मय स्टाफ व उपकरणों सहित उपलब्ध करानें के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप फायरिंग रेंज के लिए विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से कराने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स मांग के अनुरूप आवास व्यवस्था सुनिष्चित करानें की भी आवष्यकता जताई।
पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जायेगा। गु्रप कैप्टन विजय आन्नद ने आयरन फिस्ट 2016 के सम्बन्ध में जिला प्रषासन से सहयोग की बात कही एवं किन-किन विभागों से क्या कार्य करवाये जानें है उसके बारें में जानकारी दी एवं 15 फरवरी तक कार्य सम्पादित कराने की बात कही।
---000---
होटलों, रेस्टोंरेटों में ठहरने वालें बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन गंभीरता से करावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 17 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जैसलमेंर ष्षहर, सम, खुहडी में संचालित होटलों, कैम्प, रेस्टोरेंट इत्यादि में ठहरने वालें व्यक्तियों का गंभीरता के साथ सत्यापन करानें के निर्देष दिये। उन्होंने सैन्य क्षेत्रों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्य करनें वालें मजदूरों की सेवाओं से पूर्व पुलिस द्धारा सत्यापन करवाने के भी निर्देष दिये। उन्होने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी न हों वहीं घुसपैठ रोके जानेे के लिए सुरक्षा एंजेसियों को पूरी चैकसी बरतनें पर विषेष जोर दिया।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने आन्तरिक सुरक्षा समन्वय जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, सीआईडीबीआई के निरीक्षक हेतुदान चारण के साथ ही एयरफोर्स, सीमा सुरक्षा बल एवं इन्टेंलीजेंसी के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को कहा कि वें बोर्डर क्षेत्र से जहाँ एपरोच रोड जा रही है वहीं लोंगे वाला सीमा चैकपोस्ट से गुजरनें वालें वाहनों एवं व्यक्तियों की जानकारी के लिए रजिस्टर का संधारण करें उसमें उसका नाम पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि अंकित करें। उन्होंने चैक पोस्टों पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखतें हुए सीसीटीवी कैमरें लगानें की भी बात कहीं।
उन्होंने सीमा क्षेत्र में विभिन्न एंजेंसियों के माध्यम से जिन ठेकेदारों द्धारा कार्य करवायें जातें है उस पर लगी लेबर का भी सत्यापन करावें एवं उन पर भी पूरी नजर रखें।
---000---
पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक बुधवार कों
जैसलमेर 17 नवम्बर/पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार, 18 नवंबर को प्रातः 11ः15 बजें पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गयी है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।
-विज्ञान व गणित संदर्भ व्यक्ति चयन कार्यषाला
जैसलमेर 17 नवम्बर/राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के अन्तर्गत वर्ष पर्यन्त षिक्षा गुणवता उन्नयन हेतु षिक्षक प्रषिक्षण आयोजित (गणित व विज्ञान) कराये जाते है। सत्र-2015-16 के शीतकालीन अवकाषों में लगभग 227 षिक्षकों के प्रषिक्षण आयोजित कराये जाने है। इन षिक्षक प्रषिक्षणों हेतु प्रषिक्षक चिन्हीकरण के लिये जिला स्तर पर एक दिवसीय कर्यषाला का आयोजन दिनांकः-20 नवम्बर 2015 को किया जाना है। इसके इच्छुक व्यक्ति (गणित / विज्ञान) प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/व्याख्याता /द्वितीय श्रेणी अध्यापक इस कार्यषाला में उपस्थित हो सकते है। कार्यषाला का आयोजन 10 बजे से 5 बजे तक क्च्ब् कार्यालय पर किया जायेगा।
---000---
सैटेलाईट प्रसारण से प्राथमिक कक्षाओ के षिक्षकों का प्रषिक्षण
जैसलमेर 17 नवम्बर/जैसलमेंर जिलें के समस्त राउमावि/रामावि/राबाउमावि/रामावि में कक्ष्ज्ञा 1 से 5 तक पढाने वालें षिक्षकों का प्रषिक्षण सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से 20 नवंबर तथा 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आईसीटी तृतीय चरण के कलस्टर विदयालयों में प्रषिक्षण दिया जायेगा।
जिला षिक्षा अधिकारी हरिप्रकाष डिडोंर ने बताया कि सैटेलाईट प्रसारण में एसआईक्यूई परियोजना की अवधारणा एवं उददेष्य विधालय स्तर पर एसआईक्यूई में होने वाली गतिविधियों तथा आधार रेखा आकलन एसआईक्यूई साम्रगी की उपलब्धता समूह निर्धारण षिक्षण योजना निर्माण बालकेन्द्रित एवं गतितिधि आधारित षिक्षण सतत् एवं व्यापक मूल्याकंन प्रक्रिया अभिलेख संधारण पर सैटेलाईट प्रसारण के माध्यम से प्रक्रियात्मक प्रस्तुतीकरण दिया जावेगा।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें